अनुष्का शर्मा की अब तक आठ फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं। इनमे से तीन फ़िल्में खान अभिनेताओं शाहरुख़ खान और आमिर खान की हैं। दरअसल, अनुष्का शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत ही यशराज बैनर की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में शाहरुख़ खान की नायिका के बतौर की थी। इसके बाद अनुष्का ने एसआरके के साथ फिल्म ‘जब तक है ‘ भी की। आमिर खान के साथ पिछले साल रिलीज़ फिल्म ‘पीके’ तो ज़बरदस्त सफल रही। अनुष्का ने एक तीसरे खान इमरान खान के साथ फिल्म ‘मटरू की बिजली का मन डोला’ भी की थी। जो अभिनेत्री एक बार किसी खान अभिनेता के साथ फिल्म कर लेती है तो उसकी अगले किसी खान के साथ फिल्म का इंतज़ार किया जाने लगता है। आमिर खान के साथ ‘पीके’ की सफलता के बाद यह खबरें आई कि अनुष्का शर्मा एक बार फिर यशराज फिल्म्स के बैनर तले अली अब्बास ज़फर की फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान की नायिका बनने जा रही हैं। इस साल अनुष्का शर्मा की तीन फ़िल्में रिलीज़ होनी है। १३ मार्च को वह निर्माता बन जाएंगी। उनकी बतौर निर्माता और फिल्म की नायिका फिल्म ‘एनएच १०’ रिलीज़ होगी। इस फिल्म के बाद उनकी रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ और रणवीर सिंह के साथ ‘दिल धड़कने दो’ रिलीज़ होनी हैं। ‘एनएच १०’ की एक निर्माता होने के कारण उसके प्रचार प्रसार की ज़िम्मेदारी भी उन पर है। ज़ाहिर है कि वह काफी व्यस्त हैं। इसलिए अनुष्का शर्मा ने सलमान खान के साथ कथित फिल्म ‘सुल्तान’ के बारे में साफ़ कर दिया कि उनसे ‘सुल्तान’ के लिए किसी ने भी एप्रोच नहीं किया है। लेकिन, बकौल अनुष्का शर्मा ‘कौन नहीं चाहेगा सलमान खान के साथ फिल्म करना !’
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 23 February 2015
अनुष्का शर्मा के लिए अभी नहीं सुल्तान
Labels:
ये ल्लों !!!

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment