शेमारू एंटरटेनमेंट की पॉपुलर सीरीज १०१ हिट्स का २३ वां टाइटल है '१०१ जीतेन्द्र हिट्स' । जैसा कि टाइटल से साफ़ है, इस टाइटल में १९७० के दशक के महा-लोकप्रिय अभिनेता जीतेन्द्र की फिल्मों के १०१ गीत संकलित किये गए हैं। पिछले दिनों इस टाइटल को कभी 'जंपिंग जैक जीतेन्द्र' के नाम से मशहूर अभिनेता जीतेन्द्र ने रिलीज़ किया। जब जीतेन्द्र को इस संकलन की झलक दिखलायी गयी तो इन गीतों में अपनी नायिकाओं बबिता, लीना चंद्रावरकर और हेमा मालिनी से लेकर रेखा, रीना रॉय, मौशमी चटर्जी और परवीन तथा श्रीदेवी, जयाप्रदा और भानुप्रिया के साथ उछलकूदनुमा डांस करते नज़र आ रहे जीतेन्द्र पुरानी यादों में खो गए। लेडीज मैन माने जाने वाले जीतेन्द्र के तमाम धुन कदमों को थिरकाने वाली डांस और धुनों वाले होते हैं। यही इन गीतों की लोकप्रियता का बड़ा कारण भी है। इस ३ डीवीडी के पैक के आकर्षक कवर को देख कर जीतेन्द्र काफी खुश हुए। इस डीवीडी पैक में जीतेन्द्र की चार दशक की फिल्मों के गीतों का संकलन किया गया है। इस सेट की २ डीवीडी में जीतेन्द्र की फिल्मों के युगल गीत और एक डीवीडी में एकल गीत शामिल हैं। इस सेट में जीतेन्द्र की सुपर हिट फिल्मों हमजोली, कारवां, मेरे हुज़ूर, परिचय, अपनापन, आशा, जुदाई. प्यासा सावन, तोहफा, स्वर्ग से सुन्दर, आदि फिल्मों के गीत शामिल हैं। जीतेन्द्र ने डीवीडी के कुछ पैक्स पर अपने हस्ताक्षर भी किये।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 11 February 2015
जंपिंग जैक जीतेन्द्र ने रिलीज़ किया '१०१ जीतेन्द्र हिट्स'
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment