Thursday, 12 February 2015

रामगोपाल वर्मा की 'मेन्टल' 'अफेयर'

रामगोपाल वर्मा हिंदी फिल्मों के बाजार में सक्रिय फिल्मकार नहीं लगते।  उनकी पिछली हिंदी फिल्म सत्या २ थी, जो २०१३ में रिलीज़ हुई थी।  इसके बाद से उनकी अगली हिंदी फिल्म का दर्शकों को इंतज़ार है।  लेकिन, हिंदी फिल्म दर्शकों को अपनी फिल्मों का इंतज़ार करा रहे वर्मा तेलुगु सिनेमा में लगातार सक्रिय हैं।  २०१४ में उन्होंने चार तेलुगु फिल्मों का निर्माण किया।  इसके बावजूद कि उनकी कोई हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई, रामगोपाल वर्मा अखबारी सुर्ख़ियों में लगातार बने रहे हैं।  उन्होंने एक इरोटिक तेलुगु फिल्म बनानी शुरू की, नाम रखा श्रीदेवी।  पुराने ज़माने की फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी के फिल्म निर्माता पति बोनी कपूर ने उन्हें कानूनी नोटिस भेज दिया।  पर वर्मा डटे रहे। अब यह फिल्म इस साल रिलीज़ होगी।  अभी पिछले दिनों यह खबर आई कि  वह बॉलीवुड में अपनी ज़ोरदार वापसी निर्माता एकता कपूर के सहयोग से करना चाहते हैं।  फिल्म का नाम रखा गया 'एक्स इ एस' यानि 'एस इ एक्स' सेक्स का उलटा! यह वर्मा के करियर की पहली इरोटिक थ्रिलर फिल्म होगी।  वह एक फिल्म गुटखा किंग जगदीश जोशी के एक्टर बेटे सचिन जोशी के साथ बना रहे हैं। सचिन ने फिल्म 'अज़ान' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। सचिन जोशी के साथ रामगोपाल वर्मा की फिल्म द्विभाषी होगी।  इन फिल्मों का शीर्षक दिलचस्प है। हिंदी में इस फिल्म का नाम 'मेन्टल' है और तेलुगु में 'अफेयर' ।  सचिन जोशी के साथ रामगोपाल वर्मा की फिल्म जोड़ी 'मेन्टल' 'अफेयर' बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है, अभी पता नहीं।  लेकिन,  यह ज़रूर पता चला है कि  रामगोपाल वर्मा का इरादा फिर फटे टांग अड़ाने का है।  रियल घटनों को रील में उतारने के शौक़ीन रामगोपाल वर्मा की रियल लाइफ फिल्मों 'द अटैक २६/११ और 'नॉट अ लव स्टोरी' की श्रृंखला में उनकी अगली फिल्म मशहूर सुनंदा पुष्कर हत्याकांड पर हो सकती है।  बताते हैं कि  फिलहाल वर्मा इस हत्याकांड के परिणामों को बारीकी से परख रहे हैं। अगर, इस हत्याकांड की पेचीदगियां वर्मा को भा गयी तो संभव है कि रामगोपाल वर्मा की अगली फिल्म का नाम होगा - सुनंदा:  ऐन अनटोल्ड स्टोरी ! 

No comments: