अक्षत राज सलूजा 'ज़ी सिनेस्टार की खोज' की खोज हैं। पर इस सिनेस्टार की खोज को बतौर नायक कोई फिल्म नहीं मिली। इक्का दुक्का फिल्मों में छोटी मोटी भूमिकाएं की। अभिषेक अवस्थी भी टीवी की ही देन हैं। वह स्टार प्लस के डांस कम्पीटीशन शो 'नच बलिए' के तीसरे सीजन के फर्स्ट रनर्सअप थे। अभिषेक ने कुछ रियलिटी शो और टीवी सीरियल किये हैं। अक्षत और अभिषेक को मिलाया स्टार प्लस डांस रियलिटी शो 'ज़रा नचके दिखा' ने। यह दोनों इसके प्रतिभागी थे। ज़ाहिर है कि दोनों का डांस मुक़ाबला हुआ ही था। लेकिन, अब यह दोनों आपस में मित्र होने के साथ बिज़नेस पार्टनर भी हैं। इन दोनों ने एक इवेंट्स मैनेजर जीतू गुप्ता के साथ मिल कर अपनी कंपनी ओये मीडिया प्राइवेट लिमिटेड बनाई है। यह कंपनी टीवी शो बनाएगी, फ़िल्में भी बनाएगी और अपने जैसे एक्टर्स का काम भी देखेगी। पिछले दिनों इस कंपनी का लोगो लांच किया गया। इसे लांच करने संगीतकार सलीम मर्चेंट आये। इस मौके पर कई टीवी सितारों की मौजूदगी बता रही थी कि ओये कंपनी को ओये कहने वाले सितारों की कमी नहीं है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 8 February 2015
'ओये' अक्षत-अभिषेक की.…कंपनी !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment