हॉलीवुड अभिनेता कॉलिन फ़र्थ को ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब और दो बीएएफटीए मिल चुके हैं। कॉलिन फ़र्थ इन फिल्मों में अलग तरह के किरदारों में नज़र आये हैं। अब हॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों को उनका एक नया किरदार देखने को मिलेगा। २७ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही निर्देशक मैथ्यू वॉघन की फिल्म 'किंग्समैन - सीक्रेट सर्विस' में कॉलिन फ़र्थ का एक्शन और कॉमेडी से भरा अंदाज़ देखने को मिलेगा। मैथ्यू वॉघन ने किक एस, एक्स-मेन फर्स्ट क्लास जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है । किंग्समैन सीक्रेट सर्विस मशहूर कॉमिक बुक पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में कॉलिन फ़र्थ एक सीक्रेट एजेंट हैरी हार्ट की भूमिका में हैं, जो इस ग्लानि में जी रहा है कि वह अपने एक साथी को नहीं बचा सका। ऐसे समय में उसे एक तकनीक के जीनियस मगर दुनिया का विनाश करने वाले व्यक्ति मुक़ाबला करना है। फिल्म में माइकल केन और सैमुएल एल जैक्सन अन्य भूमिकाओं में हैं। कॉलिन फ़र्थ को २०१० में फिल्म 'द किंग्स स्पीच' के लिए ऑस्कर मिल चूका है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 16 February 2015
'किंग्समैन सीक्रेट सर्विस' में कॉलिन फ़र्थ
हॉलीवुड अभिनेता कॉलिन फ़र्थ को ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब और दो बीएएफटीए मिल चुके हैं। कॉलिन फ़र्थ इन फिल्मों में अलग तरह के किरदारों में नज़र आये हैं। अब हॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों को उनका एक नया किरदार देखने को मिलेगा। २७ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही निर्देशक मैथ्यू वॉघन की फिल्म 'किंग्समैन - सीक्रेट सर्विस' में कॉलिन फ़र्थ का एक्शन और कॉमेडी से भरा अंदाज़ देखने को मिलेगा। मैथ्यू वॉघन ने किक एस, एक्स-मेन फर्स्ट क्लास जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है । किंग्समैन सीक्रेट सर्विस मशहूर कॉमिक बुक पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में कॉलिन फ़र्थ एक सीक्रेट एजेंट हैरी हार्ट की भूमिका में हैं, जो इस ग्लानि में जी रहा है कि वह अपने एक साथी को नहीं बचा सका। ऐसे समय में उसे एक तकनीक के जीनियस मगर दुनिया का विनाश करने वाले व्यक्ति मुक़ाबला करना है। फिल्म में माइकल केन और सैमुएल एल जैक्सन अन्य भूमिकाओं में हैं। कॉलिन फ़र्थ को २०१० में फिल्म 'द किंग्स स्पीच' के लिए ऑस्कर मिल चूका है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment