कुछ
समय पहले यह अफवाह उडी थी कि अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म 'दंगल' में आमिर
खान की बेटी का किरदार कर रही हैं। पर इस खबर को खुद कंगना ने अफवाह करार
दिया। अब खबर यह है कि नितेश तिवारी की बायोपिक फिल्म 'दंगल' में आमिर खान
की बेटी तापसी पन्नू बनेंगी। 'दंगल हरियाणा के मशहूर पहलवान महावीर सिंह
फोगट और उनकी बेटी गीता फोगट की कहानी है। गीता फोगट ने २०१० के कामनवेल्थ
गेम्स में कुश्ती का स्वर्ण जीता था। फिल्म में आमिर खान महावीर फोगट बने
हैं। पहले उनकी बेटी गीता के किरदार के लिए कंगना से संपर्क किया गया था।
कंगना के मना करने के बाद गीता के किरदार में तापसी पन्नू आ गयी। यहाँ
दिलचस्प तथ्य यह है कि इसी साल रिलीज़ फिल्म 'बेबी' में तापसी अक्षय कुमार
की सह नायिका थी। अक्षय कुमार और आमिर खान हमउम्र हैं। ऐसे में ४७ साल के
अक्षय कुमार की नायिका तापसी पन्नू को ४९ साल के आमिर खान की बेटी के
किरदार में देखना दिलचस्प तो होगा ही ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 20 February 2015
अब आमिर की बेटी कंगना नहीं तापसी
Labels:
फिल्म पुराण

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment