अब जबकि फिल्म को रिलीज़ होने में ४० दिन बचे हैं, सनी लियॉन की ज़ीनत-सनसनी सोशल साइट्स के ज़रिये दर्शकों के सामने हैं। फिल्म 'एक पहेली लीला' में सनी लियॉन दर्शकों को सत्यम शिवम सुंदरम की याद दिलाएगी। इस फिल्म में अभिनेत्री ज़ीनत अमान ने बिना ब्लाउज के सफ़ेद धोती पहन कर अपने प्रशंसक दर्शकों को अपनी संतुलित देह का उदार प्रदर्शन करवाया था। राजकपूर ने ज़ीनत अमान के इस लुक को एस्थेटिक यानि सौंदर्यपूर्ण बताया था। लेकिन, 'एक पहेली लीला' की सनी लियॉन और इसके निर्देशक बॉबी खान का ऐसा कहने का कोई इरादा नहीं है। सनी लियॉन तो चाहेंगी कि उनके इस रूप को एस्थेटिक के बजाय टिटिलटिंग यानि उत्तेजित करने वाला माना जाये। फिलहाल वह अपने इस लुक से इसे साबित करने में सफल रही हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 28 February 2015
ज़ीनत अमान की धोती और माइनस चोली में सनी लियॉन
अब जबकि फिल्म को रिलीज़ होने में ४० दिन बचे हैं, सनी लियॉन की ज़ीनत-सनसनी सोशल साइट्स के ज़रिये दर्शकों के सामने हैं। फिल्म 'एक पहेली लीला' में सनी लियॉन दर्शकों को सत्यम शिवम सुंदरम की याद दिलाएगी। इस फिल्म में अभिनेत्री ज़ीनत अमान ने बिना ब्लाउज के सफ़ेद धोती पहन कर अपने प्रशंसक दर्शकों को अपनी संतुलित देह का उदार प्रदर्शन करवाया था। राजकपूर ने ज़ीनत अमान के इस लुक को एस्थेटिक यानि सौंदर्यपूर्ण बताया था। लेकिन, 'एक पहेली लीला' की सनी लियॉन और इसके निर्देशक बॉबी खान का ऐसा कहने का कोई इरादा नहीं है। सनी लियॉन तो चाहेंगी कि उनके इस रूप को एस्थेटिक के बजाय टिटिलटिंग यानि उत्तेजित करने वाला माना जाये। फिलहाल वह अपने इस लुक से इसे साबित करने में सफल रही हैं।
Labels:
ये ल्लों !!!

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment