बॉलीवुड सन्नाटे में है। ३ मार्च को क्या होगा ! क्या जोधपुर की अदालत काले हिरन के शिकार के मामले में सलमान खान को आर्म्स एक्ट के अंतर्गत सज़ा सुनाएगी ? ध्यान रहे कि फिल्म हम साथ साथ हैं की जोधपुर में शूटिंग के दौरान सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, आदि पर काले हिरन के शिकार के आरोप लगे थे और गिरफ्तारियां हुई थी। इसी मामले में आज अदालत द्वारा फैसला सुनाया जाना था। अदालत ने अपने फैसले को ३ मार्च तक टाल कर फिल्म इंडस्ट्री को थोड़ी राहत ज़रूर दी है। लेकिन, सलमान खान को सज़ा होने पर उन फिल्मों का क्या होगा, जिन्हे सलमान खान ने साइन कर रखा है। कैसा इत्तेफ़ाक़ है कि जिस सूरज बड़जात्या की फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान अपराधिक मामले में फंसे, आज सलमान उसी सूरज बड़जात्या की फिल्म ' प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग गुजरात में राजकोट में कर रहे थे। सलमान खान सूरज की इस फिल्म के अलावा कबीर खान की करीना कपूर के साथ फिल्म बजरंगी भाईजान भी कर रहे हैं। सूरज की फिल्म से अलग कबीर खान की फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यानि सलमान खान ने अपना काम कर दिया है। सिर्फ पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है। लेकिन, सूरज बड़जात्या की फिल्म के अलावा एक दूसरी फिल्म अभी शूटिंग की स्टेज पर हैं। इन तीनों फिल्मों पर इंडस्ट्री का करीब २०० करोड़ लगा हुआ है। अगर, ३ मार्च को सलमान खान को सजा हो गई तो यह सभी फ़िल्में लटक सकती हैं। कबीर खान तो खैर अपनी फिल्म को किसी न किसी तरीके से रिलीज़ कर ले जायेंगे। लेकिन, सूरज बड़जात्या की फिल्म तो बिलकुल लटक जाएगी। क्या अदालत का फैसला ३ मार्च तक टलने का फायदा सूरज बड़जात्या और सलमान खान उठा पाएंगे ? लेकिन, इतना तय है कि करण जौहर की फिल्म ' शुद्धि', अनीस बज्मी की फिल्म 'नो एंट्री में एंट्री' और यशराज फिल्म्स की अली अब्बास ज़फर की फिल्म 'सुल्तान' के शुरू होने का सवाल ही नहीं उठता है।
राजेंद्र कांडपाल
No comments:
Post a Comment