इरोस इंटरनेशनल के साथ अनुराग कश्यप के बैनर फैंटम फिल्म्स और अनुष्का शर्मा के बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स की फिल्म 'एनएच १०' अब ६ मार्च को रिलीज़ नहीं होगी। अब यह फिल्म १४ मार्च को रिलीज़ होगी। ६ मार्च को मल्लिका शेरावत की फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' के अलावा 'कॉफ़ी ब्लूम' और 'टाइगर्स' जैसी फ़िल्में भी रिलीज़ हो रही हैं। हॉलीवुड से नील ब्लूमकेम्प के निर्देशन में ह्यू जैकमैन और सिगुरनी वीवर की फिल्म 'चैपी', 'फॉल्ट्स' , 'द सेकंड बेस्ट एक्सोटिक मेरीगोल्ड होटल' और 'अनफिनिश्ड बिज़नेस' भी रिलीज़ हो रही है। क्या इतनी ज़्यादा फिल्मों के भय ने 'एनएच १०' को अपने कदम पीछे हटाने को मज़बूर कर दिया ? इस दलील में दम नहीं। 'एनएच १०' की नायिका अनुष्का शर्मा हैं। पिछले साल 'पीके' की सफलता के बाद अनुष्का शर्मा का क़द कुछ इतना ज़्यादा बढ़ गया है कि उनके सामने मल्लिका शेरावत बौनी नज़र आती हैं। हॉलीवुड की चार फिल्मों में भी ह्यू जैकमैन की 'चैपी' में ही इतनी दम है कि वह अनुष्का शर्मा की फिल्म के ऑडियंस छीन ले। पर यह इतना डरने का कारण नहीं कि फ़िल्म की रिलीज़ की तारीख एक हफ्ता खिसका दी जाये। फिर अगले हफ्ते भी नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, अन्नू कपूर और मुरली शर्मा की फिल्म 'धर्म संकट में' और रणदीप हुड्डा, ऋचा चड्ढा और आदिल हुसैन की अंतरराष्ट्रीय धोखेबाज़ चार्ल्स शोभराज पर फिल्म 'मैं और चार्ल्स' के अलावा हॉलीवुड से ईथन हॉक, एड हैरिस और मिला जोवोविच की फिल्म 'अनार्की' और रॉन होवार्ड की क्रिस हेम्सवर्थ, सिलिअन मर्फी और मिशेल फैरली अभिनीत एडवेंचर फिल्म 'इन द हार्ट ऑफ़ द सी' भी रिलीज़ हो रही हैं। हॉलीवुड की यह दो फ़िल्में भी भारतीय फिल्म दर्शकों में सोशल साइट्स के ज़रिये जगह बना चुकी हैं। इन फिल्मों की मौजूदगी में तो मार्च का दूसरा हफ्ता भी खुला नहीं माना जा सकता। अलबत्ता मार्च का दूसरा हफ्ता १३ तारीख का है। वह भी शुक्रवार १३ मार्च। भारत में १३ के अंक को शुभ माना जाता है। लेकिन, पश्चिम में १३ का अंक शुक्रवार के साथ खतरनाक और आत्माओं को आमंत्रित करने वाला भयानक दिन माना जाता है। तो क्या 'एनएच १०' डरावनी फिल्म है ? जो इसे १३ मार्च दिन शुक्रवार को रिलीज़ किया जा रहा है ? नहीं, 'मनोरमा ६ फ़ीट अंडर' के निर्देशक नवदीप सिंह की यह फिल्म थ्रिलर रोड मूवी फिल्म है। लेकिन, फिल्म की थीम को हॉरर कहा जा सकता है। रोड ट्रिप पर मौज मस्ती करने जा रहे जोड़े पर नेशनल हाईवे १० पर क्या भयानक हादसा बीतता है, के कारण फिल्म को हॉरर के शुक्रवार को रिलीज़ करना फिल्म के दर्शकों को उस जोड़े पर बीती भयावहता से जोड़ना है। अनुष्का शर्मा, नील भूपलम और दर्शन कुमार की फिल्म 'एनएच १०' एक महिला के साहस और संघर्ष करने तथा जीतने की प्रेरक दास्ताँ है। बहरहाल, अब दर्शक ही बताएँगे कि १३ मार्च के 'हॉरर फ्राइडे' रिलीज़ फिल्म 'एनएच १०' किस भयावहता का एहसास कराती है !
अल्पना कांडपाल
अल्पना कांडपाल
No comments:
Post a Comment