बॉलीवुड
में आज भी कटरीना कैफ, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, अलिया
भट्ट, आदि संतुलित शरीर वाली अभिनेत्रियों का बोलबाला है। लेकिन, इन
अभिनेत्रियों के बीच विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की स्टार
अपील को कोई नकार नहीं सकता। इस लिहाज़ से भारी शरीर कोई इशू नहीं है, अगर
हीरोइन में प्रतिभा है। अब बॉलीवुड की वजनदार अभिनेत्रियों की लिस्ट
में भूमि पेडणेकर का नाम भी जुड़ने जा रहा है। भूमि पेडणेकर को पहला मौका
देने वाले हैं निर्माता आदित्य चोपड़ा । रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, श्रद्धा
कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, आदि को पहला मौका देने वाले आदित्य चोपड़ा ही थे। परिणीति
चोपड़ा तो यशराज बैनर के पीआर सेक्शन का स्टाफ थीं । भूमि
पेडणेकर, यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डिवीज़न की स्टाफ हैं । लेकिन, अपनी कद काठी के कारण ही अब
वह यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्माता मनीष शर्मा की शरत कटारिया निर्देशित
कॉमेडी फिल्म 'दम लगा के हईशा' की नायिका हैं। 'दम
लगा के हईशा' एक छोटे गाँव के असफल युवा प्रेम और उसकी मोटी पत्नी संध्या की कहानी
है। रियल लाइफ में भी शरीर से वजनी भूमि
पेडणेकर ने संध्या की भूमिका की है। अनुष्का शर्मा, अलिया
भट्ट, श्रद्धा कपूर, अक्षरा हासन, आदि
के बॉलीवुड में 'दम लगा के हईशा' की भूमि पेडणेकर फिल्मों की नायिका बन पाएगी, इसमे शक की काफी गुंजायश है। उन्हें तो अपनी हम-वजन हुमा कुरैशी, परिणीति चोपड़ा, पल्लवी शारदा, आदि
से ही कड़ी टक्कर लेनी पड़ेगी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 20 February 2015
विद्या, सोनाक्षी, हुमा और अब भूमि !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment