Wednesday, 25 February 2015

टर्मिनेटर के सीक्वल में भी अर्नाल्ड



टर्मिनेटर जेनीसीस जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। यह हॉलीवुड अभिनेता अर्नाल्ड श्वार्ज़नेजर की १९८४ में शुरू मशहूर टर्मिनेटर सीरीज की पांचवी फिल्म है।  इस विज्ञानं फंतासी टर्मिनेटर सीरीज की फिल्मों ने अर्नाल्ड श्वार्जनेजर को हॉलीवुड में स्थापित कर दिया था। जेम्स कैमरॉन और गैल एना हर्ड द्वारा क्रिएट इस फ्रैंचाइज़ी में अर्नाल्ड ह्यूमन मशीन बने थे।  मशीन मानव युद्ध पर इस फिल्म को दुनिया के दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। टर्मिनेटर सीरीज की आखिरी फिल्मटर्मिनेटर साल्वेशन'  २००९ में रिलीज़ हुई थी, लेकिन २००९ की फिल्म में अर्नाल्ड की जगह क्रिस्चियन बेल ने ले ली थी।   टर्मिनेटर जेनीसीसकोटर्मिनेटर सीरीज का सीक्वल, प्रीक्वेल और रिबूट भी कहा जा सकता है।  क्योंकि जेनीसीस इस फ्रैंचाइज़ी को रिसेट करने वाली फिल्म बताई जा रही है। इसीलिए, पैरामाउंट स्टूडियो ने इस के दो सीक्वल पहले ही घोषित कर हैं। यह सीक्वल क्रमशः २०१६ और २०१७ में रिलीज़ होंगे। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग साथ साथ होगी, ताकि एक साल के अंदर टर्मिनेटर सीरीज की छठीं और सातवी फिल्म रिलीज़ हो सके सके। जहाँ तक इन  सीक्वल फिल्मों में अर्नाल्ड श्वार्जनेजर के अभिनय करने का सवाल है। खुद अर्नाल्ड में एक इंटरव्यू में कहा, “हाँ, बिलकुल !”  लेकिन,सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ६७ साल के अर्नाल्ड श्वार्जनेगर के बाजुओं और छातियों में इतना दम है कि वह १९८४ वाले टर्मिनेटर का जादू बिखेर सकें।

No comments: