बॉलीवुड में दोस्ती, स्टॉक मार्केट के उस गतिशील परिवर्तन जैसी है जो हमेशा बदलती रहती हैं. हाल ही में एक एवार्ड फंक्शन में जैकलीन और सोनम की घनिष्ठता देख ऐसा लगा जैसे पिछले जन्म में बिछडी दो बहनें मिल गयीं हों. ऐसी ही जिगरी सहेलियों में शामिल है करीना -अमृता और सुज़ैन – गौरी का नाम. फिलहाल इन्हीं में दो नाम और जुडे हैं जो अब एक हो चुके हैं. फिल्म ‘कुछ कुछ लोचा है’ के सेट पर बॉलीवुड की दो पोस्टर गर्ल सनी लियोने और एवलिन शर्मा इस कदर घुल मिल गयी हैं कि इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है वह बॉलीवुड की अन्य जिगरी सहेलियों को पीछे छोड देंगी. खबर है कि अपनी फिल्मों के साथ जहां देखें वहां यह दोनों नायिकाएं फैशन - फुड, योगा तथा लडकों पर भी काफी बातें शेयर करती नज़र आती हैं. इसके अलावा अपनी फिल्म ‘कुछ कुछ लोचा है’ की मलेशिया में चल रही शूटिंग के दौरान इन दोनों ने साथ मिलकर अपनी काफी तस्वीरें भी खिंची. इस सिलसिले में एवलिन ने कहा, ‘’मैं इस बात से चकित थी कि सनी और मेरी बॉंडिंग इतनी अच्छी हो जाएगी. दरअसल इस बॉंडिंग की शुरूआत हमारी फिल्म के सेट पर हुई लेकिन जैसे जैसे हमनें अपनी अपनी दिलचस्पी शेयर करनी शुरू की हमनें जाना कि हममें काफी कुछ कॉमन है. जी हां यह बात बिल्कुल सच है कि हम दोनों पश्चिमी देशों से हैं लेकिन हमारी जडें भारतीय हैं. मुझे लगता है हम दोनों एक ही तरह का ह्यूमर शेयर करते हैं. शायद यही वजह है कि हमारी इतनी बनती है.’’ सनी और एवलिन की इस दोस्ती को देखते हुए ऐसा लगता है बॉलीवुड में हीरोइनों की बजाय शीरोइनों मौसम आ गया है. वैसे यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि हर पल बदलते इस बॉलीवुड में इस ‘दोस्ती’ का स्वाद कब तक यूं ही बना रहेगा.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 13 February 2015
बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर बनें सनी और एवलिन
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment