इस ‘एआईबी’ कॉन्ट्रोवर्सी कहें या पहलाज इफ़ेक्ट, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने एकता कपूर के साथ बनाई जाने वाली सेक्स कॉमेडी फिल्म को बंद कर दिया है। ‘आल इंडिया बकचोद’ यानि एआईबी में अश्लील कॉमेडी परोसने के कारण करण जौहर की चारों तरफ से आलोचना हुई ही, उन्हें पूरे देश से मुकदमों का सामना भी करना पड़ रहा है। अश्लीलता को लेकर फिल्म इंडस्ट्री भी बंटी लग रही है। इस शो में अपनी बहन का नाम खींचे जाने के कारण सलमान खान करण जौहर से नाराज़ हो गए। बात सलमान खान के धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘शुद्धि’ छोड़ दिए जाने तक पहुँच गई है। ‘डेल्ही बेली’ जैसी अश्लील फिल्म के निर्माता आमिर खान ने भी शाकाहारी चोला ओढ़ लिया है। वह करण जौहर के विरोध में हैं। करण की लम्बे समय की गहरी दोस्त करीना कपूर ने भी गुटनिरपेक्ष रवैया अपना रखा है। एआईबी को लेकर करण के पक्ष में वही फिल्म के लोग खड़े हैं, जिनकी फिल्मों से गालियों और अश्लील हावभाव का गहरा रिश्ता होता है। कोढ़ में खाज साबित हुई है सेंसर बोर्ड के नए चीफ पहलाज निहलानी जारी सेंसर की व्हाट नॉट टु डू वाली गाइड लाइन फिर से जारी करना। इस गाइड लाइन के चलते तो अनुराग कश्यप, एकता कपूर और करण जौहर जैसे फिल्मकारों के लिए फ़िल्में बनाना मुश्किल हो जायेगा। भारत की सेक्स कॉमेडी भी तो बेबात का सेक्स और बेसिरपैर की कॉमेडी दिखाने वाली होती हैं। ऐसे करण जौहर का अपनी सेक्स कॉमेडी फिल्म को बंद करना मज़बूरी में लिया गया निर्णय ही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 24 February 2015
सेक्स कॉमेडी से करण जौहर की तौबा तौबा !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment