हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज के प्रशंसकों और मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की फिल्मों के दर्शकों के लिए एक खुशखबरी। ईथन हंट जल्द आ रहा है। ईथन हंट आईएमएफ एजेंट है, जिसके हाथों गलती से अपने साथ एजेंट की हत्या हो जाती है। उस पर कुछ दस्तावजों की चोरी आरोप भी लगाया जाता है। अब ईथन को साथी की हत्या के आरोप से खुद को बचाना ही है, उन दस्तावेजों की खोज भी करनी है, जो चोरी चले गए। यह कहानी है एक्टर टॉम क्रूज की बतौर निर्माता और अभिनेता फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल की। इस फिल्म का निर्देशन ब्रायन डी पाल्मा ने किया था। मिशन: इम्पॉसिबल ११० मिनट लम्बी फिल्म थी। फिल्म के निर्माण में ८० मिलियन डॉलर का खर्च आया था। इस फिल्म को ज़बरदस्त सफलता मिली। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ४५७. ६९ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। इसके बाद इस सीरीज की तीन फ़िल्में मिशन: इम्पॉसिबल २, मिशन: इम्पॉसिबल ३ और मिशन: इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल क्रमशः २०००, २००६ और २०११ में रिलीज़ हुई। यह सभी फ़िल्में ज़बरदस्त सफल हुईं। इस सीरीज की पहली चार फिल्मों के निर्माण में कुल पांच सौ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। इन फिल्मों ने वर्ल्डवाइड २०९.६ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। यह अपने आप में ऎसी सफल सीरीज है, जिसकी हर फिल्म को नए निर्देशक ने निर्देशित किया। मिशन: इम्पॉसिबल के निर्देशक ब्रायन डी पाल्मा थे तो मिशन: इम्पॉसिबल २ का निर्देशन जॉन वू ने किया था। जेजे अब्राहम मिशन: इम्पॉसिबल ३ के निर्देशक थे। मिशन: इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल को ब्राड बर्ड ने निर्देशित किया था। अब इस सीरीज के पांचवे हिस्से के निर्देशन का जिम्मा क्रिस्टोफर मैक्वारी को दिया गया है। खुश खबर यह है कि टॉम क्रूज के साथ जेरेमी रेनर, सिमोन पेग, विंग रहेमस, रेबेका फर्गुसन, सीन हैर्रिस और एलेक बाल्डविन की मुख्य भूमिका वाली मिशन:इम्पॉसिबल ५ इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन, अब फिल्म की रिलीज़ पांच महीना पहले यानि ३१ जुलाई को रिलीज़ होगी। पैरामाउंट रिलीज़ मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज की तीन फ़िल्में मई में और पिछली फिल्म यानि घोस्ट प्रोटोकॉल ही १९ दिसंबर को रिलीज़ हुई थी। लेकिन, इस पांचवी फिल्म के निर्देशक मैकक्वाररिएर ने जिस तेज़ी से अपना काम निबटाया है, पैरामाउंट को लगता है कि फिल्म को जुलाई में रिलीज़ किया जा सकता है। इसके अलावा दिसंबर में कई बड़ी और चर्चित फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं। जिनमे मिशन: इम्पॉसिबल ५ के एक निर्माता जेजे अब्राहम की एक दूसरी फिल्म स्टार वॉर्स: द फ़ोर्स अवकेंस १८ दिसंबर को रिलीज़ होनी है। ईथन हॉक को स्पेक्ट्र के ज़रिये ब्रितानी जासूस जेम्स बांड की चुनौती ६ नवंबर से झेलनी होगी। 'द हंगर गेम्स: मॉकिंग्जय पार्ट २ भी २० नवंबर को रिलीज़ होना है। ज़ाहिर है कि टॉम क्रूज और पैरामाउंट स्टूडियोज किसी प्रकार का खतरा मोल नहीं ले सकते थे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 4 February 2015
अब जुलाई में टॉम क्रूज़ का मिशन इम्पॉसिबल
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment