राजस्थान की एक अदालत में सलमान खान पर चिंकारा केस ने रणजीत शर्मा को इतना प्रेरित किया कि वह फिल्म निर्माता बन गए और इस केस पर एक फिल्म 'कैदी नंबर २१०' ही शुरू कर दी। सोमवार को इस फिल्म का महूरत मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में धूम धाम से हुआ। फिल्म के टाइटल 'कैदी नंबर २१०' का नंबर वही नंबर है, जो जोधपुर जेल में बंदी के दौरान सलमान खान को दिया गया था। शर्मा की फिल्म में सलमान खान की भूमिका एक दूसरा खान उस्मान खान कर रहा है। इस फिल्म की ख़ास बात यह है कि सलमान खान के जेल में रहने के दौरान सेल में उनके साथ रहे कैदी महेश सैनी भी इस फिल्म में कैदी नंबर २१० के साथी बने हैं। निर्माता रणजीत शर्मा ने अपनी फिल्म को चर्चित बनाने में कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा के समान नाम वाले निर्देशक से एडिटर बने प्रकाश झा कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जोधपुर जेल की उसी सेल में होगी, जिसमे सलमान खान को रखा गया था। जोधपुर में जिस जिप्सी का उपयोग सलमान खान ने किया था, उसे ड्राइवर सहित किराये पर ले लिया गया है। फिल्म में जेलर की भूमिका राज झाँगिङ कर रहे हैं। रणजीत शर्मा कहते हैं, "हमारी फिल्म की शूटिंग वास्तविक लोकेशन पर, वास्तविक लोगों के साथ मुंबई और जोधपुर में होगी।" रणजीत शर्मा यह तो नहीं बताते कि फिल्म को लेकर सलमान खान को कोई ऐतराज़ तो नहीं होगा। वह यह ज़रूर साफ़ करते हैं कि यह फिल्म सलमान खान के उस दौर के उन पहलुओं को छुएगी, जिसे सभी लोग नहीं जानते। वैसे सलमान खान की भावनाओं को ध्यान में रख कर फिल्म में 'भाई शैतान नहीं भगवान है' की टैग लाइन फिल्म के टाइटल के ऊपर जोड़ी गयी है। फिल्म में सलमान खान की भूमिका कर रहे उस्मान खान 'कैदी नंबर २१०' को ज़िम्मेदारी मानते हैं। वह कहते हैं, "यह मौका मेरे लिए बड़ी ज़िम्मेदारी भी है। मैं ऐसा महसूस कर रहा हूँ, जैसे कोई खज़ाना मेरे हाथ लग गया है।" इस फिल्म मुंबई से शुरू होगी और जोधपुर में ख़त्म होगी। अलबत्ता फिल्म के क्लाइमेक्स को काफी ओपन रखा गया है। यानि, जैसे जैसे सलमान खान के केस में प्रोग्रेस होगी, फिल्म में आवश्यक परिवर्तन कर लिए जायेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 16 February 2015
सलमान खान के चिंकारा केस पर 'कैदी नंबर २१०'
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment