यशराज
फिल्म्स की शिमित अमीन निर्देशित फिल्म 'चक दे इंडिया' में शाहरुख़ खान
प्रदेशों में बँटी महिला हॉकी खिलाडियों में से विश्व महिला कप के
लिए महिला हॉकी टीम चुनने का जिम्मा सौंपा गया था । इन महिला खिलाडियों के
किरदार में विद्या मलवाड़े, तान्या अबरोल, निशा नायर, चित्राशी रावत, आदि
कम जाने पहचाने चेहरों ने सचमुच चक दे इंडिया कर दिया था । फिल्म में
झारखण्ड की खिलाड़ी रानी डिस्पोटा की भूमिका सीमा आज़मी ने की थी। 'चक दे !
इंडिया' हिट हुई। शाहरुख़ खान के अभिनय की सराहना हुई, उनका क़द कुछ ज़्यादा
ऊंचा हो गया। विद्या मालवडे और चित्रांशी रावत के साथ सीमा आज़मी की भी बल्ले बल्ले हुई।
पर कोई ख़ास फिल्म नहीं मिली । बॉलीवुड से बेहाल सीमा ने सास बहु और
सेंसेक्स के बाद हॉलीवुड का रुख किया। द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल और
द सेकंड बेस्ट एक्सोटिक मेरीगोल्ड होटल में जैसी फ़िल्में की । अब वह
मराठी फिल्म 'चित्रफित ३.० मेगापिक्सेल' में नायिका के सेक्सी अवतार में
हैं। इस ड्रामा फिल्म में सीमा ने द बोल्ड होने में भी सांस नहीं तोड़ी ।
उनके आशीष पथोड़े के साथ गर्मागर्म रोमांस सीक्वेंस सोशल साइट्स पर वायरल
हो रहे हैं। एक मराठी फिल्म में बोल्ड सीन देने का क्या सबब ? पूछे जाने
पर सीमा आज़मी कहती हैं, "शुरू में बोल्ड सींस फिल्म का हिस्सा नहीं थे।
निर्माताओं ने कहा था कि हम इन्हे धुंधलके में फिल्माएंगे ताकि काफी साफ़
साफ़ कुछ नज़र न आये। मैं सहमी थी। मन में हिचकिचाहट थी।
दिवाकर (निर्देशक) ने मुझे समझाया। हमने कई सीन शूट किये। शॉट को फाइनल
करना हिमालय जीतने जैसा था। मैं सबकी तरह बोल्ड सीन नहीं कर सकती।" तो
फिल्म न सही, सीमा के फोटो से नैन सुख उठाने के लिए तैयार हो जाइये।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 20 February 2015
क्या 'चक दे' होगी सीमा आज़मी की ?
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment