यूनिवर्सल म्यूजिक द्वारा २० जनवरी को एक पावर पैक्ड एल्बम 'नाउ दैट्स व्हाट ऐ कॉल म्यूजिक ! डिजिटल और फिजिकल फॉर्मेट में जारी किया गया। इस एल्बम में एनरिके इग्लेसियस, एसएसओएस, सैम स्मिथ, केटी पैरी, इग्गी अज़ला, मैरून ५, अरिआना ग्रैंड, आदि के अलबमों के गीत हैं। 'नाउ- दैट्स व्हाट आई कॉल म्यूजिक' म्यूजिक चार्ट पर तेज़ी से आगे बढ़ता जा रहा है। इस पॉवर पैक्ड में आजकल के सबसे बड़े हिट २०
अंतरराष्ट्रीय एल्बम शामिल हैं। इनमे कुछ पहली बार संकलन में शामिल हो रहे
हैं। इस पैक में एनरिके इग्लेसियस का ग्लोबल हिट बैलांडो, सैम स्मिथ का
'आई ऍम नॉट द ओनली, ५ सेकण्ड्स ऑफ़ समर्स का अम्नेसिअ, अरिआना ग्रांडे का प्रॉब्लम, आदि ट्रैक शामिल हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 4 February 2015
२० चार्टबस्टर्स एक पावर पैक्ड एल्बम

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment