इस साल वैलेंटाइंस डे के मौके पर ऋचा चड्ढा ने एक दिलचस्प संकल्प लिया है. क्या आप भी जानना चाहेंगे कि आखिर क्या है यह संकल्प ? तो सुनिये. दरअसल इन दिनों दिल्ली में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त ऋचा ने इस वैलेंटाइन डे कसम खाई है कि वह अपना दिल डोनेट करेंगी. ऋचा का मानना है कि यदि आप अपने प्यार का सबसे बडा भाग किसी को देना चाहते हैं तो उसे ज़िंदगी दीजिए. मज़े की बात तो यह है कि शूटिंग में व्यस्त ऋचा इन दिनों ऐसी जगहों की तलाश में हैं जहां वह अपना दिल डोनेट कर सकें. खबर है कि अगले सप्ताह शूटिंग खत्म करते ही वह अपने इरादों पर हस्ताक्षर कर देंगी. अपने इस खूबसूरत विचार पर ऋचा का कहना है, ‘’ हमारी भारतीय मान्यताओं के अनुसार अंग दान को बहुत ज़्यादा महत्व नहीं दिया गया है लेकिन मेरा मानना है अपने अंगों का दान करना बहुत बडी बात है. यह एक ऐसा दान है जिसे हीन नज़रों से नहीं देखा जाना चाहिए. पिछले कुछ दिनों से वैलेंटाइंस डे के उपलक्ष्य में मैं लगातार काफी ट्विट पढ रही हूं और इन संदेशों से मैं खुद इतनी प्रभावित हो गयी कि मुझे लगा इस कडी में मुझे भी कुछ करना चाहिए. मुझे लगता है अपने इस संकल्प को सपोर्ट करना मेरे लिए गर्व की बात है.’’ दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल भी वैलेंटाइंस डे के मौके पर अपने दोनों हाथों पर अपने माता पिता का नाम लिखवाकर ऋचा ने अपने वैलेंटाइंस डे को खास बनाया था.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 14 February 2015
वैलेंटाइन्स डे पर दिल 'दे दिया' ऋचा चड्ढा ने !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment