कृष निर्देशित फिल्म 'मैं गब्बर' में कमल हासन और सारिका की बेटी श्रुति हासन अभिनेता अक्षय कुमार की नायिका है। वह इस फिल्म का एक गीत भी गए रही हैं, जो उन्ही पर फिल्माया भी गया है। इस साल, श्रुति हासन की अभिनय के अलावा गायन प्रतिभा जोर शोर से सामने आई है। उन्होंने, जनवरी में रिलीज़ फिल्म अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'तेवर' के लिए एक गीत 'मैडमियां' गाया था। इस आइटम गीत के लिए श्रुति हासन ने मेहमान भूमिका भी थी। श्रुति ने इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माए गए गीत जोगणियां को भी गाया था। इसके बाद श्रुति हासन की आवाज़ सुनाई दी अमिताभ बच्चन और धनुष की फिल्म 'षमिताभ' में। उन्होंने इलैयाराजा का संगीतबद्ध सन्नाटा गीत अपनी छोटी बहन अक्षरा के लिए गया था। अब वह एक गीत फिल्म 'मैं गब्बर' में खुद के लिए गा रही हैं। पहली बार नहीं कि श्रुति हासन प्लेबैक सिंगिंग कर रही हैं। उन्होंने, फिल्म 'चाची ४२०' में जागो गोरी गीत और फिल्म 'हे राम' में रामा रामा गीत अपने पिता कमल हासन के साथ गाया था । श्रुति ने २००९ में रिलीज़ सोहम शाह निर्देशित फिल्म 'लक' से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। इस फिल्म का आज़मा ले आज़मा गीत श्रुति ने ही गाया था। मल्लिका शेरावत की हॉलीवुड फिल्म 'हिस्स' का गीत बियॉन्ड द स्नेक श्रुति ने ही गाया था। २०१३ में रिलीज़ फिल्म 'डी डे' का अलविदा गीत भी श्रुति हासन की आवाज़ में था। ज़ाहिर है कि बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू से पहले श्रुति का सिंगिंग डेब्यू हो चूका था। इस लिहाज़ से वह सिंगर एक्ट्रेस कही जा सकती हैं। श्रुति हासन खुद के लिए तो पार्श्वगायन करती ही हैं, दूसरी अभिनेत्रियों को अपनी आवाज़ दे कर, उन्होंने साबित कर दिया है कि वह सही मायनों में सिंगर एक्ट्रेस कही जा सकती हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 28 February 2015
एक्ट्रेस-सिंगर बनना चाहती हैं श्रुति हासन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment