कॉमेडी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने अपनी इमेज अपने समकालीन एक्टर्स से अलग बना रखी हैं। वह बॉलीवुड के एक्शन हीरो हैं, न लवर बॉय। पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में वह अलिया भट्ट पर लट्टू कॉलेज के खिलंदड़े छात्र बने थे। मैं तेरा हीरो में वरुण का किरदार टपोरी टाइप का था। हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में अलिया भट्ट के लिए जान देने के लिए तैयार मस्तमौला हम्प्टी शर्मा उन्हें अलग कलेवर दे रहा था। अब फिल्म बदलापुर में वरुण धवन का किरदार रघु अपने अतीत से संघर्ष कर रहा है। वह अट्ठारह साल पहले की एक ऐसी डकैती का चश्मदीद है, जिसमे उसके बेटे और पत्नी की जान चली जाती है। वह व्यक्ति आज भी अट्ठारह साल पहले की उन उँगलियों को ढूंढ रहा है, जिन्होंने उसकी पत्नी और बेटे की जान लेने के लिए ट्रिगर दबाया था। यह किरदार वरुण धवन द्वारा किये गए अब तक के किरदारों से बिलकुल अलग तनावपूर्ण, जटिल और गहराई लिए हुए है। अपने किरदार के बारे में खुद वरुण धवन भी कहते हैं, "शुरू में तो दर्शक मुझे पहचान ही नहीं पाएंगे। रघु मेरे अब तक के रोमांटिक और कॉमेडी किरदारों से बिलकुल अलग है। मैं डांस भी करूंगा, रोमांस भी करूंगा और बदला भी लूँगा।" क्या वरुण धवन में इतनी अभिनय क्षमता है कि वह रघु के जटिल किरदार को दर्शकों के लिए स्वीकार्य बना सकें !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 20 February 2015
डांस भी रोमांस भी और एक्शन भी
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment