Tuesday, 3 February 2015

अली ज़फर ​पेशावर हमले के पीड़ितों को वीडियो सॉन्ग के जरिये देंगे श्रद्धांजलि


​ सिंगर - एक्टर अली ज़फ़र उनके देश के ५० नामचीन हस्तियों को एक साथ एक वीडियो में लेकर आ रहे है। इस वीडियो के जरिये वे पेशावर  के स्कूल पर हुए हमले में मारे गए  को श्रद्धांजलि देंगे। १६ दिसंबर को पेशावर में स्कूल पर हुए हमले में १४१ लोगो की जान गयी उनमेसे ज्यादातर बच्चे थे।   ​
​ इस वीडियो  होगे "उड़ेंगे उस आसमान में ,रहेंगे ऐसे जहान में। जहा दर्द का कोई मारा न हो, अकेला न हो बेसहारा न हो। अली कहते है "​में पुरे देश तक यह पैगाम देना चाहता हु की इस मुश्किल घडी में सभी को एक साथ आना चाहिए। मुझे यह लगता है हमें सकारात्मक विचार से बेहतर भविष्य के और बढ़ाना चाहिए। 
​ यह वीडियो सॉन्ग में पाकिस्तानी कलाकार और दूसरे ​क्षेत्र की हस्तियों पर फिल्माया जायेगा। इस सॉन्ग में क्रिकेटर शोएब अख्तर एक्टर फवाद खान , हुमैमा मालिक , माहिरा खान के साथ सिंगर अलीअज़मत , और वेटरन आर्टिस्ट असद अहमद यह सब और कई पाकिस्तानी सेलेब नजर आएंगे।

No comments: