Sunday 22 March 2015

कौन 'घायल' होगा : सनी देओल या सलमान खान !

अभी तक के समाचारों की माने तो इस दिवाली कोई न कोई घायल ज़रूर होने जा रहा है।  लेकिन, यह चोट किसी पटाखे या फुलझड़ी से जलने के कारण नहीं लगेगी।  यह चोट लगेगी दो फिल्मों के मुकाबले से। घायल हो सकते हैं बॉलीवुड के दो बड़े अभिनेता। इस बार सनी देओल ने सलमान खान को सीधी चुनौती दे डाली है। दिवाली २०१५ को सलमान खान की सूरज बड़जात्या निर्देशित फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की रिलीज़ की तारिख तय कर दी गई थी।  सही मायनों में इस साल ईद से दिवाली तक सलमान खान ही थे।  आम तौर पर सलमान खान की फिल्म  को चुनौती का हौसला खुद बॉक्स ऑफिस का शहंशाह शाहरुख़ खान तक में नहीं। लेकिन, इस बार पंजाब के शेर सनी देओल ने सलमान खान को सीधी चुनौती दे ही डाली। उनकी १९९० की सुपरहिट एक्शन फिल्म राजकुमार संतोषी निर्देशित 'घायल'  रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म का सीक्वल, सीक्वल फिल्मों की सफलता को देखते हुए, राजकुमार संतोषी बनाना चाहते थे।  लेकिन, सनी देओल के साथ बात न बन पाने  के कारण इस फिल्म को खुद सनी देओल ने निर्देशित करने का निर्णय किया।  सनी देओल इससे पहले एक फिल्म दिल्लगी निर्देशित कर चुके थे। सनी देओल की 'घायल' की सीक्वल फिल्म का टाइटल 'घायल वन्स अगेन' है।  इस फिल्म के पूरी होते ही, आज सनी देओल ने फिल्म की तारिख निश्चित कर दी । सनी देओल के घायल वन्स अगेन के दिवाली में रिलीज़ करने के निर्णय से बॉलीवुड का चौंकना स्वाभाविक है। क्योंकि, सनी देओल और सलमान खान के सम्बन्ध ऐसे भी नहीं कि सलमान को सनी चुनौती दें।  इसके अलावा, जब चार साल पहले सनी देओल 'घायल' के सीक्वल 'घायल रिटर्न्स' को आश्विन चौधरी के साथ बना रहे थे, तब इसका फर्स्ट ट्रेलर सलमान खान की फिल्म 'रेडी' के साथ रिलीज़ हुआ था। अपने तीन दशक लम्बे फिल्म करियर के दौरान इन दोनों अभिनेताओं ने केवल दो फिल्मों १९९६ में रिलीज़ राज कँवर निर्देशित फिल्म 'जीत' और समीर कर्णिक की फिल्म 'हीरोज' ही एक साथ की थी।  जीत एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। ऐसे में सनी देओल का 'घायल वन्स अगेन' को 'प्रेम रतन धन पायो' के मुकाबले रिलीज़ करना दिवाली के धमाको को दिलचस्प बना सकता है।  हालाँकि, सूरज  बड़जात्या की ज़्यादातर पारिवारिक फ़िल्में दिवाली वीकेंड में ही रिलीज़ हुआ करती हैं। लेकिन, सलमान खान के कारण 'प्रेम रतन धन पायो' दर्शकों के लिए सलमान खान की तरफ से दिवाली का तोहफा बन गई थी।  सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' दो भाइयों की पारिवारिक कहानी है।  जबकि, 'घायल वन्स अगेन' खालिस मसाला फिल्म है। मतलब यह की दोनों फ़िल्में अलग शैली में बनी फ़िल्में हैं।  इसलिए, दोनों के अपने दर्शक हैं, जिन्हे यह दोनों फ़िल्में अपनी और आकर्षित करेंगी । इस लिहाज़ से केवल यह सोचा जा सकता है कि इस मुकाबले में जीतेगा कौन ? सनी देओल या सलमान खान !


राजेंद्र कांडपाल

Saturday 21 March 2015

निर्देशक आनंद राय कंगना रनोंट के जन्म दिन पर देंगे बड़ा तोहफ़ा

आनंद राय निर्देशित तनु वेड्स मनु रिटर्न तथा कंगना और आर माधवन अभिनीत फिल्म की शूटिंग हरयाणा मे चल रही है.और शूटिंग के दौरान ही फिल्म की अदाकारा कंगना का जन्मदिन 23 मार्च को आ रह है. निर्देशक आनंद राय इस मौके को एक शुभ अवसर की तरह देख रहे है उन्होने यह फैसला किया है की कंगन के जन्मदिन पर दिल्ली मे एक शादी का शानदार पंडाल लगकर पूरा शादी का माहौल बनाकर कंगना के जन्मदिन पर ही तनु वेड्स मनु रिटर्न का शानदार पोस्टर लॉन्च किया जाये.कंगना और आनंद राय की जोदी बेहद हिट है और वे और एक हिट देने के लिये तनु वेड्स मनु रिटर्न से तयार है. कंगना के जन्मदिन पर यह सबसे खास तोहफ़ा होगा पोस्टर लॉन्च और वह भी शादी के थीम पर जहाँ फिल्म के सारे कलाकार मौजूद होंगे. निर्देशक आनंद और कंगना के लिये बेहद खास दिन होगा.

हॉलीवुड की लूसी पिंडर बनेंगी बॉलीवुड की 'वारियर सावित्री'

बॉलीवुड का दरवाज़ा अब  हॉलीवुड की सी ग्रेड फिल्मों के लिए भी खुल गया है। यह अभिनेत्रियां किसी भी हद तक अपने कपडे कम कर सकती हैं।  बॉलीवुड की सेक्सी फिल्मों के लिए यह अभिनेत्रियां अंग प्रदर्शन का खाद पानी जुटाने का काम करती हैं। अब यह बात दीगर है कि भारतीय सेंसर बोर्ड इन पर कैंची फिरा देता हैं। लूसी पिंडर एक ऎसी ही मॉडल टर्न्ड एक्ट्रेस हैं। वह इंग्लिश मॉडल हैं।  पिंडर को एक फ्री लांस फोटोग्राफर ने समुद्र के किनारे सन बाथ लेते हुए देखा और उन्हें मॉडलिंग में ले आया।  वह सेलिब्रिटी बिग ब्रदर का हिस्सा बनी। उनकी एक फिल्म एज ऑफ़ किल रिलीज़ होने वाली हैं।  उनकी एक फिल्म 'स्ट्रिपर्स वर्सेस वेरवोल्वस ' रिलीज़ हो चुकी हैं। अब लूसी परम गिल की हिंदी फिल्म 'वारियर सावित्री' में मुख्य किरदार करने जा रही हैं।  जैसा की टाइटल से साफ़ है, फिल्म में लूसी का किरदार एक्शन से भरपूर है।  वह वारियर सावित्री बनी हैं, इसलिए मशहूर सावित्री भाभी करैक्टर की तरह उदार अंग प्रदर्शन भी करेंगी। सी ग्रेड दर्शकों के लिए भरपूर मसाला। डॉक्टर बॉब प्रोडक्शन के बैनर तले बॉबी कांडा और उपेन्द्र माहेश्वरी की इस फिल्म में अभिनय करने को लेकर लूसी  पिंडर ठेठ विदेशी लहजे में कहती हैं, "मुझे हिंदी फिल्म बहुत अच्छा लगता है। मैंने जब फिल्म का स्क्रिप्ट सुना तो मुझे बहुत पसंद आया।  मैंने फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी।"
Displaying lucy pinder 1.jpgDisplaying lucy pinder 4.jpgDisplaying Lucy Pinder.jpg


Thursday 19 March 2015

बड़ी अनोखी है इस 'गब्बर' की वापसी !


गब्बर सिंह का नाम सुन कर १९७५ की हिट फिल्म शोले का डरावना डाकू गब्बर सिंह याद आ जाता है, जिसका नाम लेकर माएं बच्चो को यह कह कर सुलाती थी कि 'सो जा, नहीं तो गब्बर आ जायेगा।' आज वायकॉम १८ मोशन पिक्चर्स का गब्बर भी इसी प्रकार डराने आ रहा है।  पर वह बच्चों को या मासूम लोगों को नहीं, बल्कि घूसखोरों, हरामखोरों और घोटालेबाजों को डराने आ रहा है। लोगों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जगा कर अपनी फिल्म 'गब्बर इस बैक' का प्रचार करने का अनोखा आईडिया है वायकॉम १८ मोशन पिक्चर्सऔर संजयलीला भंसाली का। दस लाख जगहों पर, १५ शहरों और हर आम और ख़ास जगह फिल्म  'गब्बर इज़ बैक' का प्रचार का किया जा रहा है। इरादा 'आमआदमी' तक सन्देश पहुँचाने का है, जो निचले स्तर पर भ्रष्टाचार से परेशान है। यह प्रचार सामग्री एलान करती है- बैड इज़ द न्यू गुड' । संजयलीला भंसाली की कृष निर्देशित फिल्म 'गब्बर इज़ बैक' का गब्बर एक आम आदमी है। इसीलिए इस फिल्म के प्रचार पोस्टरों में दाढ़ी वाली आकृति का रेखांकन तो है, पर वह कौन है साफ़ नहीं किया गया है।  फिल्म में यह आम आदमी अक्षय कुमार हैं, लेकिन पोस्टर आम आदमी के लिए है।  यह चेहरा किसी का भी हो सकता है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़े। कहते हैं वायकॉम १८ मोशन पिक्चर्स के वाईस प्रेसीडेंट रुद्ररूप दत्ता, "गब्बर नाम मूल गब्बर सिंह का भय पैदा करता है।  हमने इस प्रचार के जरिये चतुराई भरे विज्ञापनपट, मोशन पोस्टर और कुछ दूसरे ब्रांडिंग तैयार किये हैं, जो चेतावनी देते हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ। हमारा उद्देश्य निचले स्तर तक पैंठे भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोगों को जागृत करने का है। 'गब्बर इज़ बैक' मनोरंजक है, पर सन्देश देने वाली फिल्म है ।  कुछ ऐसा ही हमारा प्रचार भी है।  
आइये जानते हैं वायकॉम १८ ने फिल्म के प्रचार के लिए क्या क्या जुटाया और फैलाया है। फिल्म के प्रचार में मूल गब्बर (शोले के गब्बर सिंह) के संवादों का सहारा लिया गया है। मसलन चाय के कप में लिखा है- चाय पियो, चाय पानी नहीं। पान स्टाल में लगा पोस्टर कहता है- रिश्वत का चूना खाया ! अब गोली खा। 'गब्बर इज़ बैक' के प्रचार की गहराई और फैलाव का अंदाज़ा कुछेक उदाहरणों से लगाया जा सकता है। मुख्य अख़बारों में गब्बर विज्ञापन दिए जा रहे हैं। मुंबई के डब्बावाले पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इस प्रचार में ऐसे ३५०० डब्बावालों के ५० हजार डब्बों में पोस्टर चिपकाये गए हैं और डब्बावालों को गब्बर सन्देश वाली टी शर्ट्स पहनाई गई हैं।  २१ शहरों के १० हजार रिक्शा,  ३७० बसों, पूरी डेल्ही की मेट्रो लाइन पर १५ विज्ञापनपट तथा मुंबई मेट्रो पर १० होर्डिंग्स लगाईं गई हैं।  मुंबई रेलवे स्टेशनों के १५० प्लेटफार्म पर विज्ञापनपट लगाये गए। हैं  पश्चिम और सेंट्रल मुंबई की एक एक लोकल ट्रेन की गब्बर ब्रांडिंग कर दी गई है। मुंबई और अहमदाबाद के पेट्रोल पम्पस में ३५ होर्डिंग्स लगाईं गई है। चार शहरों की मेरु कैब्स को भी ब्रांडेड कर दिया गया है। इन सभी में गब्बर की चेतावनी अंकित है। इसके अलावा १३ शहरों के तीन हजार चाय स्टाल और चार हजार पान के खोकों पर सात हजार पोस्टर के साथ गब्बर ब्रांड वाले आठ लाख कप और कप लटकाने वाले १४ सौ डैंगलर भी बांटे गए हैं। रसोई गैस के एक लाख सिलिंडर गब्बर ब्रांड वाले टैग्स लगाए गए हैं। तीन शहरों की कैसेट और सीडीज की दो हजार दुकानों पर एंटी-पायरेसी पोस्टर भी लगाए गए हैं। जिन १७ शहरों के चाय और पान के खोकों में गब्बर टीज़र पोस्टर बांटे गए हैं, वहां के उपलब्ध रेडियो चैनलों पर गब्बर सन्देश बजाया जायेगा । 
एक्शन स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'गब्बर इज़ बैक' १ मई को पूरी दुनिया में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के हैरतअंगेज एक्शन हैं।  करीना कपूर खान विशेष भूमिका में आइटम सांग कर रही हैं। श्रुति हासन पहली बार अक्षय कुमार के साथ रोमांस करेंगी।  सुनील ग्रोवर दर्शकों को हंसाने के लिए हैं।  यानि मनोरंजन का पूरा सामान है।  अब देखना है कि रिलीज़ होने से डेढ़ महीना पहले भ्रष्टाचार पर साधा गया संजयलीला भंसाली और वायकॉम १८ का निशाना 'गब्बर इज़ बैक' एक्शन और मनोरंजन की छौंक के साथ दर्शकों को मनोरंजन के साथ साथ सन्देश दे पाने में कितना सफल होता है। 










'बॉम्बे वेलवेट' में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा का रेट्रो लुक

फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो गया।  यह पोस्टर फिल्म के रोमांस और दर्द को बयान करता है। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा एक जैज़ सिंगर और रणबीर कपूर एक बॉक्सर का किरदार कर रहे हैं। हालाँकि, इस फिल्म का पोस्टर हॉलीवुड की १९३९ में रिलीज़ फिल्म 'गॉन विथ द विंड' के पोस्टर की नक़ल है। फिर भी इस पोस्टर से रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की जोड़ी की रोमांटिक गहराई महसूस होती है। 'बॉम्बे वेलवेट' १५ मई को रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म की रिलीज़ पिछले साल से लगातार तारीखों के बदलाव से जूझ रही है।  अब जबकि फिल्म रिलीज़ होने को है, रणबीर कपूर ने साफ़ कर दिया है कि वह पत्रकारों को की इंटरव्यू नहीं देंगे और फिल्म का प्रमोशन भी नहीं करेंगे, क्योंकि उनके द्वारा व्यक्तिगत प्रश्न पूछे जाते हैं।  कुछ समय पहले भी व्यक्तिगत प्रश्न पूछे जाने के कारण रणबीर कपूर एक प्रेस कांफ्रेंस छोड़ कर चले गए थे। बहरहाल, देखने की बात होगी कि मुम्बईया फिल्म इंडस्ट्री पर इस रेट्रो फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा का रेट्रो दर्शकों को कितना आकर्षित कर पाता है !


Wednesday 18 March 2015

डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार फिल्मों की 'आइकॉन एक्ट्रेस'

सत्तर के दशक की मशहूर अभिनेत्री रति अग्निहोत्री ने अपने पति के खिलाफ घरेलु हिंसा और धमकी दिए जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज़ कराई है।  ५४ वर्ष की इस अभिनेत्री का कहना है कि वह कई सालों से मारपीट का शिकार हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि रति अग्निहोत्री ने अपना सक्रिय फिल्म करियर छोड़ कर १९८५ में एक बिल्डर अनिल विरवानी से विवाह किया था।  इन दोनों के एक बेटा तनुज विरवानी भी है, जिसने २०१३ में फिल्म 'लव यू सोणिये' से असफल फिल्म डेब्यू किया था।
रति अग्निहोत्री अकेली अभिनेत्री नहीं, जो डोमेस्टिक वॉयलेंस का शिकार हुई हैं या जिसके साथ उनके बॉय फ्रेंड ने मार पीट की है।  बॉलीवुड अभिनेत्रियों की त्रासदी का यह लम्बा सिलसिला है।कैसी विडम्बना है कि यूथ आइकॉन मानी जाने वाली यह अभिनेत्रियां अपने पतियों एवं पुरुष मित्रों से मार खाने के लिए मज़बूर हैं। ख़ास बात यह है कि विश्व में अपनी सुंदरता का परचम लहराने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां तक पतियों की हिंसा का शिकार होती हैं।  तीन साल पहले पूर्व मिस वर्ल्ड और फिल्म अभिनेत्री युक्ता मुखी ने भी अपने पति प्रिंस तुली के खिलाफ मारपीट करने और अस्वाभाविक सेक्स करने का आरोप लगाया था । रिया पिल्लै ने टेनिस खिलाड़ी लीएंडर पेस पर डोमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप लगाया था। यह ताजातरीन मामले हैं।
ऐश्वर्या राय से मारपीट
१९९४ की मिस यूनिवर्स ऐश्वर्या राय की बॉलीवुड फिल्मों में सलमान खान के साथ जोड़ी काफी हॉट मानी जाती थी।  हालाँकि, इन दोनों ने बहुत कम फ़िल्में की, लेकिन रोमांस खूब सुर्ख हुआ।  सलमान खान बददिमाग एक्टर माना जाता है।  वह ऐश्वर्या राय के दूसरे स्टार्स के साथ फ़िल्में करने से चिढ़ता था।  इसलिए एक दिन सलमान खान ने फिल्म चलते चलते के सेट पर ऐश्वर्य के साथ मारपीट की और उनकी कार तोड़ डाली। शाहरुख़ खान से भी गाली गलौच की। इससे पहले भी ऐश्वर्या राय के मातापिता ने २००० में सलमान खान के द्वारा रात में उनके घर में ज़बरदस्ती घुसने की कोशिश की रिपोर्ट लिखाई थी ।  ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के द्वारा उनसे मारपीट करने और चोट पहुंचाने की बात एक अख़बार को इंटरव्यू में भी स्वीकार की थी।  मज़ेदार बात यह थी कि ऐश्वर्या राय को इस मारपीट के बावजूद अपनी फिल्म के सेट पर ऐसे पहुँचना होता था, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। सलमान खान के हिंसक स्वाभाव के कारण ऐश्वर्या राय ने सलमान खान से  किनारा कर लिया।
यहाँ भी सलमान खान
सलमान खान की हिंसा का शिकार सोमी अली भी हुई थी।  वह सलमान खान से शादी करना चाहती थी।  लेकिन, सलमान खान के हिंसक व्यवहार ने उन्हें इतना डरा दिया कि उन्होंने सलमान खान से अपने सम्बन्ध तोड़े ही, वह अमेरिका भी चली गई।  आजकल वह एक एनजीओ के ज़रिये हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद करती हैं। सलमान खान के द्वारा 'एक था टाइगर की शूटिंग के दौरान अपनी प्रेमिका और फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ की छोटे कपडे पहनने के कारण छड़ी से पिटाई की खबरें भी फैली। हालाँकि, इसे फिल्म पब्लिसिटी बता कर टाल दिया गया। लेकिन, यह सच्चाई है कि सलमान खान, जब तब कैटरीना  कैफ की फिल्म के सेट पर पहुँच उनके साथ हिंसा करता ही था, बल्कि वैनिटी वन में ले जाकर ज़बरदस्त सेक्स भी करता था।
अमिताभ बच्चन भी कम नहीं
परवीन बाबी अपने आखिरी वक़्त में सिज़ोफ्रेनिक हो गई थी।  अपनी मौत से कुछ दिन पहले उन्होंने अमिताभ बच्चन पर मानसिक प्रताड़ना देने और किडनैप करने का आरोप लगाया था।  अमिताभ बच्चन की ऊंची पोजीशन और परवीन बाबी के मानसिक दशा को देख कर किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया।  हालाँकि, यह सच्चाई है कि परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।  छोटी मोटी फिल्मों की अभिनेत्री सयाली भगत ने भी एक पत्रिका को इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के द्वारा शारीरिक छेड़ छाड़ करने का आरोप लगाया था।  इस इंटरव्यू को लेकर हंगामा होने पर सयाली भगत अपनी बात से मुकर गई।  लेकिन, इंटरव्यू लेने वाली पत्रिका के पास यह बातचीत टेप में सुरक्षित है।
छोटे मियां सुभान अल्लाह
रणवीर शोरे हिंदी फिल्मों में दर्शकों को हंसाने का काम करते हैं।  इसलिए यह विश्वास करना मुश्किल होता है कि वह अपनी प्रेमिका के लिए हिंसक भी हो सकते हैं। कोंकणा सेन शर्मा से शादी से पहले रणवीर शोरे के अभिनेत्री पूजा भट्ट से सम्बन्ध थे। एक दिन पूजा भट्ट ने रणवीर के खिलाफ मारपीट करने की पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई।  रणवीर गिरफ्तार भी हुए।  इसके साथ ही रणवीर और पूजा भट्ट रोमांस ख़त्म हो गया। अभी आदित्य पंचोली एक पब में मारपीट करने के कारण गिरफ्तार हुए थे।  आदित्य गर्म दिमाग एक्टर हैं।  उनका अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ अफेयर सुर्खियां पा रहा था।  हालाँकि आदित्य पूर्व अभिनेत्री ज़रीना वहाब से विवाहित हैं।  एक दिन कंगना रनौत ने आदित्य पंचोली मारपीट करने का आरोप लगा कर सारे सम्बन्ध ख़त्म कर लिए। सोनल चौहान को तो उसके बॉय फ्रेंड साहिल ज़ारू ने एयरपोर्ट पर मामूली कहासुनी के थप्पड़ जड़ दिया।
प्रीटी जिंटा भी नहीं बची
प्रीटी जिंटा बॉलीवुड की मर्द अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं।  जब पूरा बॉलीवुड शाइनी आहूजा के खिलाफ था, तब प्रीटी ने उनका साथ दिया।  अंडरवर्ल्ड को ललकारने वाली भी प्रीटी ही थी। इसलिए प्रीटी जिंटा का अपने बॉय फ्रेंड की हिंसा का शिकार होना चकित करता है। पिछले दिनों अभिनेत्री प्रीटी जिंटा ने अपने लम्बे समय के बॉय फ्रेंड और बिज़नेस पार्टनर नेस वाडिया के साथ अपने रोमांस को द एंड करने के साथ नेस पर उनके साथ मार पीट करने और सिगरेट से जलाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज कराई।
जान दे दी जिया खान ने ! 
सबसे दर्दनाक मामला जिया खान का है।  गजिनी में आमिर खान की सह नायिका और निःशब्द में अमिताभ बच्चन की हीरोइन जिया खान आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से प्रेम करती थी। जिया की माँ के अनुसार वह लगातार सूरज की मारपीट का शिकार होती रहती थी।  तंग आकर जिया ने आत्महत्या कर ली।  इस पर जिया की माँ ने सूरज पंचोली पर बेटी के साथ मारपीट करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया।
पुराना है सिलसिला
बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने पुरुष मित्रों और पतियों से पीटने के लिए ही बनी है। यह आज की नहीं हमेशा की बात है। मॉडल से एक्टर बनी सेक्सी और बोल्ड ज़ीनत अमान की कहानी भी ऐश्वर्या जैसी ही थी।  उन्होंने पहले से शादी शुदा संजय खान से फिल्म अब्दुल्ला के सेट पर निकाह पढ़वाया था।  बताते हैं कि निकाह के दूसरे दिन ही संजय खान ने ज़ीनत के गाल पर एक ज़ोरदार तमाचा मारा था। संजय खान उन के साथ पहले से ही मारपीट करते रहते थे।  जब संजय खान की बीवी ज़रीन को  संजय के ज़ीनत से निकाह की बात का पता चली तो वह आग बबूला हो कर ज़ीनत के होटल पहुँच गई।  ज़रीन को देख कर संजय ने पाला बदल लिया। उन्होंने पत्नी के सामने ही ज़ीनत को गालियां दी और बुरी तरह से मारा । इस मारपीट का निशान ज़ीनत की आँख में आज भी नज़र आता है। इसके बाद ज़ीनत अमान ने एक छोटे एक्टर मज़हर खान से शादी की।  लेकिन, मज़हर खान भी ज़ीनत को मारता पीटता था।  तंग आकर ज़ीनत ने मज़हर से तलाक़ का मुक़दमा दायर कर दिया।  अब यह बात दीगर है कि तलाक़ से पहले ही मज़हर खान की मृत्यु हो गई।
नीतू सिंह, डिंपल कपाड़िया
रफू चक्कर, झूठा कहीं का, खेल खेल में, ज़हरीला इंसान, धन दौलत और दूसरा इंसान की हिट नीतू सिंह-ऋषि कपूर जोड़ी ने प्रेम विवाह किया।  फेमस कपूर खानदान की बहु बनने के लिए नीतू सिंह ने हिंदी फिल्मों को भी अलविदा कह दिया।  लेकिन, शादी से पहले वैलेंटाइन जोड़ीदार का खिताब पाने वाले ऋषि कपूर शादी के बाद बिलकुल बदल गए।  वह शराब के नशे में नीतू सिंह को बुरी तरह से मारते पीटते थे।  एक दिन, १९९७ में बुरी तरह घबराई नीतू सिंह ने पुलिस में ऋषि कपूर के खिलाफ हिंसा करने की रिपोर्ट लिखवाई।  अब यह बात दीगर है कि बात आगे नहीं बढ़ी।  नीतू सिंह और ऋषि कपूर आज भी साथ रहते हैं।  लेकिन, जानकार ऋषि कपूर के द्वारा नीतू सिंह से मारपीट के पुख्ता सबूत रखते हैं।
डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना से १५ साल छोटी थी, जब उनका राजेश खन्ना से विवाह हुआ। कुछ दिन तो इस जोड़ी का सब ठीक ठाक रहा।  दो बच्चियां भी हुई।  लेकिन, शराब और औरतबाज़ राजेश खन्ना डिंपल से गालीगलौच करने लगे।  शराब पीने के बाद वह हिंसक हो जाते।  काफी दिनों तक डिंपल यह सब सहती रही।  लेकिन, जब राजेश खन्ना का नाम टीना मुनीम के साथ गंभीरता से जुड़ने लगा और वह इसे रोक नहीं पाई तो अपनी दोनों लड़कियों को लेकर आशीर्वाद से बाहर चली आई।  राजेश खन्ना के बीमार होने पर वह फिर वापस आई और अंतिम समय तक साथ रहीं।
पिटती हैं टीवी एक्ट्रेस भी
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने पति राजा चौधरी के खिलाफ मारपीट करने की पुलिस कंप्लेंट कई बार दर्ज कराई थी। राजा चौधरी भी एक्टर है।  लेकिन, बद्तमीज़ स्वाभाव और शराब पीने के आदतों के कारण उसे फ़िल्में या टीवी सीरियल मिलते नहीं थे।  इस हताश में वह शराब पीकर श्वेता से मारपीट करता था। यह सिलसिला १४ साल तक चलता रहा।  तंग आकर श्वेता तिवारी ने २०१२ में राजा से तलाक़ लेकर दूसरे लडके से शादी कर ली थी।  एकता कपूर के मशहूर सीरियल कुसुम का जाना पहचाना चेहरा रुचा गुजराती भी अपने बिजनेसमैन पति मितुल संघवी और सास ससुर से सताई जाती थी।  उन्हें खाना नहीं दिया जाता था। उनके पास अपने खर्च के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे। मितुल रुचा की पिटाई भी करता था। टीवी पर बीजेपी नेता प्रमोद महाजन के बेटे से शादी करने वाली टीवी एक्ट्रेस डिम्पी गांगुली ने भी शादी के कुछ समय बाद राहुल द्वारा छोटी छोटी बात पर उसे लात घूंसों से मारने की शिकायत की। राहुल के ऊपर मारपीट के आरोप उनकी पहली पत्नी ने भी लगाए थे।

राजेंद्र कांडपाल

राम कपूर के रैपर बनने में 'कुछ कुछ लोचा है'

राम कपूर अपने टीवी सीरियलों 'दिल से' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' से गंभीर अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं। सीरियल 'दिल की बातें दिल ही जाने' में राम कपूर एक कैंसर पेशेंट महिला के पति का किरदार कर रहे हैं, जो नहीं चाहता है कि उसी पत्नी असमय ही मौत को गले लगाए।  इन गंभीर सीरियलों में उन्हें देख कर कोई कह नहीं सकता कि वह सत्तर के दशक के हिंदी फिल्मों के नायकों की तरह उछल-कूद स्टाइल में नाच गा भी सकते हैं।  लेकिन, फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' में वह रंगीन कपडे पहने रैपर बने नाचते गाते दिखाई देंगे। फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' में राम कपूर एक गुजरती बिजनेसमैन का किरदार कर रहे हैं।  वह फिल्म की नायिका सनी लेओनी को पटाने के लिए कौन कौन से जतन नहीं करता।  रैपर का रूप सनी लेओनी को पटाने के लिए राम कपूर का गुजराती टोटका है। जिन लोगों ने इस गीत के फिल्मांकन को देखा है, वह बताते हैं कि राम कपूर सचमुच रैपर नज़र आ रहे थे।  लगता नहीं था कि टीवी सीरियलों को एक गंभीर एक्टर इतना मजाकिया किरदार भी इतनी सहजता से कर सकता है।  उनका दावा है सिनेमाघरों में बैठे दर्शक राम कपूर का यह किरदार देख कर हँसते हँसते बेहाल हो जायेंगे।  राम कपूर की अभिनय क्षमता के प्रशंसक बन गए फिल्म के निर्देशक देवांग ढोलकिया कहते हैं, "राम कपूर बेजोड़ अभिनेता हैं। यह फिल्म साबित करती है कि  वह कुछ भी कर सकते हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है।  उनके रैपर अवतार के साथ तो दर्शक खुद भी नाचने गाने लगेंगे। मैं उनके साथ काम करके बेहद खुश हूँ और आगे भी फ़िल्में करना चाहूँगा।"