Thursday 30 April 2015

यह मदमस्त बरखा है !

सिंह मल्टीमीडिया क्रिएशन के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म 'मदमस्त बरखा' २२ मई को रिलीज़ होगी ।  इस फिल्म के निर्देशक जसपाल सिंह हैं । फिल्म में लीना कपूर और टीवी एंकर एकांश भारद्धाज मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी लिखी है संदीप राले ने और संगीत दिया है राज वर्मा ने। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग मुंबई ,पालघर और मनोर में हुई है । फिल्म की कहानी लीना कपूर और एकांश के इर्द  गिर्द घूमती है । बरखा की शादी आर्मी अफसर रणबीर से होती है और शादी के बाद उसे बॉर्डर पे जाना पड़ता है । इस अकेलेपन के दौरान उसकी मुलाकात रणबीर के दोस्त आकाश से होती है।  वह दोनों एक दूसरे के करीब आ जाते हैं। फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब रणबीर बॉर्डर से वापस आता  है तो उसे पता चलता है कि उसकी पत्नी का चक्कर उसके दोस्त आकाश से चल रहा है । सस्पेंस उस समय ज़्यादा गहराता जाता है, जब बरखा की लाश स्विमिंग पूल में मिलती है।  आकाश इस खून का इलज़ाम रणबीर पर लगाता है। बरखा का खून किसने  किया है ? जानने के लिए 'मदमस्त बरखा' में जाना होगा।

'स्पेक्ट्र' की शूटिंग पर लौटे डेनियल क्रैग

जेम्स बांड सीरीज की २४वी फिल्म 'स्पेक्ट्र' की लोकेशन शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।  अब फिल्म के स्टूडियो शूट ही किये जा रहे हैं।  फिल्म में जेम्स बांड का किरदार करने वाले अभिनेता डेनियल क्रैग लम्बे अवकाश के बाद पाइनवुड स्टूडियोज में फिल्म की शूटिंग के लिए वापस लौट आये हैं।  डेनियल क्रैग अपने घुटनों के ऑपरेशन के लिए ५ अप्रैल को न्यूयॉर्क चले गए थे।  इसके बाद से फिल्म के तमाम दृश्य बांड करैक्टर के बिना शूट किये जा रहे थे।  पाइनवुड स्टूडियोज में फिल्म की शूटिंग जारी रहेगी।  जून में फिल्म की फर्स्ट यूनिट फिल्म के कुछ ख़ास हिस्सों की शूटिंग करने मोरक्को जाएगी। मोरक्को में 'स्पेक्ट्र' की शूटिंग दिसंबर में भी हुई थी।  जब डेनियल क्रैग ने उत्तर-पूर्व मोरक्को में यज्दा में ट्रैन में सफर करते जेम्स बांड को शूट किया गया था।  यह ट्रेन रेगिस्तानी इलाके से गुजरती है। जून में मोरक्को में 'स्पेक्ट्र' की १० दिनों की शूटिंग टंगेर और कुछ रेगिस्तानी इलाकों में की जाएगी ।

Wednesday 29 April 2015

भारत में रिलीज़ होगी जैक्विलिन की श्रीलंकाई फिल्म

एक्ट्रेस जैक्विलिन फर्नांडीज़ को बॉलीवुड में मिली 'किक' का असर श्रीलंका तक हुआ है।  इस श्रीलंकाई सुंदरी को श्रीलंका की फिल्म इंडस्ट्री ने घास तक नहीं डाली थी। जैक्विलिन को २००९ में बॉलीवुड में ब्रेक मिला सुजॉय घोष की फंतासी फिल्म 'अलादीन' से।  फिल्म फ्लॉप हुई।  जैक्विलिन की अगली फिल्म 'जाने कहाँ से आई है' भी फ्लॉप हुई।  साजिद खान की फिल्म 'हाउसफुल' में आइटम 'आपका क्या होगा' करके जैक्विलिन को 'हाउसफुल २' की नायिका बनाने का मौका मिला।  लेकिन, उससे पहले महेश भट्ट के बैनर की फिल्म 'मर्डर २' ने उन्हें बॉलीवुड में अपने पैर ज़माने के लिए ज़मीन दे दी।  इस बीच, हालाँकि, जैक्विलिन के खाते में 'हाउसफुल  २' और 'रेस २' जैसी फ़िल्में दर्ज़ हो चुकी थी।  लेकिन, श्रीलंका तक उनके ग्लैमर की धमक पहुंचाने का काम किया साजिद नाडियाडवाला की सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'किक' ने। जैक्विलिन की डेब्यू श्रीलंकाई फिल्म का टाइटल 'अकॉर्डिंग टू मैथ्यू' है।  डायरेक्टर चंद्रन रत्नम की यह फिल्म एक पादरी की रोमांस कथा है, जो अपनी बीवी और उसके प्रेमी का क़त्ल कर देता है।  यह एक सत्यकथा पर फिल्म है।  'अकॉर्डिंग टू मैथ्यू' इंग्लिश भाषा में बनी फिल्म है।  पर यह फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं होगी। जैक्विलिन की अगली श्रीलंकाई फिल्म इंग्लिश और हिंदी में बनाई जाएगी।  इस फिल्म को भारत में भी रिलीज़ किया जायेगा।

क्या फिर घायल होंगी मीनाक्षी शेषाद्रि ?

सनी देओल की १९९० की सुपर हिट फिल्म 'घायल' के सीक्वल की २५ साल बाद शुरुआत हो चुकी है।  फिल्म को राजकुमार संतोषी नहीं खुद सनी देओल डायरेक्ट कर रहे हैं।  यानि इस फिल्म में वह एक्टर डायरेक्टर और प्रोडूसर की भूमिका में हैं।  फिल्म में सोहा अली खान को पहले ही ले लिया गया है।  लेकिन, अब खबर है कि  घायल की नायिका मीनाक्षी शेषाद्रि 'घायल वन्स अगेन' से हिंदी फिल्मों में वापसी कर सकती हैं।  मीनाक्षी इस समय टेक्सास में एक बैंकर हरीश मैसूर और बच्चों के साथ सुखी विवाहित जीवन गुजार रही हैं।  उन्हें २५ साल बाद सनी देओल के साथ फिल्म से कमबैक करने की क्या ज़रुरत आन पड़ी! मीनाक्षी शेषाद्रि एक सफल और सुलझी फिल्म अभिनेत्री थी।  वह जानती हैं कि  अब उन्हें बॉलीवुड में केवल माँ की भूमिकाएं ही मिल सकती हैं। सनी देओल और घायल वन्स अगेन जैसी एक्शन फिल्मों में अच्छी भूमिका के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता।  तभी तो जब फिल्म के निर्माताओं से पूछा जाये तो वह भी यही कहते हैं कि  'अभी कुछ पक्का नहीं है।  हमारी मीनाक्षी से फ़ोन पर ही बात हुई है।  उन्होंने कुछ पक्का नहीं कहा है '

मुसीबत में सलमान खान

सलमान खान मुसीबत में लगते हैं। हिट एंड रन केस उन पर भारी पड़ने जा रहा है।  ६ मई को कोर्ट इस मामले में फैसला सुना सकता है। आखिरी वक़्त में ड्राइवर की गवाही डलवा कर सलमान खान कुछ ज़्यादा मुसीबत में फंस गए हैं।  उन पर झूठी गवाही दिलवा कर कोर्ट को गुमराह करने का मामला भी बन सकता है।  जोधपुर में भी मुसीबत उन पर छाई हुई है। आर्म्स एक्ट पर कोर्ट को निर्णय लेना है कि  सलमान खान ने अवैध हथियार रखे या नहीं। यही कारण है कि दूर खूबसूरत कश्मीर की वादी में भी सलमान खान सुकून से नहीं।  उनके जबड़ों में दर्द है।  यह पुरानी बीमारी है, जिसका वह विदेश में इलाज़ भी करवा चुके हैं। इस दर्द के कारण वह 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग भी ठीक से नहीं कर पा रहे।  सलमान खान को शायद अंदेशा हो गया है कि  कोर्ट से उन्हें सज़ा होने जा रही है। इसीलिए उन्होंने अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स होल्ड पर रख दिए हैं।  सलमान ६ मई तक इंतज़ार करना चाहेंगे। लेकिन, जिस प्रकार से उन्हें मानसिक परेशानी के कारण दर्द का दौरा पड़ रहा है, उससे उनके ईद और दीवाली में रिलीज़ होने वाली फ़िल्में भी मुसीबत में पड़ सकती हैं। क्या सलमान खान इस मुसीबत से निजात पा सकेंगे ? फिलहाल तो ६ मई तक इंतज़ार करना ही होगा।

मिशेल रॉड्रिगुएज़ होस्ट करेंगे याहू ऑटोस सीरीज

दर्शकों को फिल्म 'फ्यूरियस ७' में डोमिनिक टोरेंटो की बीवी लेटिसिया उर्फ़ लेटी की याद होगी। यह  भूमिका मिशेल रॉड्रिगुएज़ ने की थी।  यह फिल्म मिशेल की फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की चौथी फिल्म थी।  इन फिल्मों में मिशेल ने प्रोफेशनल कार रेसर का रोल किया था।  इन फिल्मों के कारण मिशेल रोड्रिगुएज़ की इमेज एक प्रोफेशनल कार रेसर जैसी ही बन गयी लगती है।  तभी तो उन्हें याहू ऑटोस पर रिलीज़ होने वाली सीरीज 'राइडिंग शॉटगन विथ मिशेल रोड्रिगुएज़ का होस्ट बनाया गया है।  इस बात का ऐलान पिछले दिनों न्यूयॉर्क सिटी में किया गया।  इस सीरीज  में बड़ी कारों पर छलांग मार कर बैठती मिशेल कार की स्पीड और परफॉरमेंस का अंदाज़ा लगाएंगी और दर्शकों को बताएंगी।  वह शो की एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर भी होंगी।



माइका मोनरो की इंडिपेंडेंस डे २

इलेवेंथ ऑवर और फ्लाइंग मोंकीस जैसी टीवी सीरीज और बैड ब्लड, ऐट एनी प्राइस, द ब्लिंग रिंग, लेबर डे, द गेस्ट, इट फॉलोज और इकोज ऑफ़ वॉर जैसी फिल्मों की अभिनेत्री माइका मोनरो को १९९६ की हिट फिल्म इंडिपेंडेंस डे की सीक्वल फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है।  इस फिल्म में १९९६ की फिल्म के जेफ़ गोल्ड्ब्लूम, बिल पूलमैन, विविका ए फॉक्स, ब्रेंट स्पैनर और जुड हर्ष जैसे अनुभवी सितारे शामिल किये गए हैं। लिएम हेम्सवर्थ, शेर्लोट गैंसबॉर्ग, जेसी ऊषर, ट्रैविस टोपे और जोए किंग जैसे सितारों को भी पहली बार शामिल किया गया है।  जहाँ तक मोनरो का सवाल है, वह 'द गेस्ट' में एक बड़ा जटिल मनोवैज्ञानिक किरदार कर चुकी हैं। इट फॉलोज में वह एक पिशाच की हवस का शिकार लड़की का किरदार कर चुकी हैं।  ऐसे में इतने ज़्यादा सितारों और अनुभवी स्टार कास्ट के साथ उनके करने के लिए क्या है ? अभी मोनरो का रोल साफ़ नहीं है।  लेकिन, कहा जा रहा है कि  वह फिल्म के अमेरिकी राष्ट्रपति थॉमस जे व्हिटमोर की बेटी पैट्रिशिया व्हिटमोर का किरदार कर सकती हैं।  इस किरदार को १९९६ की फिल्म में मए व्हिटमैन ने किया था।  इंडिपेंडेंस डे २ या इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर की कहानी एलियन अटैक की ही है।  पूरी दुनिया तकनीकी रूप से मज़बूत हो कर इन एलियंस का सामना  करेगी। कार्टर ब्लांचार्ड, जेम्स ए वुड्स और निकोलस राइट की तिकड़ी ने इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर को दो भागों में तैयार किया है।  इन दोनों भागों का निर्देशन रोलां एमरिच ही करेंगे।  इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर पार्ट १ को १५०-१६० मिलियन डॉलर के बजट से बनाया जा रहा है। इतने बड़े बजट की फिल्मों का हिस्सा बनाना माइका मोनरो के लिए बहुत अहम है।  इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर का पहला हिस्सा २४ जून २०१६ को रिलीज़ होगा 


अल्पना कांडपाल