Thursday 18 June 2015

स्टार वर्ल्ड पर ‘मॉडर्न फॅमिली’

भारत का पसंदीदा इंग्लिश मनोरंजन चैनल स्टार वर्ल्ड कई पुरस्कार प्राप्त करने वाले सिटकॉम ‘मॉडर्न फॅमिली’ को भारतीय दर्शकों के लिए ला रहा है। इस शो को अब तक प्राइम टाइम एमी अवार्ड्स में ४६ नॉमिनेशन मिले हैं, जिनमें से २१ इस शो ने जीते हैं। यह शो ‘माक्युमेंट्री’ स्टाइल में है। यह एक परिवार के मुखिया जय प्रित्चेट और उसके अनुशासनहीन और बर्बाद बड़े परिवार की है।  इस शो को समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया है। ख़ास तौर पर इसके लेखन और अभिनय प्रतिभा के कारण। शो में मुख्य भूमिका में एड ओनील, सोफ़िया वेरगरा, टी बुर्रेल और जूली बोवेन जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार काम कर रहे हैं।मॉडर्न फॅमिली ने लगातार पांच साल असाधारण हास्य के लिए प्राइमटाइम एमी अवार्ड जीते हैं। इसे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट टेलीविज़न सीरीज का अवार्ड भी मिला है। भारतीय दर्शक ‘मॉडर्न फॅमिली’ को अपने ड्राइंग रूम में बैठ कर २२ जून से रात आठ बजे देख सकते हैं। 


क्वेंटिन टारनटिनो की 'द हेटफुल एट' क्रिसमस पर

क्वेंटिन टारनटिनो की नवी फिल्म ‘द हेटफुल एट’ क्रिसमस फेस्टिवल के दौरान रिलीज़ होगी। इसका ऐलान द वेंस्टाइन कंपनी द्वारा पिछले दिनों किया गया। क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म के चबा चबा कर संवाद बोलते पात्र और तेज़ रफ़्तार एक्शन करते पात्रों को देखना अनोखा अनुभव होता है। यही क्वेंटिन की पहचान भी है। क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म का रिलीज़ होना अमेरिकी दर्शकों के लिये २५ दिसम्बर से ‘टू-वीक रोड शो’ का शुरू होना बताया जा रहा है। इस दौरान पूरे अमेरिका के कई शहरों के दर्शकों को क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म ‘द हेटफुल एट’ ७० एमएम के परदे पर दिखाई जायेगी। इस फॉर्मेट में फिल्म को दिखाया जाना टारनटिनो की व्यक्तिगत पसंदगी है। क्योंकि, आजकल डिजिटल का ज़माना है। इसके फलस्वरूप इस दो हफ्ते के समय में दर्शकों को ‘द हेटफुल एट’ टारनटिनो की पसंद के अनुरूप ७० एमएम के पुराने फॉर्मेट में दिखाई देगी। इन दो हफ़्तों के बाद फिल्म को डिजिटल फॉर्मेट में ८ जनवरी २०१६ से पूरे विश्व में दिखाया जायेगा। तरंतिनों की फिल्म और ख़ास फॉर्मेट का तकाजा है कि अमेरिका के फिल्म 'द हेटफूल एट' प्रदर्शित करने जा रहे थिएटर अपने इक्विपमेंट यानि प्रोजेक्टर इत्यादि पुराने फॉर्मेट में ला रहे हैं। अब यह तो क्रिसमस वीकेंड ही बताएगा कि टारनटिनो का फॉर्मेट फिल्म को कितना सफल बना पाता है। 


मुनव्वर भगत की फिल्म में साठ के दशक के गीत

शोर शराबे वाले आज के संगीत के बीच कुछ निर्माता कर्णप्रिय संगीत की तलाश में रहते हैं। अब चाहे वह पचास और साठ के दशक की फिल्मों के गीतों को रीक्रिएट करना ही क्यों न हो। अनुराग कश्यप और विकास बहल जैसे फिल्मकार इन गीतों को रीमिक्स करके अपनी फिल्मों में शामिल करते हैं। ऐसे ही फिल्मकारों में मुनव्वर भगत भी है, लेकिन कुछ हट कर।  उनकी आने वाली फिल्म 'लाखों हैं यहाँ दिल वाले' में एक नहीं बल्कि पूरे ग्यारह गीत साठ के दशक की फिल्मों के हैं।  इस फिल्म का गायक नायक भी साठ के दशक के गीतों को गाना पसंद करता है। मुनव्वर भगत ने सारेगामा के अधिकारीयों के साथ मीटिंग कर उनसे इन गीतों के अधिकार ले लिए।  यह सभी गीत सारेगामा के सर्वाधिकार में हैं।  इन गीतों में फिल्म काली टोपी लाल रुमाल का चित्रगुप्त का संगीतबद्ध गीत लागी  छूटे न, मिस मैरी का हेमंत कुमार द्वारा संगीतबद्ध ओ रात के मुसाफिर गीत, फिल्म उजाला का शंकर जयकिशन का संगीतबद्ध याला याला दिल ले गई गीत, फिल्म किस्मत का ओपी नय्यर द्वारा संगीतबद्ध लाखों हैं यहाँ दिलवाले गीत, आदि उल्लेखनीय हैं। किस्मत के गीत पर तो फिल्म का टाइटल ही रखा गया है। इन गीतों को रितेश नलिनी द्वारा रीक्रिएट कर फिल्म में शामिल किया जायेगा।  फिल्म में इन गीतों के बारे में मुनव्वर भगत दावा करते हैं, "ये ग्यारह गीत फिल्म में अलग अलग सिचुएशन में आते हैं।" लाखों हैं यहाँ दिलवाले में मुख्य किरदार वीजे भाटिया और कृतिका गायकवाड़ ने निभाए हैं।  अन्य भूमिकाओं में आदित्य पंचोली, किशोरी शहाणे, अंजू महेंद्रू, अरुण बख्शी, आदि के नाम भी उल्लेखनीय हैं।  इस फिल्म का संगीत सारेगामा द्वारा ही रिलीज़ किया जायेगा।




Tuesday 16 June 2015

क्या टीना देसाई बना है लॉस एंजेल्स में आशियाना !

खबर है कि अभिनेत्री टीना देसाई ने निर्णय ले लिया है कि वह  छः महीने बॉलीवुड और छः महीने हॉलीवुड में रहेंगी।  इसलिए वह आजकल लॉस एंजेल्स के अपार्टमेंट्स में एक घर की तलाश कर रही हैं । इंग्लिश कॉमेडी ड्रामा द सेकंड बेस्ट  एक्सोटिक मेरीगोल्ड होटल में अपने ज़बरदस्त अभिनय क्षमता से हॉलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराने के बाद अब टीना यहाँ अपने पैर ज़माने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनका यह प्लान लॉन्ग टर्म है या शार्ट टर्म यह तो आने वाला समय ही बताएगा।  पर इतना ज़रूर है कि वह बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी अपनी किस्मत और मेहनत आज़माना चाहती हैं । लॉस एंजेल्स में रहकर उन्हें हॉलीवुड के नए प्रोजेक्ट्स में काम करने और उन्हें समझने के ज़्यादा अवसर मिलेंगे । बॉलीवुड में फ़िल्म 'यह फासले' से अपने फ़िल्मी कैरियर का आगाज़ करने वाली इस अभिनेत्री ने  विभिन्न सफलताओं के साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड के फासले को पूरी परिपक्वता के साथ तय किया है। अपने कैरियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में करने वाली टीना ने लगभग 100 विज्ञापन देश  और विदेश में किये हैं। हाल ही में उनका एक और कमर्शियल रोमानिया की खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट हुआ है।सात समुन्दर पार का यह कनेक्शन हमेशा ही उनको फायदा पहुँचता रहा है। अब जबकि उन्होंने पूरे साल एक लंबा समय लॉस एंजेल्स में बिताने के लिए ठान लिया है तो निश्चय ही हम सब यह चाहेंगे कि उनके कैरियर को चार चाँद लगें लेकिन कहीं वह बॉलीवुड के लिए चौहदवीं का चाँद न हो जाएँ। 

शिराज़ हेनरी की 'फ़िल्मी रासलीला'

पिछले दिनों,  मुंबई में मानसून की पहली बारिश के बाद नए बैनर एमएफसी' के अंतर्गत फिल्म 'फ़िल्मी रासलीला' की शूटिंग शुरू हो गई। विनोद के गर्ग द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी शिराज़ हेनरी ने लिखी है।  इस फिल्म से बॉलीवुड को एक नया खान अभिनेता मिल जायेगा।  यह नया चेहरा फहीम खान का है, जो उत्तर भारत से हैं।  वह स्टंट और डांस के माहिर हैं।  वेंकटेश रमेश इस फिल्म के विलेन हैं, जो साउथ की फिल्मों में रजनीकांत के अपोजिट विलेन का किरदार कर चुके हैं।  एक अन्य नया चेहरा ब्यूटीफुल देवी का है, जो अरुणाचल प्रदेश से हैं।  शिराज़ हेनरी की फिल्म का टाइटल ही फिल्म के कंटेंट को साफ़ करने वाला है।  इस फिल्म की पृष्ठभूमि में फिल्म उद्योग है।  फिल्म उद्योग की कास्टिंग काउच, अंग प्रदर्शन, सेक्स अपील, आदि सभी कुछ है।  यानि दर्शकों की आँखों को ठंडक पहुंचाने वाला पूरा मसाला।  इस फिल्म का संगीत कुमार डी ने तैयार किया है, बोल वीपी बिजनौरी ने लिखे हैं।  



तनुश्री दत्ता की बहन 'दृश्यम' में

आशिक़ बनाया आपने, चॉकलेट, भागमभाग और ढोल जैसी हिट फिल्मों की नायिका तनुश्री दत्त की याद किसे नहीं होगी।  सेक्स अपील के बावजूद पूर्व मिस इंडिया तनुश्री दत्ता का करियर कुछ ख़ास ऊचाईयां नहीं छू सका।  फिर वह आध्यात्म की ओर मुड़ गई।  हिन्दू धर्म से मन ऊब गया तो क्रिस्चियन बन गई।  ऎसी तनुश्री दत्ता की छोटी बहन इशिता दत्ता को दर्शक निर्देशक निशिकांत कामथ की फिल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन और तब्बू की बड़ी बेटी की भूमिका में देखेंगे। टीवी दर्शक इशिता को स्टार प्लस के शो 'एक घर बनाऊंगा' में पहले ही देख चुके है।  निशिकांत ने इशिता का ऑडिशन लेकर रोल के लिए फाइनल किया था। इशिता ने एकाध फिल्मों में सह निर्देशन किया था। उसके बाद इशिता ने कन्नड़ फिल्म साइन कर ली।  'दृश्यम' में इशिता के पिता की भूमिका कर रहे अजय देवगन भी इशिता की अभिनय प्रतिभा से प्रभावित हैं।  वह कहते हैं, "इशिता टैलेंटेड एक्ट्रेस है।  वह अपने काम में मन भी लगाती है।  उसने दृश्यम में अच्छा काम किया है ।"  अजय देवगन राष्ट्रीय  फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं।  उनके द्वारा किसी नवोदित अभिनेत्री की प्रशंसा मायने रखती है।  इसीलिए अजय की प्रशंसा के खुश इशिता कहती हैं, "मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे अजय सर जैसे नेशनल अवार्ड विजेता एक्टर के साथ काम करने का मौक़ा मिला।  एज अ न्यूकमर मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला।" इशिता की डेब्यू फिल्म दृश्यम ३१ जुलाई को रिलीज़ होगी।  




'इनसाइड आउट' एमी पोएहलर

न्यू लाइन के लिए 'नेबरस' के राइटर एंड्रू जे कोहेन द्वारा लिखी जा रही फिल्म 'द हाउस' में विल फेरेल के साथ एमी पोएहलेर के काम करने के लिए बातचीत चल रही है।  यह वही एमी पोएहलेर हैं, जिन्हे फिल्म 'इनसाइड आउट' के लिए कांन्स फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।  इस फिल्म को कांन्स में रिलीज़ बेसव्त फिल्मों में शुमार किया गया।  एमी पोएहलेर हॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों की जानी पहचानी  एक्ट्रेस हैं। 'द हाउस' की कहानी विवाहित दम्पति की है, जो अपनी बेटी के कॉलेज फण्ड को खो बैठता है।  यह दम्पति अपने पड़ोसियों के स्वाथ मिल कर बेसमेंट पर गैरकानूनी कैसिनो चलाने लगता है, ताकि फण्ड इकठ्ठा किया जा सके।  इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से लॉस एंजेल्स में शुरू हो जाएगी।   कांन्स में इनसाइड कूट के लिए प्रशंसा बटोर चुकी पोएहलेर इस समय काफी व्यस्त हैं।  अभी उन्हें सिस्टर्स का प्रोडक्शन ख़त्म किया है।  इस कॉमेडी फिल्म में वह एक बार फिर टीना फे के साथ जोड़ी बना रही हैं।  इनसाइड आउट एनिमेटेड कॉमेडी सीरीज है, जिसमे वह जॉय के किरदार को आवाज़ दे रही हैं।  पोएहलेर को बहुमुखी प्रतिभा की धनि एक्ट्रेस कहना ठीक होगा।  वह कॉमेडी कर लेती, गंभीर अभिनय भी और एक्शन भी।  वह कॉमेडी सेंट्रल की हिट ब्रॉड सिटी और हुलु की आगामी डिफिकल्ट पीपल की एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर हैं।