Thursday 9 July 2015

रोल के लिए बाल बढ़ाएंगे सैफ अली खान

खबर है कि सैफ अली खान को अपने बाल बढ़ाने के लिए कह दिया गया है।  लव शव ते चिकन खुराना की फिल्म जुगलबंदी में सैफ एक थोड़ा बेईमान म्यूजिक एजेंट का किरदार कर रहे हैं, जो नए टैलेंट को ढूंढ कर लाता है और उनसे अपनी कमाई करता है।  यह एक म्यूजिकल फिल्म होगी।  जिसमे गीतों की भरमार होगी।  इस फिल्म का निर्माण सलमान खान कर रहे हैं।  सैफ के पसंदीदा जैज़ और ब्लूज हैं।  लेकिन, फिल्म में रॉक एन रोल  भी होंगे।  जब फिल्म में गीतों की भरमार हो और बेगम करीना कपूर खान के आइटम इतने हॉट  हो तो उनका एक आइटम बनता ही है। 

Wednesday 8 July 2015

लाखों नहीं, सितारों के बच्चे हैं निगाहों में

सिल्वर स्क्रीन पर अभी खान अभिनेताओं और अक्षय कुमार और अजय देवगन का जलवा बाक़ी है। इसके बावजूद निर्माताओं को ताज़ादम चेहरों की तलाश है। हर वह चेहरा, जो प्रोमिसिंग नज़र आता है, फिल्म निर्माताओं को आकर्षित कर लेता है। ऎसी तलाश में भी फिल्म निर्माताओं को सितारों के बच्चे ज्यादा प्रोमिसिंग लगते हैं, क्योंकि, उनके साथ अपने स्टार पेरेंट्स का आभा मंडल जो होता है। वैसे ग्लैमर वर्ल्ड में पहली सांस लेने वाले बॉलीवुड सितारे भी चाहते हैं कि उनके बच्चे भी उनकी तरह फिल्म स्टार बने। तभी तो श्रीदेवी अपनी टीनएज बिटिया जाह्नवी को हर मौके पर साथ लिए घूमती नज़र हैं। कोई शक नहीं अगर कुछ महीनों में काफी नए स्टार संस और डॉटर ७० एमएम के परदे पर जलवा दिखाते नज़र आयें-
टीना उर्फ़ नर्मदा आहूजा (गोविंदा की बेटी)- 
गोविंदा की बेटी नर्मदा की टीना आहूजा बन कर पहली फिल्म ‘सेकंड हैण्ड हस्बैंड’ ३ जुलाई को रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में पंजाबी दर्शकों की नब्ज़ थामने वाले निर्देशक समीप कंग और पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार गिप्पी ग्रेवाल के होने के बावजूद टीना आहूजा का डेब्यू बेकार गया लगता है। कमज़ोर कहानी और प्रस्तुति के कारण यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक कहीं पाने में नाकामयाब रही है। खुद टीना भी अभिनय के मामले में कमज़ोर नज़र आती है। 
सूरज पंचोली (आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब का बेटा)- 
अभी पिछले दिनों सूरज पंचोली की डेब्यू फिल्म ‘हीरो’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया। इस पोस्टर में सूरज नंगी पीठ के साथ खड़े हुए हैं। सूरज रफ़ टफ लुक वाले अभिनेता लगते हैं। उन्हें डांस ट्रेनिंग ली है। मार्शल आर्ट्स में माहिर हैं। एक्टिंग का कोर्स भी किया है। संजय लीला भंसाली को फिल्म ‘गुज़ारिश’ और कबीर खान को ‘एक था टाइगर’ में असिस्ट कर चुके हैं। चौबीस साल के सूरज को सलमान खान प्रमोट कर रहे हैं।  हीरो सलमान खान प्रोडक्शन की ही फिल्म है। 
अतिया शेट्टी (सुनील शेट्टी की बेटी)- हीरो में सूरज पंचोली की नायिका अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अतिया शेट्टी हैं। वह न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से फिल्म मेकिंग और अन्य विधाएं सीख कर आई हैं। २३ साल की अतिया की सूरज के साथ फिल्म ‘हीरो’ अस्सी के दशक की जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्म हीरो का रीमेक है। वह फिल्म में मीनाक्षी वाला किरदार कर रही हैं, जबकि सूरज जैकी श्रॉफ वाले रोल में हैं। यह फिल्म ४ सितम्बर को रिलीज़ होगी।  
सुहाना और आर्यन (शाहरुख़ खान के बच्चे)- बॉलीवुड के बादशाह खान की बेटी सुहाना और बेटा  आर्यन अभी टीन-एज में हैं। दोनों ही अपने अब्बा हुज़ूर की तरह फिल्म एक्टर बनना कहते हैं। सुहाना अपने स्कूल की फुटबॉल टीम की कैप्टेन हैं। आर्यन अपने नक़्शे कदम पर चलते हुए लड़कियों के साथ फोटो खिंचवा कर सोशल साइट्स पर पोस्ट करने के शौक़ीन हैं। एक फोटो में वह जस्टिन बिबर की तरह दो लड़कियों से चूमे जाते हुए दिखाए गए हैं। इससे पता चलता है कि वह रूपहले परदे से कितना लगाव रखते हैं। हालाँकि, इस समय आर्यन लन्दन में पढ़ रहे हैं, लेकिन देर सबेर सुहाना और आर्यन का फिल्मों में आना निश्चित है। 
हर्षवर्द्धन कपूर (अनिल कपूर का बेटा)- जब अनिल कपूर की बेटी सोनम फिल्मों में हो तो बेटा कैसे पीछे रहे। उनके २३ साल के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर भी फिल्म में आने को तैयार हैं। हर्षवर्द्धन ने बॉम्बे वेलवेट में अनुराग कश्यप के  सहायक के बतौर काम किया है। वह राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्ज़ा साहिबां’ से फिल्म डेब्यू कर रहे है। उल्लेखनीय है कि सोनम कपूर भी मेहरा की फिल्म ‘डेल्ही ६’ में मुख्य भूमिका कर चुकी हैं। यह फिल्म मिर्ज़ा ग़ालिब की साहिबां से प्रेम कहानी है। 
जुनैद खान (आमिर खान का बेटा)- 
आमिर खान अपने बेटे जुनैद को फिल्म एक्टर बनाने के लिए बड़ी सावधानी से काम ले रहे हैं। उन्होंने जुनैद को फिल्म डायरेक्शन सीखने की सलाह दी है। जुनैद अपने पिता की राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ‘पीके’ में हिरानी के असिस्टेंट थे। उन्होंने अपने पिता के अभिनय को नज़दीक से देखा है। वैसे पीके से जुड़े लोगों का कहना था कि जुनैद ने अभी तक एक्टिंग के प्रति कोई झुकाव नहीं दिखाया है। लेकिन, जिस प्रकार से स्टार संस का कैमरे के सामने का रास्ता कैमरे के पीछे से हो कर जाता है, जुनैद का देर सबेर फिल्मों में आना निश्चित सा लगता है।

सारा अली खान (सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी)- सारा अली खान भी टीनएज हैं। उनके चारों ओर पिता और माँ का ग्लैमर है। वह काफी स्टाइलिश तरीके से रहती है। वह ग्लैमरस भी हैं, इसलिए उनके पास फिल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं।  
करण देओल और राजवीर देओल (सनी देओल के बेटे)- करण देओल एक ऐसा स्टार सन है, जिस पर फिल्म निर्माताओं की ऑंखें लम्बे समय से लगी हुई हैं। वह २४ साल के आकर्षक व्यक्तित्व के युवक हैं। कुछ समय पहले यह खबर थी कि यशराज फिल्म्स उन्हें लांच करना चाहती है। लेकिन,
सनी देओल खुद के निर्देशन में करण को लांच करने का इरादा रखते हैं। यह भी अफवाह है कि वह इम्तियाज़ अली या अनिल शर्मा में से किसी की फिल्म से डेब्यू करेंगे। बहरहाल, करण को चाहे कोई भी लांच करे, लेकिन, सनी देओल सही कहानी मिलने तक करण को कैमरा के सामने नहीं आने देंगे। जहाँ तक करण के छोटे भाई राजवीर का सवाल है, उन्होंने जुनैद की तरह अभिनय में ख़ास रूचि नहीं दिखाई है। लेकिन, इंडस्ट्री को यकीन है कि एक न एक दिन वह भी कैमरा के सामने होंगे।
त्रिशला दत्त (संजय दत्त और ऋचा शर्मा की बेटी)- त्रिशला अमेरिका में पली बढ़ी हैं। लेकिन बॉलीवुड में एंट्री करना उनका सपना है। उन्होंने संजय दत्त की अनुमति से अटलांटिक थिएटर एक्टिंग स्कूल में दाखिल लेकर एक्टिंग के गुर सीखे हैं। लेकिन, त्रिशला का इरादा अपने पिता के नहीं खुद के दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना है।
सिद्धांत कपूर (शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे का बेटा)- सिद्धांत की बहन श्रद्धा शर्मा आज बड़ी स्टार बन चुकी हैं। इसलिए सिद्धांत का भी फिल्मों के लिए मचलना स्वाभाविक है। वह प्रोफेशन से डीजे है। खबर है कि उन्हें ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक में शक्ति कपूर द्वारा किया गया रोल दिया जा सकता है। 

पिक्चर अभी बाकी है दोस्त ! बॉलीवुड स्टार्स के बेटे बेटियों की लिस्ट यहीं ख़त्म नहीं होती। अभी जो बच्चे हैं, वह कल जवान होंगे। उन पर भी इंडस्ट्री की निगाहें लगेंगी। उनमे काफी कैमरे के सामने आयेंगे। इनमे से कुछ सफल होंगे, कुछ असफल होंगे। जो असफल होंगे, वह कोई दूसरा कारोबार देखेंगे। जो सफल होंगे वह प्रेरित करेंगे भविष्य में स्टार किड्स को। 

क्या इस 'बजरंगी' को ईदी मिलेगी 'भाईजान' !

सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को ट्रेड से जुड़े लोग ५०० करोड़ की फिल्म बता रहे हैं। इसके वाजिब कारण भी हैं। पहला तो यह कि बजरंगी भाईजान सलमान खान के पसंदीदा वीकेंड ईद वीकेंड में रिलीज़ हो रही है। हालाँकि, यह वीकेंड एक्सटेंडेड वीकेंड नहीं है, न ही ईद के आगे पीछे कोई दूसरा त्यौहार है। इसके बावजूद सलमान खान की फिल्म के लिए १५ दिनों के लिए खुला बॉक्स ऑफिस है। बजरंगी भाईजान के बाद रिलीज़ होने वाली बड़ी फिल्म अजय देवगन की निशिकांत कामथ निर्देशित दृश्यम ही है। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इतने लम्बे समय तक बॉक्स ऑफिस पर कोई गम्भीर मुकाबला न होना, बजरंगी भाईजान के लिए अच्छी कमाई का सबब बन सकेगा।
सलमान खान २००९ से बॉक्स ऑफिस पर अकेले ही ईद मनाते चले आ रहे हैं। २००९ में ‘वांटेड’ सुपर हिट हुई थी। इसके बाद सलमान खान की ईद रिलीज़ फिल्मों दबंग, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर और किक ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए . लेकिन, इस बार सलमान खान की राह इतनी आसान नहीं होगी। हालाँकि, कोई बड़ी हिंदी फिल्म १७ जुलाई को रिलीज़ नहीं हो रही, लेकिन इस बार उन्हें कुछ क्षेत्रों में खुला बॉक्स ऑफिस नहीं मिलेगा। 
सलमान खान पूरे देश के हीरो हैं। उनकी फ़िल्में दक्षिण की भाषाओं में डब हो कर तो रिलीज़ नहीं होती, लेकिन, सलमान खान के कारण दक्षिण के दर्शक भी हिंदी फिल्मों को देखते हैं। मगर इस १७ जुलाई को सलमान खान के सामने दक्षिण के सुपर स्टार धनुष होंगे। सलमान खान की फिल्मों की तरह उनकी फिल्मों का भी दक्षिण के दर्शकों को इंतज़ार रहता है। इस बार ईद वीकेंड में धनुष की तमिल फिल्म ‘मारी’ रिलीज़ हो रही है। फिल्म की नायिका काजल अग्रवाल हैं। १७ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही तेलुगु फिल्मों में विजय और काजल अग्रवाल की फिल्म ‘जिलला’ उल्लेखनीय है। मलयालम इंडस्ट्री से भी खबर अच्छी नहीं है। मलायली सिनेमा के सुपर स्टार मम्मूती की फिल्म ‘अच्छा दिन’ १८ जुलाई को रिलीज़ हो रही है। इसलिए सलमान खान की फिल्म को कम से कम दक्षिण में काफी कम स्क्रीन्स मिलेंगे। उस पर कोढ़ में खाज का काम किया है करण जौहर ने, जिन्होंने दक्षिण की फिल्म ‘बाहुबली’ को पूरे ताम झाम से हिंदी बेल्ट में उतारना शुरू कर दिया है। अगर एस एस राजामौली की यह फिल्म दर्शकों के बीच क्लिक कर गई तो सलमान खान को हिंदी बेल्ट में अतिरिक्त प्रिंट मिलने में परेशानी हो सकती है। 
सलमान खान की निगाहें विदेशी बाजार पर भी है। ख़ास कर खान अभिनेताओं की फिल्मों के लिहाज़ से पाकिस्तान और खाड़ी के यूनाइटेड अरब अमीरात जैसे देश अच्छा बिज़नस करने वाले सेंटर हैं। सलमान खान चाहेंगे कि उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान इन देशों में ज्यादा से ज्यादा प्रिंट्स में रिलीज़ हो और ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन करे। लेकिन, वहां भी ऐसा होता नहीं लग रहा है। इसमे आड़े आ रही है शाहरुख़ खान की फिल्म की एक पाकिस्तानी अभिनेत्री। पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान फिल्म रईस में शाहरुख़ खान की नायिका हैं। पाकिस्तानी सीरियल ‘हमसफ़र’ की नायिका माहिरा खान की फिल्म ‘बिन रोये’ ईद वीकेंड पर रिलीज़ को तैयार है। इस फिल्म में उनके सह कलाकार हुमायूँ सईद और राणा खान हैं। इस फिल्म का आक्रामक प्रचार किया जा रहा है ताकि ईद के दौरान यह पाकिस्तानी फिल्म पाकिस्तान और दुबई में ज़बरदस्त बिज़नस करे। इस फिल्म का म्यूजिक दुबई में किया गया। किसी पाकिस्तानी फिल्म का ऐसा प्रमोशन कभी नहीं हुआ। निर्माता का इरादा बिन रोये को यूनाइटेड अरब अमीरात के अलावा बहरीन और ओमान में भी ईद पर रिलीज़ करने का है। पाकिस्तान में इस फिल्म के प्रति उत्साह है। प्रदर्शक भी ऐसा मानते हैं कि महिरा खान और हुमायूँ सईद की दो बहनों की यह कहानी दर्शकों के लिए ईद का तोहफा है।  
सलमान खान ज़बरदस्त ईद मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनकी ईद रिलीज़ फिल्म के नाम के साथ बजरंगी और भाईजान जुड़ा है। ट्रेड को उम्मीद है कि भाईजान मुस्लिम दर्शकों को आकर्षित करेंगे और बजरंगी हिन्दू दर्शकों को। इस प्रकार से १५ दिन का वीकेंड बजरंगी भाईजान को ५०० करोड़ कि फिल्म बना ही देगा। लेकिन उलटा भी हो सकता है। ईद मुस्लिम समुदाय का त्यौहार है। वह अपने प्रिय अभिनेता की फिल्म वीकेंड में देखना चाहेगा। लेकिन, फिल्म के टाइटल के साथ लगा ‘बजरंगी’ कट्टर आबादी को धार्मिक लग कर उन्हें बिदका सकता है। रिकॉर्ड तोड़ वीकेंड के लिहाज से यह नुक्सानदेह साबित हो सकता है। ऐसे में काफी कुछ माउथ पब्लिसिटी पर डिपेंड करेगा। लेकिन, क्या कभी सलमान खान की फिल्म माउथ पब्लिसिटी के सहारे चली है ! 
इसीलिए बजरंगी भाईजान के तीनों खानों- सलमान खान, करीना कपूर खान और कबीर खान  ने फिल्म के लिए एक प्रमोशनल सॉंग शूट किया है। प्रमोशनल सॉंग ‘आज की पार्टी मेरी तरफ से’ ख़ास ईद सेलिब्रेशन के अंदाज़ में शूट हुआ है। यह मुस्लिम आबादी को रिझाने की कोशिश करेगा। सलमान खान ने भी पाकिस्तानी दर्शकों को सन्देश दे दिया है कि अगर उनकी फिल्म ईद में पाकिस्तान में रिलीज़ होती है तो वह फिल्म के प्रीमियर में पाकिस्तान आएंगे। लेकिन, क्या इतनी सब कलाबाजी का इस ‘बजरंगी’ को कोई फायदा होगा ‘भाईजान’ ?

Choon Choon Karti Aai Chidiya - Ab Dilli Door Nahin - Bollywood Kids Son...

Tuesday 7 July 2015

ह्रितिक रोशन और सोनम कपूर एक गाने की शूटिंग पर

कल तुर्की में ह्रितिक रोशन और सोनम कपूर ने १९९० की फिल्म 'आशिक़ी' के एक गीत 'धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आ जाना' का  रीक्रिएट वर्शन की शूटिंग की।  इस गीत को यो  यो हनी सिंह के द्वारा रीक्रिएट किया गया है।  यह हनी सिंह द्वारा रीक्रिएट किये गए गीतों के एल्बम का वीडियो है। भूषण कुमार ने अपने पिता गुलशन कुमार को श्रद्धांजलि स्वरुप यह गीत रीक्रिएट कराया है।  गुलशन कुमार का यह पसंदीदा गीत है।  इस गीत में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल को एक दूजे में खोये हुए दिखाया गया था।  कुछ इस प्रकार के है ह्रितिक रोशन और सोनम कपूर के बीच का यह वीडियो सांग !
Hrithik and Sonam Kapoor shoot evergreen romantic song Dheere Dheere Se

Monday 6 July 2015

कौन कहता है सेक्सी नहीं है 'कैबरे की ऋचा चड्ढा

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, फुकरे, राम-लीला, तमंचे, आदि फिल्मों में अलग अलग भूमिकाएं कर चुकी ऋचा चड्ढा का एक नया रूप पूजा भट्ट की फिल्म 'कैबरे' में नज़र आएगी।  अभी तक ऋचा चड्ढा को सेक्सी न मानने वाले लोगों के लिए कैबरे में नया सेक्सी रूप देखने को मिलेगा।  फिल्म 'कैबरे' का फर्स्ट लुक इसकी पुष्टि करता है, इस लुक में ऋचा चड्ढा सुपर हॉट नज़र आ रही हैं।  निर्माता पूजा भट्ट की फिल्म कैबरे के निर्देशक नवोदित कौस्तव नारायण नियोगी कर रहे हैं।  इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में।   फिल्म में गुलशन देवैया और गुलशन ग्रोवर की भूमिका भी काफी ज़बरदस्त है।  इस फिल्म से क्रिकेटर श्रीसंथ का डेब्यू हो रहा है।  वह फिल्म में एक मलयाली मेंटर का किरदार कर रहे हैं।

जेम्स बांड सीरीज की २४ वी फिल्म 'स्पेक्ट्र' हुई पूरी

जेम्स बांड सीरीज की २४वीं फिल्म 'स्पेक्ट्र' की फिल्मिंग अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के दूसरे दिन ५ जुलाई को पूरी हो गई।  स्पेक्ट्र की आखिरी लोकेशन शूटिंग इसी महीने मोरक्को में शुरू हुई थी।  बांड फिल्म 'स्पेक्ट्र' की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी।  इस प्रकार से स्पेक्ट्र सात महीनों में पूरी दुनिया की लोकेशन में शूट कर पूरी की जा चुकी है।  स्पेक्ट्र की शूटिंग पूरी होने के बाद संडे की रात स्पेक्ट्र की यूनिट के लिए जश्न की रात थी।  लेकिन, इस रैप पार्टी के बावजूद फिल्म के डायरेक्टर सैम मेंडिस और उनके साथियों का काम ख़त्म नहीं हुआ है।  क्योंकि, अभी बहुत सा पोस्ट प्रोडक्शन वर्क किया जाना है।  स्पेशल इफेक्ट्स के दृश्य भी शूट होने हैं।  सैम मेंडिस के पास समय की काफी कमी है।  क्योंकि, ब्रितानी जेम्स बांड की फिल्म 'स्पेक्ट्र' पूरी दुनिया से पहले यूनाइटेड किंगडम में रिलीज़ होगी।  स्पेक्ट्र की वर्ल्डवाइड रिलीज़ की तारिख ६ नवंबर २०१५ है, लेकिन यह फिल्म यूनाइटेड किंगडम में २७ अक्टूबर को ही रिलीज़ हो जाएगी।