Thursday 13 August 2015

वेलकम बैक की स्टारकास्ट ने की बिना रिहर्सल किया गाने की शूट

किसी भी मल्टीस्टारर फिल्म में एक्टर्स को एक साथ लाना उनसे डेट निकलवाना और उन्हें एक साथ डायरेक्ट करना बहुत ही मुश्किल काम है, लेकिन डायरेक्टर अनीज़ बज़्मी यह हुनर बखूबी है , अनीज़ अपनी आगामी फिल्म वेलकम बैक है जिसमे नज़र आएंगे नाना पाटेकर, जॉन अब्राहम, अनिल कपुर, नसीरुद्दीन शाह नज़र आएंगे। अनीज़ फिल्म के लिए एक सोंग शूट करना चाहते पर सारे स्टार को एक साथ इकठ्ठा करना   इतना भी आसान नहीं था उनके लिए, पर जैसे तैसे कर के  उन्होंने सारे आर्टिस्ट से सोंग शूट के लिए डेट ले ही ली , और  बिना किसी रिहर्सल सभी ने इस गाने को शूट किया। 
अनीज़ ने जब इन सितारों को गाने के लिए संपर्क करना चाहा तब  ये सितारे अपने दूसरे कमिटमेंट में बिज़ी थे, अनीज़ इन सितारों के डेट्स एक साथ नही मिल पा रहे थे, इसीलिए उन्होंने ने इस सितारों से अनुरोध किया की इस गाने के लिए समय दे और बिना रिहर्सल शूट करे. 
अनीज़ बज़्मी का कहना है की "मेरे लिए बहुत ही मुश्किल था इन सितारों से सामान डेट मिल पाना, पर जैसे ही मुझे एक सामान डेट दी मैंने उनसे अनुरोध किया की बिना रिहर्सल ही इस गाने की शूट करे, ये सितारे न ही सिर्फ अच्छे डांसर्स है बल्कि ये लोग स्क्रीन पर भी बहुत अच्छे लग रहे है। 

सोनू सूद करेंगे दारा सिंह की बायोपिक

सोनू सूद बोलीवूड में अपनी अभिनय क्षमता को मना चुके है , साथ ही वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी तमिल , तेलगु और कन्नड़ फिल्म्स कर चुके है। पंजाब के एक फिल्म मेकर ने एक स्क्रिप्ट लिखी है जो की भारतीय पहलवान और अभिनेता दारा सिंह पर है और उस मेकर ने अभिनेता सोनू सूद को इस फिल्म के लिए अप्प्रोच किया है।  
अगर सूत्रों की माने तो सोनू यह फिल्म पिछले हफ्ते ही ऑफर हुई है और यह फिल्म साल के अंत तक फ्लोर पर जायेगी। 
सूत्रों का कहना है " सोनू इस फिल्म में दिलचस्पी रखते है , और मेकर्स चाहते है सोनू स्क्रिप्ट पढ़े और जल्द ही इस पर काम शुरू हो। सोनू को अगर यह स्क्रिप्ट पसंद आई तो वे जल्द ही फाइनल कॉल करेंगे। 
सोनू कहते है " हा मुझे इस फिल्म के लिए प्रस्ताव मिला है जो की दारा सिंह की बायोपिक फिल्म है।  में स्क्रिप्ट पढूंगा और जल्द ही इस पर सही निर्णय लूंगा। 

लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ३१ अक्टूबर ने बटोरी वाहवाही

फिल्म 31st ऑक्टोबर की स्टारकास्ट सोहा अली खान, वीरदास , फिल्म के राइटर प्रोडूसर सचदेव और डायरेक्टर शिवाजी लोटन पाटिल इन दिनों लंदन फिल्म फेस्टिवल के लिए लंदन  में मौजूद  है और गर्व को  बात यह की इस फिल्म को वहां पर बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है, लोग इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं 
यह फिल्म  ३१ अक्टूबर १९८४ की जब दो सिख बॉडीगुर्द ने मिलकर इंदिरा गांधी की हत्या कर दिया था जिसने पूरा पोलिटिकल सेनारिओ को ही हिलाकर रख दिया और जिसकी वजह से लोगो का नजरिया एक विशेष समुदाय के लिए पूरी तरह से बदल गया . वास्तविक जीवन पर आधारित इस फिल्म माध्यम से  लोगो को तांत्रिक चालाकियों के  और उस दिन दिल्ली के लोगो ने क्या देखा यह दर्शाया है, इस फिल्म को लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में  स्पेशल स्क्रिीनिंग  के लिए  चुना गया. 
फिल्म की अच्छी प्रतिक्रिया के बाद अभिनेता वीर दास का कहना है की " वहां पर मेरा अनुभव बहुत ही बेहतरीन रहा,  समारोह में लोगो से बातचीत के दौरान मैंने लोगो को बताया की मैं इस तरह के समारोह में जल्दी हिस्सा नहीं लेता लेकिन ३१ अक्टूबर एक ऐसी फिल्म है जिसे लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल जैसे प्लेटफार्म पर दिखाना फिल्म के लिए ज़रूरी है, यह फिल्म एक साधारण परिवार की कहानी है , यह कहानी है की किस तरह आप अपने परिवार को बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं 

फिल्म 'ज़ुबान' का फर्स्ट लुक

सिख्या एंटरटेनमेंट और मेटामोज़ेज़ एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म "जुबान" जो एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं मोज़ेस सिंह और फिल्म में अहम किरदार में नज़र आएंगे विक्की कौशल और सारा जेन डाइस।

पंद्रह साल बाद मनोज बाजपाई के साथ रवीना टंडन

भारतीय स्वतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रवीना टंडन और मनोज बाजपाई एक साथ।  एक साथ अक्स और शूल जैसी फ़िल्में कर चुकी मनोज बाजपाई और रवीना टंडन की जोड़ी पूरे १४ साल बाद नज़र आएगी। इस जोड़ी ने जागो, एलओसी कारगिल और घात फिल्मों में भी साथ काम किया। ज़ाहिर है कि १४ साल बाद  मनोज और रवीना का एक लघु फिल्म 'जय हिन्द' के लिए यह मिलन काफी उत्तेजना से भरा हुआ था ।  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज़ादी का महत्त्व बताने वाली इस फिल्म की शूटिंग  दक्षिण मुंबई में हुई। इस जोड़ी ने फिल्म की शूटिंग दो दिन में पूरी कर डाली। प्रतिभावान मनोज बाजपाई और रवीना टंडन का एक साथ आना सनसनीखेज होता है।  इन दोनों ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत रखे हैं।  रवीना टंडन ने २००२ में रिलीज़ फिल्म दमन के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत रखा है । जबकि, मनोज बाजपाई ने पहले १९९९ में रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' के लिए श्रेष्ठ सह अभिनेता का तथा उसके बाद २००४ में पिंजर के लिए स्पेशल जूरी अवार्ड जीता है।  चौदह साल बाद रवीना टंडन के साथ फिर शूटिंग करने को लेकर मनोज बाजपाई कहते हैं, "रवीना मेरी अच्छी दोस्त है।  हम दोनों की पिछली फिल्म  दो दशक पहले शूट हुई थी।  लेकिन, मेरे और रवीना के बीच कम्फर्ट वही बना हुआ है। इस फिल्म का मैसेज बहुत स्ट्रांग है।  मुझे उम्मीद है कि पब्लिक इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा।"

देसी टैलेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच

डिजिटल प्रसारण नेटवर्क/मल्टी चैनल नेटवर्क 'क्युकी' की स्थापना शेखर कपूर, समीर बंगारा और एआर रहमान द्वारा की गई है। रचनाकारों]की रचनाओं के वीडियो यूट्यूब और अन्य नेटवर्क पर वितरित करने और बौद्धिक सम्पदा स्थायी बनाने के उद्देश्य से रचनाकारों के साथ काम करता है। इसके तहत मशहूर संगीतकार और मल्टीचैनल नेटवर्क 'क्युकी' के सह-संस्थापक ए.आर. रहमान ने अपने नए बैंड नफ़्स के पहले म्यूजिक वीडियो का शुभारंभ किया । रहमान द्वारा संस्थापित और गठित इस बैंड ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिहाज़ से एक मौलिक पहल की है । एकपेल्ला शैली से प्रभावित और एक अलग धड़कते मुखर लय और सजीव धीमी स्वर लहरी को समेटे यह बैंड वास्तव में भविष्य की आवाज़ है।  डलास क्वायर के पुरुस्कार विजेता संगीतकार, अरेंजर और संचालक अर्जुन चंडी को नई प्रतिभाओं की प्रतिभा को मांजने और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए ख़ास तौर पर बुलाया गया है।  अपने बैंड पर ए आर रहमान टिप्पणी करते हुए कहते हैं,"नफ़्स का अंतिम लक्ष्य खुशियां बांटना है।  यह भारत और विदेशों में अपने दर्शकों के लिए एक विज़ुअल ट्रीट होगा।"



Tuesday 11 August 2015

मिशन इम्पॉसिबल की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धूम

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ४२ करोड़ का वीकेंड बना कर टॉम क्रूज़ की एक्शन फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल- रोग नेशन' पैरामाउंट पिक्चर्स के लिए इस क्षेत्र में सबसे अच्छी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है। रोग नेशन टॉम क्रूज़ की मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की पांचवी फिल्म है। अभी तक इस सीरीज की किसी फिल्म ने इससे अच्छा बिज़नेस नहीं किया है।  मिशन : इम्पॉसिबल सीरीज की फिल्म घोस्ट प्रोटोकॉल ने २०११ में ३० करोड़ ८३ लाख का बिज़नेस किया था। इस लिहाज़ से २००६ में रिलीज़ फिल्म 'मिशन : इम्पॉसिबल ३' ने ३ करोड़ ४२ लाख का मामूली कलेक्शन किया था।  हालाँकि, १० साल पहले हॉलीवुड की फिल्मों का भारत में इतना क्रेज नहीं था।  यही कारण है कि हिंदुस्तान में हॉलीवुड फिल्मों के माहौल को बनाने के लिए खुद टॉम क्रूज़ भारत आये थे।  अलबत्ता, मिशन : इम्पॉसिबल रोग नेशन का सीरीज की फिल्मों द्वारा भारतीय दर्शकों में इतनी जल्दी पकड़ बना लेना दिलचस्प है। यही कारण है कि रोग नेशन उर्फ़ दुष्ट राष्ट्र का यह कलेक्शन किसी हॉलीवुड फिल्म के इंडिया कलेक्शन के लिहाज़ से चौथा सबसे बड़ा कलेक्शन है।  हॉलीवुड की जिन तीन फिल्मों फ़ास्ट एंड फुरियस ७, अवेंजर्स: एज ऑफ़ अल्ट्रान और जुरैसिक वर्ल्ड ने रोग नेशन से ज़्यादा कलेक्शन किया है, वह सभी इसी साल रिलीज़ हुई हैं।  मिशन : इम्पॉसिबल रोग नेशन भारत में एक हज़ार स्क्रीन में तमिल तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ हुई है ।