Friday 25 September 2015

कॉमेडी की ज़बरदस्त डोज 'किस किस को प्यार करू'

हंसाने के लिए ज़रूरी नहीं ओवरडोज़।  ठीक ठाक, संतुलित सिचुएशन, संवाद और अभिनय का मिश्रण हो तो दर्शकों की हँसी रोके नहीं रुक सकती।  उन्हें तो हंसना ही है।  अब्बास-मुस्तन की न्रिदेशक जोड़ी 'किस किस को प्यार करू' में कुछ ऐसा ही इरादा जताते नज़र आती है।  एक कपिल शर्मा ! तीन बीवियां (साईं लुकुर, मंजरी फडनिस और सिमरन कौर मुंडी) ! यानि एक पति, तीन पत्नियाँ और चौथी वह (एली एवरम)!!! इन सबके बीच कई पात्र (कपिल शर्मा के माता-पिता सुप्रिया पाठक और शरत सक्सेना, वकील दोस्त करण वरुण शर्मा, कपिल शर्मा का बहरा साला बने अरबाज़ खान) . सब ज़बरदस्त हास्य की रचना करते हैं. वरुण शर्मा की साइंस का फंडा और अरबाज़ खान का बहरापन हंसा हंसा कर लोट पोट कर देता है। अकेले कपिल शर्मा, चाहे खड़े हों या बैठे हों, हंसाते हैं और सिर्फ हंसाते हैं. हर बीवी के साथ उनकी बेबसी दर्शकों को पेट पकड़ने के लिए मजबूर कर देती है. अब्बास-मुस्तन की निर्देशक जोड़ी का कपिल शर्मा का कॉमेडी त्रिकोण ज़बरदस्त है. लेकिन, इस तिकड़ी को
मक़बूल करती है अनुकल्प गोस्वामी और धीरज सरना की स्क्रीनप्ले और डायलाग राइटर जोडी। इन दोनों ने कपिल शर्मा की तीन बीवियों और वकील दोस्त के रहने के लिए कॉकटेल टावर्स की ईजाद की है।  हर बीवी के लिए हेड ऑफिस, ब्रांच ऑफिस और रीजनल ऑफिस का फंडा अपने आप में यूनिक और हास्य पैदा करने वाला है। अब्बास मुस्तन की जोड़ी की यह पहली कॉमेडी फिल्म है।  उन्होंने अपनी थ्रिलर फिल्मो की तरह दिलचस्प दृश्य रचना की है। कपिल शर्मा का ऑफिस जाते समय बिल्डिंग के नीचे से अपनी तीनों बीवियों को बाय बाय करना और वाचमैन का इस दृश्य को बड़े कौतूहल से देखना, कल्पनाशीलता का अच्छा नमूना है।  करवाचौथ के दिन कपिल शर्मा के चरित्र का एक ही समय अपनी पत्नियों के सामने आना भी हंसाने वाला यूनिक कल्पना है। गीत संगीत ठीक ठाक हैं। एली एवरम ने अपने निर्माताओं वीनस रिकार्ड्स एंड टेप के डिस्को गर्ल के पैसे बचवा दिए हैं।  वह क्लब गर्ल का जिम्मा भी उठाती हैं। इस फिल्म को कपिल शर्मा के लिए ही नहीं, किसी के लिए भी देख सकते हैं। एक बार तो ज़रूर देखी जा सकती है- किस किस को प्यार करू.



Thursday 24 September 2015

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का 'तमाशा' (फोटोज)

Embedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalink

हिंदी फ़िल्म "डम डम डिगा डिगा" का मुहूर्त

लहर एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता हर्षादीप सासन और सह निर्माता शीतल राजवीर मराठी फिल्म 'ओलख माय आयडेंटीटी' के बाद हिंदी फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।  'डम डम डिगा डिगा' टाइटल वाली इस हिंदी फ़िल्म का मुहूर्त हांल ही में मुंबई में बड़ी जोर शोर से श्री गणेश पूजा के साथ किया गया । फिल्म का निर्देशन जमील खान कर करे हैं। फिल्म की कहानी लिखी है स्वप्नील महालिंग ने और संगीत दिया है प्रणय प्रधान ने । प्यार और दोस्ती के अनूठे रिश्तें को एक मर्मस्पर्शी कथानक में बडी सादगी से पिरोया गया हैं । इस फिल्म की अनोखी कहानी में दर्शकों को रोमियो, जूलियट और मजनू की अनूठी दोस्ती और प्यार  तो  नजर आयेगा ही, साथ मैं कई रोमांचक मोड भी होंगे और एक्शन से भरपूर दृश्यों का मजा भी मिलेगा। फ़िल्म की प्रमुख भूमिका में प्रखर, रूद्र और पिहू गुप्ता नजर आएंगे। इन नए चेहरों के साथ बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां भी फ़िल्म में शामिल की गई हैं । 'डम डम डिगा डिगा' की शूटिंग मुंबई, लखनऊ और कानपुर में की जायेगी ।

बॉक्स ऑफिस पर सबसे छोटे सुपर मैन का बड़ा कारनामा
मार्वल का सबसे छोटा सुपर हीरो, मार्वल के लिए बड़ी सफलता लेकर आया है।  मार्वल की सबसे छोटे सुपर हीरो चींटे पर फिल्म 'अंट-मैन' ने सबसे ज्यादा डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का एक अलग सा रिकॉर्ड कायम कर लिया है।  इस फिल्म ने ,मार्वल के ही दो अन्य सुपर हीरो कैप्टेन अमेरिका और हल्क को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है। फ़ोर्ब्स के अनुसार अंट-मैन ने १७७ मिलियन डॉलर का डोमेस्टिक कलेक्शन कर मार्वल की एक दूसरी सुपर हीरो फिल्म 'कैप्टेन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर' के १७६.६ मिलियन डॉलर के डोमेस्टिक कलेक्शन को ध्वस्त कर दिया है। हालाँकि, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपर हीरो फिल्मों के लिहाज़ से 'अंट-मैन' का कलेक्शन तीसरा सबसे खराब कलेक्शन है।  डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सबसे कम कलेक्शन करने के लिहाज़ से १३० मिलियन डॉलर के कलेक्शन के साथ 'द इनक्रेडिबल हल्क' सबसे निचली पायदान पर है। जहाँ तक फिल्म के बजट का सवाल है, अंट-मैन मार्वेल की सबसे कम बजट से बनी फिल्म है। 'अंट-मैन' के निर्माण में १३० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  कैप्टेन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर' १४० मिलियन डॉलर और 'द इनक्रेडिबल हल्क' १५० मिलियन डॉलर के बजट से बनी फ़िल्में थी। यहाँ एक ख़ास बात और यह भी है कि 'अंट-मैन' अब तक ४०१ मिलियन डॉलर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है। अभी इस फिल्म को चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होना बाकी है।  चीन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 'अंट-मैन' को मार्वेल के एक अन्य सुपर हीरो 'थॉर' के वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से आगे कर देगा।  थॉर ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन ४४९ मिलियन डॉलर किया था। 



आनंद राय और मुदस्सर अज़ीज़ की अगली फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में पाकिस्तानी अभिनेत्री

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी १५० करोड़ कमाने वाली फिल्म के बाद निर्माता निर्देशक आनंद राय अपने आगामी प्रोजेक्ट में जुट गए है।  उनके इस प्रोजेक्ट का नाम 'हैप्पी भाग जाएगी' है।  इस फिल्म का निर्माण कलर येलो प्रोडक्शन के तले किया जा रहा है।  इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ कर रहे है । इस फिल्म की मुख्य भूमिका में अभय देओल और डायना पेंटी होंगी ।  हैप्पी भाग जायेगी की शूटिंग १ सितम्बर से पंजाब और चंडीगड़ में शुरू जाएगी  ।  इस फिल्म में एक और नया चेहरा नजर आएगा जो की आनंद राय और मुदस्सर अली की पाकिस्तनी खोज है।  यह हैं पाकिस्तानी अभिनेत्री मोमल शेख, जो कि फिल्म में एक अहम किरदार निभाएंगी । मोमल पाकिस्तान में एक बड़ी सेलिब्रिटी है। उन्हें टेलीविजन सीरियल एक बहुत मामूली लड़की, यह ज़िन्दगी  है, दर्द ए आशना, आदि पाकिस्तानी जनता  में बेहद पॉपुलर बना दिया है।   सूत्र बताते हैं कि आनंद राय और मुदस्सर अज़ीज़ ने अपनी फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ एक छोटा गेट-टू-गेदर रखा था ।  इस दौरान वे पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख (नमस्ते लंदन और ओम शांति ओम ) से बातचीत कर रहे थे।  जब आनंद ने जावेद को बताया कि उन्हें फिल्म के लिए एक नयी अभिनेत्री की तलाश है, तब जावेद ने कई नाम सामने रखे। इस पर जावेद से मोमल के बारे में पूछा गया।  इस नाम को जावेद ने इन दोनों के सामने नहीं रखा था।  इसलिए मोमल का नाम सुन कर वह चौक पड़े।  दरअसल, मोमल जावेद शेख की बेटी है।  इसीलिए उनका नाम जावेद ने नहीं लिया  था। मोमल पर चर्चा होने के बाद यह फैसला किया गया की मोमल को बॉलीवुड में हैपी भाग जाएगी से लॉन्च  किया जायेगा । 

तीन भाषाओँ में फिल्म 'पुलि' के सात पोस्टर








जब अखलाक खान बन गए लड़की !

सोनी एंटरटेनमेंट के शो 'जाने क्या होगा' में दिलचस्प नज़ारा दिखने जा रहा है।  इस  सीरियल में अभिनेता अखलाक़ खान एक वैज्ञानिक नविन का किरदार कर रहे हैं, जो गंजो के सर पर बाल उगाने के लिए दवा पर एक्सपेरिमेंट कर रहा हैं।  नविन इस दवा का परीक्षण अपने ऊपर करता है।  लेकिन, यह एक्सपेरिमेंट कुछ गड़बड़ हो जाता है।  दवा ओवर रिएक्शन कर जाती है।  अखलाक़ के बाल तेज़ी से बढ़ने लगते हैं।  उनके सर पर बाल इतने ज़्यादा बढ़ जाते हैं कि उन्हें लड़की का रूप धरना पड़ता है।  अपने इस एक्ट को विस्तार से बताते हुए नविन उर्फ़ अख़लाक़ खान कहते हैं, "पहले तो लगा कि वह लोग मुझसे मज़ाक कर रहे हैं कि मुझे लड़की की तरह एक्ट करना होगा । फिर मैंने डस्टिन हॉफमैन की फिल्म टूट्सी से प्रेरणा ली।  बस मुझे इतनी चिंता थी कि मैं इस एक्ट को ठीक से कर पाऊंगा या नहीं।" अख़लाक़ को इस एक्ट को करने के लिए लड़कियों के मेकअप के लिए घंटों बैठना पड़ता था।  तब उन्होंने महसूस किया लम्बे बालों और भारी मेकअप के दर्द को।" अख़लाक़ ने इसे कितनी गंभीरता से लिया होगा, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि वह तमाम अभिनेत्रियों को सलाम भेजना नहीं भूलते ।  मज़ाक में कहते हैं अखलाक़ खान, "इस काम में मेरे शो की एक्ट्रेसेस ने मेरी कोई मदद नहीं की। इसलिए मैं अंदाज़ा लगा सकता हूँ कि वह मुझसे कितनी डाह कर रही होंगी।" बहुत खूब अख़लाक़ भाई !