Sunday 27 December 2015

'सरबजीत' की शूटिंग शुरू

आखिरकार पाकिस्तानी जेल में मारे गए भारतीय  कैदी सरबजीत सिंह पर फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई।  यह फिल्म सरबजीत  की बहन दलबीर कौर की सरबजीत को पाकिस्तानी जेल से छुड़ाने के लिए किये गए संघर्ष की कहानी है।  फिल्म में दलबीर की भूमिका के लिए शुरू में सोनाक्षी सिन्हा को लिया गया था।  यकायक सोनाक्षी द्वारा फिल्म छोड़ देने के बाद उनकी जगह ऐश्वर्या राय बच्चन आ गई।  ऐश्वर्या की इसी साल वापसी फिल्म 'जज़्बा' रिलीज़ हुई है।  'सरबजीत' का निर्देशन मैरी कॉम के डायरेक्टर ओमंग कुमार कर रहे हैं।  फिल्म में सरबजीत की भूमिका में रणदीप हुडा हैं।  ऋचा चड्ढा सरबजीत की पत्नी की सशक्त भूमिका में हैं।  मैरी कॉम में मैरी कॉम के पति का  किरदार करने वाले दर्शन कुमार सरबजीत के वकील की भूमिका में हैं।  मुंबई में फिल्म की शूटिंग के बाद इसका अगला शिड्यूल पंजाब में अमृतसर, मालेकोटला, भिकिपिंड और पटियाला में होगा।  'सरबजीत' २० मई २०१६ को रिलीज़ होगी।

बड़े सितारों का ही होगा २०१६ भी

२०१५ के ख़त्म होते होते हॉलीवुड से एक फिल्म 'स्टार वार्स : द फ़ोर्स अवकेंस' २५ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  यह फिल्म दुनिया के सिनेमाघरों में से केवल आईमैक्स इफेक्ट्स में रिलीज़ हो कर ही सुपर हिट साबित हो चुकी है।  इस फिल्म को देखने के बाद भारतीय दर्शक भी किसी हिंदी फिल्म को आईमैक्स इफ़ेक्ट में देखने की चाहत रखेंगे।  क्या २०१६ में कोई आईमैक्स इफेक्ट्स के साथ हिंदी फिल्म रिलीज़ हो सकती है? फिलहाल तो इसका जवाब बड़ा-सा 'न' है।  आईमैक्स तकनीक पर बनी फ़िल्में महंगी तो होती ही हैं, हिंदुस्तान में आईमैक्स थिएटर्स का अभाव भी है।  इस समय हमारे देश में केवल ८ आईमैक्स थिएटर हैं।  यहाँ तक कि दिल्ली-एनसीआर रीजन में भी कोई आईमैक्स थिएटर नहीं है।  ऐसे में बॉलीवुड या दक्षिण के फिल्म निर्माता अगले कई सालों तक आईमैक्स फ़िल्में बना भी सकेंगे, इसकी उम्मीद भी नहीं की जानी चाहिए।
वास्तविकता तो यह है कि बॉलीवुड को त्रिआयामी फिल्मों में भी ख़ास रूचि नहीं।  पिछले साल रेमो डिसूज़ा की फिल्म 'एबीसीडी २' को त्रिआयामी प्रभाव में रिलीज़ किया गया था।  इस फिल्म को ठीक ठाक सफलता मिली थी।  २०१६ में किसी दूसरी ३डी फिल्म की उम्मीद दक्षिण से ही की जा सकती है।  बाहुबली द कंक्लूजन' की रिलीज़ २०१७ कर दी गई है।  वैसे दूसरी ३डी फिल्म दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत की 'एंधिरन २' (रोबोट २) हो सकती है।  रेमो की अगली फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' भी ३डी प्रभाव के साथ बनाई जा रही है।
बॉलीवुड फ़िल्में सौ करोड़ बजट का आंकड़ा तो ज़रूर छू पा रही हैं।  लेकिन, तकनीक उत्कृष्टता के लिहाज़ से आज भी पीछे हैं।  हॉलीवुड बड़ी संख्या में डॉल्बी अटमॉस साउंड सिस्टम पर काफी फ़िल्में बना रहा हैं।  लेकिन, हिंदुस्तान में पहली बार २०१२ में रजनीकांत की फिल्म 'शिवाजी ३डी' डॉल्बी अटमॉस इफ़ेक्ट के साथ रिलीज़ हुई थी।  इसके बाद से अब तक कोई १०० से ज़्यादा भारतीय फ़िल्में इस तकनीक से बनाई जा चुकी है।  डॉल्बी अटमॉस वाली हिंदी फिल्मों में किक, रेस २, धूम ३, आदि फिल्मों में नाम उल्लेखनीय हैं।  वैसे देश में इस तकनीक में सिनेमाघर बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है।  लेकिन २०१६ में डॉल्बी अटमॉस तकनीक पर केवल एक हिंदी फिल्म 'अज़हर' के बनाये जाने की सूचना है।
बॉलीवुड सिनेमाघरों के अभाव में महँगी तकनीक पर फ़िल्में बनाने से कतरा ज़रूर रहा है।  लेकिन, बड़े सितारों वाली महंगी फ़िल्में बनाने में उसे गुरेज़ नहीं।  २०१६ में एक बार फिर बड़े सितारों वाली, बड़े बजट की फिल्में प्रदर्शित होंगी।  इस साल तीनों खानों की फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं।  शाहरुख़ खान की दो फ़िल्में रिलीज़ होंगी। अक्षय कुमार अपनी अलग विषय वाली फिल्मों से चर्चाओं में रहेंगे।  अजय देवगन बतौर निर्देशक नज़र आएंगे।  आइये नज़र डालते हैं ऎसी कुछ फिल्मों पर -
रोबोट २ - निर्देशक शंकर की इस फिल्म को हिंदी में 'रोबोट २' और तमिल में 'एंधिरन २' टाइटल के साथ बनाया जा  रहा है।  २०१० में रिलीज़ रजनीकांत की सफल फिल्म 'एंधिरन' की इस रीमेक फिल्म को '२.०' टाइटल से भी रिलीज़ किया जा सकता है।  इस फिल्म का हिंदी दर्शकों के लिए महत्व इसलिए नहीं कि यह तमिल के साथ हिंदी में भी बनाई जा रही है, बल्कि इस फिल्म में बॉलीवुड के सितारे अक्षय कुमार विलेन के किरदार मे होंगे।  पहले इस रोल के लिए आमिर खान, विक्रम और हॉलीवुड अभिनेता अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर के नामों पर भी विचार हुआ था ।
वज़ीर- बिजॉय नाम्बियार निर्देशित फिल्म 'वज़ीर' एक अपाहिज शतरंज के ग्रैंड मास्टर खिलाड़ी (अमिताभ बच्चन) और एक एटीएस अफसर (फरहान अख्तर) की दोस्ती की थ्रिल भरी कहानी है।  इस फिल्म से जुडी ख़ास बात यह है कि वज़ीर विधु विनोद चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म बनने वाली थी। फिल्म में डस्टिन हॉफमैन को लिया जाना था।  लेकिन, इसके निर्माता की अकस्मात् मौत के बाद फिल्म में काफी बदलाव हो गए।  फिल्म की अन्य भूमिकाओं में जॉन अब्राहम, अदिति राव हैदरी, मानव कौल, आदि के नाम उल्लेखनीय है।  परन्तु, वज़ीर की भूमका नील नितिन मुकेश कर रहे हैं।
एयरलिफ्ट- यह फिल्म १९९० की उस सत्य घटना पर आधारित है जब कुवैत मे फंसे १ लाख ११ हजार भारतीयों को, एक कुवैती व्यापारी की मदद से हवाई मार्ग से बाहर निकाला गया था।  इस कुवैती व्यापारी रंजीत कत्याल की भूमिका अक्षय कुमार कर रहे हैं।  इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने अरबी भाषा सीखी है।  राजा कृष्ण मेनन निर्देशित फिल्म में निम्रत कौर अक्षय की बीवी के किरदार में हैं।
फितूर- चार्ल्स डिकेन्स के उपन्यास ग्रेट एक्सपेक्टेशंस पर आधारित अभिषेक कपूर की फिल्म है फितूर। पिछले दिनों इस फिल्म की चर्चा अभिनेत्री रेखा द्वारा बीच में फिल्म छोड़ देने के कारण हुई थी। अब फिल्म में रेखा की जगह तब्बू ने ले ली है।  मुख्य भूमिका कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की है।  इस फिल्म की तमाम शूटिगं कश्मीर में हुई है।
तीनों खान अभिनेताओं की फ़िल्में- २०१६ में शाहरुख़ खान की दो फ़िल्में 'फैन' और 'रईस' रिलीज़ होंगी।  मनीष शर्मा निर्देशित फिल्म 'फैन' और राहुल ढोलकिया निर्देशित 'रईस' रिलीज़ होंगी।  रईस से एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिर खान का बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है।  एक दूसरी पाक़ी एक्ट्रेस मावरा हुसैन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' भी इसी साल प्रदर्शित होगी।  सलमान खान की फिल्म सुल्तान और आमिर खान की फिल्म दंगल भी २०१६ में रिलीज़ होंगी।
बायोपिक फ़िल्में- इस साल कुछ बायोपिक फ़िल्में भी रिलीज़ होनी है।  जहाँ, एयरलिफ्ट एक कुवैती भारतीय द्वारा कुवैत में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने की साहसिक कहानी थी।  वहीँ, 'दंगल' हरियाणा के एक पहलवान महावीर फोगाट द्वारा अपनी बेटियों बबिता और गीता को कुश्ती के लिए तैयार कर विश्व स्तरीय पहलवान बनाने की कहानी है।  आमिर  खान महावीर फोगाट के  किरदार में हैं।  पाकिस्तान की जेल में मारे गए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर के सरबजीत को छुड़ाने के लिए किये गए प्रयासों की कहानी है ओमंग कुमार निर्देशित फिल्म 'सरबजीत' । इस फिल्म में सरबजीत की बहन का किरदार ऐश्वर्या राय बच्चन कर रही है।  एक दूसरी बायोपिक मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन पर बनाई जा रही है।  टोनी डी सूज़ा निर्देशित फिल्म 'अज़हर' में अज़हरुद्दीन का किरदार इमरान हाशमी कर रहे हैं।   भारतीय हवाई जहाज का अपहरण कर कंधार ले जाने की १९८६ की घटना पर राम माधवानी की फिल्म 'नीरजा' में अभिनेत्री सोनम कपूर जहाज की एयर होस्टेस नीरजा भनोट का किरदार कर रही हैं, जिसे यात्रियों को बचाने के कारण आतंकवादियों ने मार डाला था ।
सीक्वल फ़िल्में - घायल की रिलीज़ के २५ साल बाद सनी देओल इसके सीक्वल 'घायल वन्स अगेन' का निर्देशन कर रहे हैं।  उनके साथ मुख्य भूमिका में सोहा अली खान हैं।  एकता कपूर की क्या कूल हैं हम सीरीज की तीसरी फिल्म 'क्या सुपर कूल हैं हम ३' इस बार एडल्ट कॉमेडी नहीं पोर्न कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है।  प्रकाश झा की २००३ की हिट फिल्म 'गंगाजल' का लेडीज सीक्वल 'जय गंगाजल' में प्रियंका चोपड़ा पुलिस  अधिकारी की भूमिका में होंगी।  मस्ती और ग्रैंड मस्ती की तीसरी एडल्ट कॉमेडी फिल्म है 'ग्रेट  ग्रैंड मस्ती' ।  साजिद खान की हाउसफुल सीरीज की तीसरी फिल्म 'हाउसफुल ३' जून में रिलीज़ होगी।
उपरोक्त फिल्मों के अलावा ह्रितिक रोशन और आशुतोष गोवारिकर की जोड़ी 'मोहन जोदड़ो' लेकर आ रही है। सिंधु सभ्यता पर यह फिल्म १२ अगस्त को रिलीज़ हो सकती है।  अजय देवगन 'शिवाय' फिल्म के एक्टर- डायरेक्टर होंगे।  इस फिल्म से दिलीप कुमार की नातिन सयेशा सैगल का फिल्म डेब्यू हो रहा है।  रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' और  टाइगर श्रॉफ की रेमो डीसूजा निर्देशित फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' सुपर पावर रखने वाले चरित्रों की कहानियाँ हैं।

हॉलीवुड २०१६ : छाये रहेंगे कॉमिक्स के सुपर हीरो

पिछले कुछ सालों से हॉलीवुड की आईमैक्स तकनीक से बनी फिल्मों को मिली ज़बरदस्त सफलता का असर यह हुआ है कि हॉलीवुड में आईमैक्स तकनीक से बनाई जा रही फिल्मों की संख्या बढ़ती जा रही है।  इसके साथ ही दुनिया के तमाम देशों में आईमैक्स सिनेमाघरों की संख्या भी बढ़ रही है।  इस साल रिलीज़ होने जा रही तमाम बड़ी फ़िल्में आईमैक्स तकनीक पर बनाई गई हैं। २०१६ में रिलीज़ होने वाली आईमैक्स फिल्मों में द फाइनेस्ट ऑवरस, डेडपूल, क्राउचिंग टाइगर हिडन ड्रैगन: सोर्ड ऑफ़ डेस्टिनी, द डिवेर्जेंट सीरीज : अलेजन्ट, बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डान ऑफ़ जस्टिस, द जंगल बुक, कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर, एलिस थ्रू द लुकिंग ग्लास, वॉरक्राफ्ट, फाइंडिंग डॉरय, इंडिपेंडेंस डे: रेसर्जेन्स, द लीजेंड ऑफ़ टार्ज़न, नाइटस ऑफ़ द राउंडटेबल: किंग आर्थर, स्टार ट्रेक बियॉन्ड,  सुसाइड स्क्वॉड, डीपवाटर होराइजन, इन्फर्नो, डॉक्टर स्ट्रेंज, फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड व्हेर तो फाइंड देम और रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी के नाम उल्लेखनीय हैं।
सुपर हीरो फ़िल्में भी  
हॉलीवुड मे सुपर हीरो फिल्मों की भरमार होने जा रही है।  बताते हैं कि मार्वल स्टूडियोज और वार्नर ब्रदर्स के पास कॉमिक्स के सुपर हीरो करैक्टरस पर कहानियों का ज़खीरा है।  यह दोनों स्टूडियोज २०२० तक सुपर हीरो फ़िल्में बनाने लायक कहानी रखते हैं।  २०१६ में रिलीज़ होने वाली सुपर हीरो फिल्मों में एक्स- मेन फिल्मों के करैक्टर डेडपूल पर फिल्म 'डेडपूल', बैटमैन और सुपरमैन के टकराव को दिखाने वाली फिल्म 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस, कैप्टेन अमेरिका पर 'कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर' , 'टीनएज म्युटेंट निंजा टर्टलस: आउट ऑफ़ द शैडोज', एक्स-मेन ट्राइलॉजी की दूसरी फिल्म 'गैम्बिट' तथा मार्वल कॉमिक्स के एक अन्य करैक्टर 'गैम्बिट' पर इसी टाइटल के साथ फिल्म 'गैम्बिट' के नाम शामिल हैं।
सीक्वल फिल्मो का साल !
हॉलीवुड के लिहाज़ से २०१६ को सीक्वल फिल्मों का साल कहा जा रहा है।  इस साल सुपर हीरोज फिल्मों के सीक्वल बनेंगे ही, हॉरर फिल्मों के सीक्वल भी देखने को मिलेंगे और डकैती का रोमांच भी।  कैप्टेन अमेरिका सीरीज की तीसरी फिल्म 'सिविल वॉर' अगले साल की गर्मियों में ६ मई को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में कैप्टेन अमेरिका और आयरन मैन अन्य सुपर हीरोज के साथ दो फाँट नज़र आएंगे। बैटमैन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस इस लिहाज़ से सीक्वल फिल्म है कि इसमे बैटमैन और सुपरमैन अपने किरदारों के साथ एक दूसरे का मुक़ाबला कर रहे हैं।  यह फिल्म २५ मार्च को रिलीज़ होगी।  पिक्सर की फिल्म फाइंडिंग डोरी एक ३डी कंप्यूटर-एनिमेटेड कॉमेडी एडवेंचर फिल्म है।  यह फिल्म २००३ की हिट फिल्म फाइंडिंग निमो की सीक्वल फिल्म है।  यह फिल्म १७ जून को रिलीज़ होगी।  एक्स-मेन सीरीज की नवी फिल्म 'अपोकलीप्स' २७ मई को रिलीज़ होगी।  अमेरिकी-चाइनीज एक्शन कॉमेडी एनीमेशन सीरीज की तीसरी फिल्म है कुंग फु पांडा ३' । यह फिल्म २९ जनवरी को रिलीज़ होगी।  १० जून को २०१३ की डकैती फिल्म नाउ यू सी मी की सीक्वल नाउ यू सी मी २ रिलीज़ होगी।  १९९६ की डिजास्टर फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे' का २० साल बाद सीक्वल 'इंडिपेंडेंस डे: रेसर्जेन्स'
 २४ जून २०१६ को  रिलीज़ होगा। इसी प्रकार से डिवर्जेंट सीरीज की तीसरी फिल्म 'अलेजन्ट'  १० मार्च को,
अलेजियंट', एक्स-मेन सीरीज की 'डेडपूल' १२ फरवरी को, २०१३ की कांजरिंग सीरीज की फिल्म 'द कांजरिंग २' जून में ही १० तारीख को,  जॉन विक (२०१४) की सीक्वल फिल्म 'जॉन विक २' ,  ऐलिस इन वंडरलैंड की सीक्वल फिल्म 'एलिस थ्रू द लुकिंग ग्लास',   टीनएज म्युटेंट निंजा टर्टलस २', आदि फ़िल्में रिलीज़ होंगी।
इसमे कोई शक नहीं कि हॉलीवुड फिल्मों का शौक़ीन दर्शक २०१६ की गर्मियों का इंतज़ार कर रहा है।  लेकिन, गर्मियों से पहले ही उसके मनोरंजन के लिए 'राइड अलोंग २' , 'द फिफ्थ वेव', 'जेन गॉट अ गन', 'द फाइनेस्ट ऑवरस' , 'कुंग फु पांडा ३', 'डेडपूल', 'जूलैंडर २', 'द अदर साइड ऑफ़ द डोर', 'लंदन हेज फालेन' 'ज़ूटोपिआ', 'द ब्रदर्स ग्रिम्सबी', 'अलेजेंट', आदि फ़िल्में मनोरंजन के लिए हाजिर होंगी।  यह फ़िल्में विषय वस्तु और तकनीकी उत्कृष्टता के कारण दुनिया के दर्शकों को आकर्षित कर पाएंगी।

द फिफ्थ वेव

लगातार बड़े होते खतरना एलियन के चार तरंगी आक्रमण से पृथ्वी का काफी हिस्सा बिलकुल ख़त्म हो चुका है।  पूरी दुनिया भय और अनिष्ट की आशंका से त्रस्त हो चली है।  ऐसे भय और अविश्वास के माहौल में कसिए सुलिवान अपने छोटे भाई सैमी को किसी तरह से बचाने के लिए भाग दौड़ कर रही है।  वह एलियन की पांचवी तरंग की तयारी कर रही है  कि छोटा भाई समय अपने एक युवा साथी इवान के साथ आ जाता है , कसिए की मदद को।  इस विज्ञानं फंतासी थ्रिलर फिल्म का निर्देशन जे ब्लैक्सोन कर रहे हैं।  कसिए की भूमिका में अभिनेत्री च्लोए ग्रेस मोरेट्ज़ हैं।  सैमी का किरदार ज़ैकरी आर्थर और अलेक्स रोए ईवान का किरदार कर रहे हैं।  यह फिल्म २२ जनवरी को सोनी और कोलंबिया पिक्चर्स द्वारा रिलीज़ की जा रही है।  

जॉन फवरेअउ के शेफ चुनौती होगा सैफ के लिए

अबुंडाटिया एंटरटेनमेंट, एरोस इंटरनेशनल और अलुम्ब्रा एंटरटेनमेंट की को-प्रोडक्शन फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान एक शेफ यानि रसोइये का किरदार कर रहे हैं।  यह फिल्म २०१४ की हॉलीवुड की एडवेंचर कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'शेफ' का रीमेक है।  इस फिल्म में शेफ का किरदार करने वाले जॉन फवरेअउ ही फिल्म के निर्माता, लेखक और निर्देशक थे।  फवरेअउ बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।  जथुरा अ स्पेस एडवेंचर, आयरन मैन और आयरन मैन २ के निर्देशक जॉन ही थे।  शेफ में उन्होंने एक बड़े रेस्टोरेंट के शेफ कैस्पेर का किरदार किया था।  वह अपने काम से समझौता नहीं करता है।  इसलिए उसे उस प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट की नौकरी छोड़नी पड़ती है।  तब वह अपने दोस्त और बेटे के साथ फ़ूड ट्रक खोलता है और निकल पड़ता है लोगों को अपने भोजन का स्वाद चखाने।  इस फिल्म में जॉन का सपोर्ट रोबर्ट डाउनी जूनियर, सोफ़िया वेरगारा, जॉन लेगुइज़मो, स्कारलेट जोहानसन और डस्टिन हॉफमैन जैसे बड़े सितारे कर रहे थे।  'शेफ' को सराहना भी मिली थी और बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी।  सैफ अली खान के लिए जॉन फवरेअउ का कैस्पेर का किरदार किसी चुनौती से कम नहीं होगा।  हालाँकि, सैफ को अपना किरदार निभाने के लिए किन्ही दूसरे लेखकों और निर्देशक का साथ मिलेगा।  अब देखने वाली बात होगी कि वह अपने शेफ को जॉन फवरेअउ के शेफ के कितने नज़दीक  ले जा पाते हैं।

Saturday 26 December 2015

एक जनवरी को रिलीज़ होगी 'किलिंग वीरप्पन'

यह है रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'किलिंग वीरप्पन' का ट्रेलर। कुख्यात चन्दन तस्कर वीरप्पन कभी तीन राज्यों कर्णाटक, तमिलनाडु और केरल की पुलिस का सिरदर्द था।  इस डाकू का इन तीनों राज्यों के छह हजार किलोमीटर वन क्षेत्र में एकछत्र राज्य था।  इसने ९०० हाथियों को मार डाला था।  इसके हाथों ९७ पुलिसवालों सहित १८४ लोग मारे गए थे।  रामगोपाल वर्मा अपनी फिल्म के ज़रिये बताते हैं कि जहाँ अमेरिका को ओसामा बिन लादेन को मारने में १० साल लग गए, वही भारतीय पुलिस को वीरप्पन को मार गिराने में बीस साल लग गए।  फिल्म में वीरप्पन का किरदार नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के छात्र संदीप भारद्वाज कर रहे हैं। संदीप को वीरप्पन का रोल शक्लसूरत में एकरूपता के कारण मिला।   इस फिल्म की शूटिंग कन्नड़ में की जा रही है।  लेकिन, इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब कर रिलीज़ किया जायेगा।  फिल्म १ जनवरी २०१६ को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म के ट्रेलर की अमिताभ बच्चन ने भी प्रशंसा की है।  

दर्शकों से कुछ कहेंगी इनकी फ़िल्में !

नया साल शुरू होते ही बॉलीवुड फिल्म दर्शकों की निगाहें नए चेहरों पर लगी होंगी।  २०१५ में स्थापित अभिनेता अभिनेत्रियाँ दर्शकों को ख़ास प्रभावित नहीं कर सके हैं।  बासी कढी का उबाल अब बैठने को है।  ऐसे में नए चेहरों की पड़ताल करना ज़रूरी हो जाता है।  ऐसे कौन से चहरे होने जो बॉलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज करा पाएंगे।  आइये जानते हैं इनके बारे में-
ओनिर की शब अर्पिता पाल
ओनिर की आगामी रोमांस ड्रामा फिल्म शब  ​में बांगला सुपरस्टार प्रसनजीत की पत्नी अर्पिता पाल फीमेल लीड होगी। इस फिल्म में अर्पिता के अलावा अभिनेत्री रवीना टंडन मुख्य भूमिका में हैं । ​दिलचस्प बात है  ओनिर प्रसनजीत को ​पटकथा सुनाने उनके घर कोलकाता गए थे , तब उनकी नजर प्रसनजीत की वाइफ अर्पिता पर गयी।  वह उनसे बहुत प्रभावित हुए। ​ओनिर ने जब फिल्म 'शब पर काम शुरू किया, तब उन्हें फिल्म में सोशलिस्ट के किरदार के लिए अर्पिता फिट लगीं। ओनिर ने अर्पिता को फिल्म की कहानी सुनाई, जो उन्हें बहुत पसंद आई। पर एक समस्या थी। किरदार के लिए उन्हें बाल कट करने थे और बॉय कट रखना था।  जबकि अर्पिता के बाल काफी लम्बे थे। ओनिर फिल्म को रियल रखना चाहते थे, इसलिए विग का इस्तेमाल नहीं करना चाहते थे। इसलिए, ओनिर ने अर्पिता  को इसके लिए मनाया और फिल्म शब में कास्ट किया।  ​ओनिर कहते है " जब मैंने अर्पिता देखा तो उनके सेंसुअस और  अच्छे लुक को देख प्रभावित हो गया। मुझे लगा कि वह इस रोल के लिए फिट है। मैं खुश हूँ कि वह फिल्म शब का हिस्सा है।"
अनिल कपूर का बेटा और उसकी मिर्ज़या 
राकेश ओमप्रकाश मेहरा इस साल दो नए चेहरों के साथ आने वाले हैं।  मेहरा की फिल्म 'मिर्ज़या' मिर्ज़ा ग़ालिब और साहिबान के इश्क़ पर आधुनिक रोमांस कहानी है।  फिल्म की पृष्ठभूमि राजस्थान की है।  इस फिल्म की रोमांटिक जोड़ी नया चेहरा नासिक की सैयमी खेर और अनिल कपूर का बेटा हर्षवर्द्धन की है।  सैयमी नासिक से हैं, लेकिन मुंबई से उनका गहरा रिश्ता है।  उन्होंने ग्रेजुएशन सेंट ज़ेवियर कॉलेज, मुंबई से किया है।  उनकी माँ उत्तरा मिस इंडिया और किंगफ़िशर कैलेंडर गर्ल रह चुकी हैं।  सैयमी पुराने ज़माने की अभिनेत्री उषा किरण की पोती हैं।  तन्वी आज़मी उनकी मौसी हैं।  तन्वी और शबाना आज़मी ने उनके करियर को संवारने में मदद की है। वह कई उत्पादों की मॉडल रही हैं।  फिल्म में उनके मिर्ज़ा अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्द्धन हैं।  हर्षवर्द्धन कपूर २३ साल के हैं। वह बॉम्बे वेल्वेट में अनुराग कश्यप के सहायक निर्देशक थे।  
कृष्णा और रूही का इश्क़ फॉरएवर 
निर्देशक समीर सिप्पी की फिल्म 'इश्क़ फॉरएवर' की चर्चा संगीतकार नदीम सैफी और एक्ट्रेस लिसा रे की हिंदी फिल्मों में वापसी के कारण हो रही है।  हालाँकि, इस फिल्म के लिए नदीम और लिसा का महत्व  है।  लेकिन, भूलना नहीं चाहिए कि इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की कृष्णा चतुर्वेदी और रूही सिंह की रोमांटिक जोड़ी पर ही फिल्म का दारोमदार है।  रूही सिंह २०११ की मिस इंडिया प्रतियोगिता की प्रतिभागी है।  राजस्थान की रूही की पहली फिल्म मधुर भंडारकर की २०१५ में रिलीज़ 'कैलेंडर गर्ल्स' थी।  कैलेंडर गर्ल्स में रूही ने रोहतक की मयुरी चौहान का रोल दिया था। इश्क़ फॉरएवर में रूही सिंह के रोमांटिक जोड़ीदार कृष्णा चतुर्वेदी फैशन मॉडल है। वह एक फिल्म कर्नर टेबल में अभिनय भी कर चुके हैं।  
लातूर’ के गोविंदराव 
रितेश देशमुख के बाद अब एक और मराठी एक्टर गोविंदराव हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं । गोविंदराव किसान परिवार से हैं. उनकी अभिनय में रूचि थी । इस लिहाज़ से उनका निर्देशक राजेश पटोले की हिंदी फिल्म स्लमडॉग करोडपतिका नायक चुना जाना बड़ी बात है। इस फिल्म में गोविंदराव का मुनिसिपल्टीका रोल एक्शन से भरा इंटरेस्टिंग है । गोविंदराव को एक्टिंग का पहला मौका २००८ में तेलुगु फिल्म द फोर्टकी नेगेटिव भूमिका से मिला । इसके बाद उन्होंने कुछ लघु फ़िल्में और टीवी के विज्ञापन किये । उनके दो अन्य प्रोजेक्ट पोस्ट-प्रोडक्शन की स्टेज पर हैं । स्लमडॉग करोडपति मिलने की कहानी बताते हुए गोविन्दराव कहते हैं, “जब मुझे मालूम हुआ कि निर्माता अरुण राज को एक फ्रेश चेहरे की ज़रुरत है तो मैंने ऑडिशन दिया और मैं इस सीधे सादे लडके की भूमिका के लिए चुन लिया गया, जो मुंबई के स्लम में रहता है।“ 
आनंद एल राय की फिल्म में विक्की कौशल 

निर्माता निर्देशक आनंद एल राय के होम प्रोडक्शन कलर यलो प्रोडक्सन्स के बैनर तले हाल ही में एक फिल्म का ऐलान हुआ है।  इस फिल्म के निर्देशक समीर शर्मा हैं ।  आनंद राय ने फिल्म दम लगा के हैशा की जोड़ी आयुष्मान खुराना और भूमी पेडणेकर को लीड में लिया है। सूत्रों की माने तो आनंद एल राय ने उनके इस फिल्म के लिए मसान ​फेम एक्टर विक्की कौशल को सेकंड लीड में लिया है। यह वही विक्की कौशल हैं, जिन्हें फिल्म मसान के लिए वाह-वाही मिल रही है।  उनकी "ज़ुबान" नाम की एक अन्य फिल्म भी आ रही है। 
बेचारे बीवी के मारे विक्रांत यादव 
निर्देशक सोम वत्स की फिल्म 'बेचारे बीवी के मारे' फिल्म है छः पतियों की, जो अपनी बीवियों के सताए हुए हैं। ऐसे सताए हुए छः पतियों में से एक पति विक्रांत यादव भी है। वह थिएटर आर्टिस्ट हैं।  उन्होंने पद्मिनी कोल्हापुरे के अभिनय स्कूल  ऑफ़ एक्टिंग से अभिनय का प्रशिक्षण लिया है।  बेचारे बीवी के मारे उनकी डेब्यू फिल्म है।  
लव शुदा गिरीश कुमार और नवनीत ढिल्लों
टिप्स की फिल्म 'लवशुदा' अभिनेता गिरीश कुमार की दूसरी फिल्म है। टिप्स के कुमार तौरानी के बेटे गिरीश की यह दूसरी फिल्म है।  पहली फिल्म 'रमैया वस्तावैया' में श्रुति हासन के साथ उन्होंने दर्शकों को आकर्षित क्या था।  अब दूसरी फिल्म से वह एक बार फिर बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश करेंगे।  लवशुदा में उनका साथ  मिस वर्ल्ड २०१३ की प्रतिभागी नवनीत ढिल्लों  दे रही हैं।  पटियाला पंजाब की नवनीत की यह पहली फिल्म है। रोमांटिक लवशुदा से इस रोमांटिक जोड़े का भविष्य जुड़ा हुआ है।