Tuesday 27 June 2017

'इंटरकोर्स' के लिए परेशान खान (शाहरुख़) और अली (इम्तियाज़ )

इम्तियाज़ अली की फिल्म जब हैरी मेट सेजल के संवाद में 'इंटरकोर्स' शब्द के इस्तेमाल पर पहलाज निहलानी की चेयरमैनी वाली सेंसर बोर्ड ने ऐतराज़ जताया है. तब से परेशानहाल घूम रहा है ५२ साल का खान और ४६ साल का इम्तियाज़ अली. दरअसल होता यह था कि लीला सेमसन के सेंसर बोर्ड में इंटरकोर्स की लीला पर कभी ऐतराज़ नहीं किया गया. हर दूसरी फिल्म का आवारा हीरो लफंगी हीरोइन से पूछा करता था कि क्या इंटरकोर्स कर लिया या करेगी ? लगता है कि ५२ साल का हैरी (शाहरुख़ खान) की २९ साल की सेजल (अनुष्का शर्मा) से पूछ कर ही मानेगा कि इंटरकोर्स करेगी या नहीं. यही तो फिल्म हिट कराने का फार्मूला है. सुन रहो अबराम ! अपने टेस्ट ट्यूब पापा का छिछोरापन !

सलमान खान की ट्यूबलाइट के ६४ करोड़ ७७ लाख

ईद वीकेंड पर रिलीज़ सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट से ट्रेड को बेहद उम्मीद थी कि ४५५० प्रिंट्स पर रिलीज़ हो रही यह फिल्म दक्षिण की फिल्म बाहुबली २ के कलेक्शन को पछाड़ देगी।  लेकिन, हुआ ठीक उल्टा ।  ट्यूबलाइट का कलेक्शन त्योहारी वीकेंड के अनुरूप तो बिलकुल भी नहीं था, बल्कि सलमान खान की फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन के मुकाबले भी सातवें नंबर का था । ट्यूबलाइट ने पहले दिन २१.१५ करोड़ का कलेक्शन किया तो लगा था कि अलविदा की नमाज़ का असर है । लेकिन, दूसरे दिन भी इस फिल्म ने सिर्फ दो लाख ही ज्यादा कमाए । जबकि वीकेंड का पहला शनिवार था । सन्डे को ट्यूबलाइट का कलेक्शन ट्यूबलाइट की तरह धीमा आगे बढ़ाते हुए २२.४५ करोड़ का हुआ । यानि १.२८ करोड़ का इजाफा । सन्डे की छुट्टी वाले दर्शकों की भीड़ जुटाने के लिहाज़ से यह निराशाजनक था । अब सलमान खान और उनकी फिल्म को ईद के दिन के दर्शकों पर निर्भर करना पड़ रहा है, ताकि चार दिन में ही सही फिल्म  १०० करोड़ का बिज़नस कर सके । ट्यूबलाइट से पहले रिलीज़ सलमान खान की तीन फिल्मों ने वीकेंड में १०० करोड़ का बिज़नस किया है । सलमान खान की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म प्रेम रतन धन पायो दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ हुई थी तथा फिल्म ने १२९.७७ करोड़ का कलेक्शन किया था । ईद और स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म एक था टाइगर ने १००.१६ करोड़ और बजरंगी भाईजान ने १०२.६ करोड़ का बिज़नस किया था । वीकेंड में १०० करोड़ से कम का बिज़नस करने वाली तीन फिल्मों में बॉडीगार्ड ने ८८.७५ करोड़, किक ने ८३.८३ करोड़ और दबंग २ ने ६५ करोड़ का कलेक्शन किया था  सलमान खान की ट्यूबलाइट वीकेंड कलेक्शन के लिहाज़ से जय हो (६०.६८ करोड़), दबंग (४८.५० करोड़) और रेडी (४०.६५ करोड़) से ही आगे हैं । २००९ में वांटेड से सलमान खान की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया बिज़नेस करने का सिलसिला बनाया था।  वांटेड ने बॉक्स ऑफिस पर कुल ६१ करोड़ कमाए और सुपर हिट फिल्मों में शुमार की गई। अगले साल रिलीज़  फिल्म दबंग (१४१ करोड़) आल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म मानी जाती हैं।  हालाँकि, इस बीच सलमान खान की तीन रिलीज़ फ़िल्में मैं और मिसेज खन्ना, लंदन ड्रीम्स और वीर बॉक्स ऑफिस पर या तो बुरी तरह से पिटी या औसत से कम गई। इस लिहाज़ से सलमान खान यह कह सकते हैं कि उनकी फिल्म ट्यूबलाइट  ने पहली सुपर हिट फिल्म वांटेड के टोटल कलेक्शन से कही ज़्यादा कलेक्शन वीकेंड में कर लिया।  लेकिन, ११ महीना पहले बॉक्स ऑफिस का सुलतान साबित हो रहे सलमान खान की फिल्म के लिए ऐसा वीकेंड फिल्म के ट्यूबलाइट होने की ओर ही संकेत करता है। 

राजेंद्र कांडपाल 

Monday 26 June 2017

जब गले नहीं मिले सलमान खान और शाहरुख़ खान

बॉलीवुड को और बॉलीवुड में दिलचस्पी रखने वालों को हर साल सिद्दीकियों (बाबा और जीशान) की इफ्तार पार्टी का इंतज़ार रहता है। इस पार्टी में अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड अभिनेता या तो बुलाये नहीं जाते या यह लोग जाते नहीं। लेकिन, बॉलीवुड का एक ख़ास तबका इस इफ्तार पार्टी का आनंद लेता है।
ऐसी शाम में फोटोग्राफरों की चांदी हो जाती है। बॉलीवुड के पूरे साल के दुश्मनों को गले मिलते देखा जाता है, दुश्मनी निभाये जाते भी नज़र आते हैं बॉलीवुड सितारे। २०१३ में इस कांग्रेसी नेता की इफ्तार पार्टी में शाहरुख़ खान और सलमान खान गले मिले थे। यह कैटरीना कैफ की २००८ में बर्थडे पार्टी में दोनों खानों के बीच मारामारी के बाद का ऐतिहासिक मिलन था। इसलिए इस साल भी कैमरा क्लिक करने वालों को उम्मीद थी कि जब यह दोनों खान पार्टी में पहुंचेंगे तो करण-अर्जुन वाला मिलाप जैसा कुछ होगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस पार्टी में दोनों पहुंचे ज़रूर। दोनों ने अलग अलग फोटो भी खिंचवाई। पर आपस में गले नहीं मिले और न ही गले मिलते हुए फोटो खिंचवाई।

Sunday 25 June 2017

स्वतंत्रता दिवस पर मीका सिंह का जय जय इंडिया

बॉलीवुड फिल्मों के इकलौते पुरुष आइटम सांग गायक मीका सिंह ने आगामी फिल्म तेज रफ़्तार के लिए नया गाना जय जय इंडिया रिकॉर्ड कराया है । यह देश भक्ति से ओतप्रोत मानव शक्ति के अंदर जोश भर देने वाला गाना है ।  मीका सिंह ने रिकॉर्डिंग के दौरान अपनी जोशीली गायिकी से स्टूडियो का माहौल देश प्रेम और जोश से भर दिया ।  फिल्म के निर्माता कौशिक गून और किंशुक गून कहते है , “हमारे बोर्ड पर सबसे अच्छा गायक मीका सिंह ने हमारी उम्मीद से भी ज्यादा शानदार गीत गाया है। इस गीत में हमारे देश के लिए उत्सव का अनुभव दर्शकों को अपील करेगा।“  फिल्म तेज़ रफ़्तार में समीर सोनीऋषिता भट्टसिद्धार्थ निगमजन्नत जुबैर रहमानीमुश्ताक खान,  देबद्युती देबनाथअंजान श्रीवास्तव रजीब -मोनाआदि ने काम किया है ।
       

द स्कूल बैग की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री रसिका दुग्गल

भारत में शोर्ट फिल्म का ज़बरदस्त क्रेज बन गया है । इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड के कुछ नामी-गिरामी कलाकार शोर्ट फ़िल्में कर रहे हैं। हालिया रिलीज़ शोर्ट फिल्म द स्कूल बैग में रसिका दुग्गल बेहद ज़ोरदार भूमिका में हैं । यह फ़िल्म पाकिस्तान में एक स्कूल में हुए दुःखद और वीभत्स आंतकवादी हमले की सच्ची घटना से प्रेरित काल्पनिक रूपांतरण है । २०१४ में हुए इस हादसे ने दुनिया को हिलाकर रख दिया था । इस घटना में आर्मी पब्लिक स्कूल के १३२ मासूम बच्चे आतंकवादियों के हाथों मारे गए थे । इन आतंकवादियों का निशाना छोटे-छोटे बच्चे ही थे। इस शार्ट फ़िल्म को दुनिया के अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल्स में नामांकित किया जा चुका है । इसने अब तक २२ पुरस्कार जीते हैं। रसिका दुग्गलइस फ़िल्म में एक ऐसी माँ का किरदार निभा रही है जो अपने बच्चे के चेहरे पर मुस्कराहट लाने के लिए कुछ भी कर सकती है । रसिका ने इस भूमिका के लिए हरियाणा शार्ट फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभीनेत्री का पुरस्कार जीता है। धीरज जिंदल द्वारा निर्देशित 'द स्कूल बैगएक बच्चे की जन्मदिन पर इच्छाउसकी ख़ुशी के लिए कुछ भी करनेवाली माँ और एक स्कूल बैग की कहानी हैजो उसे जन्मदिन पर मिलता है। रसिका कहती हैं‘द स्कूल बैग’ एक साधारण कहानी है । मगर इसे बहुत अच्छे से बताया गया है। अंतरराष्ट्रीय उत्सवों में मेरे अभिनय के प्रति मिली प्रतिक्रिया का अनुभव बहुत सुखद है।“

शाहिद कपूर की हेयर स्टाइल का ट्रेंड

शाहिद कपूर के लाखो करोड़ो प्रशंसकों के दिलों में उनके लिए खास जगह है । उनके भावाभिनय और डांस क्षमता के लोग दीवाने हैं । हर एक्टर के साथ ऐसा होता है कि उसको उसके फैंस एक्टर की ड्रेसिंग स्टाइल हेयर स्टाइल या कोई दूसरी स्टाइल को फॉलो करते है । वह कोशिश करते हैं अपने पसंदीदा एक्टर की तरह लुक पाने की, स्टाइल अपनाने की ।  ऐसे अभिनेताओ की तरह शाहिद कपूर का स्टाइल भी युवाओ को प्रेरित करता रहा है । जब फ़िल्म उड़ता पंजाब आयी थी, तब उनका हेयर स्टाइल बहुत युवाओं ने अपनाया था । तबसे अभी तक शाहिद का यही हेयर स्टाइल ट्रैंड में है । मुम्बई के उपनगरों में कई सलून में शाहिद कपूर्स स्पेशल लुक के बोर्ड लगाए गए है ।  सलून के अन्दर शाहिद कपूर की कई नए लुक और नए हेयर स्टाइल वाली तस्वीरें लगाई गयी है । इन तस्वीरों को देख कर कोई भी कस्टमर अपना मनपसंद लुक चुन सकता है ।  
     

यह फुटबॉल की पेनाल्टी है

फुटबॉल के खेल पर रुद्राक्ष फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही हिंदी फिल्म "पेनाल्टी" की ४५ दिनों की शूटिंग पिछले दिनों समाप्त हुई । फुटबॉल पर हिंदी में हिप हिप हुर्रे, धन धना धन गोल, आदि गिनी चुनी फ़िल्में ही बनाई गई हैं । अभिनेता के के मेननशशांक अरोड़ामनजोत सिंह और लुकराम स्मिल के अभिनय से सजी इस फिल्म की शूटिंग, जहाँ  महाराष्ट्र में भिवंडी और उत्तरप्रदेश में लखनऊ जैसे भीषण गर्म इलाको में की गयी है,  वहीँ  शिलांग जैसी ठंडी जगह पर भी इसे फिल्माया गया है । निर्देशक शुभम सिंह की इस फिल्म में के के मेनन, शशांक अरोड़ा, मनजोत सिंह, आदि की भूमिकाये अहम् हैं ।