Saturday 4 November 2017

सलमान खान के साथ रेस ३ के लिए उत्साहित साकिब सलीम

साकिब सलीम ने मुझसे फ्रैन्डशिप करोगे से डेब्यू किया था। वह मेरे डैड की मारुति, हवा हवाई और ढिशूम जैसी कुछ फिल्मे की। इसके बावजूद उनकी पहचान बहन हुमा कुरैशी के भाई वाली ही बनी हुई। ऐसे में साकिब को बॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय थ्रिलर फ्रेंचाइजी फिल्म रेस ३ मिलना ख़ास हो सकता हैं ।  बॉबी देओल, जैक्विलिन फर्नांडीस के साथ सलमान खान के होने की वजह से हिट फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में दर्शकों में काफी उत्सुकता बन गई है । इस फिल्म में साकिब के किरदार के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चला हैं। लेकिन सूत्रों का कहना है कि साकिब के कैरेक्टर ​में कई दिलचस्प चीजें होंगी । वैसे साकिब सलिम अपनी भूमिका के लिए काफी मेहनत कर रहें हैं। पहली बार सुपरस्टार सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेअर करने के बारे में बताते हुए साकिब कहतें हैं, "सलमान भाई हमेशा मेरी प्रेरणा रहे हैं। इसलिए उनके साथ काम करते हुए मैं काफी उत्साहित हूँ। में उनके साथ सीन  करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। लेकिन इस बात का मुझपर कोई दबाव नहीं हैं। बल्कि मुझे ऐसा लगता हैं की, इससे मुझे काफी सीखने और बेहतर बनने का मौका मिलेगा।" रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित रेस 3 की शुटिंग ९ नवंबर से शुरू हो रही है । क्या रेस ३ के बाद साकिब हुमा कुरैशी के भाई के टैग से बाहर निकल पाएंगे ?

जब अनुराग बासु ने किया शिल्पा शेट्टी के टचअप

शिल्पा शेट्टी की पीठ पर  कलाकारी करते अनुराग बासु 
आम तौर पर मौके-बेमौके आड़ेतिरछे डूडल्स, ऊटपटांग चेहरे, और कैरिकेचर बना देते हैं या अपनी टेबल, नोटबुक्स, दीवारों और यहां तक कि दोस्तों के शरीर उनके सामानों पर लकीरें खींच देते हैं। हम में से कुछ तो अब भी कैफे की नैपकिंस, नोटबुक्स या जो भी हाथ मेआए जाए पर, बोर होने पर ऐसा करने लगते हैं। हाल ही में, ऐसा ही कुछ सुपर डांसर चैप्टर २ के सेट पर हुआ। ब्रेक के दौरान, शिल्पा अपना मेकअप करवाने में व्यस्त थी, तभी शरारती अनुराग को अपने टेबल पर एक रंगीन पेन मिली और उनके अंदर का कलाकार जाग गया।इसके बाद अनुराग ने शिल्पा की पीठ पर अपनी कला के नमूने को जीवंत कर दिया, जो इस बात से बिल्कुल अंजान थी जब तक कि गीता इस कलाकार के मास्टरपीस को जारी रखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करती हुई इसे मजाक में नहीं कूद पड़ी। शिल्पा के अचंभित चेहरे और अनुराग के मास्टरपीस को देखकर सेट पर मौजूद हर कोई हंसहंसकर लोटपोट हो गया था। 

संजय दत्त के साथ पूजा भट्ट दूसरी सड़क में

सड़क में संजय दत्त-पूजा भट्ट 
एक टैक्सी ड्राइवर द्वारा के युवा लड़की को चकला चलाने वाली महारानी के चंगुल से छुड़ाने की महेश भट्ट निर्देशित प्रेम कहानी फिल्म सड़क २० दिसंबर १९९१ को रिलीज़ हुई थी।  फिल्म हिट हुई थी।   इसके बावजूद संजय दत्त और पूजा भट्ट ने अगली किसी फिल्म में रोमांस नहीं किया।  अलबत्ता, बतौर प्रोडूसर फिल्म दुश्मन में पूजा भट्ट ने संजय दत्त के साथ काम किया।  अब यह दोनों सड़क २ में अपने २१ साल पुराने किरदार करने जा रहे हैं।  इस फिल्म का निर्माण भट्ट  मुकेश और महेश कर रहे हैं।  फिल्म की कहानी महेश भट्ट ने लिखी है, जो आज के उस भारत की हैं, जहां ' घर और सड़क' का फर्क ख़त्म हो गया है।  लेकिन, इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट नहीं करेंगे।  फिल्म के निर्देशक की तलाश जल्द पूरी की जाएगी।  तब तक, उस युवा जोड़े को भी चुन लिया जायेगा, जिसके रोमांस को  बचाने के लिए संजय दत्त और पूजा भट्ट संघर्ष करते हैं।  खास बात यह है कि इस युवा जोड़े में दर्शक संजय दत्त वाला व्यक्तित्व और पूजा भट्ट वाली संवेदनशीलता पाएंगे।   भट्ट बंधुओ का फिल्म सड़क २ को संजय दत्त के अगले जन्मदिन २९ जुलाई को रिलीज़ करने का है।   उस समय, संजय दत्त ५९ के होंगे और पूजा भट्ट ४६ की  हो जाएंगी।  

Thursday 2 November 2017

पूजा हेगड़े ने टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के दो बच्चों के इलाज का खर्चा स्पांसर किया

पूजा हेगडे का दिल वाकई में सोने का है! अपनी नवीनतम तेलुगू रिलीज फिल्म "डीजे" की सफलता से खुश अभिनेत्री पूजा हेगड़े आजकल कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए काम कर रही है। इस सिलसिले में वह एक सरकारी संगठन से जुडी हैं ! अभिनेत्री ने संगठन को न सिर्फ समर्थन करने का वचन दिया है, बल्कि अस्पताल में जाने का और अस्पताल के बच्चो को अपना समय देने का भी प्रण किया है। इस के तहत पूजा ने टाटा मेमोरियल अस्पताल में बच्चों के कैंसर वार्ड का दौरा किया। उन्होंने वहां के बच्चों के साथ कुछ घंटे बिताए। उन बच्चो से बातचीत और लज़ीज़ भोजन के पैकेट और चॉकलेट दी । अभिनेत्री ने अब दो बच्चों के इलाज़ की देखभाल करने का निर्णय लिया है और साथ ही उनके परिवार को आर्थिक मदद भी की। 

महिला जिला अधिकारी के रोल में नयनतारा

निर्देशक गोपी नैनार की फिल्म अरम एक महिला जिला  अधिकारी की है, जिसे अपने जिले में कृषि, पानी की समस्या, आदि के लिए  संघर्ष करना पड़ता है।  वह इन कामों को खुद करने का बीड़ा उठाती है और गाँव वालों को  प्रेरित करती है। तमिल फिल्मो की सुपर सितारा नयनतारा फिल्म में आईएएस अफसर मधिवधिनी का रोल कर रही हैं।  यह फिल्म १० नवंबर को रिलीज़ होगी।  

अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने दिया इंडो-पोलिश फिल्म ‘नी मीन्स नी’ का महुरत शॉट

आज भव्य समारोह के बीच इंडो-पोलिश सहयोग से बनाई जा रही फिल्म ‘नी मीन्स नीकी शुरुआत हुई। जाने-माने फिल्म निर्देशक राजकुमार कोहली ने फिल्म के महुरत शॉट का क्लैप दिया। इस समय फिल्म की एक्टर गुलशन ग्रोवरअरमान कोहलीअन्ना एडोरनिर्देशक विकास वर्मा तथा स्क्रीन प्ले और लेखक हितेश देसाई सहित लगभग पूरी स्टार कास्ट और क्रू उपस्थित था । समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में पोलैंड के कांसुलेट जनरल मि. लेस्जेक ब्रेंडा, पोलैंड में भारत के राजदूत मि. अजय बिसरिया और गायक हरिहरन मौजूद रहे। इस फिल्म का संगीत हरिहरन ही दे रहे हैं। यह फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर की पहली इंडो-पोलिश सहयोग से बनने वाली फिल्म है।  गुलशन ने कहा, "इंडो-पोलिश फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाला पहला  भारतीय अभिनेता होने पर मुझे खुशी हो रही है।  हमारी फिल्म  ‘नी मीन्स नी  कमाल की फिल्म है।  इस फिल्म में दोनो देशों पोलैंड और भारत की प्रतिभा को एक साथ लाने का प्रयास किया गया है। विकास के जुनून और कड़ी मेहनत को फिल्म के सुंदर दृश्यों में देखना दिलचस्प होगा। मैं काफी उत्साहित हूं।” इस फिल्म की शूटिंग एक ख़ास गीत को फिल्माए जाने के साथ शुरू होगी। फिल्म की ८० प्रतिशत शूटिंग पोलैंड में और २० प्रतिशत मुंबई में होगी।” गुलशन ग्रोवर के साथ फिल्म में काम कर रहीं अभिनेत्री अन्ना अडोर कहती हैं, “ हमने फिल्म के लिए अपना बेस्ट दिया है। इस फिल्म की कहानी दोनों देशों के बीच संबंधों के निर्माण को लेकर है।” पोलैंड के कांसुलेट जनरल मि. लेस्जेक ब्रेंडा कहते हैं, “ सबसे महत्वपूर्ण बात जो हो रही है वह यह है कि फिल्म बनाने का पूरा विचार आज ही शुरू हुआ है और निश्चित तौर पर यह भारत के प्रोड्यूसर्स और पोलैंड में उनके पार्टनर्स के बीच का मामला है। मुझे लगता है कि पोलिश भागीदारों को इस को-प्रोडक्शन में जगह मिल सकती है।" फिल्म ‘नी मीन्स नी’ सीमाओं से परे एक मासूम लव स्टोरी की पृष्ठभूमि पर एक डरावनी मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर है। फिल्म तीन भाषाओँ, पोलिश, अंग्रेजी और हिंदी में प्रदर्शित की जायेगी। फिल्म के निर्देशकी विकास वर्मा हैं। फिल्म के कलाकारों में एक्टर गुलशन ग्रोवर, अरमान कोहली, अन्ना एडोर,नीतू चंद्रा और पोलिश अभिनेत्री अन्ना गाज़िक और सिल्विया चेक शामिल हैं। 

कृति खरबंदा ने पहना अपनी मां का लहंगा

अपनी फिल्मों के किरदारों के लिए अपनी निजी वस्तुएं इस्तेमाल करने वाले एक्टर्स में अब कृत खरबंदा भी शामिल हो गई हैं।  कृति एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म शादी में जरूर आना में राजकुमार राव की नायिका हैं। इस फिल्म में शादी का मौक़ा ख़ास है। इसलिए, फिल्म में कृति को लहंगा पहनना पडा है। इस फिल्म के एक ख़ास दृश्य में कृति खरबंदा ने अपनी मां की अलमारी से निकल कर उनका डिजाउनर लहंगा पहना हैं। इस फिल्म के अपने वॉडरोब के लिए कृती खरबंदा अपने डिजाइनर के साथ मिलकर काम कर रहीं थी। तब उन्हें लगा कि एक खास सिक्वेन्स में उन्हें अपनी मां का लहंगा ही पहनना चाहिय़े। इस लहंगे से कृति की यादें जुडीं हुई हैं। कृति ने अपनी पसंद के अनुसार लहंगे पर थोडा काम लिया और उसे फिल्म में पहना। कृति की मां अपनी बेटी को शादी के सिक्वेन्स में सजी देखकर काफी भावुक हो गयीं थी। कृति कहती हैं, " मैं फिल्म में एक छोटे शहर की लड़की बनीं हूँ। निर्माता चाहते थें कि शादी का मेरा लुक उसके अनुसार विश्वसनीय लगें। जब मैंने इस बारे में मेरे माँ के साथ चर्चा की। उन्होंने मुझे सुझाव दिया कि मुझे उनकी अलमारी से जो पसंद आयें वह मैं पहन सकती हूँ। मां ने अपनी शादी में पहना हुआ लहंगा मुझे दिया। यह करीबन २६ वर्ष पहले का लहंगा है। "