 |
सड़क में संजय दत्त-पूजा भट्ट |
एक टैक्सी ड्राइवर द्वारा के युवा लड़की को चकला चलाने वाली महारानी के चंगुल से छुड़ाने की महेश भट्ट निर्देशित प्रेम कहानी फिल्म सड़क २० दिसंबर १९९१ को रिलीज़ हुई थी। फिल्म हिट हुई थी। इसके बावजूद संजय दत्त और पूजा भट्ट ने अगली किसी फिल्म में रोमांस नहीं किया। अलबत्ता, बतौर प्रोडूसर फिल्म दुश्मन में पूजा भट्ट ने संजय दत्त के साथ काम किया। अब यह दोनों सड़क २ में अपने २१ साल पुराने किरदार करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण भट्ट मुकेश और महेश कर रहे हैं। फिल्म की कहानी महेश भट्ट ने लिखी है, जो आज के उस भारत की हैं, जहां ' घर और सड़क' का फर्क ख़त्म हो गया है। लेकिन, इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट नहीं करेंगे। फिल्म के निर्देशक की तलाश जल्द पूरी की जाएगी। तब तक, उस युवा जोड़े को भी चुन लिया जायेगा, जिसके रोमांस को बचाने के लिए संजय दत्त और पूजा भट्ट संघर्ष करते हैं। खास बात यह है कि इस युवा जोड़े में दर्शक संजय दत्त वाला व्यक्तित्व और पूजा भट्ट वाली संवेदनशीलता पाएंगे। भट्ट बंधुओ का फिल्म सड़क २ को संजय दत्त के अगले जन्मदिन २९ जुलाई को रिलीज़ करने का है। उस समय, संजय दत्त ५९ के होंगे और पूजा भट्ट ४६ की हो जाएंगी।
No comments:
Post a Comment