Thursday 23 November 2017

'कोको' के लिए तिकड़ी काम कर गई !

हॉलीवुड की एनीमेशन फिल्म कोको सेंसर द्वारा पारित कर दी गई है।  पहले ऐसा लगता था कि सेंसर के लागू किये गए ६८ दिनों के नियम की वजह से कोको की रिलीज़ भी टल जाएगी।  कोको को २४ नवंबर को रिलीज़ होना है।  ६८ दिनों के रूल की वजह से इस फिल्म की रिलीज़ असंभव थी।  लेकिन, बुधवार को सेंसर द्वारा इस फिल्म को देखा गया और पारित कर दिया गया।  दरअसल, वाल्ट डिज्नी की एनीमेशन फिल्म कोको को ख़ास मदद की गई है।  इस फिल्म को मददगार साबित हुए आमिर खान।  आमिर खान और सेंसर चीफ प्रसून जोशी का पुराना और गहरा रिश्ता है।  वही, आमिर खान और वाल्ट डिज्नी का रिश्ता भी फिल्म वाला है।  डिज्नी ही आमिर खान की फिल्म दंगल के एक प्रोडूसर थे।  इसी कंपनी के कारण  आमिर खान की फिल्म पूरी दुनिया में इतने बड़े पैमाने पर रिलीज़ हो सकी।  इस प्रकार से आमिर खान, प्रसून जोशी और वाल्ट डिज्नी की तिकड़ी अपना काम कर गई।  अब कोको २४ नवंबर को रिलीज़ हो जाएगी।  

सुशांत के साथ चम्बल की खाक छानेंगी भूमि

आयुष्मान  खुराना के साथ दम लगा के हईशा करने वाली भूमि पेडनेकर दूसरी ही फिल्म में सुपर स्टार अक्षय  कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा करने में सफल हुई।  शुभ मंगल सावधान में आयुष्मान खुराना के साथ फिर जोड़ी बनाने वाली भूमि अब सुशांत सिंह राजपूत के साथ चम्बल की ख़ाक छानने जा रही हैं।  अभिषेक चौबे की अगली फिल्म  चम्बल की पृष्ठभूमि पर है।  हालाँकि, अब चम्बल का नाम अब डाकू गतिविधि के साथ उतना नहीं जुड़ा है, लेकिन खबर है कि सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म में एक डाकू की भूमिका करेंगे।  विशाल भरद्वाज के चेले सुशांत की खासियत है कि उनकी फ़िल्में ग्रामीण या कस्बाई पृष्ठभूमि पर होती हैं।  लेकिन, इनमे कहीं न कहीं अपराध का कथानक  उभर कर आता है।  खासकर, उनकी फिल्म के महिला किरदार अपराध में लिप्त नज़र आते हैं।  इश्क़िया की  कृष्णा, डेढ़ इश्क़िया की बेगम पारा और मुनिया तथा उड़ता पंजाब की पिंकी इसका प्रमाण है।  अभिषेक की फिल्मो की दूसरी खासियत इन अपराधी किरदारों को करने वाली बड़ी अभिनेत्रियां हैं।  विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट इसका उदाहरण हैं।  इस लिहाज़ से  कथित डाकू  सुशांत सिंह राजपूत के साथ भूमिका का किरदार ख़ास हो जाता है।  अनुमान लगाया जाना चाहिए कि क्या अभिषेक चौबे की फिल्म में भूमि पेडनेकर भी कोई अपराधी किरदार कर रही हैं ? इस फिल्म की शूटिंग अगले साल फ़रवरी से शुरू होगी।  तब तक इसमें मनोज बाजपेई भी शामिल हो जाएंगे।  मनोज बाजपेई की फिल्म ऐय्यारी  अगले साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है।   

क्रिकेटर ज़हीर खान की हुई चक दे की हॉकी खिलाड़ी सागरिका घाटगे

सागरिका घाटगे और ज़हीर खान 
दो रिटायर हस्तियों ने ज़िन्दगी सेटल कर ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ रफ़्तार गेंदबाज़ ज़हीर खान ने हिंदी फिल्मों  की असफल अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ शादी कर ली।  भिन्न धर्म के होने के कारण इन दोनों ने कोर्ट मैरिज कर अपनी ज़िन्दगी को सेटल कर लिया।  कुछ समय पहले ही दोनों की सगाई हुई थी।  क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते ज़हीर  खान को सभी जानते होंगे।  लेकिन, बहुत कम लोग  जानते होंगे कि सागरिका घाटगे ने हॉकी पर शिमिट अमीन की फिल्म चक दे इंडिया में हॉकी खिलाड़ी प्रीती सब्बरवाल का  किरदार किया था। यह किरदार अपने क्रिकेट खिलाड़ी मंगेतर को वर्ल्ड कप जीतने के बाद ठुकरा देती है। इस  फिल्म को सफलता मिली।  दर्शकों के बीच सागरिका को पहचान भी मिली।  लेकिन, दो साल तक कोई फिल्म नहीं मिली।  उन्हें २००९ में रिलीज़ फिल्म फॉक्स में देखा गया।  मिले न मिले हम, रश, दिलदारा, आदि  जैसी फिल्मों के बाद उनका करियर बिलकुल ठप्प हो गया। ऐसे में उनका शादी कर घर बसाने का फैसला सही लगता है।  उधर ज़हीर खान भी ईशा श्रावणी के साथ असफल प्रेम सम्बन्ध रख चुके हैं।  ईशा से भी उनके शादी करने की खबरे थी।  इस लिहाज़ से  ज़हीर खान का आखिरकार गृहस्थी की पारी में स्थापित  जाना अच्छी खबर लगती है।  

सलमान खान को अभी और सहना पड़ेगा वजन घटाने का दर्द

कौन कहता है कि मर्द को दर्द नहीं होता।  सलमान खान को होता है।  उन्हें दर्द होता है, जब उन्हें वजन बढ़ने के बाद उसे घटाना होता है।  अली अब्बास ज़फर की फिल्म सुल्तान में सुल्तान पहलवान की भूमिका के लिए उन्हें अपना वजन ९६ किलो तक लाना पड़ा।  लेकिन, सुल्तान की शूटिंग ख़त्म होने के बाद सलमान खान को अली अब्बास ज़फर के ही कहने पर फिल्म टाइगर ज़िंदा है के लिए वजन घटाना पड़ा।  उन्होंने टाइगर की भूमिका के लिए अपना वजन १८- २० किलो तक कम किया।  उस दौरान बातचीत में सलमान खान ने कहा था कि वजन बढ़ा कर फिर घटाना बड़ा दुखदाई होता है।  अब सलमान खान को एक बार फिर अपना वजन घटाना पड़ेगा।  सलमान खान रेस की रेमो डिसूज़ा निर्देशित फ्रैंचाइज़ी फिल्म रेस ३ में सुशील और स्मार्ट किरदार कर रहे हैं।  रेमो को ऐसा लगता है कि इस स्टाइलिश रोल के लिए सलमान खान को अपना वजन और घटाना चाहिए। इसलिए, अब सलमान खान को अपने शरीर से ८ किलो तक चर्बी घटानी है।  दरअसल, सलमान खान को फिल्म में जो एक्शन करने वह कम वजन वाले व्यक्ति द्वारा आसानी से किये जा सकते हैं।  अब आप देखिये न ! इस मर्द को कितना दर्द हो रहा है ! 

अर्जुन माथुर के सर मुड़ाते ही प्रोजेक्ट निकले !

बृजमोहन अमर रहे 
बृजमोहन अमर रहे में बृजमोहन की भूमिका कर रहे अर्जुन माथुर ब्रिटेन में जन्मे भारतीय अभिनेता हैं।  उन्होंने बैरी जॉन और द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट न्यू यॉर्क में अभिनय के गुर सीखे।  द राइजिंग- मंगल पांडेय, बंटी और बबली और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में सह-निर्देशन किया।  मीरा नायर और फरहान अख्तर की शार्ट फिल्मों से अर्जुन के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई।  वह कई शार्ट फ़िल्में, फीचर फ़िल्में और टीवी सीरीज कर चुके हैं।  परफेक्शनिस्ट होने के नाते वह खुद को चरित्र में ढाल लेना पसंद करते हैं।  इसीलिए, सारेगामा की फिल्म निर्माण
अर्जुन माथुर 
कंपनी यूडली फिल्म्स के अंतर्गत बनाई गई फिल्म बृजमोहन अमर रहे के बृजमोहन के किरदार के लिए जब उनसे सर से बाल साफ़ करने के लिए कहा गया तो वह सहर्ष तैयार हो गए।  आम तौर पर दाढ़ी में नज़र आने वाला यह अभिनेता फिल्म में पूरी तरह से मुंडा नज़र आएगा।  इस किरदार को लेकर अर्जुन माथुर कहते हैं, "बृजमोहन अमर रहे की भूमिका के लिए सर मुंडवाने के कारण मेरे हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए।" 
सूत्र बताते हैं कि अर्जुन को कई टीवी धारावाहिक और दो वेब सीरीज के प्रस्ताव मिले थे। शायद अर्जुन के नुकसान की भरपाई ज़ोया अख्तर की सीरीज मेड इन हेवन कर दे।  इस सीरीज में वह श्वेता त्रिपाठी के साथ हैं।  

नेहा धूपिया बताएंगी कमर दर्द हो तो क्या करें !

नो फ़िल्टर नेहा से मशहूर  हो चुकी नेहा धूपिया को पिछले हफ्ते विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु में एक रेडियो स्टेशन की अधिकारी मरिया के किरदार में पसंद किया जा रहा है। दर्शक फिर से नेहा की फिल्मों का इंतज़ार करने लगे।  लेकिन, फिलहाल नेहा धूपिया अपने दर्शकों को कमर दर्द ठीक करने की दवा बताएंगी।  उन्होंने पिछले दिनों ऐजिस्पीड पेन रिलीफ स्प्रे का विज्ञापन शूट किया।  इस विज्ञापन के निर्देशक साजन अगरवाल हैं । साजन अगरवाल मशहूर लेखक निर्देशक हैं।  इस विज्ञापन शूट मे नेहा धूपिया के अलावा राकेश और रिद्धिमा कुकरेती ने भी काम किया है। इस विज्ञापन को बॉलीवुड ड्रीम्ज़ प्रोडक्शन ने बनाया है । ये विज्ञापन दिसंबर में लांच होगा।

सिघम की तरह दहाड़ेंगे या टेम्पर लूज़ करेंगे रोहित शेट्टी !

रोहित शेट्टी ४४ साल के हैं, लेकिन ऊर्जा से भरे नज़र आते हैं।  इस समय तो वह अत्यधिक सक्रीय लग रहे हैं।  ऐसा स्वाभाविक है।  अपने १४ साल लम्बे निर्देशकीय करियर के दौरान उनकी पहली फिल्म गोलमाल अगेन ने २०० करोड़ क्लब में प्रवेश किया है। यही कारण है कि उनके नाम का जब भी ज़िक्र होता है, कोई न कोई नई फिल्म का टाइटल साथ रहता है। इस समय रोहित शेट्टी का ज़िक्र दो फिल्मों के लिए हो रहा है।  वह अजय देवगन के साथ सिंघम सीरीज की तीसरी फिल्म सिंघम ३ बनाएंगे। अभिनेता अजय देवगन का निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ पहली फिल्म ज़मीन थी। इस फिल्म के बाद से यह जोड़ी गोलमाल और सिंघम सीरीज कर चुके हैं।  सिंघम ३ इस जोड़ी की एक साथ ११वी फिल्म हो सकती है।  लेकिन, सबसे ज़्यादा  ख़ास खबर यह है कि रोहित शेट्टी अभिनेता रणवीर सिंह को अपनी एक एक्शन फिल्म का नायक बनाने जा रहे हैं।  हालाँकि, यह अभी तक अनाम फिल्म स्क्रिप्टिंग के स्तर पर है, लेकिन मोटा मोटी यह एक कॉप एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमे रणवीर सिंह एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी बने हैं, जो एक लड़की के वजह से अपनी ड्यूटी  से करने लगता है।  रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की यह एक्शन फिल्म जूनियर एनटीआर की तेलुगु फिल्म टेम्पर का रीमेक है।  हालाँकि, रोहित ने टेम्पर के कथानक को ४२ परसेंट ही इस्तेमाल किया है।  बाकी की फिल्म वह अपने लिहाज़ से लिख रहे हैं। बताते चलें कि रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह के साथ एक विज्ञापन फिल्म बनाई है। चूंकि, सिंघम ३ भी कॉप फिल्म है, इसलिए, इन दो फिल्मों से साफ़ नज़र आता है कि रोहित  शेट्टी को कॉप करैक्टर रास आता है।