Thursday 23 November 2017

अर्जुन माथुर के सर मुड़ाते ही प्रोजेक्ट निकले !

बृजमोहन अमर रहे 
बृजमोहन अमर रहे में बृजमोहन की भूमिका कर रहे अर्जुन माथुर ब्रिटेन में जन्मे भारतीय अभिनेता हैं।  उन्होंने बैरी जॉन और द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट न्यू यॉर्क में अभिनय के गुर सीखे।  द राइजिंग- मंगल पांडेय, बंटी और बबली और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में सह-निर्देशन किया।  मीरा नायर और फरहान अख्तर की शार्ट फिल्मों से अर्जुन के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई।  वह कई शार्ट फ़िल्में, फीचर फ़िल्में और टीवी सीरीज कर चुके हैं।  परफेक्शनिस्ट होने के नाते वह खुद को चरित्र में ढाल लेना पसंद करते हैं।  इसीलिए, सारेगामा की फिल्म निर्माण
अर्जुन माथुर 
कंपनी यूडली फिल्म्स के अंतर्गत बनाई गई फिल्म बृजमोहन अमर रहे के बृजमोहन के किरदार के लिए जब उनसे सर से बाल साफ़ करने के लिए कहा गया तो वह सहर्ष तैयार हो गए।  आम तौर पर दाढ़ी में नज़र आने वाला यह अभिनेता फिल्म में पूरी तरह से मुंडा नज़र आएगा।  इस किरदार को लेकर अर्जुन माथुर कहते हैं, "बृजमोहन अमर रहे की भूमिका के लिए सर मुंडवाने के कारण मेरे हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए।" 
सूत्र बताते हैं कि अर्जुन को कई टीवी धारावाहिक और दो वेब सीरीज के प्रस्ताव मिले थे। शायद अर्जुन के नुकसान की भरपाई ज़ोया अख्तर की सीरीज मेड इन हेवन कर दे।  इस सीरीज में वह श्वेता त्रिपाठी के साथ हैं।  

No comments:

Post a Comment