Saturday 2 December 2017

आनंद एल राय और अनुराग कश्यप मुक्काबाज के लिए एक साथ

छोटे शहर का रोमांस और देसी एन्टरटेन्मेट से भरपूर फिल्में बनानेवाले फिल्ममेकर आनंद एल राय और प्रयोगात्मक सिनेमा बनाने के लिए मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पहली बार एक साथ आ गयें हें। आनंद एल राय की फिल्मों में छोटे शहरों के रोमांस बडे परदे पर देखने मिलते हैं। छोटे शहरों में रहनेवाले आम इन्सान की जीवन से जुडे मुद्दों को सरलता से और सशक्त कहानियों से दर्शाने के लिए आनंद एल राय़ जाने जाते हैं। वहीँ फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की फिल्में परंपराओं से मुक्त और रियल लाइफ से जुडे मुद्दों पर होने के लिए मशहूर हैं। वास्तविक जीवन की घटनाओं को संवेदनशीलता से दर्शानेवाले अनुराग कश्यप अब फिल्मकार आनंद एल राय के साथ फिल्म मुक्काबाज लेकर आ रहें हैं। सूत्रों के मुताबिक. अलग अलग शैलियों के सिनेमा बनाने के लिए मशहूर रहें यह दोनो फिल्ममेकर्स एक साथ आने से फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढी हैं। इस प्रकार से फिल्म मुक्काबाज में इन दोनों फिल्मकारों के अलग अलग अंदाज को मिश्रण देखने को मिलेगा ।इरोस इंटरनैशनल और आनंद एल राय व्दारा प्रस्तुत फैंटम फिल्म्स के सहयोग से बनी कलर यलो प्रोडक्शन्स की फिल्म मुक्काबाज को अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया हैं। इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, जोया हुसैन, जिमी शेरगील और रवी किशन नजर आयेंगें। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी ।

साउथ फिल्मों के रीमेक में बॉलीवुड स्टार

विक्रम-वेधा 
अगले साल भी दक्षिण की फिल्मों के हिंदी रीमेक का सिलसिला चलता रहेगा।  निर्देशक रोहित शेट्टी रोमांटिक खिलजी अभिनेता रणवीर सिंह को एक्शन अवतार में लाने जा रहे हैं।  उनकी यह धुंआधार एक्शन फिल्म तेलुगु फिल्म टेम्पर की रीमेक फिल्म होगी। रोहित के गोलमाल सीरीज के नायक  अजय देवगन देवगन भी तमिल फिल्म जिगरठंडा (२०१४) का हिंदी रीमेक प्रोडूस कर रहे हैं।  ऐसे में शाहरुख़ खान भी कहाँ पीछे रहते।  उनके सामने आर माधवन और विजय सेतुपति अभिनीत क्राइम एक्शन थ्रिलर विक्रम वेधा के रीमेक का प्रस्ताव रखा गया था।  तमिल फिल्म विक्रम वेधा एक निर्मम पुलिस वाले विक्रम और गैंगस्टर वेधा की कहानी थी।  वेधा को ख़त्म करने के लिए अभियान छेड़ देता है।  अब यह बात दीगर है कि अंत में सच्चाई का पता चलता है।  इस फिल्म में विक्रम का किरदार आर माधवन ने और वेधा की भूमिका विजय सेतुपति ने की थी।  शाहरुख़ खान के सामने विक्रम की भूमिका रखी गई थी।  लेकिन, शाहरुख़ खान को ज़्यादा पसंद आई वेधा की भूमिका, जो आखिर में सहानुभूति बटोर ले जाता है। इसके बावजूद  शाहरुख़ खान ने फिल्म का रीमेक करने से हाथ पीछे कर लिए।  क्यों ? सूत्र बताते हैं कि बाद में शाहरुख़ खान को लगा कि वेधा का किरदार काफी कुछ फैन जैसा है, जिसमे विलेन को आखिर में सहानुभूति मिल जाती है।  शाहरुख़ खान ने बाजीगर और डर जैसी फिल्मों में ऐसे ही किरदार किये थे।  लेकिन, इस समय ऐसे किरदार करना, उन्हें ज़ल्दबाज़ी लगा।  फिलहाल तो वह आनंद एल राज की ड्वार्फ फिल्म को पूरा करने में व्यस्त हैं।  देखें विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक बनता है या नहीं! अगर बनता है तो उसे कौन बनाता है ! शाहरुख़ खान या कोई दूसरा अभिनेता! 

सर पर पानी भरा घड़ा लेकर चल रही है भूमि पेड्नेकर

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर परफेक्शनिस्ट बनती जा रही हैं।  वह अपनी फिल्म के किरदारों की तरह खुद को ढालने की कोशिश करती है। उन्होंने अपनी अब तक की फिल्मों में देसी किरदार किये हैं। दम लगा के हईशा, टॉयलेट एक प्रेम कथा और शुभ मंगल सावधान में उन्होंने किरदारों में ढलने की कोशिश की है।  इधर उन्हें विचित्र काम करते देखा जा रहा है।  वह अपने जिम से निकल कर धुल भरी सडकों पर नंगे पैर घूम रही हैं। कभी सर पर पानी का घड़ा रख कर तपती धूप में पैदल जाती दिख जाती हैं । उन्हें घर पर झाड़ू पोंछा लगाते और गेहूं पीसते भी देखा जा रहा है। कहने का मतलब यह कि वह हर वह काम कर रही हैं, जो एक गाँव की महिला करती है। ज़ाहिर है कि यह उनकी मेथड एक्टिंग का एक हिस्सा है। भूमि पेडनेकर अभिषेक चौबे (इश्क़िया, डेढ़ इश्किया, उड़ता पंजाब) की फिल्म सोन चिरैया के लिए यह सब कुछ कर रही है।  इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत चम्बल के एक डाकू की भूमिका कर रहे हैं।  भूमि फिल्म में गाँव की गोरी का रोल कर रही हैं।  ज़ाहिर है कि वह गाँव की गोरी बनी है तो मेथड एक्टिंग के सिद्धांत का अनुसार उन्हें खुद को इसके अनुरूप ढालना ही पड़ेगा। सोन चिरैया की शूटिंग चम्बल में जनवरी से शुरू हो जाएगी। 

रीमेक फिल्म में तमन्ना

कुछ समय पहले यह खबर दी गई थी कि फरहान अख्तर ने अजय देवगन की फिल्म से नाम वापस ले लिया है।  अजय देवगन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता तमिल ब्लैक कॉमेडी फिल्म जिगरठंडा का हिंदी रीमेक बनाना चाहते थे।  उन्होंने इस फिल्म में संजय दत्त के साथ फरहान अख्तर को साइन किया था।  फरहान अख्तर की जगह किसे लिया गया या फरहान ही फिल्म में काम करेंगे, अभी साफ़ नहीं है।  लेकिन, इस फिल्म की नायिका के लिए तमन्ना भाटिया को ले लिया गया है।  तमन्ना भाटिया इस समय क्वीन के तेलुगु रीमेक में पेरिस की लोकेशन पर हैं।  इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वह जिगरठंडा की कास्ट में शामिल हो जाएँगी। वह फिल्म में मुख्य किरदार की प्रेमिका का किरदार करेंगी। इस किरदार को तमिल में लक्ष्मी मेनन ने किया था। इस रीमेक फिल्म का निर्देशन और लेखन निशिकांत कामथ कर रहे हैं। जिगरठंडा के रियलिटी शो के डायरेक्टर के फुल लेंथ फिल्म का डायरेक्टर बनने की प्रेरणादायक दास्तान की हिंदी पृष्ठभूमि मदुरै से उठ कर महाराष्ट्र के एक गाँव में आ जाएगी।   

संजय लीला भंसाली के चेहरे पर मुस्कराहट का रहस्य !

दिल्ली के संसद भवन में मौजूद पत्रकार तस्दीक करते हैं कि संसदीय समिति के समक्ष पेश होने के बाद गार्ड्स से घिरे पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली के चेहरे पर मुस्कराहट थी।  उनकी यह मुस्कराहट पद्मावती के रिलीज़ से ठीक पहले खड़े हुए विवादों के बाद ख़त्म हो गई थी।  उन्होंने लम्बी चुप्पी भी साध ली थी। हालाँकि, खबरों के अनुसार संसदीय समिति ने भंसाली की खिंचाई की कि उन्होंने बिना सेंसर को पेश किये, फिल्म की रिलीज़ की तारीख कैसे तय कर दी थी, उन्होंने चुने हुए दो पत्रकारों को सेंसर से पहले फिल्म क्यों दिखाई और दो चैनलों से अपनी फिल्म के पक्ष में प्रचार करवा का सेंसर बोर्ड को प्रभावित करने की कोशिश क्यों की! बहरहाल, संजय लीला भंसाली इन कडुवे सवालों के बावजूद इत्मीनान में नज़र आये तो इसका मतलब है कि सब कुछ ठीक हो चुका है और होता जा रहा है।  खबर है कि अब पद्मावती के लोगों की तरफ से पद्मावती का विरोध करने वालों को शांति का सन्देश दिया जायेगा। खुद संजय लीला भंसाली फिल्म पर रोक लगाने वाले उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के मुख्य मंत्रियों से मिल कर स्थिति साफ़ करेंगे। राजस्थान की मुख्य मंत्री से बैठक लगभग तय है।  संजय लीला भंसाली व्यक्तिगत रूप से सभी को यह बताएँगे कि उनकी फिल्म में पद्मावती-खिलजी रोमांस का कोई दृश्य नहीं है तथा फिल्म में राजपूतों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का प्रयास नहीं किया गया है।  फिल्म से पहले यह  डिस्क्लेमर भी चलाया जायेगा कि यह फिल्म और इसके किरदार काल्पनिक है और मालिक मोहम्मद जायसी की पुस्तक पद्मावत पर आधारित हैं।  मुख्य मंत्रियों से भंसाली की मीटिंग के बाद सेंसर बोर्ड दिसंबर में पद्मावती की स्क्रीनिंग करेगा और उपयुक्त प्रमाण पत्र देगा।  ऐसी दशा मे यह उम्मीद की जा सकती है कि पद्मावती फरवरी में रिलीज़ की जाए। फरवरी में फिलहाल परी, सोनू के टीटू की स्वीटी, हिचकी, परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और लव सोनिया जैसी फ़िल्में ही रिलीज़ होनी है। यह महीना पद्मावती के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।  

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा से रोमांस करेंगे आयुष्मान खुराना

बरेली की बर्फी के बाद आयुष्मान खुराना एक बार फिर जंगली पिक्चर्स के साथ इस बैनर की फिल्म करने जा रहे हैं। अमित शर्मा के निर्देशन में इस कॉमेडी फिल्म का टाइटल बधाई हो रखा गया है। बरेली की बर्फी में कृति सेनन के साथ जोड़ी बनाने वाले आयुष्मान खुराना की बधाई हो में जोड़ीदार दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा होंगी।  सान्या ने दंगल में बबीता फोगट की भूमिका की थी।  सान्या ने अभी अभी रितेश बत्रा (द लंचबॉक्स)  के निर्देशन में बन रही फिल्म फोटोग्राफर की शूटिंग ख़त्म की है।  बधाई हो में सान्या की भूमिका एक चंचल लड़की की है, जो आयुष्मान खुराना के किरदार के पड़ोस में रहती हैं।  बधाई को निर्देशक अमित शर्मा विज्ञापन फ़िल्में बनाते हैं।  अमित शर्मा की डेब्यू फिल्म अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका वाली एक्शन फिल्म तेवर (२०१५) से हुआ था।  दंगल में अखाड़े की धूल से कामनवेल्थ गेम्स के गद्दों पर कुश्ती लड़ने वाली सान्या को बधाई हो में नृत्य गीत करने हैं।  यह उनका बिलकुल नया और अलग अनुभव होगा। बधाई हो की शूटिंग जनवरी से दिल्ली में शुरू हो जाएगी।  इस फिल्म के तीन महीने पूरी कर लिए जाने की उम्मीद है।  

इतना सुस्त रफ़्तार क्यों हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के नाम याद कीजिये! इनकी काफी फिल्मों के नाम भी दर्शकों को मुंह जबानी याद होंगे।  तब इन बड़ी फिल्मों की पिछली फिल्म का नाम लीजिये।  कब रिलीज़ हुई थी यह फिल्म ! इस पिछली फिल्म से अब तक कितना समय बीत गया है और इन अभिनेत्रियों की फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई है।  दिलचस्प तथ्य पकड़ में आते हैं।  
ग्यारह महीने बाद रिलीज़ होगी ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्थान 
कैटरीना कैफ की टाइगर ज़िंदा है २२ दिसंबर को रिलीज़ हो सकती है।  कैटरीना कैफ इस फिल्म से सलमान खान के साथ पांच साल बाद नज़र आएँगी।  लेकिन, खुद कैटरीना कैफ की पिछली फिल्म कब रिलीज़ हुई थी ! कैटरीना कैफ की पिछली रिलीज़ फिल्म जग्गा जासूस थी।  रणबीर कपूर के साथ अनुराग बासु निर्देशित जग्गा जासूस १४ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी।  जग्गा जासूस से पहले कैटरीना कैफ की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म बार बार देखो ९ सितम्बर को रिलीज़ हुई थी।  यह दोनों ही फ़िल्में फ्लॉप हुई थी।  संभव है कि टाइगर ज़िंदा है बड़ी हिट साबित हो। लेकिन, इस फिल्म के बाद कैटरीना कैफ की दूसरी फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान कोई ११ महीने बाद ९ नवंबर २०१८ को ही रिलीज़ हो पाएगी।  
दो साल बाद दीपिका पादुकोण 
दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती १ दिसंबर को रिलीज़ होनी थी।  लेकिन, विवादों के चलते अब यह फिल्म अगले साल ही रिलीज़ हो पायेगी।  अभी पद्मावती की रिलीज़ की तारीख तय नहीं है। लेकिन, दीपिका की पिछली फिल्म से  अब तक दो साल से ज़्यादा का अंतराल आ ही चुका है।  दीपिका की पिछली बॉलीवुड फिल्म संजय लीला बंसाली और रणवीर सिंह के साथ बाजीराव मस्तानी थी।  बाजीराव मस्तानी १८ दिसंबर २०१५ को रिलीज़ हुई थी।  हालाँकि, इस फिल्म के बाद दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स जेंडर केज इस साल के शुरू में रिलीज़ ही थी।  मगर, बाजीराव मस्तानी की सुपर हिट सफलता के बावजूद दीपिका की दूसरी हिंदी फिल्म को रिलीज़ होने में दो साल से ज़्यादा का समय बीत गया है।  
हॉलीवुड में ज़्यादा ध्यान !
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म जय गंगाजल ४ मार्च २०१६ को रिलीज़ हुई थी।  प्रियंका चोपड़ा की एक्शन भूमिका वाली जय गंगाजल सफल नहीं हुई थी।  मगर, उनकी कोई दूसरी हिंदी फिल्म अभी तक रिलीज़ नहीं हो सकी।  वास्तविकता तो यह है कि प्रियंका चोपड़ा की कोई हिंदी फिल्म निर्माण के दौर में नहीं है।  वह खुद क्षेत्रीय भाषा में फिल्म निर्माण में जुटी हैं।  वह बॉलीवुड से ज़्यादा हॉलीवुड में सक्रिय हैं।  उनकी टीवी सीरीज क्वांटिको का अगला सीजन चल रहा है।  वह इस समय किसी हिंदी फिल्म के बजाय दो हॉलीवुड फिल्मों अ किड लाइक जेक और इज नॉट इट रोमांटिक में अभिनय कर रही है।  आने वाले कुछ महीनों मे उनकी यह दो फ़िल्में ही रिलीज़ होंगी।  इसका मतलब यह है कि दर्शकों को प्रियका चोपड़ा की कोई हिंदी फिल्म शायद दो साल से ज़्यादा समय बीतने के बाद ही देखने को मिले।  
तैमूर में व्यस्त थी करीना कपूर 
जब २०१८ में, करीना कपूर की हिंदी फिल्म वीरा दे वेडिंग १८ मई को  रिलीज़ होगी, दर्शक अपनी इस पसंदीदा अभिनेत्री को पूरे दो साल बाद परदे पर देखेंगे।   करीना कपूर की पिछली रिलीज़ फिल्म उड़ता पंजाब थी।  शाहिद कपूर और आलिया भट्ट के साथ करीना कपूर की ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म उड़ता पंजाब १७ जून २०१६ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में करीना कपूर के नायक दिलजीत दोसांझ थे। उड़ता पंजाब असफल हुई थी।  इस फिल्म के बाद करीना कपूर खान अपने बच्चे के जन्म के लिए फिल्मों से दूर हो गई। अब वह शशांक घोष की फिल्म वीरा दी वेडिंग में १८ मई २०१८ को सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ दिखाई देंगी। 
वापसी के बाद चुनिंदा ऐश्वर्या  
बेशक ऐश्वर्या राय बच्चन की वापसी फिल्मों जज़्बा, सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल में उनके अभिनय की प्रशंसा हुई है। फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में वह अपने ग्लैमर से अपनी फिल्म की साथी अभिनेत्रियों की नींद हराम कर देती हैं। ऐ दिल है मुश्किल को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी। इसके बावजूद ऐश्वर्य की अगली फिल्म फन्ने खान पूरे २० महीने बाद ईद वीकेंड पर १५ जून २०१८ को रिलीज़ होगी।  ऐ दिल है मुश्किल दिवाली वीकेंड पर २८ अक्टूबर २०१६ को रिलीज़ हुई थी। ऐश्वर्या राय बच्चन अब अपनी आयु को फबने वाली सशक्त स्क्रिप्ट के साथ फोर्टी प्लस की फ़िल्में चुन रही हैं।  इसीलिए, ऐश्वर्या ने फन्ने खान के बाद कोई दूसरी फिल्म अभी तक साइन नहीं की है। वह कितनी चुनिंदा फ़िल्में करती हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ एक फिल्म को भी नकार दिया था।  
सफल आलिया भट्ट लेकिन फ़िल्में कम 
आलिया भट्ट नई पीढ़ी की सबसे ज़्यादा सफल फिल्म अभिनेत्री हैं। अपनी फिल्मों से वह खुद को संवेदनशील अभिनेत्री साबित करती हैं। मगर, वह बॉक्स ऑफिस पर भी उतनी ही सफल होती हैं।  आलिया भट्ट की  पिछली फिल्म बद्री की दुल्हनिया ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर लिया है।  बद्री की दुल्हनिया १० मार्च २०१७ को रिलीज़ हुई थी।  इतनी बड़ी सफलता  के बावजूद आलिया भट्ट की अगली फिल्म अब तक रिलीज़ नहीं हुई है।  उनकी सबसे पहले रिलीज़ होने वाली फिल्म मेघना गुलजार निर्देशित राजी है।  यह फिल्म ११ मई २०१८ को रिलीज़ होगी।  इसका मतलब यह हुआ कि बद्री के १४ महीने बाद आलिया बड़े परदे पर नज़र आएगी।  आलिया भट्ट भी फिल्मों के मामले में चुनिंदा हैं।  वह ऎसी फिल्मों की तलाश में रहती हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर भी सफल हो और उनको अभिनयशील भी साबित करे।  
सोनम कपूर की नीरजा के बाद  
सोनम कपूर की फिल्म नीरजा १९ फरवरी २०१६ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली।  फिल्म के लिए सोनम कपूर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ख़ास तौर पर उल्लेख किया गया था। लेकिन, सोनम कपूर की २०१७ में कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है।  उनकी अगली रिलीज़ फिल्म अक्षय कुमार के साथ फिल्म पैडमैन है, जो २६ जनवरी को रिलीज़ होगी।  यानि सोनम कपूर लगभग दो साल बाद दर्शकों के रु-ब-रु होंगी।  सोनम कपूर की बाकी दो फ़िल्में संजू और वीरा दी वेडिंग फरवरी के बाद ही रिलीज़ होंगी।  सोनम कपूर खुद को अपनी बहन के साथ फैशन डिज़ाइन पर केंद्रित कर रही हैं।  
अपवाद भी !
बॉलीवुड की सफल कुछ अन्य अभिनेत्रियों की फिल्मों की रिलीज़ में भी काफी अंतराल नज़र आता  है।  अनुष्का शर्मा की जब हैरी मेट सेजल के सात महीने बाद फिल्म परी रिलीज़ होगी।  कंगना रनौत की २०१७ में दो फ़िल्में रंगून और सिमरन कम अंतराल में रिलीज़ हुई थी। रंगून (२४ फरवरी २०१७) के छह महीने बाद सिमरन रिलीज़ हुई थी। यह दोनों फ़िल्में फ्लॉप हुई। अब कंगना रनौत की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी ही रिलीज़ होनी है। फिलहाल, फिल्म की नायिका कंगना रनौत के घायल हो जाने के कारण मणिकर्णिका की शूटिंग रुकी हुई है।  लेकिन, यह फिल्म जब भी रिलीज़ हो, अप्रैल के बाद ही रिलीज़ हो पाएगी।  बेगम जान के पांच महीने बाद विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु रिलीज़ हुई थी।  उनकी दूसरी फिल्म का अतापता नहीं है। इस लिहाज़ से आजकल की सबसे ज़्यादा सफल अभिनेत्री जैक्विलिन फर्नांडिस की जुड़वाँ २ के चार महीने बाद दूसरी फिल्म ड्राइव २ मार्च को रिलीज़ होगी। ड्राइव के ३ महीने बाद रेस ३ आएगी।