Saturday, 2 December 2017

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा से रोमांस करेंगे आयुष्मान खुराना

बरेली की बर्फी के बाद आयुष्मान खुराना एक बार फिर जंगली पिक्चर्स के साथ इस बैनर की फिल्म करने जा रहे हैं। अमित शर्मा के निर्देशन में इस कॉमेडी फिल्म का टाइटल बधाई हो रखा गया है। बरेली की बर्फी में कृति सेनन के साथ जोड़ी बनाने वाले आयुष्मान खुराना की बधाई हो में जोड़ीदार दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा होंगी।  सान्या ने दंगल में बबीता फोगट की भूमिका की थी।  सान्या ने अभी अभी रितेश बत्रा (द लंचबॉक्स)  के निर्देशन में बन रही फिल्म फोटोग्राफर की शूटिंग ख़त्म की है।  बधाई हो में सान्या की भूमिका एक चंचल लड़की की है, जो आयुष्मान खुराना के किरदार के पड़ोस में रहती हैं।  बधाई को निर्देशक अमित शर्मा विज्ञापन फ़िल्में बनाते हैं।  अमित शर्मा की डेब्यू फिल्म अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका वाली एक्शन फिल्म तेवर (२०१५) से हुआ था।  दंगल में अखाड़े की धूल से कामनवेल्थ गेम्स के गद्दों पर कुश्ती लड़ने वाली सान्या को बधाई हो में नृत्य गीत करने हैं।  यह उनका बिलकुल नया और अलग अनुभव होगा। बधाई हो की शूटिंग जनवरी से दिल्ली में शुरू हो जाएगी।  इस फिल्म के तीन महीने पूरी कर लिए जाने की उम्मीद है।  

No comments: