Saturday 2 December 2017

इशकज़ादे की इश्कबाज़ मानसी श्रीवास्तव

गुड़गांव में जन्मी मानसी श्रीवास्तव ने टेलीविज़न के रब से सोहना इश्क़, दो दिल बंधे इक डोरी से, ससुराल सिमर का, आदि पॉपुलर शो किये हैं।  वर्तमान में वह इशकज़ादे में भव्या प्रताप राठौर के किरदार में नज़र आ रही हैं।  टीवी एक्टर मोहित अबरोल की मंगेतर मानसी पिछले दिनों अपनी शादी की खरीदारी के लिए जयपुर के बाज़ारों में नज़र आई।   उनको शुभकामनायें। 

फिल्मफेयर के ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स में डायना पेंटी का फैशन स्टाइल





भारत में एक हफ्ता पहले रिलीज़ होगी इंफिनिटी वॉर

मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के पहले ऑफिशियल ट्रेलर ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है।  इस ट्रेलर को २४ घंटों में २३ करोड़ दर्शकों द्वारा देखा जा चूका था। अगले साल  २०१८ में मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की तीन फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं। मार्वेल की ३ नवंबर को रिलीज़ फिल्म थॉर मैग्नारॉक हिंदुस्तान में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली सुपरहीरो फिल्म बन चुकी है।  मार्वेल और वॉल्ट डिज्नी के सहयोग को दस साल बीत चुके हैं।  इस बीच दोनों के सहयोग से बनी फिल्मों का दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर कारोबार १४०० प्रतिशत तक बढ़ चुका है।  भारतीय दर्शकों को मार्वेल के सुपरहीरोज़ का जमावड़ा वाली फिल्म अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर का इंतज़ार है । हॉलीवुड की फिल्मों के भारतीय दर्शकों में क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय दर्शक हॉलीवुड फिल्मों के टाइटल, उनके किरदारों और ताकतों से भली-भांति परिचित है । अब तो भाषा की समस्या भी दर्शकों और हॉलीवुड फिल्मों के आड़े नहीं आती । सुपरहीरो फिल्मों के प्रति भारतीय दर्शकों के उत्साह को देखते हुए स्टूडियोज ने अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर को दुनिया के दूसरे देशों के बॉक्स ऑफिस से एक हफ्ता पहले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर  रिलीज़ करने का फैसला किया है । इस प्रकार से, जहाँ इनफिनिटी वॉर अमेरिका में ४ मई को रिलीज़ होगी वही यह फिल्म भारत में २७ अप्रैल को ही रिलीज़ हो जायेगी । 

कटरीना कैफ को फिल्मफेयर का फैशन ट्रिलब्ज़र ऑफ द ईयर का पुरस्कार

कटरीना कैफ कभी भी ​अपने ​दर्शकों ​से वाह ​वाही  मिली न हो ऐसा कभी हुआ नहीं है, भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक​ ​​बना रहना जारी है। वह लगातार कई सुंदरता और फैशन पुरस्कारों का हिस्सा रही हैं और आज भी ​उन्होंने अपने शेल्फ ​में एक ​ओर पुरस्कार जुड़ गया है , क्योंकि ​उन्हें फिल्मफेयर के​ ​वार्षिक ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स में फैशन ट्रिलब्ज़र ऑफ द ईयर ​का पुरस्कार से नवाजा गया है । कई ब्लॉब्लस्टर ​फिल्म ​में अभिनय के अलावा , ​कई फैशन ​ट्रेंड्स के अलावा, अभिनेत्री हमेशा  स्क्रीन के सामने​ ​फिट, ​फ्लॉलेस​ और शानदार ​ दिखी है वे ​​एक सटीक​ पोस्टर-​गर्ल का उदाहरण​ पेश करती है ।

सांई बाबा की एक ईरानी भक्त ने अबीर से कहा ‘मैं आप में सांई को देखती हूं...’

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर सांई की जीवनी 'मेरे सांई' ने दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए सबकुछ किया है। असल में, हाल ही में, एक ईरानी महिला, इरफत, जो सांई बाबा की भक्त भी है, उसने एक्टर अबीर सूफी को सांई बाबा समझना शुरू कर दिया है। वह मानती हैं कि इस संत की भूमिका निभाने में अबीर ने जो समर्पण और संकल्प दिखाया है, उससे वह सांई बाबा के और भी नजदीक गई है और इसलिए वह सेट पर उनसे मिलने के लिए पहुंच गई। इरफत इस शो की शुरुआत से ही उसकी नियमित दर्शक रही है और तभी से, वह अबीर से मिलना चाहती थी और जिस प्रकार वह इस भूमिका के साथ न्याय कर रहे हैं उसके लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहती थी। उन्होंने उनसे संपर्क करने के सभी तरीकों का इस्तेमाल किया और सेट पर उनसे मिलने की अपनी इच्छा को व्यक्त किया। अबीर इससे अभिभूत हो गए और उन्होंने तुरंत ही उनकी इच्छा को स्वीकार किया और सेट पर उन्हें आमंत्रित किया। सेट पर मौजूद एक स्रोत ने बताया, "इरफत सेट पर आईं और उन्होंने सांई बाबा की भूमिका निभाने के लिए अबीर की प्रशंसा की। उन्होंने उन्हें यह भी बताया कि वह बहुत समय से सांई बाबा की भक्त है। वह सांई के बारे में सबकुछ जानना चाहती थी इसलिए वह ईरान से आकर मुंबई में रहने लगी। अबीर सांई बाबा की एक सच्ची भक्त से मिलकर बहुत ज्यादा खुश थे, जो अब उनकी सबसे बड़ी फैन बन गई है।  

धड़क के लिए ईशान और जाह्नवी का पहला शॉट


सैंडन्स फिल्म फेस्टिवल में इरफ़ान खान और प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्में

अमेरिका में उता में सैंडन्स फिल्म फेस्टिवल में दो भारतीय एक्टरों की हॉलीवुड फिल्म चुनी गई हैं। यह फिल्म फेस्टिवल हर साल जनवरी में आयोजित होता है।  इसमें दुनिया के तमाम देशों की फ़िल्में हिस्सा लेती हैं।  इस फेस्टिवल में इस बार दो भारतीय एक्टरों की फिल्म चुनी गई हैं। 
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अ किड लाइक जेक इसी टाइटल के एक नाटक पर आधारित है। इसे सिलास होवार्ड ने निर्देशित किया है और डेनियल पार्ले ने लिखा है । चार साल के बच्चे जेक से उसके माँ-पिता काफी अपेक्षाएं रखते हैं। इस फिल्म में जेक की भूमिका लियो जेम्स डेविस और उसके माँ और पिता अलेक्स और ग्रेग व्हीलर की भूमिका क्लेयर डॅन्स और जिम पारसंस ने की है।मार्क टर्टलटॅब निर्देशित फिल्म पजल में इरफ़ान खान की रॉबर्ट की भूमिका प्रमुख बताई जा रही है।  वैसे यह कहानी एक गृहणी एग्नेस की है, जिसे पता चलता है कि उसमे जिगसॉ पजल सॉल्व करने का शौक और क्षमता है।  इसके साथ ही उसकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल जाती है।  फिल्म में एग्नेस की भूमिका केली मैक्डोनाल्ड ने की है।  अन्य भूमिकाओं में डेविड डेन्मन, बुब्बा वैलर, ऑस्टिन अब्राम्स और लिव हूसों हैं।