अमेरिका में उता में सैंडन्स फिल्म फेस्टिवल में दो भारतीय एक्टरों की हॉलीवुड फिल्म चुनी गई हैं। यह फिल्म फेस्टिवल हर साल जनवरी में आयोजित होता है। इसमें दुनिया के तमाम देशों की फ़िल्में हिस्सा लेती हैं। इस फेस्टिवल में इस बार दो भारतीय एक्टरों की फिल्म चुनी गई हैं।
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अ किड लाइक जेक इसी टाइटल के एक नाटक पर आधारित है। इसे सिलास होवार्ड ने निर्देशित किया है और डेनियल पार्ले ने लिखा है । चार साल के बच्चे जेक से उसके माँ-पिता काफी अपेक्षाएं रखते हैं। इस फिल्म में जेक की भूमिका लियो जेम्स डेविस और उसके माँ और पिता अलेक्स और ग्रेग व्हीलर की भूमिका क्लेयर डॅन्स और जिम पारसंस ने की है।मार्क टर्टलटॅब निर्देशित फिल्म पजल में इरफ़ान खान की रॉबर्ट की भूमिका प्रमुख बताई जा रही है। वैसे यह कहानी एक गृहणी एग्नेस की है, जिसे पता चलता है कि उसमे जिगसॉ पजल सॉल्व करने का शौक और क्षमता है। इसके साथ ही उसकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। फिल्म में एग्नेस की भूमिका केली मैक्डोनाल्ड ने की है। अन्य भूमिकाओं में डेविड डेन्मन, बुब्बा वैलर, ऑस्टिन अब्राम्स और लिव हूसों हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 2 December 2017
सैंडन्स फिल्म फेस्टिवल में इरफ़ान खान और प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्में
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment