Thursday 14 December 2017

क्या रिलीज़ होगी मोहल्ला अस्सी?

टीवी सीरियल चाणक्य के चाणक्य डॉक्टर चन्द्रप्रकाश ने २०११ में वाराणसी की पृष्ठभूमि पर एक फिल्म मोहल्ला अस्सी का निर्माण शुरू किया था सनी देओल के काशी के एक संस्कृत पंडित के किरदार वाली इस फिल्म की शूटिंग २०११ में जनवरी में शुरू हो कर मार्च में पूरी भी हो गई थी चंद्रप्रकाश द्विवेदी का इरादा फिल्म को २०१२ में रिलीज़ करने का था लेकिन, इसके बाद यह फिल्म विवादों में फंसती चली गई । फिल्म की रिलीज़ पहले कलाकारों को भुगतान न होने के विवाद के कारण टालनी पड़ी । फिल्म में कई विवादित दृश्य थे । कल्पना या स्वप्न दृश्यों में शंकर जी को माँ-बहन की गाली बकते दिखाया गया था । सनी देओल का किरदार भी गाली गलौच करने वाला था । फिल्म अयोध्या विवाद को भी समेटे हुए थी । एक ब्राहमण द्वारा बनाई गई, यह फिल्म ब्राह्मणों के जातिगत हठ और उनकी बेबसी का चित्रण करने वाली थी । इस फिल्म को जाति और धर्म के विरोध में बताया जाने लगा । वाराणसी में फिल्म के कलाकार सनी देओल और निर्देशक डॉक्टर चंद्रप्रकाश के विरुद्ध पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई गई । सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बैन कर दिया । काफी समय तक यह फिल्म रुकी रही । इस दौरान फिल्म इन्टरनेट पर भी लीक हो गई । इसके बाद फिल्म के निर्माता मामला कोर्ट तक ले गए । दिल्ली हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को इस फिल्म को बालिगों के लिए वाला प्रमाणपत्र देकर पारित करने के लिए कहा । अब खबर है कि फिल्म अगले साल रिलीज़ हो सकती है ।? 

राकेश मेहरा की फिल्म में शाहिद खेलेंगे कबड्डी

शाहिद  कपूर का फिल्म करियर जैसे फिर से ज़िंदा हो उठा है।  २०१७ में फ्लॉप रंगून देने के बावजूद शाहिद कपूर को संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में रावल रतन सिंह का किरदार करना फायदेमंद साबित हुआ। पद्मावती, बेशक २०१८ के लिए टल गई हो, लेकिन शाहिद कपूर को फ़िल्में मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पिछले दिनों, शाहिद ने टॉयलेट एक प्रेम कथा के निर्देशक श्री नारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू साइन की थी।  इसके बाद ही शाहिद के साथ एक फिल्म बनाने का ऐलान इम्तियाज़ अली ने कर दिया।  इम्तियाज़ अली ने शाहिद कपूर के साथ जब वी मेट जैसी हिट फिल्म दी थी। अब यह दोनों दस साल बाद किसी फिल्म को करेंगे।  ताज़ा तरीन खबर यह है कि शाहिद कपूर की राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ कबड्डी पर आधारित एक फिल्म की बात चल रही है।  यह फिल्म कबड्डी पर आधारित स्पोर्ट्स फिल्म होगी।  पहले इस फिल्म को हृथिक रोशन करने वाले थे। लेकिन, तारीखों की समस्या के कारण हृथिक ने राकेश की फिल्म छोड़ दी। अब अगर, शाहिद कपूर से बात बन गई तो राकेश मेहरा फिल्म फन्ने खान पूरी करने के बाद कबड्डी पर फिल्म शुरू कर देंगे। शाहिद कपूर इस फिल्म को करते हैं तो शाहिद कपूर लगातार तीन निर्देशकों के साथ पहली बार जोड़ी बनाएंगे।  शाहिद कपूर ने संजय लीला भंसाली के साथ पहली बार पद्मावती में काम किया था। श्री नारायण सिंह और राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ भी शाहिद कपूर पहली बार फिल्म कर रहे होंगे।  जहाँ तक खेल फिल्म करने का सवाल है, क्रिकेट पर दिल बोले हड़िप्पा करने के बावजूद, राकेश की फिल्म खालिस खेल फिल्म होगी।  

सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल की साइंस प्रदर्शनी में टीवी और फिल्म जगत की हस्तियाँ









महेश भट्ट ने किया अरित्रा की पुस्तक 'इंट्रोस्पेक्शन' का विमोचन

महेश भट्ट, डिनो मोरिया और बिक्रमजीत कंवरपाल ने अरित्रा चक्रवर्ती सेनगुप्ता की पहली नावेल 'इंट्रोस्पेक्शन' का उद्घाटन किया। यह पुस्तक एक युवा युगल की एक प्रेरक यात्रा है, जो हमें भारतीय समाज के पक्षपाती मानदंडों पर कई प्रश्नों के साथ छोड़ देती है।
यह सापेक्ष पात्रों के साथ एक उपन्यास है। इस मौके पर बोलते हुए महेश भट्ट ने कहा, "मैंने किताब पढ़ने से पहले इसे एक प्रेम कहानी की तरह देखा। लेकिन एक बार जब मैंने इसे पढ़ना शुरू किया तो मुझे एहसास हुआ कि 'इंट्रोस्पेक्शन' मानव व्यवहार के सतही परतों से परे है, यह आत्मा की खोज की एक दिलचस्प कहानी है। कहानी हमारी ज़िंदगी की तरह है - इतनी सरल है, फिर भी बहुत जटिल है मुझे यकीन है कि पाठक अरित्रा के पात्रों को लिखे जाने के तरीके की सराहना करेंगे। "
इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए डिनो मोरिया ने कहा, "इस कहानी की सुंदरता न केवल उन युगल की कहानियां है जो केंद्रीय पात्र हैं, बल्कि इसमें दिलचस्प भूखंड भी हैं जो जीवन के रूप में बुने हैं। यह आत्मा की खोज और स्व-शोधन की कहानी है, जिससे समाज को परिष्कृत किया जा सकता है।" बीक्रामजीत कंवरपाल ने कहा," देश के कुछ बेहतरीन मनोरंजन की दुनिया से जुड़े हुए लोग इंजीनियर हैं। यह देखना अच्छा है कि एक रासायनिक इंजीनियर ऐसी सुंदर कहानी के साथ आया है जो समाज के लिए एक संदेश भी देती है। "

अरित्रा दुनिया की सबसे बड़ी तेल और गैस कंपनी में से एक में एक वरिष्ठ तकनीकी पेशेवर काम कर रही है। उन्होंने लॉन्च के लिए आए गणमान्य व्यक्तियों और मेहमानों को धन्यवाद दिया और कहा; "यह मेरे लिए एक खास दिन है और मैं प्रकाशन का धन्यवाद करती हूं। गणमान्य व्यक्ति और अतिथि जो लॉन्च के लिए आए हैं, आज मेरी शादी की सालगिरह है। मैं पेशे के द्वारा एक रसायन अभियंता हूं और जुनून से लेखक। मैं भारत के पश्चिम बंगाल में एक खूबसूरत औद्योगिक नगरी में बड़ी हुई हूं और मेरा मानना ​​है कि एक बच्चे के रूप में प्रकृति से मेरी निकटता ने मुझे लिखने की प्रेरणा दी। मैंने तीन साल पहले अपने पहले उपन्यास पर काम करना शुरू किया, जिसका नाम मैंने 'इंट्रोस्पेक्शन' रखा। मैं अपने लेखन के माध्यम से महत्वपूर्ण सामाजिक संदेशों को प्रसारित करना चाहती हूं। मेरी कहानी एक 'लव स्टोरी' है जिसमें सोशल मैसेजेस के साथ मेरे पात्रों का जीवन खूबसूरती से चित्रित किया गया है। यह अनिकेत और अरुशी नामक पात्रों की यात्रा है।"

कालकांडी के लिए पहली पसंद थे फवाद खान !

सैफ अली खान की अगले  साल दूसरे शुक्रवार यानि १२ जनवरी को रिलीज़ होने जा रही फिल्म कालकांडी एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है।  यह फिल्म जीवन, मृत्यु और कर्म की बात  करती थी।  २०१३ के आसपास इस फिल्म से यूटीवी जुड़ा  हुआ था।  उस समय फिल्म में सैफ के किरदार के लिए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान से संपर्क किया गया था।  लेकिन, आगे चल कर फवाद फिल्म से बाहर हो गए।  उस समय फिल्म में कुणाल रॉय  कपूर, विजय  राज, विजय ओबेरॉय, आदि को भी कास्ट में  किया गया था।  फिल्म के शुरू होने से चार दिन पहले ही प्रोजेक्ट बंद करने का ऐलान कर दिया गया।  कुछ समय बाद फिल्म फिर शुरू हुई।  फवाद और यूटीवी के फिल्म से निकल जाने के बावजूद यह एक्टर फिल्म में ही रहे।  फवाद खान की जगह सैफ अली खान ने ले ली।   इस  बात बताते हुए फिल्म के निर्देशक अक्षत वर्मा कहते  है, "इस रोल को सैफ से अच्छा दूसरा कोई एक्टर नहीं कर सकता था।" कालकांडी एक रात की, छह किरदारों के इर्दगिर्द घूमती कहानी है।  

मुक्काबाज़ के लिए भाजपा प्रवक्ता का गीत

ट्रैक ​पैंतरा​ के बाद अनुराग कश्यप ​की फिल्म मुक्काबाज़ का दूसरा गीत मुश्किल है अपना प्रेम रिलीज़ होने वाला है।  दिलचस्प बात यह है कि ​मुक्काबाज़ ​का ​दूसरा यह​ रोमांटिक गाना भाजपा प्रवक्ता डॉ सुनील जोगी की लिखी एक लोकप्रिय कविता से प्रेरित है।​ ​हालांकि निर्माताओं ने उन्हें ​इस गीत का श्रेय दिया है, लेकिन गीतकार ने अपने इस गीत के लिए कोई भी पारिश्रमिक नहीं लिया है।​ ​सूत्रों का कहना है , "अनुराग को ​उनके दोस्त अमित पाठक ने कविता ​के बारे में बताया था, जो ​की ​उत्तर प्रदेश में एसटीएफ के प्रमुख थे। अनुराग कश्यप और ​सुनील जोगी की मुलाक़ात एक पुरस्कार समारोह ​हुई। जहाँ​ उन्होंने कविता का उपयोग करने की अनुमति ​मांगी, ​​जिस पर भाजपा नेता तुरंत सहमत ​दे दी । अनुराग ने ​अपने कुछ इनपुट दिए और गीत को समकालीन ​बनाया। यह गीत ​​१५  दिसंबर, ​२०१७ को​ लॉन्च किया जायेगा ​। एरोस इंटरनेशनल और ​आनंद एल राय द्वारा प्रस्तुत तथा अनुराग कश्यप निर्देशित, ​फैंटम फिल्म्स​, कलर यलो ​द्वारा निर्मित​ फिल्म मुक्काबाज़ में ​विनीत कुमार सिंह, जोया हुसैन, जिमी शेरगिल और रवि किशन​ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।  ज़ोया हुसैन की यह पहली फिल्म है। मुक्केबाज़ अगले साल १२ जनवरी को रिलीज़ होगी। 

सलमान खान ने किया अपने बहनोई की लवरात्रि का ऐलान

सलमान खान ने अपने बहनोई अर्थात अपनी बहन अर्पिता खान  शर्मा के शौहर आयुष  शर्मा को हीरो बनाने की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है।  उन्होंने आज अपने बैनर सलमान खान फिल्म्स (एकेएफ) के अंतर्गत फिल्म लवरात्रि का ऐलान किया।  इस फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे।  अभिराज मीनावाला, सलमान खान की फिल्म सुल्तान के निर्देशक अली अब्बास ज़फर के सहायक थे।  इसी दौरान अभिराज  की मुलाक़ात सलमान खान से हुई थी। जैसा कि टाइटल लवरात्रि से साफ़ है यह फिल्म एक रोमांस फिल्म होगी।  इस फिल्म की स्टार कास्ट और दूसरे विवरण बाद में जारी किये जायेंगे।  लेकिन,  इतना तय है कि फिल्म में नृत्य-गीत के अलावा एक्शन भी होगा।  यह फिल्म अगले साल फरवरी में फ्लोर पर जाएगी तथा अगले साल ही किसी समय रिलीज़ भी होगी। आयुष शर्मा के परिवार बारे में दूसरी जानकारी यह है कि वह हिमाचल प्रदेश के मशहूर शर्मा परिवार से हैं।  वह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के पोते हैं।  उनकी इच्छा राजनीती के बजाय फिल्मों में जाने की थी।  इसी के अनुरूप उन्होंने  ज़रूरी ट्रेनिंग लेना पहले से ही  शुरू कर दिया था।