टीवी सीरियल चाणक्य के चाणक्य डॉक्टर
चन्द्रप्रकाश ने २०११ में वाराणसी की पृष्ठभूमि पर एक फिल्म मोहल्ला अस्सी का
निर्माण शुरू किया था । सनी देओल के काशी
के एक संस्कृत पंडित के किरदार वाली इस फिल्म की शूटिंग २०११ में जनवरी में शुरू
हो कर मार्च में पूरी भी हो गई थी । चंद्रप्रकाश द्विवेदी का
इरादा फिल्म को २०१२ में रिलीज़ करने का था ।
लेकिन, इसके बाद यह फिल्म विवादों में फंसती चली गई । फिल्म की रिलीज़ पहले
कलाकारों को भुगतान न होने के विवाद के कारण टालनी पड़ी । फिल्म में कई
विवादित दृश्य थे । कल्पना या स्वप्न दृश्यों में शंकर जी को माँ-बहन की
गाली बकते दिखाया गया था । सनी देओल का किरदार भी गाली गलौच करने वाला था ।
फिल्म अयोध्या विवाद को भी समेटे हुए थी । एक ब्राहमण द्वारा बनाई गई, यह
फिल्म ब्राह्मणों के जातिगत हठ और उनकी बेबसी का चित्रण करने वाली थी । इस
फिल्म को जाति और धर्म के विरोध में बताया जाने लगा । वाराणसी में फिल्म के
कलाकार सनी देओल और निर्देशक डॉक्टर चंद्रप्रकाश के विरुद्ध पुलिस रिपोर्ट दर्ज
कराई गई । सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बैन कर दिया । काफी समय तक यह
फिल्म रुकी रही । इस दौरान फिल्म इन्टरनेट पर भी लीक हो गई । इसके बाद
फिल्म के निर्माता मामला कोर्ट तक ले गए । दिल्ली हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड
को इस फिल्म को बालिगों के लिए वाला प्रमाणपत्र देकर पारित करने के लिए कहा ।
अब खबर है कि फिल्म अगले साल रिलीज़ हो सकती है ।?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 14 December 2017
क्या रिलीज़ होगी मोहल्ला अस्सी?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment