हृथिक रोशन के दूसरी बार सुपर हीरो बनने की खबर है। हृथिक रोशन पहली बार अपने पिता राकेश रोशन की फिल्म कृष
में सुपर हीरो कृष के किरदार में थे । क्या यह दूसरी फिल्म भी कृष
जैसी सुपर हीरो कहानी होगी ? सूत्रों की मानी जाए तो यह फिल्म डेविड धवन के
निर्देशक बेटे रोहित धवन की फिल्म है । रोहित की पिछली एक्शन फिल्म ढिशूम भाई वरुण धवन और
जॉन अब्राहम के साथ थी । लेकिन, रोहित अपनी इस सुपर हीरो फिल्म को वरुण धवन के साथ
बनाना नहीं चाहते । उन्होंने अपनी फिल्म की कहानी का खाका हृथिक रोशन के सामने रखा था
। हृथिक रोशन को यह अच्छा लगा । उन्होंने रोहित से इसे पटकथा के तौर पर विकसित
करने को कहा । सूत्र बताते हैं कि रोहित ने पहला ड्राफ्ट बना लिया है । वह उसमे
छिटपुट बदलाव कर रहे हैं । जैसे ही स्क्रिप्ट फाइनल होगी, वह उसे हृथिक रोशन के
सामने रख देंगे । अगर हृथिक ने मंज़ूरी दे दी तो रोहित धवन निर्देशित अनाम सुपर हीरो
फिल्म, आनंद कुमार पर बायोपिक फिल्म सुपर ३० और सिद्धार्थ आनंद की टाइगर श्रॉफ और
वाणी कपूर के साथ एक्शन फिल्म पूरी होने के बाद शुरू की जाएगी । यह सुपर हीरो फिल्म
हॉलीवुड की टक्कर में होगी तथा काफी महँगी फिल्म बताई जा रही है । इसमे अत्याधुनिक वीएफएक्स
और सीजीआइ इफेक्ट्स का इस्तेमाल होगा । इस फिल्म को निर्माता साजिद नाडियाडवाला
प्रोड्यूस करेंगे । सूत्र बताते हैं कि साजिद ने ही अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए
हृथिक रोशन को फिल्म करने के लिए मनाया । अन्यथा, हृथिक रोशन दो दो फिल्मों के
रहते तीसरी फिल्म साइन नहीं करने वाले थे । वैसे साजिद नाडियाडवाला, रोहित धवन और
हृथिक रोशन की सुपर हीरो फिल्म २०१९ में रिलीज़ करना तय किया गया है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 15 December 2017
हृथिक रोशन फिर सुपर हीरो बनेंगे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment