सलमान खान ने अपने बहनोई अर्थात अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के शौहर आयुष शर्मा को हीरो बनाने की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने आज अपने बैनर सलमान खान फिल्म्स (एकेएफ) के अंतर्गत फिल्म लवरात्रि का ऐलान किया। इस फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे। अभिराज मीनावाला, सलमान खान की फिल्म सुल्तान के निर्देशक अली अब्बास ज़फर के सहायक थे। इसी दौरान अभिराज की मुलाक़ात सलमान खान से हुई थी। जैसा कि टाइटल लवरात्रि से साफ़ है यह फिल्म एक रोमांस फिल्म होगी। इस फिल्म की स्टार कास्ट और दूसरे विवरण बाद में जारी किये जायेंगे। लेकिन, इतना तय है कि फिल्म में नृत्य-गीत के अलावा एक्शन भी होगा। यह फिल्म अगले साल फरवरी में फ्लोर पर जाएगी तथा अगले साल ही किसी समय रिलीज़ भी होगी। आयुष शर्मा के परिवार बारे में दूसरी जानकारी यह है कि वह हिमाचल प्रदेश के मशहूर शर्मा परिवार से हैं। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के पोते हैं। उनकी इच्छा राजनीती के बजाय फिल्मों में जाने की थी। इसी के अनुरूप उन्होंने ज़रूरी ट्रेनिंग लेना पहले से ही शुरू कर दिया था।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 14 December 2017
सलमान खान ने किया अपने बहनोई की लवरात्रि का ऐलान
Labels:
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment