पॉलीवूड यानि पंजाबी फिल्म उद्योग में भी बड़े बजट की फिल्मों का ज़माना आ गया है। कुछ समय पहले पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की प्रथम विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि पर अनाम फिल्म का फर्स्ट लुक खुद दिलजीत दोसांझ ने जारी किया था। इस फर्स्ट लुक में दिलजीत युद्ध के मैदान में एक सिख सैनिक के रूप में नज़र आ रहे थे। अब एक दूसरे पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल भी युद्ध की पृष्ठभूमि पर फिल्म सूबेदार जोगिन्दर सिंह में भारतीय सेना के सूबेदार जोगिन्दर सिंह का रोल कर रहे हैं। जोगिन्दर सिंह ने
१९६२ के भारत चीन युद्ध में हिस्सा लिया था। वह बुमला में युद्ध करते हुए घायल हो गए थे और चीनी सैनिकों की पकड़ में आ गए थे । उनकी मृत्यु चीन की एक जेल में हुई थी। उन्हें परम वीर चक्र भी दिया गया था। इन्ही वीर सैनिक पर फिल्म का निर्देशन सिमरजीत सिंह ने किया है। सिमरनजीत सिंह ने डैडी कूल मुंडे फूल, बाज़ और अँगरेज़ का निर्देशन किया था । फिल्म में गायिका-अभिनेत्री अदिति शर्मा ने सूबेदार जोगिन्दर सिंह की पत्नी बीबी गुरदयाल कौर बंगा का रोल किया है। सूबेदार जोगिन्दर सिंह पंजाबी के अलावा हिंदी, तेलुगु और तमिल भी डब कर रिलीज़ की जाएगी। यह फिल्म ६ अप्रैल २०१८ को रिलीज़ होगी।
१९६२ के भारत चीन युद्ध में हिस्सा लिया था। वह बुमला में युद्ध करते हुए घायल हो गए थे और चीनी सैनिकों की पकड़ में आ गए थे । उनकी मृत्यु चीन की एक जेल में हुई थी। उन्हें परम वीर चक्र भी दिया गया था। इन्ही वीर सैनिक पर फिल्म का निर्देशन सिमरजीत सिंह ने किया है। सिमरनजीत सिंह ने डैडी कूल मुंडे फूल, बाज़ और अँगरेज़ का निर्देशन किया था । फिल्म में गायिका-अभिनेत्री अदिति शर्मा ने सूबेदार जोगिन्दर सिंह की पत्नी बीबी गुरदयाल कौर बंगा का रोल किया है। सूबेदार जोगिन्दर सिंह पंजाबी के अलावा हिंदी, तेलुगु और तमिल भी डब कर रिलीज़ की जाएगी। यह फिल्म ६ अप्रैल २०१८ को रिलीज़ होगी।
No comments:
Post a Comment