Friday 14 June 2019

नवोदय टाइम्स १४ जून २०१९





PM Narendra Modi की सफलता का जश्न










Thursday 13 June 2019

रीना मेहता का म्यूजिक विडियो मिका सिंह ने किया लांच



मीका सिंह ने रीना मेहता की आवाज़ में सजी तीन म्यूजिक वीडियो 'केसरिया बालम', 'सांसों की तरह', 'चूम लूँ लब तेरे' को लॉन्च करने के लिए अंधेरी ब्लू रिबन में उपस्थित हुए जहाँ उन्होंने गायिका रीना मेहता और अनूप जलोटा के साथ 'केसरिया बालम' गीत को गाकर भी सुनाया ।

उसी अवसर पर अलबम के सभी स्टारकास्ट ऐशानी मेहता, जीवांश चड्ढा, दीपक ठाकुर, सोमी खान और समीर ओंकार, म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर सुनील अग्रवाल, एडिटर बल्लू सलूजा, डांस डायरेक्टर सौरभ खत्री, म्यूजिक डायरेक्टर उमेश मिश्रा के साथ साथ खास मेहमान के रूप में गायक तलत अजीज, शैलेंद्र और पंजाबी पॉप सिंगर जस्सी की भी मौजूदगी ने कार्यक्रम में चार चांद लगाया।

सभी मेहमानों ने केक काटने के साथ समारोह का स्वागत किया और मीका का जन्मदिन मनाकर इसे और अधिक विशेष बना दिया। कार्यक्रम का संचालन अभिनेता सलमान शेख ने बड़ी कुशलतापूर्वक किया।

बिग बॉस सीजन 12 के प्रतिभागी दीपक ठाकुर और सोमी खान के अभिनय में 'केसरिया बालम' एक रोमांटिक सूफी सांग है जिसे डॉ. रीना मेहता और पद्मश्री अनूप जलोटा ने गाया है। इससे पहले 2018 में एल्बम 'भूल न पाओगे' में भी अनूप और रीना की जुगलबंदी थी।
ऑस्ट्रेलिया की एनआरआई डॉक्टर, वैज्ञानिक और प्रतिभाशाली गायिका डॉ. रीना मेहता को बिग बॉस में दीपक और सोमी की केमिस्ट्री अच्छी लगी थी तभी उन्होंने दोनों के साथ काम करने का विचार कर लिया था।

वीडियो में दीपक एक गाइड की भूमिका में है जो कच्छ के प्रसिद्ध वार्षिक मेले रण में सोमी का मार्गदर्शन करता है। अलबम का दूसरा गीत 'सांसों की तरह' खूबसूरत रोमांटिक है जो अमन त्रिखा के साथ रीना मेहता द्वारा गाया गया है। इस गीत के संगीतकार गुफी, गीतकार जमील अहमद और कोरियोग्राफ़र सौरभ खत्री हैं तथा गाने के वीडियो में ऐशानी मेहता के साथ जीवांश चड्ढा का अंदाज़ मनमोहक बन पड़ा है।

तीसरा गीत 'चूम लूँ लब तेरे' के लिए रीना ने शाहिद मालया के साथ मिलकर गाया है। जिसमें ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर समीर ओंकार नज़र आते हैं। इस गीत की कोरियोग्राफी विष्णु देवा ने की है तथा गीत - संगीत उमेश मिश्रा ने तैयार किया है।

ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा तीनों म्यूजिक वीडियो जारी किया गया है

पर्यावरण पर सीरीज हवा बदले हासू !



पर्यावरण पर, विज्ञानं फंतासी फिल्म हवा बदले हासू का ट्रेलर रोचक और उत्सुकता पैदा करने वाला है। सोनी लाइव पर स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज में चन्दन रॉय सान्याल, स्मिता ताम्बे, विक्रम कोचर और ज़चरी कॉफिन की मुख्य भूमिका है।  इस सीरीज का निर्देशन शिव-सप्तराज ने किया है।

इस सीरीज का ट्रेलर एक ऑटो रिक्शा और उस पर बैठी सवारी के बीच बातचीत से ही यह संकेत देता है कि वह रिक्शा चालक पर्यावरण के प्रति चैतन्य है और अपने ऑटो में बैठी सवारी को भी पर्यावरण के प्रति सचेत और सजग बनाना चाहता है।

अब यह बात दीगर है कि वह भी एक मुसीबत में फंस जाता है।  कुछ लोग उसे ढूंढ रहे हैं। कौन है वह लोग ? इन लोगों का परिचय पाने के दौरान यह पता चलता है कि वह ऑटो रिक्शा चालक आम चालक नहीं। कौन है वह ! कौन हैं वह लोग है जो उसे ढूंढ रहे हैं? यह लोग इसे क्यों ढूंढ रहे हैं ?

फंसते फंसाते फिल्म बना गए अमित अग्रवाल



निर्माता निर्देशक अमित अग्रवाल की पहली फिल्म फंसते फंसाते एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो दर्शकों को हँसाएगी और हैरत में भी डालेगी । फिल्म में आज के समय की कहानी है । इसमें लिव-इन रिलेशनशिप भी है ।

फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट अमित अग्रवाल ने खुद लिखी है । फ़िल्म निर्माण के लिए अमित को मनमोहन शेट्टी का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिला है।  एक्सप्रेशन फिल्म्स के बैनर पर फिल्म हंसते हँसाते का ट्रेलर अच्छा है । पर ट्रेलर से ज्यादा ट्विस्ट फिल्म में है जो दर्शकों को प्रभावित करेगी।

अमित अग्रवाल बताते कि उन्हें बचपन से ही फिल्म बनाने का शौक था । दसवीं कक्षा में ही उनके मन में यह ख्याल आया था कि एक फिल्म बनाएंगे। उन्होंने २०१० में एक फिल्म बनाने की शुरुआत की थी परंतु किसी कारणवश वह फिल्म नहीं बन पायी । उन्होंने फिर से प्रयास किया और अपने सारे अनुभव को समेट कर फिल्म फंसत फसाते का निर्माण शुरू कर दिया ।


फिल्म में अर्पित, करिश्मा शाँ और नचिकेत नार्वेकर ने अभिनय किया हैं। फिल्म की शूटिंग पुणे में की गई है, परंतु उसका बैकग्राउंड गाजियाबाद नोएडा और यूपी के क्षेत्रों को इंगित करता है । फिल्म की कहानी में उत्तर प्रदेश की झलक देखने को मिलेगी।

अमित अग्रवाल ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एग्जीक्यटिव डायरेक्टर कई वर्षों तक कार्य किया है । उसके बाद उन्होंने फिल्म मेकिंग का कार्य किया। उनका मानना है कि फिल्म का निर्माण एक आसान कार्य नहीं है इसके लिए एक अच्छी सोच, मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है और हमारे अनुभव भी इसे नई दिशा देते हैं।

फिल्म फसते फंसाते एक सामान्य कहानी है । परंतु फिल्म के अंदर आधुनिकता के साथ साथ कई ट्विस्ट और टर्न है जो दर्शकों को प्रभावित करेंगे । अमित अग्रवाल को अपने फिल्मी करियर में बहुत कुछ सीखने को मिला है । उसी का परिणाम है कि उनकी फिल्म बनी है।  

गीत कैसे हुआ - फिल्म Kabir Singh


Spider-Man : Far From Home का हिंदी ट्रेलर