Saturday 3 August 2019

Vidyut Jammwal's Junglee wins prestigious Jackie Chan Film Week in China



Vidyut Jammwal's family-action adventure movie Junglee which was released earlier this year has created a  milestone! The  movie has bagged awards at the prestigious Jackie Chan International Film Week in China for Best Action Sequence Choreographer and Special Jury Prize: for Best Action Family Film.

Vidyut is extremely elated after receiving this prestigious award. In his acceptance speech he said,  "Every time we choreograph something in India, it is very difficult because whenever we show it to somebody they say, 'Oh! Jackie Chan has done this before.' So, for us,  it's a great honor for being acknowledged by the great jury members."

He also added, "In India we hadn't had a movie on real animals from past 40 years. The new generation has no idea about the tusk trade that's happening all over the world. So, for us it was very important to make a movie for the generation to come. It is a great moment to get the jury award it means a lot to us. Thank you to Jackie Chan and all the Jury members.
And most importantly, Thank You to the Chinese Government for helping us and the whole world to stop the trade of ivory."

Known as the new age action hero Vidyut can perform all the action stunts of an  international caliber without making it look difficult. Jackie Chan and the entire jury members gave Vidyut and the team standing ovation as they felt Junglee has the best message any film could give in today's time while delivering and surpassing expectations with the action, thrill and adventure.

Vidyut personally is a huge Jackie Chan fan and it was one of the big moments for him to have been recognized at the land of action and by Jackie Chan himself.

क्या फिर RDX Love में Paayal Rajput विस्फोटक कामुकता


फिल्म एक्ट्रेस पायल राजपूत, इस बार अपनी आरडीएक्स सनसनी से उकसाने आ रही है। पिछले साल रिलीज़ तेलुगु रोमांस एक्शन फिल्म आरएक्स १०० में अपनी कामुक सेक्स अपील के ज़रिये दर्शकों को सिनेमाघरों तक बार बार खींच लाने वाली पायल राजपूत, एक बार फिर दर्शकों के सामने अपनी कामुकता का प्रदर्शन करने जा रही हैं।

फिल्म आरडीएक्स लव के पोस्ट से यह साबित भी होता है।  इस पोस्टर में पायल उत्तेजक अंदाज़ में अपनी आर्मपिट का प्रदर्शन कर रही हैं।  फिल्म के नायक तेजस रोमांस में डूबे उनकी टाँगे पकड़े बैठे हैं। यह पोस्टर इस बात की ताकीद करता है कि पायल राजपूत एक बार फिर आरएक्स १०० की तरह दीर्घ चुम्बन, स्विमिंग पूल की कामुकता और बिस्तर के दृश्यों से दर्शकों में कामुकता भरने आ रही हैं। 

फिल्म चितकबरे (२०११) से एक्टिंग डेब्यू करने वाली पायल राजपूत को हिंदी टीवी सीरियलों में सफलता मिली।  उनके शो गुस्ताख़ दिल, रब ने बनईया जोडिया, आखिर बहु भी तो बेटी ही होती है, महा कुम्भ एक रहस्य, सपनों से भरे नैना, आदि काफी सफल हुए। उनके अभिनय की प्रशंसा हुई।  वीरे की वेडिंग (२०१८) की असफलता के बाद, पायल राजपूत पंजाबी और तमिल- तेलुगु में  हो गई।


आरडीएक्स लव का निर्देशक शंकर भानु कर रहे हैं।  इस फिल्म में, दक्षिण की फिल्मों का एक कामुक नाम मुमैंट खान भी एक ख़ास भूमिका कर रही हैं।  

Pal Pal Dil Ke Paas का पोस्टर


Madras Caffe की Raashi Khanna की बिकिनी बॉडी


हैदराबाद की Raashi Khanna मॉडल और एक्टर हैं। उनके फिल्म करियर की शुरुआत, २०१३ में, जॉन अब्राहम (John Abraham) की स्पाई थ्रिलर फिल्म मद्रास कैफ़े (Madras Caffe) से हुई थी। इस फिल्म में, राशि ने जॉन अब्राहम के एजेंट विक्रम सिंह की पत्नी की भूमिका की थी। इसी फिल्म के लिए उन्होंने वर्कशॉप में शामिल हो कर, एक्टिंग का क ख ग सीखा।


मद्रास कैफ़े में राशि खन्ना के अभिनय से तेलुगु फिल्म अभिनेता श्रीनिवास अवसराला बेहद प्रभावित हुए। उस समय, श्रीनिवास एक फिल्म से अपने निर्देशक की शुरुआत करने जा रहे थे। इस फिल्म के नायक भी वह खुद थे। उन्होंने राशि खन्ना को अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म Oohalu Gusagusalade की नायिका बना लिया। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई। राशि तेलुगु फिल्मों की कीमती राशि बन गई।


इस तेलुगु फिल्म Oohalu Gusagusalade के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का सीमा अवार्ड मिला था।  उनकी हिट फिल्मों में Bengal Tiger (2015), Supreme (2016), Jai Lava Kusa (2017) और Tholi Prema (2018) हैं।


राशि खन्ना का यह बिकिनी फोटोशूट हेल्थ केयर मगज़ीन के लिये है । इस पत्रिका के कवर के लिए अपनी बॉडी को टोंड करने के लिए राशि ने काफी मेहनत की है । कैसा रहा उनकी इस मेहनत का फल !


Vaani Kapoor बिकिनी बॉडी से ठंडा करेंगी WAR



Isabelle Kaif की Time To Dance नहीं Kwatha !


पिछले सालसुपरफ्लॉप फिल्म लवयात्री (Loveyatri) से फिल्म डेब्यू करने वालेलेकिन अब तक सलमान खान (Salman Khan) के बहनोई आयुष शर्मा (Ayush Sharma) की दूसरी फिल्म क्वाथा (Kwatha) का ऐलान जून में किया गया था।  निर्माता सुनील जैन (Sunil Jain) और आदित्य जोशी (Aditya Joshi) की इस फिल्म के निर्देशन का भार करण ललित बुटानी (Karan Lallit Butani) को सौंपा गया था। फिल्म की शूटिंग सितम्बर से शुरू होनी थी।

आयुष की इसाबेले
लेकिनउस समय तक फिल्म में आयुष शर्मा की नायिका का नाम घोषित नहीं किया गया था। अब पता चला है कि फिल्म में सलमान खान के बहनोई की नायिका सलमान खान की फिल्मो की नायिका कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बहन इसाबेले (Isabelle Kaif) होंगी। इसाबेले की पहली फिल्म टाइम टू डांस (Time To Dance) का ऐलान पिछले साल हुआ था।  इस फिल्म मेंइसाबेले के नायकसलमान खान के एक दूसरे चेले सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) थे।

डांस के बाद एक्शन
इसाबेले कीआयुष शर्मा के साथ फिल्म क्वाथा (Kwatha) की कहानी एक सैन्य अफसर के अभियानों की है। जबकिउनकी पहली फिल्म टाइम टू डांस की कहानी पूरी तरह से पाश्चात्य नृत्य पर केंद्रित है।  सूरज और इसाबेले डांसर की भूमिका में थे।

डांस में बाधा
लेकिनफिल्म टाइम टू डांस को लेकर खबर अच्छी नहीं है। फिल्म के निर्माताओं को फिल्म में गीतों पर नृत्य का फिल्मांकन पसंद नहीं आया है।  दरअसलटाइम टू डांस के निर्माता टी-सीरीज (T-Series) की एक दूसरी फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी (Street Dancer 3D) भी आधुनिक डांस फिल्म है।  निर्माताओं को लगता है कि टाइम टू डांस और स्ट्रीट डांसर के नृत्य गीतों की तुलना की जाएगी।  इसमें टाइम टू डांस फिल्मांकन की मामले में अपेक्षाकृत कमज़ोर साबित होती है।

फिर शूट होंगे डांस
ऐसी दशा में फिल्म के निर्देशक और डांस कोरियोग्राफर को कम से कम दो नृत्य गीतों का फिल्मांकन फिर से करने के लिए कहा गया है।  इस कारण सेइसाबेले की नवंबर में रिलीज़ होने वाली फिल्म टाइम टू डांस अब इस साल प्रदर्शित नहीं  हो सकेगी। ऐसे मेंइसाबेले के लिए यह संतोष की बात होगी कि उनकी दूसरी फिल्म की शूटिगं इसी साल शुरू हो रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इसाबेले की डेब्यू फिल्म कौन साबित होती है- टाइम टू डांस या क्वाथा !

Friday 2 August 2019

गैंगस्टर बन कर ‘प्रणाम’ करेंगे Rajeev Khandelwal


राजीव खंडेलवाल ( Rajeev Khandelwal) की, ९ अगस्त को प्रदर्शित हो रही फिल्म प्रणाम से वापसी हो रही है। इस फिल्म में वह एक ऐसे युवा की भूमिका में है, जो अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए आईएएस बनना चाहता है, लेकिन परिस्थतियाँ उसे गैंगस्टर बना देती हैं। इस फिल्म से राजीव की नायिका के तौर पर दक्षिण की अभिनेत्री समीक्षा सिंह हिंदी फिल्मों में प्रवेश पा रही हैं। क्या दर्शक, राजीव की इस वापसी के प्रणाम को स्वीकार करेंगे ?

नहीं चढ़ा था फीवर !
राजीव को तीन साल पहले प्रदर्शित फिल्म फीवर में देखा गया था। इस फिल्म में राजीव ने ऐसे व्यक्ति की भूमिका की थी, जो अपनी याददाश्त खो चुका है। उसकी कल्पनाओं में तीन रहस्यमई औरते आती रहती है, जिनसे अपने संबंधों को वह समझ नहीं पाता। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को काफी ख़राब पब्लिसिटी के साथ रिलीज़ किया गया था। काफी दर्शक इस फिल्म के बारे में जान ही नहीं सके थे।

कहीं तो होगा के सूजल से मशहूर 
टीवी सीरियल से फिल्म अभिनेता बने राजीव खंडेलवाल ने अपने पहले ही शो कहीं तो होगा (२००३) के सूजल गरेवाल की भूमिका से दर्शकों को अपने अभिनय का मुरीद बना लिया था। लेफ्ट राईट लेफ्ट (२००६) में भी यह सिलसिला जारी रहा।  इसीलिए, जब राजीव खंडेलवाल की पहली फिल्म आमिर रिलीज़ हुई तो दर्शकों में इस फिल्म के प्रति काफी उत्सुकता थी। फिल्म में राजीव ने एक युवा मुस्लिम डॉक्टर आमिर अली की भूमिका की थी, जो अपने साथ एक बम लेकर चल रहा है। राजीव की यह फिल्म खराब पब्लिसिटी और रिलीज़ का शिकार हुई।

खराब पब्लिसिटी के शिकार राजीव खंडेलवाल 
आमिर के तीन साल बाद राजीव को शैतान में देखा गया। फिर वह टेबल नंबर १ में मुख्य भूमिका में थे। यह सभी फ़िल्में लीक से हट कर अच्छी बन पड़ी थी। लेकिन, उनकी ज़्यादातर फ़िल्में बेहद ख़राब पब्लिसिटी के साथ रिलीज़ किये जाने के कारण दर्शकों तक अपनी पहुँच नहीं बना पाई। क्या कम बजट की फिल्म प्रणाम राजीव खंडेलवाल को दर्शकों तक पहुंचा पाएगी ?