Thursday 14 October 2021

क्या एक बार फिर मचेगा ग़दर ?

 

कल १५ अक्टूबर २०२१ को सुबह ११ बजे बॉलीवुड में एक महत्वपूर्ण घोषणा होने जा रही रही है. यह घोषणा निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा करेंगे. वह अपनी २००१ में प्रदर्शित सर्वकालीन सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के सीक्वल की घोषणा करेंगे.



२००१ में प्रदर्शित सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पूरी की प्रमुख भूमिका वाली एक्शन रोमांस फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा ने पूरे देश को आंदोलित कर दिया था. इस फिल्म को देखने के लिए शहर शहर लोगों का रेला उमड़ता था. कई हफ़्तों तक हाउस फुल के बोर्ड उतरे नहीं.



फिल्म की सशक्त पटकथा, शक्तिमान के दमदार संवादों, सनी देओल के घूसों तथा अमीषा पटेल के साथ उनके अद्भुत रोमांस ने ऐसा माहौल बनाया कि दर्शक हफ़्तों तक इससे उबर नहीं सका. इस जादू का नतीजा है कि दर्शक सीक्वल फिल्म के बारे में जानने को इच्छुक है.



अभी तक की जो सूचना है, उसके अनुसार ग़दर एक प्रेम कथा १ का निर्माण और निर्देशन अनिल शर्मा करेंगे. उन्होंने फिल्म की पटकथा पूरी कर ली है. सीक्वल फिल्म  में मूल फिल्म की सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी दिखाई देगी.



पर ग़दर के रोमांस को आगे बढाने का काम नई जोड़ी करेगी. फिल्म की युवा जोड़ी के पुरुष सदस्य, ग़दर एक प्रेम कथा के तारा सिंह के बेटे उत्कर्ष शर्मा होंगे. फिल्म के कथानक के अनुसार तारा सिंह का बेटा एक पाकिस्तानी लड़की के प्यार में सरहद पार कर जाता और वहां कैद कर लिया जाता है. अब तारा सिंह उसे छुडाने के लिए पाकिस्तान जाता है.



देखने वाली बात होगी कि क्या ग़दर २ में तारा सिंह का वही गदर-नाक रूप पेश होगा ? क्या उत्कर्ष सनी देओल जैसे रोमांटिक साबित होंगे ? क्या अनिल शर्मा अपने पाकिस्तना विरोध तेवर बनाए रखेंगे? अगर उन्होंने पाकिस्तान के लिए नरम रुख अपनाया तो क्या दर्शक इसी स्वीकार करेंगे? इन सभी सवालों के जवाब समय समय पर भविष्य में मिलते रहेंगे.

क्या एवेंजर्स से ज्यादा शक्तिशाली हैं "इटरनल्स" ?

 


 

मार्वल स्टूडियोज पेश करता है, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 25वीं फिल्म और बिल्कुल नया एडवेंचर, "इटरनल्स", जिसमें 10 अभूतपूर्व सुपर हीरोज स्क्रीन पर नज़र आएंगे। यह फिल्म इस दीपावली 5 नवंबर को 6 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

 

 

 

"इटरनल्स" सितारों से परे के हीरोज का एक ग्रुप है जिन्होंने मनुष्य के अस्तित्व की शुरुआत से पृथ्वी की रक्षा की है। जब गुमनाम हो चुके विशालकाय जीव, डेविएंट्स रहस्यमय तरीके से लौटते हैं, तो मानवता की रक्षा के लिए इटरनल्स एक बार फिर एकसाथ आने के लिए मजबूर होते हैं। मार्वल स्टूडियोज के 'इटरनल्स' में जेम्मा चेन, रिचर्ड मैडेन, कुमैल नानजियानी, लिया मैकहग, ब्रायन टायरी हेनरी, लॉरेन रिडलॉफ, बैरी केओघन, डॉन ली, किट हरिंगटन के साथ सलमा हायेक और अकादमी पुरस्कार विजेता एंजेलिना जॉली प्रमुख भूमिकाओं में हैं। केविन फीगे और नेट मूर फिल्म के निर्माता हैं जबकि "नोमैडलैंड" के लिए इस साल का बेस्ट डायरेक्टर एकेडमी अवार्ड जीतने वाले, क्लो झाओ ने इसका निर्देशन किया है।

 

 

 

द इटरनल्स, सुदूर ग्रह ओलंपिया के अविनाशी एलियंस की एक प्रजाति है जो मानवता को अंजान हमलावरों की एक प्रजाति, डेविएंट्स से बचाने के लिए, हजारों साल पहले पृथ्वी पर आए थे। द इटरनल ऑन अर्थ एक डायवर्स और शक्तिशाली ग्रुप है - थिंकर्स और फाइटर्स का एक कॉम्बिनेशन, जिनमें एक सी कॉस्मिक एनर्जी है, जो हर हीरो के भीतर विभिन्न शक्तियों के रूप में प्रकट होता है। जब वे एक साथ काम करते हैं तो ये शक्तियाँ एक-दूसरे की ताकत को बढ़ा देती हैं। जब वे ऑफ-ड्यूटी होते हैं, तो वे किसी अन्य डिसफंक्शनल फैमिली ग्रुप की तरह काम करते हैं, एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं और आपस में लड़ते-झगड़ते हैं। 

 

 

 

एक बार फिर मानव जाति के अस्तित्व के लिए खतरा बन चुके दुष्ट डेविएंट्स के आक्रमण का मतलब है एटर्नल्स का अपने मतभेदों को भुलाकर फिर से एक साथ आने की जरूरत। इसमें दर्शक मार्वल यूनिवर्स के एक अभूतपूर्व कॉर्नर को डिस्कवर करेंगे होगी, एक मैथोलॉजी जो चैलेंजिंग साई-फाई फिल्म है, जिसमें मानवीय संवेदनाओं के साथ मौजूद दस हीरोज के साथ दर्शक जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स और फैन थ्योरी के अनुसार, बड़े सुपरपॉवर्स के साथ एटर्नल्स एवेंजर्स से भी अधिक शक्तिशाली हैं!

 

 

 

 "एटर्नल्स" सुपर हीरो लाइन-अप एमसीयू की एक फिल्म में अब तक के नए किरदारों की सबसे बड़ी कास्ट है। एक मायने में यह अनूठा भी है क्योंकि ग्रुप में जितने पुरुष हैं उतनी ही महिलाएं भी हैं और यह अब तक का सबसे इंटरनेशनल और डायवर्स कास्ट है।

 

 

 

10 एटर्नल्स की भूमिका सुपर-टैलेंटेड एक्टर्स के ग्रुप ने निभाई है:

 

 

 

§  जेम्मा चेन ने सेर्सी की भूमिका निभाई है, जो एक मानवता से प्रेम करने करने वाली एटरनल है। वह लंदन में रहती है और नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में काम करती है।

 

§  रिचर्ड मैडेन (गेम ऑफ थ्रोन्स फेम) इकरिस का किरदार निभा रहे हैं, जो एक मजबूत, गंभीर, मिशन-केंद्रित एटरनल है। उसमें बड़ी ताकत है।

 

§  सलमा हायेक ने अजाक का किरदार निभाया है, जो कि इटर्नल्स की कुलमाता है।

 

§  एंजेलीना जॉली एक शक्तिशाली फाइटर और योद्धा थेना की भूमिका निभा रही हैं।

 

§  बैरी केओघन ने ड्रुइग की भूमिका निभाई है, जो एक इंटेंस एटरनल है जिसके पास माइंड्स को नियंत्रित करने की शक्ति है।

 

§  कुमैल नानजियानी किंगो के किरदार में हैं, जो एटिट्यूड और फ्लेयर के साथ एक आउटगोइंग एटरनल है।

 

§ ब्रायन टायरी हेनरी एक मास्टर आविष्कारक और टेक्नोपैथ, फास्टोस की भूमिका में हैं।

 

§ डॉन ली (मा डोंग-सेओक) ने गिलगमेश की भूमिका निभाई है, जिसके पास बहुत ताकत है लेकिन वह एक मजाकिया एटरनल है।

 

§ लॉरेन रिडलॉफ़, मक्करी बनी हैं, जो यूनिवर्स की सबसे तेज़ महिला हैं।

 

§ लिया मैकहग ने स्प्राइट की भूमिका निभाई है, जो हजारों साल की होने के बावजूद, 12 साल की लड़की के रूप में मौजूद है।

 

 

 

मानवता को रिप्रेजेंट करते हुए, किट हैरिंगटन, डेन व्हिटमैन के रोल में नज़र आएंगे, जो एटरनल नहीं है। वह वर्तमान लंदन में नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में काम करता है और सेर्सी के साथ उसका विशेष लगाव है।

 

 

 

फिल्म के निर्देशक क्लो झाओ बताते हैं, "हमारे पास अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली, अनूठी  और डायवर्स कास्ट है। इस फिल्म में वे जिन किरदारों को जीते हैं और जिस जर्नी और बदलाव से गुजरते हैं, वे मानव स्वभाव के अलग-अलग पहलुओं और हम सभी के भीतर के जटिल द्वंद को दर्शाते हैं।"

 

 

 

मार्वल स्टूडियोज की इटरनल 5 नवंबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ARE THE ETERNALS MORE POWERFUL THAN THE AVENGERS?



 

Marvel Studios presents “Eternals,” the 25th movie in the Marvel Cinematic Universe and an all-new adventure introducing 10 Super Heroes never seen before on screen, releasing this Diwali 5th November in 6 languages - English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam.

 

 

 

Eternals” follows a group of heroes from beyond the stars who have protected the Earth since the dawn of man. When monstrous creatures called the Deviants, long thought lost to history, mysteriously return, the Eternals are forced to reunite in order to defend humanity once again. Marvel Studios’ “Eternals” stars Gemma Chan, Richard Madden, Kumail Nanjiani, Lia McHugh, Brian Tyree Henry, Lauren Ridloff, Barry Keoghan, Don Lee  with Kit Harington, with Salma Hayek and Academy Award–winner Angelina Jolie. The film is produced by Kevin Feige and Nate Moore, and directed by Chloé Zhao, who won this year’s best director Academy Award for “Nomadland.”

 

 

 

The Eternals are a race of immortal aliens from the distant planet Olympia who arrived on Earth thousands of years ago to protect humanity from a race of alien predators called the Deviants.  The Eternals on Earth are a diverse and powerful group—a combination of thinkers and fighters, sharing the same cosmic energy, which manifests itself in different powers within each individual. When they work together these powers complement each other.  When they are off-duty, they act like any other dysfunctional family group, supporting one another and squabbling in equal measures. 

 

 

 

The prevailing threat of the evil Deviants, which once again threatens the existence of mankind, means the Eternals need to put their differences aside and regroup. Audiences will discover a corner of the Marvel universe they’ve never seen before, a mythology that is a challenging sci-fi movie but also has a human heart, with ten heroes they can relate to. According to experts and fan theories, the Eternals are even more powerful than the Avengers, with bigger superpowers!

 

 

 

The “Eternals” Super Hero line-up is the MCU’s biggest ensemble cast of new characters to date in one movie.  It is also unique because the group is made up of an equal number of men and women, and it is the most international and diverse cast to date.

 

 

 

The 10 Eternals played by the diverse group of super-talented actors: 

 

 

 

§  Gemma Chan plays Sersi,  a humankind-loving Eternal who lives in London and works at the Natural History Museum.

 

§  Richard Madden (of Game Of Thrones fame) is Ikaris, a strong, serious, mission-centered Eternal with great strength.

 

§  Salma Hayek portrays Ajak, the matriarch of the Eternals.

 

§  Angelina Jolie takes the role of Thena, a powerful fighter and warrior.

 

§  Barry Keoghan plays Druig, an intense Eternal who has the power to control minds.

 

§  Kumail Nanjiani is Kingo, an outgoing Eternal with attitude and flair.

 

§  Brian Tyree Henry steps into the role of Phastos, a master inventor  and technopath.

 

§  Don Lee (Ma Dong-Seok) plays the kind Gilgamesh, who possesses great strength but is a fun-loving soul.

 

§  Lauren Ridloff takes on Makkari, who is the fastest woman in the universe.

 

§  Lia McHugh plays Sprite, who despite being thousands of years old, exists through time as a 12-year-old girl.

 

 

 

Representing humanity, Kit Harington plays Dane Whitman, who is not an Eternal. He works at the Natural History Museum in present-day London and has a special connection with Sersi.

 

 

 

"We have an incredibly talented, unique and diverse cast,” comments Director Chloe Zhao. “The characters they portray and the journey and transformation they go through in this film represent the many different aspects of human nature and the complicated duality within all of us.”

  

 

Marvel Studios Eternals in cinemas on 5th November in English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam


२०० करोड़ की मनी लॉन्डरिंग में नोरा फतेही (Nora Fatehi)



ईरान से आयातित बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और नर्तकी नोरा फतेही को २०० करोड़ के मनी लॉन्डरिंग  मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। नोरा से ईडी के सवाल जवाब सुकेश चंद्रशेखर के कथित अवैध वसूली और मनी लॉन्डरिंग के मामले मे होनी है. सुकेश इस समय हिरासत में हैं।

 

आरोप है कि चंद्रशेखर ने टीटीवी दिनकरन नामक व्यक्ति से, उसे चुनाव आयोग के कर्मचारियों को अखिल भारतीय अन्नाद्रमुक का चुनाव चिन्ह दो पत्तियां  दिलवाने की ऐवज में घूस के रूप में लिया था.

 

इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ से भी ईडी द्वारा अगस्त में चार घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है। गवाह के रूप में उनके बयान प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्डरिंग एक्ट के अंतर्गत दर्ज किये जा चुके हैं।

 

नोरा फतेही कोई बॉलीवुड में रॉकी हैंडसम, सत्यमेव जयते, स्त्री, स्ट्रीट डांसर ३डी और मरजावां के गर्मागर्म डांस नम्बरो के कारण याद किया जाता है। वह पिछली बार डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम अजय देवगन की युद्ध फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया मे देखा  गया था।  


Wednesday 13 October 2021

अला वैकुण्ठपुररामुलू के शहजादा कार्तिक आर्यन



कार्तिक आर्यन एक अन्य रीमेक फिल्म में काम करने जा रहे हैं. यह फिल्म तेलुगु फिल्म अला वैकुण्ठपुररामुलू की रीमेक है। इस फिल्म का टाइटल शहज़ादा रखा गया।


तेलुगु फिल्म में अल्लू अर्जुन की मुख्य भूमिका थी। फिल्म में उनकी नायिका पूजा हेगड़े थी। इस फिल्म की कहानी अपने द्वारा उपेक्षित बेटे की भूमिका की थी।


हिंदी रीमेक में यह भूमिका कार्तिक आर्यन कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की कृति सेनन के साथ जोड़ी फिर बनने जा रही है। इन दोनों ने फिल्म लुका छुपी में जोड़ी बनाई थी।


अला वैकुण्ठपुररामुलू का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया था। पर हिंदी रीमेक का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं। रोहित धवन की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म देसी बॉयज थी। उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म ढिशूम का भी निर्देशन किया है।


रोहित धवन, प्रसिद्द निर्देशक डेविड धवन के बेटे हैं। उनके भाई वरुण धवन भी प्रसिद्द अभिनेता है। फिल्म ढिशूम में वरुण धवन भी सह भूमिका में थे।


वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया पर रोहित धवन की रीमेक फिल्म का पोस्टर जारी कर फिल्म के शीर्षक की घोषणा की है । इसके अनुसार शहजादा ४ नवंबर २०२२ को प्रदर्शित की जाएगी।


शहज़ादा में अल्लू अर्जुन की भूमिका कार्तिक आर्यन और पूजा हेगड़े की भूमिका कृति सेनन द्वारा करने के अतिरिक्त मनीषा कोइराला को तब्बू, परेश रावल को मुरली शर्मा, रोनित बोस रॉय को जयराम और अंकुर राठी को सुशांत वाली भूमिका हिंदी में करते देख सकेंगे। सिर्फ सचिन खेडेकर ही अपनी मूल फिल्म वाली भूमिका हिंदी रीमेक में भी कर रहे हैं।

 

इलैयाराजा के म्यूजिकल 'म्यूजिक स्कूल' में शान की ख़ास भूमिका



अपनी मधुर आवाज से भारतीयों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर शान जल्द ही पापा राव बिय्याला की हिंदी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म म्यूजिक स्कूल में नज़र आयेंगे जिसे संगीतबद्ध करेंगे म्यूजिकल मेस्ट्रो इलैयाराजा। फिल्म के निर्देशक, लेखक ने जब पहली बार उन्हें इलैयाराजा के स्टूडियो में गाते हुए देखा तो उनकी तेजतर्रारता से होकर उन्होंने शान को इस आगामी म्यूजिकल में एक रोल का प्रस्ताव रख दिया। शरमन जोशी और श्रिया सरन अभिनीत इस आगामी म्यूजिकल  में शान, सरन के पूर्व प्रेमी की भूमिका में दिखाई देंगे, खास बात  तो यह है कि वह अभिनय के अलावा एक गाना भी गाएंगे, जिसमें वह नजर आएंगे। अभिनेता-गायक ने का यह मानना है  कि उन्होंने इस म्यूजिकल को तुरंत हां कर दी  क्योंकि यह रचनात्मक कलाओं को प्रोत्साहित करता है।

 

फिल्म निर्माता पापा राव बियाला कहते हैं, “मैं ज्यादा से ज्यादा गायकों और अभिनेताओं को कास्ट करना चाहता था। मैंने बग्स भार्गव जैसे कुछ और लोगों को एक भूमिका में कास्ट किया है। जब मैंने इलैयाराजा के स्टूडियो में शान को गाना गाते हुए रिकॉर्ड करते हुए  देखा, तो मैं उनके तेजतर्रार अंदाज से प्रभावित हो गया, जो कि उस किरदार के लिए जरूरी है। इसके अलावा, चरित्र सफल संगीतकार और गायक है। मुझे बेहद खुशी है कि जब मैंने उनके सामने यह प्रस्ताव रखा उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। वे इस  फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका नज़र आयेंगे जो फिल्म की नायिका के पूर्व प्रेमी है।”

 

शान अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहते हैं कि, " मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हो रही है। मैं इस फिल्म के लिए न सिर्फ गाना गानेवाला हूं बल्कि मैं इस फिल्म में एक्टिंग भी कर रहा हूं। अभिनय मेरे लिए बहुत ही नया अनुभव होगा। वास्तविक म्यूज़िकल फिल्म होने के नाते, म्यूज़िकल मेस्ट्रो इलैयाराजा के म्यूज़िक के साथ फिल्म की स्टोरी क्रिएटिव आर्ट्स को बढ़ावा देती है। यह मेरे लिए बहुत ही शानदार अवसर है, और मैं पापा राव सर का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका दिया।"

 

यामिनी फिल्म्स द्वारा निर्मित बहुभाषी फिल्म म्यूजिक स्कूल को पापा राव बिय्याला ने लिखा है। इलैयाराजा द्वारा संगीतबद्ध किए गए इस म्यूज़िकल को ब्रॉडवे के कोरियोग्राफर एडम मरी कोरियोग्राफ करेंगे। पापा राव बियाला द्वारा लिखित और निर्देशित,  इस म्यूजिकल में शरमन जोशी, श्रिया सरन, सुहासिनी मुले, बेंजामिन गिलानी, प्रकाश राज, तेलुगु कॉमेडियन ब्रह्मानंदम, विनय वर्मा, मोना अंबेगावकर ग्रेसी गोस्वामी और ओज़ू बरुआ नज़र आयेंगे। फिल्म जोधा अकबर में अपने काम के लिए मशहूर सिनेमैटोग्राफर किरण देवहंस पापा राव बियाला के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में शामिल हैं। इस म्यूजिकल का मुहूर्त 15 अक्टूबर को किया जायेगा। 12 गानों की ये लड़ी हमारी उस अकल्पनीय शिक्षा प्रणाली के दबाव के बारे में है जिसमें बच्चों को समीकरण रटवा कर उन्हें केवल डॉक्टर और इंजिनियर बनने का लक्ष्य सौंपा जाता है। यह फिल्म खेल और कला को बढ़ावा देगी और उनका समर्थन करेगी।