Tuesday 19 October 2021

World Premier of film Eternals


१८ अक्टूबर को हुआ मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म एटरनल्स का वर्ल्ड प्रीमियर 



Lia McHugh



Lauren Ridloff



Kumail Nanjiani



Gemma Chan



Kit Harrington



Chloé Zhao



Eternals producer Kevin Feige and director Chloé Zhao



Don Lee



Angelina Jolie



Richard Madden



Salma Hayek



Brian Tyree Henry









 

Sunday 17 October 2021

राष्ट्रीय सहारा १७ अक्टूबर २०२१

 






क्या अब नहीं होता बॉलीवुड में करवा चौथ ?


अगर यह पूछा जाए कि हिंदी फिल्मो में उत्तर भारत की हिन्दू महिलाओं के त्यौहार करवा चौथ का कितना महत्त्व है तो आम तौर पर पुरानी फिल्मों के नाम गिनाये जायेंगे. करवा चौथ के गीत तो लगभग हर हिंदी फिल्म में रहा करते थे. १९७८ में प्रदर्शित फिल्म करवा चौथ में कानन कौशल
, रमेश देव, पद्मा चवन आशीष कुमार तथा जय माँ करवा चौथ (१९९४) में मीरा माधुरी, मनस्वी, दीपक काजीर, फ़िरोज़ ईरानी ने अभिनय किया था. इन दोनों फिल्मों में पतिव्रता नारी, करवा चौथ का व्रत और व्रत की महिमा का चित्रण हुआ था. अब यह बात दूसरी है कि यह दोनों फिल्मे बिलकुल भी नहीं चली. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आम दर्शकों में करवा चौथ के व्रत का कोई महत्त्व नहीं रह गया है. लेकिन वास्तविकता यह है कि बॉलीवुड के तमाम परिवारों में तक करवा चौथ का महत्त्व आज भी है.


सितारों ने मनाया करवा चौथ - पिछले साल की बात ही लीजिये. बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अनिल कपूर की पत्नी सुनीता ने अपने घर में करवा चौथ का आयोजन किया था. इस आयोजन में बॉलीवुड के बहुत से परिवारों की पत्नियाँ शामिल हुई थी. संजय कपूर की पत्नी महीप, डेविड धवन की पत्नी लल्ली, चौंकी पाण्डेय की पत्नी भावना इसमें शामिल हुई. वरुण धवन की तबकी मंगेत नताशा दलाल, शिल्पा शेट्टी, रोहित धवन की पत्नी जाह्नवी, फिल्म निर्माता क्रिशिका लुल्ला, पूर्व अभिनेत्री नीलम कोठारी, आदि इसमें शामिल हुई. सोनाली बेंद्रे की करवा चौथ की पूजा वाली पोशाक पहने चित्र भी वायरल हुए.


पीवीआर का ऑफर - इस साल का तो पता नहीं, पर पिछले साल पीवीआर ने कोरोना के दौर में सिनेमाघरों तक दर्शकों को खिंच लाने के लिए दर्शकों को करवा चौथ उपहार दिया था. इसके अंतर्गत ४ नवम्बर २०२० को करवा चौथ स्पेशल शो आयोजित हुए. इस आयोजन के अंतर्गत पीवीआर ने किसी भी दर्शक की महिला साथी को मुफ्त टिकट देने का प्रस्ताव किया था. इतना ही नहीं पर्व ने १०० रुपये का ऐसा कूपन निकाला था, जिससे कैंटीन में ४०० रुपये का खाने की वस्तु खरीदी जा सकती थी. पर यह उपहार उत्तर भारत के दर्शकों के लिए उत्तर भारत के ३३ पीवीआर सिनेमा चेन तक ही सीमित था. इस आयोजन को पीवीआर ने दिलचस्प बनाने के लिए मेहंदी लगाने वालों को अपने परिसर में जगह दी. मेकअप के दूसरे प्रस्ताव भी थे.


हिंदी फिल्मों में करवा चौथ- जैसा कि ऊपर बताया गया है कि पुरानी हिंदी फिल्मों में करवा चौथ का आयोजन आम था. करवा चौथ पर फ़िल्में भी बनाई गई. इनमे १९६५ में प्रदर्शित फिल्म बहु बेटी उल्लेखनीय है. अशोक कुमार, माला सिन्हा, जॉय मुख़र्जी और मुमताज के अभिनय से सजी इस फिल्म में माला सिन्हा और मुमताज़ पर करवा चौथ का व्रत है ऐसा गीत फिल्माया गया था. इस सामूहिक नृत्य में सजी धजी महिलाए नृत्य-गीत करती दिखाई देती थी. १९७० के दशक में करवा चौथ का प्रभाव बॉलीवुड की फिल्मों से कम होने लगा. इसके बावजूद, कुछ बड़े बजट की बड़े सितारों वाली फिल्मों में करवा चौथ का व्रत या नृत्य गीत दिखाए गए. ऐसी ही कुछ फ़िल्में निम्न है-


राजा हिन्दुस्तानी- निर्देशक धर्मेश दर्शन की १९९६ में प्रदर्शित फिल्म राजा हिन्दुस्तानी में करवा चौथ का इत्तेफाक था. इस फिल्म में अलग हो चुके आमिर खान और करिश्मा कपूर का मिलन करवा चौथ के दिन ही रहता है. करिश्मा कपूर अलगाव के बावजूद आमिर खान के लिए व्रत रखती है.


यस बॉस- निर्देशक अज़ीज़ मिर्ज़ा की हास्य फिल्म यस बॉस में शाहरुख़ खान और जूही चावला के चरित्र पति- पत्नी नाटक रचते है. इसी दौरान इन दोनों में प्रेम भी हो जाता है. इसे व्यक्त करने के लिए जूही चावला का चरित्र करवा चौथ का व्रत और पूजा करती है. 


बाबुल और बागबान- निर्देशक रवि चोपड़ा की फिल्म बाबुल और बागबान में करवा चौथ के व्रत को रोचक ढंग से दिखाया गया था. जहाँ बाबुल में सलमान खान, रानी मुख़र्जी, हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन के चरित्र यानि पति पत्नी के दो जोड़े मिल कर करवा चौथ मनाने दिखाई देते थे. बागबान का करवा चौथ तो बहुत दिलचस्प था. क्योंकि, इसमें अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते थे और हेमा मालिनी को फ़ोन का अपना व्रत तोड़ते थे.


बीवी नंबर 1- डेविड धवन निर्देशित तथा सलमान खान, करिश्मा कपूर, सुष्मिता सेन और अनिल कपूर अभिनीत फिल्म बीवी नंबर १ में पति बने सलमान खान अपनी महिला मित्र सुष्मिता सेन के साथ रोमांस कर रहे थे, जबकि पत्नी करिश्मा कपूर उनके लम्बे जीवन के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही थी.


दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे- यश चोपड़ा ने फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे मे राज और सिमरन की प्रेम कहानी में करवा चौथ ट्विस्ट दिया था. सिमरन राज के लिए व्रत रखती है. पिता ने उसकी शादी अपने दोस्त के बेटे कुलदीप से तय कर दी है. सिमरन को अपना व्रत कुलदीप के हाथों पानी ले कर व्रत तोड़ना है. पर सिमरन बड़ी चतुराई से राज के हाथों व्रत तोड़ती है.


हम दिल दे चुके सनम- निर्देशक संजय लीला भंसाली ने करवा चौथ गीत के जरिये समीर और नंदिनी के रोमांस को चढाते दिखाया था. इस फिल्म में नंदिनी अपने झीने दुपट्टे से समीर का चेहरा देख कर अपना उपवास तोड़ती है.


कभी ख़ुशी कभी गम- करण जोहर की फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम में जया बच्चन, काजोल, अमिताभ बच्चन, हृथिक रोशन, करीना कपूर, आदि चरित्रों के बीच एक करवा चौथ गीत फिल्माया गया था. विदेश में रह रही काजोल को जया बच्चन सरगी भेजते हुए इसका महात्मय बताती थी.


करवा चौथ के रोमांस गीत

आज है करवा चौथ सखी – फिल्म बहु बेगम

चाँद छुपा बादल में – हम दिल दे चुके सनम

घर आजा परदेशी – दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे

गली में आज चाँद निकला – ज़ख्म

बोले चूड़ियाँ बोले कंगना- कभी ख़ुशी कभी गम

मेरा माहि बड़ा सोणा है- ढाई अक्षर प्रेम के

प्यार कर – दिल तो पागल है

तुझ में रब दिखता है – रब ने बना दी जोड़ी

मेरा चाँद मुझे आया है नज़र – मिस्टर आशिक

यूँ शबनमी – सवारिया

साजन साजन तेरी दुल्हन – आरज़ू

सजना है मुझे सजना के लिए- सौदागर

चंदा रे चंदा रे – सपने

कभी आये न जुदाई – जुदाई

चाँद और पिया – आशिक आवारा

वे माहि – केसरी 

कुछ बॉलीवुड की १७ अक्टूबर २०२१

प्रभास के साथ संदीप वंगा की स्पिरिट ! - 
दक्षिण के नामचीन फिल्म निर्माता कंपनी युवी क्रिएशन्स ने प्रभास और संदीप वंगा के साथ अपनी नई फिल्म के टाइटल का ऐलान किया. यह वही फिल्म हैजिसे कुछ समय पहले प्रभास २५ के टाइटल के साथ रजिस्टर किया गया था. संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बनाई जाने वाली इस फिल्म को स्पिरिट नाम दिया गया है. इस साल प्रभास की कुछ फिल्मों की जल्दी जल्दी घोषणा हुई. प्रभास की राधा कृष्ण कुमार निर्देशित फिल्म राधे श्याम अगले साल संक्रांति में प्रदर्शित की जायेगी. प्रभास की प्रशांत नील के निर्देशन में सालार और ओम राउत के निर्देशन में आदिपुरुष भी २०२२ में ही प्रदर्शित होंगी. इन फिल्मों के बाददर्शकों को निर्देशक नाग आश्विन के प्रोजेक्ट के तथा सिद्धार्थ आनंद की अनाम फिल्मजिसे प्रभास २४ कहा जा रहा है, का निर्माण शुरू होगा. संदीप वंगा को हिंदी बेल्ट में उनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक कबीर सिंह से पहचाना गया. 


राजकुमार- कृति के हम दो हमारे दो - फिल्म के टाइटल हम दो हमारे दो से किसी भ्रान्ति में पड़ने की आवश्यकता नहीं है. यह फिल्म परिवार नियोजन का प्रचार करने वाली नहीं है. यह फिल्म एक जोड़े द्वारा अपने माता पिता को गोद लिए जाने की है. राजकुमार राव के साथ कृति सेनन की फिल्म हम दो हमारे दो में परेश रावल और रत्ना पाठक शाह इन दोनों के माता पिता की भूमिका कर रहे हैं. कृति सेनन और राजकुमार राव ने एक दूसरे की फिल्मों स्त्री और राबता में मेहमान भूमिका की है. यह दोनों फिल्म बरेली की बर्फी में आयुष्मान खुराना के साथ प्रेम त्रिकोण बना रहे थे. हम दो हमारे दो, इस जोड़ी की तीसरी एक साथ फिल्म है. पर दोनों की जोड़ी पहली बार बन रही है.हम दो हमारे दो की शुरुआत पिछले साल नवम्बर से हुई थी. उस समय इस फिल्म का शीर्षक सेकंड इनिंग रखा गया था. क्योंकिफिल्म में युवा चरित्र अपने माता-पिता को अपने जीवन की नए सिरे से शुरुआत करने के लिए प्रेरित करते है. निर्माता दिनेश विजन की फिल्म हम दो हमारे दो के निर्देशक अभिषेक जैन गुजराती फिल्मों के जानेमाने निर्देशक हैं.


२६ नवम्बर से ८ जुलाई तक जॉन अब्राहम की फ़िल्में - जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म अटैक की शूटिंग जनवरी २०२० में शुरू हुई थी. पर कोरोना महामारी ने शूटिंग को रोक दिया. लक्ष्य राज आनंद की यह फिल्म अब पूरी हो चुकी है. अब इस फिल्म को अगले साल रिलीज़ किया जाएगा. इस प्रकार से अब तक, जॉन अब्राहम की नायक के रूप में तीन फ़िल्में पूरी हो चुकी हैं तथा २६ नवम्बर से ८ जुलाई तक प्रदर्शित की जायेंगी. ख़ास बात यह है कि यह तीनों ही फ़िल्में जॉन अब्राहम की एक्शन फ़िल्में है. मिलाप झवेरी के निर्देशन मेंसजग नागरिक के कथानक वाली फिल्म सत्यमेव जयते को बड़ी सफलता मिली थी. इसकी सीक्वल फिल्म सत्यमेव जयते २ का निर्देशन भी मिलाप ने ही किया है. यह फिल्म २६ नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही हैं. जॉन अब्राहम की दूसरी फिल्म अटैक को गणतंत्र दिवस साप्ताहांत में प्रदर्शित किया जा रहा है. इस फिल्म को सत्य घटना पर फिल्म बताया जा रहा है. इस फिल्म में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ और राकुल प्रीत सिंह दो नायिकाएं हैं. तीसरी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स भी सीक्वल फिल्म है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस सीक्वल फिल्म में जॉन अब्राहम सहित अर्जुन कपूरतारा सुतारिया और दिशा पाटनी ऐसे चेहरे हैं, जो मूल फिल्म में नहीं थे. जॉन अब्राहम, शाहरुख़ खान की एक्शन फिल्म पठान में खल भूमिका कर रहे हैं. यह फिल्म भी अगले साल प्रदर्शित होगी.


आदिपुरुष में दाढ़ी वाला रावण ! - बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर, निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. वह इस फिल्म में रावण की भूमिका कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि भारत के तमाम दर्शकों को आदिपुरुष में दाढ़ी वाले रावण के दर्शन होंगे. इस फिल्म में राम की भूमिका प्रभास कर रहे है. उन्होंने भी अपने हिस्से का ९० प्रतिशत काम पूरा कर लिया है. आदिपुरुष को अगले साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर ११ अगस्त को प्रदर्शित किया जाएगा.


क्लींट ईस्टवुड का कीर्तिमान ! - अभिनेता और निर्देशक क्लींट ईस्टवुड ने एक नए तरह का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. क्लींट ईस्टवुड इसी ३१ मई को ९१ साल के हो गए थे. इस उम्र में भी वह कितने सक्रिय हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस समय उनका ९१वां जन्मदिन मनाया जा रहा था, वह अपनी नई फिल्म क्राई माचो की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म के वह निर्देशक भी हैं और अभिनय भी कर रहे हैं. यह फिल्म नव अमेरिकी ड्रामा फिल्म है, जिसे इसी नाम के उपन्यास पर बनाया जा रहा है. फिल्म में क्लींट ने पीठ पर गंभीर चोट के कारण रिटायर हो चुके हैं. उसे उनका पूर्व बॉस अपने बेटे को मक्सिको सिटी से वापस लाने के लिए भेजता है, जहाँ उसे मालूम पड़ता है कि वह लड़का नशीली दवाओं के व्यापार में बुरी तरह से फंस चुका है.


दृश्यम २ में अजय देवगन - जिन दर्शकों ने, २०१५ में प्रदर्शित निर्देशक निशिकांत कामथ की फिल्म दृश्यम देखी है, उन्हें यह जानकर ख़ुशी होगी कि इस फिल्म का सीक्वल दृश्यम २ बनाया जा रहा है. पहली फिल्म में जो भूमिकाये अजय देवगन और तब्बू ने की थी, सीक्वल फिल्म में भी यही दोनों करेंगे. अजय देवगन की पत्नी की भूमिका कौन अभिनेत्री करती है, इसका इंतज़ार रहेगा. लेकिन, अजय के फिल्म के बच्चे बड़े हो गए होंगे, इसलिए इन भूमिकाओं के लिए कलाकारों के नामों की भी प्रतीक्षा रहेगी. यहाँ बताते चलें कि मूल मलयालम फिल्म दृश्यम में प्रमुख तीन भूमिकाये मोहनलाल, मीना और आशा शरद ने की थी. दृश्यम बड़ी हिट साबित हुई थी. इसके बाद इस फिल्म के हिंदी सहित तमाम भारतीय भाषाओं में रीमेक बने थे. इस फिल्म का सीक्वल दृश्यम २ अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. सीक्वल फिल्म में तीनों प्रमुख भूमिकाये मोहनलाल, मीना और आशा शरद ने ही की थी. यह दोनों फ़िल्में अपने रहस्य के कारण दर्शकों को अंत तक बांधे रखती हैं. क्या दृश्यम २ हिंदी में भी उतनी ही सफल होगी. दूसरी दृश्यम २ का निर्देशन मूल दृश्यम फिल्मों के निर्देशक जीतू जोसफ ही हिंदी फिल्म का निर्देशन करेंगे.


रेड चिलीज की तीन फ़िल्में- शाहरुख़ खान और गौरी खान के बैनर रेड चिलीज की तीन फ़िल्में स्ट्रीमिंग के लिए तैयार हैं. इन तीन फिल्मों में दो फ़िल्में बॉब विस्वास और लव हॉस्टल क्राइम थ्रिलर हैं, डार्लिंगस कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. बॉब बिस्वास का चरित्र कल्ट है. इसे हिंदी दर्शकों ने, विद्या बालन की फिल्म कहानी में देखा था. इस पात्र को परदे पर बंगला फिल्म अभिनेता सास्वत चटर्जी ने किया था. शाहरुख़ खान की फिल्म इसी पात्र पर बनी है. अभिषेक बच्चन बीमा एजेंट के भेष में सीरियल किलर बॉब विस्वास की भूमिका कर रहे हैं. चित्रांगदा सिंह उनका साथ दे रही हैं. बॉब विस्वास का निर्देशन दिया अन्नपूर्ण घोष ने किया है. लव हॉस्टल की कहानी में त्रिकोण है. यह त्रिकोण सान्या मल्होत्रा, विक्रांत मैसी और बॉबी देओल का बनाया हुआ है. फिल्म का निर्देशन शंकर रमण का है. डार्लिंगस से अलिया भट्ट निर्माता बन गई है. इस फिल्म में अलिया भट्ट अभिनय भी कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मेथ्यु हैं. फिल्म का निर्देशन जसमीत रीन का है.


Thursday 14 October 2021

रेमो फ्यूजन डांस स्टूडियो में अंडरप्रिविलेज डांसर्स



 

सफलतम फ्रेंचाइजी फ़िल्म एबीसीडी  की कमान संभालने के बाद, निर्माता निर्देशक और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा अब दुनिया को बता रहे हैं कि सचमुच! एनीबडी कैन डांस. कोरियोग्राफर फिल्म निर्माता ने अपनी डांस अकादमी हाई ऑन डांस लॉन्च की है और ग्लोबल लर्नर के लिए दरवाजे खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है। हाई ऑन डांस को लिजेल रेमो डिसूजा द्वारा संचालन किया जा रहा है और इसकी छत्रछाया में अकादमी फ्रेंचाइजी होगी। दुबई में रेमो डांस स्टूडियो के रूप में पहली फ्रेंचाइजी लॉन्च की गई है और HOD अब RFDS लाने के लिए पूरी तरह तैयार है, यह एंटरटेनमेंट कैपिटल मुंबई में पहली फ्रेंचाइजी होगी।

 

अपनी नई पहल के बारे में बात करते हुए, रेमो कहते हैं, “ग्लोबल डांस अकादमी शुरू करना एक लंबे समय से सपना था और मुझे खुशी है कि यह आखिरकार सच हो रहा है।  हमारे देश और दुनिया में टैलेंटेड डांसर्स की कोई कमी नहीं है। अगर किसी डांसर्स को सही तरह का प्रशिक्षण मिल जाए, तो वह अपनी प्रतिभा से चमत्कार कर सकता है। पूरी दुनिया में फ्रैंचाइजी के साथ, मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि जब तक आपके पास इच्छाशक्ति और जुनून है, कोई भी वास्तव में अच्छा डांसर्स और डांस कर सकता है!"।

 

रेमो फ्यूजन डांस स्टूडियो का गठबंधन फिल्म निर्माता अवि राज, प्रेम राज सोनी, रोहित शर्मा, सी-कनेक्ट ग्लोबल, 21 ब्लेसिंगज़ और प्रेम राज पिक्चर्स के साथ हुवा हैं।

क्या एक बार फिर मचेगा ग़दर ?

 

कल १५ अक्टूबर २०२१ को सुबह ११ बजे बॉलीवुड में एक महत्वपूर्ण घोषणा होने जा रही रही है. यह घोषणा निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा करेंगे. वह अपनी २००१ में प्रदर्शित सर्वकालीन सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के सीक्वल की घोषणा करेंगे.



२००१ में प्रदर्शित सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पूरी की प्रमुख भूमिका वाली एक्शन रोमांस फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा ने पूरे देश को आंदोलित कर दिया था. इस फिल्म को देखने के लिए शहर शहर लोगों का रेला उमड़ता था. कई हफ़्तों तक हाउस फुल के बोर्ड उतरे नहीं.



फिल्म की सशक्त पटकथा, शक्तिमान के दमदार संवादों, सनी देओल के घूसों तथा अमीषा पटेल के साथ उनके अद्भुत रोमांस ने ऐसा माहौल बनाया कि दर्शक हफ़्तों तक इससे उबर नहीं सका. इस जादू का नतीजा है कि दर्शक सीक्वल फिल्म के बारे में जानने को इच्छुक है.



अभी तक की जो सूचना है, उसके अनुसार ग़दर एक प्रेम कथा १ का निर्माण और निर्देशन अनिल शर्मा करेंगे. उन्होंने फिल्म की पटकथा पूरी कर ली है. सीक्वल फिल्म  में मूल फिल्म की सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी दिखाई देगी.



पर ग़दर के रोमांस को आगे बढाने का काम नई जोड़ी करेगी. फिल्म की युवा जोड़ी के पुरुष सदस्य, ग़दर एक प्रेम कथा के तारा सिंह के बेटे उत्कर्ष शर्मा होंगे. फिल्म के कथानक के अनुसार तारा सिंह का बेटा एक पाकिस्तानी लड़की के प्यार में सरहद पार कर जाता और वहां कैद कर लिया जाता है. अब तारा सिंह उसे छुडाने के लिए पाकिस्तान जाता है.



देखने वाली बात होगी कि क्या ग़दर २ में तारा सिंह का वही गदर-नाक रूप पेश होगा ? क्या उत्कर्ष सनी देओल जैसे रोमांटिक साबित होंगे ? क्या अनिल शर्मा अपने पाकिस्तना विरोध तेवर बनाए रखेंगे? अगर उन्होंने पाकिस्तान के लिए नरम रुख अपनाया तो क्या दर्शक इसी स्वीकार करेंगे? इन सभी सवालों के जवाब समय समय पर भविष्य में मिलते रहेंगे.

क्या एवेंजर्स से ज्यादा शक्तिशाली हैं "इटरनल्स" ?

 


 

मार्वल स्टूडियोज पेश करता है, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 25वीं फिल्म और बिल्कुल नया एडवेंचर, "इटरनल्स", जिसमें 10 अभूतपूर्व सुपर हीरोज स्क्रीन पर नज़र आएंगे। यह फिल्म इस दीपावली 5 नवंबर को 6 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

 

 

 

"इटरनल्स" सितारों से परे के हीरोज का एक ग्रुप है जिन्होंने मनुष्य के अस्तित्व की शुरुआत से पृथ्वी की रक्षा की है। जब गुमनाम हो चुके विशालकाय जीव, डेविएंट्स रहस्यमय तरीके से लौटते हैं, तो मानवता की रक्षा के लिए इटरनल्स एक बार फिर एकसाथ आने के लिए मजबूर होते हैं। मार्वल स्टूडियोज के 'इटरनल्स' में जेम्मा चेन, रिचर्ड मैडेन, कुमैल नानजियानी, लिया मैकहग, ब्रायन टायरी हेनरी, लॉरेन रिडलॉफ, बैरी केओघन, डॉन ली, किट हरिंगटन के साथ सलमा हायेक और अकादमी पुरस्कार विजेता एंजेलिना जॉली प्रमुख भूमिकाओं में हैं। केविन फीगे और नेट मूर फिल्म के निर्माता हैं जबकि "नोमैडलैंड" के लिए इस साल का बेस्ट डायरेक्टर एकेडमी अवार्ड जीतने वाले, क्लो झाओ ने इसका निर्देशन किया है।

 

 

 

द इटरनल्स, सुदूर ग्रह ओलंपिया के अविनाशी एलियंस की एक प्रजाति है जो मानवता को अंजान हमलावरों की एक प्रजाति, डेविएंट्स से बचाने के लिए, हजारों साल पहले पृथ्वी पर आए थे। द इटरनल ऑन अर्थ एक डायवर्स और शक्तिशाली ग्रुप है - थिंकर्स और फाइटर्स का एक कॉम्बिनेशन, जिनमें एक सी कॉस्मिक एनर्जी है, जो हर हीरो के भीतर विभिन्न शक्तियों के रूप में प्रकट होता है। जब वे एक साथ काम करते हैं तो ये शक्तियाँ एक-दूसरे की ताकत को बढ़ा देती हैं। जब वे ऑफ-ड्यूटी होते हैं, तो वे किसी अन्य डिसफंक्शनल फैमिली ग्रुप की तरह काम करते हैं, एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं और आपस में लड़ते-झगड़ते हैं। 

 

 

 

एक बार फिर मानव जाति के अस्तित्व के लिए खतरा बन चुके दुष्ट डेविएंट्स के आक्रमण का मतलब है एटर्नल्स का अपने मतभेदों को भुलाकर फिर से एक साथ आने की जरूरत। इसमें दर्शक मार्वल यूनिवर्स के एक अभूतपूर्व कॉर्नर को डिस्कवर करेंगे होगी, एक मैथोलॉजी जो चैलेंजिंग साई-फाई फिल्म है, जिसमें मानवीय संवेदनाओं के साथ मौजूद दस हीरोज के साथ दर्शक जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स और फैन थ्योरी के अनुसार, बड़े सुपरपॉवर्स के साथ एटर्नल्स एवेंजर्स से भी अधिक शक्तिशाली हैं!

 

 

 

 "एटर्नल्स" सुपर हीरो लाइन-अप एमसीयू की एक फिल्म में अब तक के नए किरदारों की सबसे बड़ी कास्ट है। एक मायने में यह अनूठा भी है क्योंकि ग्रुप में जितने पुरुष हैं उतनी ही महिलाएं भी हैं और यह अब तक का सबसे इंटरनेशनल और डायवर्स कास्ट है।

 

 

 

10 एटर्नल्स की भूमिका सुपर-टैलेंटेड एक्टर्स के ग्रुप ने निभाई है:

 

 

 

§  जेम्मा चेन ने सेर्सी की भूमिका निभाई है, जो एक मानवता से प्रेम करने करने वाली एटरनल है। वह लंदन में रहती है और नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में काम करती है।

 

§  रिचर्ड मैडेन (गेम ऑफ थ्रोन्स फेम) इकरिस का किरदार निभा रहे हैं, जो एक मजबूत, गंभीर, मिशन-केंद्रित एटरनल है। उसमें बड़ी ताकत है।

 

§  सलमा हायेक ने अजाक का किरदार निभाया है, जो कि इटर्नल्स की कुलमाता है।

 

§  एंजेलीना जॉली एक शक्तिशाली फाइटर और योद्धा थेना की भूमिका निभा रही हैं।

 

§  बैरी केओघन ने ड्रुइग की भूमिका निभाई है, जो एक इंटेंस एटरनल है जिसके पास माइंड्स को नियंत्रित करने की शक्ति है।

 

§  कुमैल नानजियानी किंगो के किरदार में हैं, जो एटिट्यूड और फ्लेयर के साथ एक आउटगोइंग एटरनल है।

 

§ ब्रायन टायरी हेनरी एक मास्टर आविष्कारक और टेक्नोपैथ, फास्टोस की भूमिका में हैं।

 

§ डॉन ली (मा डोंग-सेओक) ने गिलगमेश की भूमिका निभाई है, जिसके पास बहुत ताकत है लेकिन वह एक मजाकिया एटरनल है।

 

§ लॉरेन रिडलॉफ़, मक्करी बनी हैं, जो यूनिवर्स की सबसे तेज़ महिला हैं।

 

§ लिया मैकहग ने स्प्राइट की भूमिका निभाई है, जो हजारों साल की होने के बावजूद, 12 साल की लड़की के रूप में मौजूद है।

 

 

 

मानवता को रिप्रेजेंट करते हुए, किट हैरिंगटन, डेन व्हिटमैन के रोल में नज़र आएंगे, जो एटरनल नहीं है। वह वर्तमान लंदन में नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में काम करता है और सेर्सी के साथ उसका विशेष लगाव है।

 

 

 

फिल्म के निर्देशक क्लो झाओ बताते हैं, "हमारे पास अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली, अनूठी  और डायवर्स कास्ट है। इस फिल्म में वे जिन किरदारों को जीते हैं और जिस जर्नी और बदलाव से गुजरते हैं, वे मानव स्वभाव के अलग-अलग पहलुओं और हम सभी के भीतर के जटिल द्वंद को दर्शाते हैं।"

 

 

 

मार्वल स्टूडियोज की इटरनल 5 नवंबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।