Friday 20 May 2022

ओटीटी के लॉकअप की शेरनी पायल रोहतगी

लॉक अप की शेरनी , जिसकी दहाड़ के सामने सारे कैदियों के छूट जाते थे पसीने, जिसके शातिर खेल के सामने, अच्छे अच्छों की साजिशें नाकाम हो जाती थी, लॉक अप की असल विनर पायल रोहतगी।

 

जी हाँ, शो के बाद हर किसी की पैनी नजर एक्ट्रेस पायल रोहतगी पर हैं कि अब वो क्या खास कर रही हैं? आपको बता दे कि पायल की जिंदगी में लॉक अप के बाद काफी कुछ हो रहा हैं। हाल ही में पायल रोहतगी को ओटीटी की शेरनी के नाम से सिनेमा आजतक अवार्ड से सम्मानित किया गया। शो में एक्ट्रेस कंगना रनौत और प्रोड्यूसर एकता कपूर की फेवरेट पायल रोहतगी को लोगों का प्यार भी बेपनाह मिल रहा हैं।

 

इतना प्यार और सम्मान पाकर पायल बेहद खुश हैं और कहती हैं कि ,"मैंने पूरी सच्चाई और निष्ठा के साथ लॉक अप खेला .लॉक अप के अनुभवों ने मेरी आँखें खोल दी जहाँ मैंने खुद को खुद से आत्मसात किया। कहते है आप अपने पुराने एक्सपेरिएन्सेस से सीखते हैं और हर अनुभव आपको आगे ले जाता हैं।मैने भी इस इस शो से बहुत कुछ सीखा हैं। जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी और उस जर्नी के लेशन्स को आगे ले जाऊंगी। मैं योगा पर पूरा विश्वास करती हूं। मुझमें ठहराव, स्थिरता, शिथिलता, योगा की वजह से हो पाया हैं। मेरी माँ और संग्राम ने जो विश्वास मुझ पर किया मैंने पूरी कोशिश की उसे रखने की। इस समय मैं बेहद खुश हूं , मैं अपने परिवार के साथ हु। और जिंदगी में आगे बहुत कुछ  करने की चाह हैं."

कॉटन वर्ल्ड के वीडियो में राहुल खन्ना की आवाज़

राहुल खन्ना ने अपनी त्वचा में सहज होने का संचार करने के अभियान के लिए एक नए वीडियो के लिए अपनी आवाज़ दी है। यह परिधान ब्रांड कॉटनवर्ल्ड की एक पहल है जो आरामदायक कपड़ों का पर्याय है और इस साल अपनी 35वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मील के पत्थर को यादगार बनाने के लिए, ब्रांड ने अभिनेता राहुल खन्ना के वॉयसओवर के साथ एक अनूठा वीडियो 'इट्स माई नेचर' लॉन्च किया है। गौतम कोहली द्वारा शूट की गई, यह ब्रांड नई फिल्म हर सही मायने में आरामदायक कपड़ों के उत्सव का प्रतीक है।

 

राहुल खन्ना इस अभियान को वॉयसओवर देने के लिए एक व्यक्ति के आदर्श प्रतिनिधि थे जो अपनी त्वचा में आराम की दृढ़ता से बात करते है। वीडियो में ऐसे लोगों को दिखाया गया है जो अपनी शर्तों पर, अपने नियमों पर अपना जीवन जी रहे हैं और पूर्ण आराम के ब्रांड के वादे को दर्शाते हैं। वीडियो में विशेष रुप से छात्र, एमएमए फाइटर, पेशेवर और रचनात्मक दुनिया के लोग, और नर्तक और इनफ्लुएंसर जैसे रचनात्मक कलाकार हैं।

 

इस महत्वपूर्ण अनूठे वीडियो पर प्रकाश डालते हुए, अभिनेता राहुल खन्ना ने कहा, “कंफर्ट इस ब्रांड की नींव में गहराई से बसा है। उनके नए संग्रह में कुसमय वस्त्र हैं, जो उनके आराम और बहुमुखी प्रतिभा की विशेषता है, जो हमें हमारे दैनिक दिनचर्या में स्टाइल प्रदान करते हैं। उनकी नई फिल्म "इट्स माई नेचर" मेरे द्वारा सुनाई गई है। यह एक मुक्तिदायक संदेश है जो बताता है कि हम कौन हैं और हम क्या करते हैं, खुद के साथ सहज रहने के लिए। कहानी सम्मोहक है और फिल्म में कास्ट किया गया हर कोई वास्तविक, संबंधित और अपने और कहानी के अपने हिस्से के प्रति सच्चा है। इस फिल्म के लिए अपनी आवाज़ देना और इन अद्वितीय व्यक्तियों का जश्न मनाना एक शानदार अनुभव था।”

राजश्री की अगली फिल्म की लीड में पलोमा

राजश्री प्रोडक्शन्स ने राजवीर देओल के साथ अपनी आगामी फिल्म के लिए मुख्य भूमिका में अभिनेत्री पलोमा को कास्ट करने की बात पर मुहर लगा दी है। आपको बता दें कि यह फिल्म प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस. बड़जात्या के निर्देशन में बननेवाली पहली फिल्म होगी। फिलहाल तो फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है। लेकिन ये फिल्म राजश्री की 59वीं फिल्म होगी और जुलाई 2022 में मुंबई में फ्लोर पर जाएगी।

 

 सदाबहार पूनम ढिल्लों और प्रख्यात निर्माता अशोक ठकेरिया की बेटी पलोमा को लीड एक्ट्रेस के लिए कास्ट करके राजश्री फिल्म्स काफी खुश है। फिल्म एक आज के युग की प्रेम कहानी होगी, जो एक भव्य डेस्टिनेशन शादी के दौरान निखरती है।

 

फिल्म के डायरेक्टर अवनीश कहते हैं, ''पलोमा एक बेहतरीन कलाकार हैं और उनकी स्क्रीन पर जबरदस्त उपस्थिति है। वह मेरे किरदार के लिए एकदम फिट हैं। उनकी अपार कार्य नैतिकता और उत्साह उनके साथ प्रतिदिन काम करना रोमांचक बनाता है। पलोमा और राजवीर स्क्रीन पर एक साथ शानदार केमिस्ट्री साझा करते हैं।  वे दोनों अपनी भूमिकाओं में सहजता से घुल-मिल  गए हैं।”

 

 यह फिल्म, प्यार के रिश्तों और उनकी जटिलताओं और सरलताओं की कहानी को दर्शायेगा। राजश्री फिल्म्स हमेशा से नए प्रतिभाओं को मौका देने के लिए जाना जाता है। अपनी 75 साल की विरासत में, राजश्री ने आजतक कई जाने-माने सितारों को सफल ब्रेक दिए हैं। अवनीश की फिल्म में अभिनय करने वाले राजवीर और पलोमा के साथ, इस विरासत को आगे बढ़ाया जाएगा।

Sunday 15 May 2022

राष्ट्रीय सहारा १५ मई २०२२

 



बॉलीवुड फिल्मों के न्यू बैडीज

सामान्य रूप से, किसी भारतीय फिल्म की घोषणा होते ही, उसके नायक नायिका के कलाकारों के नाम चर्चा में आ जाते हैं. यानि फला फिल्म किसी खान की है या कुमार की या फिर देवगन की! इन्ही के नाम से फिल्मों को भारी प्रचार भी मिल जाता है. बाद में, इन फिल्मों के खलनायकों, आदि की बात होती है. पर कुछा प्रदर्शित हो चुकी या आगामी फ़िल्में इसका अपवाद दिखाई देती है. इन फिल्मों को प्रचार इनके खलनायक अभिनेता या अभिनेत्री के कारण मिल रहा है. क्योंकि, इन खल भूमिकाओं को बॉलीवुड के हीरो मटेरियल रखने वाले अभिनेता कर रहे हैं.




बॉबी बने खलनायक - राजकुमार संतोषी की रोमांस फिल्म बरसात (१९९५) से अपने फिल्म करियर का शुभारम्भ करने वाले बॉबी देओल एक ऐसे ही अभिनेता है, जिन्होंने हाल ही में नायक से खलनायक का चोला पहनना स्वीकार किया.  एमएक्स प्लेयर की सीरीज आश्रम में बाबा निराला का नकारात्मक चरित्र करने वाले बॉलीवुड के रोमांटिक नायक बॉबी देओल अब पूर्णकालिक खलनायक बनने की दिशा में जा रहे लगते है. नेटफ्लिक्स की फिल्म क्लास ऑफ़ ८३ के बाद जी५ की फिल्म लव हॉस्टल में वह क्रूर हत्यारे की भूमिका में दिखाई दिए थे. रणबीर कपूर की आगामी फिल्म एनिमल में उनकी नकारात्मक भूमिका होना बताया जा रहा है. 




चॉकलेटी धाकड़ विलेन - कंगना रानौत की २० मई को प्रदर्शित होने जा रही स्पाई थ्रिलर फिल्म धाकड़ में कंगना रानौत एक एजेंट अग्नि की भूमिका में है. फिल्म में उनके विरुद्ध अर्जुन रामपाल दुष्ट और क्रूर खल नायक की भूमिका कर रहे है. यह वही अर्जुन रामपाल है, जिनका फिल्म करियर प्यार इश्क और मोहब्बत, दीवानापन, दिल है तुम्हारा जैसी रोमांटिक हिट फिल्मों से हुआ था. पर वह कमजोर अभिनय के कारण परदे पर अपनी वह पकड़ नहीं बना सके, जो उन्हें सोलो हीरो फिल्म में जगह दिला सकती. अब देखने की बात होगी कि वह धाकड़ के खलनायक के तौर पर कंगना की एजेंट अग्नि की कितनी तपिश झेल सकते हैं!




पृथ्वीराज का गोरी - अक्षय कुमार की ऐतिहासिक चरित्र पृथ्वीराज की भूमिका वाली पृथ्वीराज में अभी तक खलनायक के भूमिका में चमकने वाले संजय दत्त आक्रमणकारी महमूद गोरी नहीं बने है. इस भूमिका को परदे पर मानव विज कर रहे हैं. मानव विज ने कई चर्चित टीवी सीरियल और फिल्में की हैं. देखने की बात यह होगी कि महमूद गोरी की भूमिका के बाद, वह दर्शकों को कितना याद रहते हैं.




बॉलीवुड के चॉकलेटी विलेन - आज के सन्दर्भ में दिलचस्प तथ्य यह है कि दो दशक से अधिक समय से हिंदी फिल्मों के नायक के रूप में चमकने वाले बॉलीवुड के चॉकलेटी अभिनेताओं को भी खल चेहरा रास आ रहा है. इन अभिनेताओं के इस कदम से दर्शक चौंका भी है और प्रसन्न भी है. हालाँकि, जॉन अब्राहम पहले भी इक्कादुक्का फिल्मों में बुरे चरित्र कर चुके है. पर शाहरुख़ खान की पठान में उनका चरित्र शाहरुख़ खान के फिरोज पठान के चरित्र को चमकाने का काम कर सकता है. यह तभी संभव है, जब जॉन अब्राहम के चरित्र को दर्शकों की घनघोर तालियाँ मिलें. यशराज बैनर की इस हालिया फिल्म के अतिरिक्त सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ में बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाश्मी भी खल भूमिका में दिखाई देंगे. वह एक आतंकी जमाल फ़तेह मीर उर्फ़ लायन की भूमिका में अपने शरीर के शानदार प्रदर्शन से सलमान खान से अधिक दर्शकों की प्रशंसा बटोर चुके हैं. बॉलीवुड में रोमांस के ग्रीक गॉड के पर्याय हृथिक रोशन फिल्म धूम २ में नकारात्मक चरित्र कर चुके थे. पर वह दो फिल्मों में पूरी तरह से खल भूमिका में दिखाई देंगे. तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में हृथिक वेधा के खल चरित्र को परदे पर उतार रहे हैं. उनके नीतीश तिवारी की फिल्म रामायण में रावण की भूमिका करने के समाचार काफी सुर्ख है. उधर रावण की भूमिका स्वीकार कर सैफ अली खान पहले ही सुर्ख़ियों में है. देखने वाली बात होगी कि ओमकारा का लंगड़ा त्यागी, ओम राउत की धार्मिक फिल्म आदिपुरुष में रावण की भूमिका में कितनी रफ़्तार पकड़ पाते हैं!




दक्षिण से खलनायक - अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज में खल चरित्रों की भरमार थी. पर इस भीड़ में भी फिल्म के लगभग अंत में आने के बावजूद अपनी पुलिस अधिकारी की भूमिका से दर्शकों में अपने पहचान बना पाने में सफल होते थे दक्षिण की फिल्मों के सफल अभिनेता फहद फाजिल. उनका गंजा सर दर्शकों को पुष्पा २ की प्रतीक्षा को लंबा बना रहा है. क्या फह्द जैसी लोकप्रियता रहमान को भी मिल सकेगी ? फहद फाजिल तो डब तेलुगु फिल्म के कारण चर्चा में आये थे. मगर, रहमान तो मूल हिंदी फिल्म कर रहे हैं. वह टाइगर श्रॉफ की गनपत सीरीज के पहले हिस्से में खल भूमिका करते दिखाई देंगे.




खलनायक पर भारी नायक ! - पिछले महीने, १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित फिल्म केजीएफ़ २ को इस लिहाज से अपवाद कहा जा सकता है. कन्नड़ सुपरस्टार यश की इस सीक्वल फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त खलनायक अधीरा की भूमिका में है. संजय दत्त के बुरे चरित्र अधीरा ने हिंदी बेल्ट में कुछ दर्शक जरूर दिए. परन्तु, इसके बावजूद केजीएफ़ चैप्टर २ को संजय दत्त की फिल्म नहीं कहा जा रहा. यह फिल्म अधीरा की उपस्थिति में भी रॉकी भाई की फिल्म है. संजय दत्त फिल्म शमशेरा में डाकू की क्रूर भूमिका कर रहे हैं. कुछ इसी तरह से, टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ भी अपने खल चरित्र के कारण मात खा जाती है. इस फिल्म में लैला की भूमिका नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने की है. परन्तु, लैला की भूमिका इतनी घटिया लिखी गई है कि खुद नवाज़ जैसा अभिनेता भी अपनी चमक खो बैठता है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धडाम हो जाती है.

कुछ बॉलीवुड की १५ मई २०२२

 


अब प्रभास की दिशा - सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी अ अनटोल्ड स्टोरी में धोनी की प्रमिका की भूमिका से बॉलीवुड में अपनी यात्रा प्रारंभ करने वाली दिशा पाटनी ने सलमान खान के साथ राधे की है. परन्तु, प्रभास के साथ फिल्म ने उनकी किस्मत के दरवाजे खोल दिए लगते है. वह प्रभास के नाग अश्विन निर्देशित प्रोजेक्ट के में शामिल कर ली गई. भारत की इस सुपर हीरो फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्क्रीन साझा कर रहे हैं. दिशा को इस फिल्म में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका के लिए लिया गया है. प्रभास की अखिल भारतीय फिल्म तेलूग, हिंदी, तमिल,कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित की जायेगी. बताते हैं कि अभी इस फिल्म में कई दूसरे कलाकार भी शामिल किये जायेंगे. यह फिल्म विशेष तकनीकी प्रभाव के कारण काफी बड़ी मानी जा रही है. इस फिल्म में एक्शन की भरमार होगी. कुंग फु, पारकर, आदि एक्शन देखने को मिलेंगे. यह एक्शन प्रभास के अतिरिक्त दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी कर रहे होंगे. इस फिल्म की शूटिंग आजकल हैदराबाद के रामोजी राव स्टूडियो में चल रही है. 





माधवन की राकेट्री - हिंदी दर्शकों के बीच माधवन के नाम से लोकप्रिय अभिनेता आर माधवन की वास्तविक कथानक पर फिल्म राकेट्री द नाम्बी इफ़ेक्ट का कांस फिल्म महोत्सव में वर्ल्ड प्रीमियर १९ मई की रात ९ बजे होगा. इस बारे में बताते हुए माधवन ने इन्स्टाग्राम पर लिखा-जब हमने यह यात्रा शुरू की थी तो इसकी कल्पना भी नहीं की थी। श्री नंबी नारायणन की कथा सुनाना ही एक मात्र उद्देश्य था..उस इच्छा ने हमें आप सभी के आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा से एक लंबा सफर तय किया है। इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नाम्बी नारायणन के जीवन पर इस फिल्म में माधवन ने वैज्ञानिक की भूमिका की है, जो खुद को जासूसी के आरोप से मुक्त कराने के लिए लम्बी अदालती लड़ाई लड़ा. इस प्रेरक कथा का निर्देशन स्वयं माधवन ने किया है. यह फिल्म तमिल, हिंदी और अंग्रेजी में १ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी. 




केजीएफ़ २ के कीर्तिमान - केजीएफ़२ की सफलता अभूतपूर्व है. कन्नड़ भाषा की यह फिल्म कन्नड़ के अतिरिक्त हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भषाओं में भी १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित की गई थी. इस के बाद, फिल्म ने नए नए कीर्तिमान स्थापित करने शुरू कर दिए. इस फिल्म का नया कीर्तिमान यह है कि यह फिल्म १६वे दिन ही पांच भाषाओं में से चार भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर शतक मार चुकी है. फिल्म ने हिंदी में सबसे ज्यादा ४४० करोड़, कन्नड़ में १८० करोड़, तेलुगु में १३० करोड़ और तमिल में ११० करोड़ का कारोबार कर चुकी है. इसका मलयालम संस्करण ५५ लाख की कमाई कर चुका है. अपनी रिलीज़ के बाद से ही, केजीएफ़ चैप्टर २, बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर है. यानि साथ रिलीज़ कोई भी फिल्म इस फिल्म को पछाड़ नहीं सकी है. 




डिजिटल पर करण की कॉफ़ी - अफवाह फैली हुई थी कि करण जोहर का लोकप्रिय शो कॉफ़ी विथ करण का ७ वा सीजन कभी प्रसारित नहीं होगा. परन्तु, अब इन अफवाहों को हवा में उड़ा दिया गया है. स्वयं करण जोहर ने एक लिखित बयान में यह साफ़ कर दिया है कि कॉफ़ी विथ करण का ७वा सीजन शीघ्र ही दर्शकों के सामने होगा. परन्तु, इस शो को इसके प्रशंसक दर्शक टीवी पर नहीं देख पायेंगे. इसके लिए उन्हें ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार का रुख करना होगा. बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों का कास्टिंग काउच करने वाला करण जोहर का यह शो हॉट स्टार पर जल्दी ही स्ट्रीम होने लगेगा. इससे से यह साफ हो गया है कि करण जोहर को देर चाहे हो गई हो, पर अंधेर नहीं हुआ है.




ब्रह्मास्त्र के साथ डिज्नी - भारत की पहली फंतासी ट्राइलॉजी फिल्म की पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र शिवा के बड़ी हिट फिल्म बनने में कोई संदेह नहीं रह गया है. पिछले दो तीन सालों से चर्चा में रहने वाले यह फिल्म अब ९ सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. अयान मुख़र्जी निर्देशित और रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाडिया, नागार्जुन और मौनी रॉय की भूमिका वाली इस फिल्म को हिंदी के अलावा तेलूग, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में भी प्रदर्शित की जाएगी. अब इस ट्राइलॉजी फिल्म को वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चरस ने अपने ग्लोबल रिलीज़ चार्ट में शामिल कर लिया है. इस प्रकार से यह फिल्म पूरे विश्व में वाल्ट डिज्नी द्वारा रिलीज़ की जाएगी. ऐसा पहली बार होगा कि कोई भारतीय फिल्म हॉलीवुड की फिल्मों के साथ हॉलीवुड के किसी स्टूडियोज द्वारा प्रदर्शित की जाएगी. डिज्नी २०२२ के चार्ट में थॉर लव एंड थंडर, ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर और अवतार द वे ऑफ़ वाटर भी शामिल हैं.

Friday 13 May 2022

सानवी सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने कैंसर पेशेंट्स के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान





सामाजिक कल्याण के लिए अग्रणी कार्य करने वाली संस्था  सानवी सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन   द्वारा कैंसर पीड़ितों के लिए फ़न फील्ड एंटरटेनमेंट कार्यक्रम का आयोजन टाटा कैंसर हॉस्पिटल में  किया गया। पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो रहा था इसलिए ईशा रावत  के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में २०० से अधिक कैंसर रोगियों को गीत संगीत प्रस्तुति और रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से मनोरंजन किया गया  . इस अवसर पर सानवी सोशल वेलफेयर की प्रमुख ईशा रावत , अभिनेत्री निहारिका रायजादा और टाटा हॉस्पिटल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे




 

इस कार्यक्रम का आयोजन सानवी सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा टाटा कैंसर हॉस्पिटल , लिटिल मोर और पूजा कास्टिंग के सहयोग से किया गया ।

 




इस अवसर पर ईशा रावत ने बताया की “हम एक लम्बे अंतराल के बाद कैंसर पीड़ितों  के  साथ इस कार्यक्रम करना बहुत अच्छा लगा । हमारा उद्देश्य ख़ुशियाँ बाँटना हैं ।सानवी सोशल वेलफेयर  ऑर्गेनाइजेशन  निरंतर विभिन्न सामाजिक कार्य के लिए प्रतिबद्ध हैं

 




सानवी सोशल वेलफेयर  ऑर्गेनाइजेशन  दूरदराज गांव में शिक्षा स्वास्थ्य सहित कई सामाजिक सरोकार के कार्यों में पिछले पांच वर्ष से अधिक समय से सक्रिय हैं 

परफेक्ट सूफी से प्रेरित गाने, पूरी तरह से जादुई रचनाये


 

 

हमारे बढ़ते वर्षों के साथ, हम संगीत के विभिन्न संस्करणों और विविधताओं की और अग्रसर है, जिन्होंने क्रमशः निम्नलिखित बनाए हैं। गीत की शैली जिससे हम निश्चित रूप से आकर्षित होते हैं या जो धुन हमारे दिमाग में बस जाती है, वह कुछ ऐसी है जो हमें संगीत के अनुभव से जोड़े रखती है।

 

 

 

संगीत जो हमारे दिलों से जुड़ता है और हमें भावनात्मक रूप से छूता है। संगीत हमारे भीतर ऊर्जा को पंप कर सकता है और साथ ही, यह हमारे कंपन को दूसरे चरण की ओर ले जाने की क्षमता रखता है।

 

 

 

संगीत की शैलियों की बात करें तो, ऐसा ही एक कोण सूफी-थीम वाले गीतों में हैं। इसके अलावा सूफी संगीत को भावपूर्ण माना जाता है जो मन में शांति और सकारात्मकता की भावना को आमंत्रित करता है। इसलिए यहां, हमने सर्वश्रेष्ठ सूफी गीतों को सूचीबद्ध किया है जो सक्रिय रूप से संगीत के आधुनिक स्पर्श को बनाए रखते हैं, जिसे फोटोफिट म्यूजिक जैसे संगीत लेबल द्वारा ध्यान केंद्रित किया जाता है, जिसे लोगों ने समय के साथ पसंद किया है।

 

 

 

जोगन - सबसे पहले हमारे पास श्री सुरेश भानुशाली और फोटोफिट म्यूजिक, द्वारा निर्मित यह गीत 'जोगन' है और मुजतबा अजीज नाजा की भावपूर्ण आवाज में गया है, जिन्होंने संगीत के साथ संरेखित गीत की सूफी और नरम आभा को खूबसूरती से बनाया है। मुजतबा अजीज नाजा ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत और बाजीराव मस्तानी जैसे अद्भुत गानों को अपनी आवाज दी है।





मुमताज़ अज़ीज़ नाज़ा द्वारा दिए गए गीतों के बारे में बात करते हुए भी एक तरह से भावनाओं का ढेर लगा दिया है जो प्यार का मंत्र है। म्यूजिक वीडियो अमित के शिवा द्वारा निर्देशित है, जिसमें निशांत सिंह मलखानी, सबा खान और विनीत कक्कड़ की भव्य और शाही थीम की कल्पना की गई है, जिन्होंने फोटोफिट म्यूजिक के बैनर तले जारी इस भावपूर्ण ट्रैक, जोगन में अपनी खुद की फ्लेयर जोड़ा है। फोटोफिट म्यूजिक, श्री राजीव जॉन सॉसन के नेतृत्व में इस अद्भुत परियोजना को अंजाम दिया है।

 

 

 



 

 

 

 

धोखा - लाइन के नीचे, अरिजीत सिंह की सबसे मधुर आवाज में 'धोखा' अभी तक शाही थीम के साथ समर्थित एक और संगीत वीडियो है। वह कारक जो संगीत और लय दोनों को एक साथ बांधता है, वह है गीत के अद्भुत बोल, जो विश्वासघात के विषय को प्रकट करते हैं। संगीत वीडियो में पार्थ समथान और खुशहाली कुमार हैं जिन्होंने गाने की आकर्षक थीम को खूबसूरती से सजोया है। मोहन वैराग के असाधारण निर्देशन से धोखा को दर्शकों का खूब प्यार मिला है।


 

 



 

 

माशाल्लाह - आगे हमारे पास सुरेश भानुशाली और फोटोफिट म्यूजिक द्वारा निर्मित एक गीत है, ‘माशाल्लाह’ जो एक सच्ची प्रेम कहानी को बिखेरता है जो बाधाओं को तोड़ता है क्योंकि वे अपने प्यार को एकजुट करते हैं। फोटोफिट म्यूजिक के गाने माशाल्लाह में एक अद्भुत सूफी स्पर्श है जो दर्शकों को इसके संगीत से बांधता है। फोटोफिट म्यूजिक के बैनर तले रिलीज हुई माशाल्लाह में वह प्रामाणिक स्पर्श है जो डी सनज की आवाज में प्यार के विषय को गले लगाता है। श्री राजीव जॉन सॉसन, फोटोफिट म्यूजिक के प्रमुख द्वारा करीबी ऑब्जरवेशन के साथ परियोजना आगे बढ़ी है। संगीत वीडियो में कंचन राय और डी संज़ हैं जिन्होंने इस गीत को और अधिक भावपूर्ण बनाने के लिए अपनी अदाकारी से गीत में बखूबी चित्रित किया है




 



 

 

 

जोधा - पिछले रिलीज को देखते हुए भावपूर्ण ट्रैक का उल्लेख करना निश्चित रूप से जरूरी है, यह गाना 'जोधा' सूफी संगीत की सही थीम को चिह्नित करता है, जिसे दर्शकों ने पिछले समय में पसंद किया है, यह गीत पंजाबी संगीत उद्योग अफसाना खान के एक आइकन द्वारा गाया गया है, उन्होंने श्री सुरेश भानुशाली और फोटोफिट म्यूजिक द्वारा निर्मित एक और अद्भुत पंजाबी ट्रैक 'कोका', के लिए भी अपनी आवाज दी है। मेल सिंगर जितेंद्र शाह ने ट्रैक को अपना खूबसूरत एंगल दिया है। संगीत में मौनी रॉय और एली गोनी की जोड़ी है। यह गीत दर्शकों को अपने आश्चर्यजनक सूफी कोण से बांधता है जो दर्शकों को चकित कर देता है।

 

 


 

 


 



तो ये कुछ सूफी गीत थे जिन्होंने संगीत उद्योग में एक अद्वितीय परिप्रेक्ष्य और सुरेश भानुशाली जैसे निर्माता, र फोटोफिट म्यूजिक ने ऐसे भावपूर्ण ट्रैक को पेश करने का प्रयास किया जो दर्शकों द्वारा पसंद किए गए अच्छे संगीत की प्रामाणिकता को बरकरार रखता है। 

Tuesday 10 May 2022

55 million views on Prithviraj Trailer in 24 Hours



The highly anticipated trailer of ‘Prithviraj’, YRF’s first ever historical starring the versatile actor Akshay Kumar and stunning Manushi Chhillar, has been trending worldwide since its release. Within just 24 hours of its grand launch event at YRF Studios in the presence of media and fans, the trailer has created a massive buzz and has galloped past 55+ million views across all three languages (Hindi, Tamil, Telugu) on YouTube and Facebook.



 

During the trailer launch event Akshay Kumar quoted, “I want everyone to watch the story of Samrat Prithviraj Chauhan. When I was narrated the film, I had goosebumps through the narration and immediately said yes to the project because the script blew me away. It is an outstanding script, a true find that brings together history, patriotism, portrayal of the values that we should live by and also tells a story of love that is extremely rare to find.”



 

Within few hours of the release, the trailer of the cinematic brilliance was trending at No. 1 on YouTube. It has been getting rave reviews, with some users calling it a blockbuster trailer and a potential ‘box office record breaker’.



 

PRITHVIRAJ based on the life and heroism of the mighty warrior Samrat Prithviraj Chauhan has superstar Akshay Kumar playing the titular role. The gorgeous Manushi Chhillar, who makes her debut with the film, is portraying the gorgeous princess Sanyogita – Prithviraj’s lady love.

 



The ensemble cast includes Sanjay Dutt and Sonu Sood, who play pivotal roles of Kaka Kanha and Chand Vardai respectively. Directed by Dr. Chandraprakash Dwivedi (Padma Shri), best known for directing the television epic Chanakya and the critically acclaimed film Pinjar, PRITHVIRAJ is set to release worldwide in cinemas on 3rd June 2022.


Monday 9 May 2022

Trailer of Akshay Kumar historical film Prithviraj.


 

Superstar Akshay Kumar’s next is Yash Raj Films’ first historical, Prithviraj, which is based on the life and valour of the fearless and mighty Samrat Prithviraj Chauhan. He is essaying the role of the legendary warrior who fought valiantly to protect India from the merciless invader Muhammad of Ghor. As Akshay unveils the trailer of the film today, he reveals his first reaction to the script of Prithviraj when it was narrated to him by Dr. Chandraprakash Dwivedi (Padma Shri). Catch the trailer of Prithviraj here : (LINK)

 

 

 

Akshay says, “I want everyone to watch the story of Samrat Prithviraj Chauhan. When I was narrated the film, I had goosebumps through the narration and immediately said yes to the project because the script blew me away. It is an outstanding script, a true find that brings together history, patriotism, portrayal of the values that we should live by and also tells a story of love that is extremely rare to find.”

 

 

 

He adds, “It has everything that I, as an audience, would go to the cinemas for and it also has huge scale that a historical like this deserves. I jumped at the opportunity because it is truly an honour for any actor to portray someone who has done so much for the India that we know.”

 

 

 

Akshay further adds, “As an actor, it is my privilege if I can bring such stories to life. Prithviraj is our labour of love. We have spent every second thinking about how authentically and how gloriously we can pay a tribute to the mighty king who stood for our nation and his countrymen till his last breath.”

 

 

 

Prithviraj has been directed by Dr. Chandraprakash Dwivedi, who is best known for directing the television epic Chanakya and the critically acclaimed film Pinjar. The ethereally gorgeous Manushi Chhillar plays the role of Samrat Prithviraj Chauhan’s beloved Sanyogita and her launch is definitely one of the most awaited debuts of 2022. The film is set to release on June 3 in Hindi, Tamil and Telugu.