Wednesday 7 September 2022

#Brahmastra Part 1 Shiva से कुछ चित्र

 








Monday 5 September 2022

काजल अगरवाल की फिल्म बबली बाउंसर का ट्रेलर


 

"लोग इसे मिडास टच कहते हैं’, अमित सियाल



महारानी २. 0  की भारी सफलता के बाद अमित सियाल अभिनीत जमतारा का अगला सीजन २३  सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है। ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी प्रतिभा का परिचय देने वाले अमित सियाल इनसाइड एज, मिर्जापुर, जमतारा , अ  सिंपल मर्डर, काठमांडू कनेक्शन और महारानी में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके है ।

 

हमने उनसे जमतारा  २. 0 की कहानी के बारे में सवाल किया और आने वाले सीज़न में इतने लोकप्रिय ब्रजेश भान के साथ क्या चल रहा है यह जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा  "मजा खराब न होने दें", सबसे दिलचस्प बात यह है कि दुविधा  जमतारा में एक राजनेता की भूमिका निभाने की नहीं थी क्योंकि मैं महारानी में भी मैं हूं बल्कि  इसे जीतने का एकमात्र तरीका ब्रजेश भान के साथ रहना था, न कि केवल राजनेता ब्रजेश भान या अभिनेता अमित सियाल। और उसके बाद ही आप पहले के कार्य को दोहराने की सभी संभावनाओं को मिटा सकते हैं।"

 

जमतारा २ .0 का बेहद ट्रेलर अब जारी हो गया है। सीरीज  राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सौमेंद्र पाधी द्वारा निर्देशित और त्रिशांत श्रीवास्तव द्वारा लिखित है। यह सीरीज एक बार फिर अपने दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाएगी, जहां युवाओं के उत्साह का शोषण किया जाता है चोर और फ्रॉड के लिए एक प्रमुख कौशल के रूप में।

 

इस बारे में हंसते हुए कहते है अमित, “कोई भी रचनात्मक प्रक्रिया जैसे जमतारा  सामूहिक अनुभव और सैकड़ों लोगों के अविश्वसनीय प्रयासों का उत्पाद है। तो एक बार फिर, हमारी सामूहिक ऊर्जा के साथ, हम जल्द ही आपकी स्क्रीन पर आ रहे हैं और इसे हिला देंगे। और पिछले सीज़न के समान उससे अधिक प्यार की छह रखते है हम ।“

 

जमतारा २ .0 के बाद अमित के पास कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स है , जिसमें 'कला' के लिए विशेष उल्लेख है, जो १९३०  में संगीत और उसके आसपास के नाटक पर आधारित है। "फिल्म की निर्देशक अन्विता दत्त और कास्टिंग बे के लिए धन्यवाद, जिन्होंने हमें एक-दूसरे से मिलवाया, मैं कभी भी हैंडसम  नहीं दिखा  पर इन सबने मिलके संभव किया।“

 

अमित का मानना है कि उनकी अब तक की जिंदगी जादू के अलावा और कुछ नहीं रही है,  "एक अभिनेता और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते रहने के लिए मैं अपने दर्शकों का ऋणी हूं। जब मेरे शिल्प की बात आती है तो वे मुझे कभी भी धर्मनिष्ठा नहीं छोड़ने की ताकत देते हैं। मैं वास्तव में उनका मनोरंजन करना चाहता हूं। सबसे अच्छा होने के नाते कोई दिलचस्पी नहीं है, बेहतर होता है ।“

आर बाल्की की साइको-थ्रिलर 'चुप' का ट्रेलर रिलीज

 


आर. बाल्की की फिल्म चुप रहस्यमय फिल्म से लेकर फिल्म में अमिताभ बच्चन के द्वारा मौलिक धुन बनाने तक के समाचार ने प्रशंसकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर दी है। इसे देखते हुए फिल्म के निर्माताओं ने दर्शकों के लिए ५ सितंबर को फिल्म का ट्रेलर बिग बी के हाथों जारी किया।




इस अवसर पर फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका निभाने वाले सनी देओल ने कहा, “यह एक बहुत ही रोमांचकारी कहानी है। यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक बहुत ही दिलचस्प शूट था। इस कहानी के लिए बाल्की विजन इतना स्पष्ट था कि शूटिंग के दौरान ही फिल्म की अपनी गति बन चुकी थी।




एक कलाकार की भूमिका कर रहे दुलकर सलमान ने कहा, "मैंने अपने करियर में अलग-अलग फिल्में की हैं, हालांकि यह वास्तव में किरदार और इसकी कहानी के मामले में इसे पूरी तरह से प्रभावित करती है। ऐसा लगता है कि आप किसी के आंतरिक कामकाज को देख रहे हैं. जो किरदार मैं निभा रहा हूं वह विशेष रूप से अनूठा है इसलिए यह मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव था।




निर्देशक आर बाल्कि ने कहा, “कहानी के लिए मेरे पास यह विचार बहुत पहले से था. मुझे नहीं पता कि मैंने इसे लिखने और स्क्रीन पर लाने में इतना समय क्यों लगाया। यह एक वास्तविक थ्रिलर है जो आपको एक कलाकार के मानस और एक कातिल के निर्माण का गवाह बनाती है। यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे मैं अपने दिल से प्यार करता हूं और मुझे इसे दुनिया के साथ साझा करने पर बहुत गर्व है।"




सनी देओल,दुलकर सलमान और पूजा भट्ट अभिनित फिल्म 'चुप' आर बाल्की द्वारा निर्देशित और राकेश झुनझुनवाला, अनिल नायडू, डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) और गौरी शिंदे द्वारा निर्मित है। मूल कहानी आर बाल्की की है, पटकथा और संवाद आर बाल्की, समीक्षक से लेखक बने राजा सेन और ऋषि विरमानी द्वारा सह-लिखित हैं।




जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियोज) फिल्म प्रस्तुत करते हैं और पेन मरुधर द्वारा पूरे इंडिया में  फिल्म वितरित की जाएगी। फोटोग्राफी के निदेशक विशाल सिन्हा हैं और संगीत निर्देशक एस डी बर्मन, अमित त्रिवेदी, स्नेहा खानवलकर और अमन पंत हैं। साहिर लुधियानवी, कैफ़ी आज़मी, स्वानंद किरकिरे के गीत है। प्रणब कपाड़िया और अनिरुद्ध शर्मा फिल्म के सह-निर्माता हैं।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan - शीर्षक घोषणा

Sunday 4 September 2022

राष्ट्रीय सहारा ०४ सितम्बर २०२२

 



कुछ बॉलीवुड की ०४ सितम्बर २०२२

अब हिंदी में सीता रामम - दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की तेलुगु फिल्म सीता रामम एक ऎसी क्लासिक प्रेम कहानी है, जिसमें एक्शन की खुराक भी है. यह फिल्म ५ अगस्त को तेलुगु और तमिल भाषा में प्रदर्शित की गई थी. इस संगीतमय प्रेम कथा फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने एक स्वर से सराहा था. परिणामस्वरूप फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी. इसे देखते हुए और ११ अगस्त को हिंदी में डब कर प्रदर्शित की गई तेलुगु फिल्म कार्तिकेय २ को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता ने, फिल्म सीता रामम के निर्माताओं ने अपने फिल्म को भी हिंदी में डब कर प्रदर्शित करने का मन बनाया है. अब यह फिल्म २ सितंबर को हिंदी-भाषी दर्शकों के बीच भी  रिलीज़ होने जा रही है। हनु राघवपुडी निर्देशित फिल्म सीता रामम इस तथ्य को दर्शाती है कि मानवता युद्ध, देश की सीमाओं और धर्म से अधिक मायने रखती है। फिल्म में दक्षिण की सनसनी रश्मिका पुष्पा मंदाना के साथ दुलकर सलमान और बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री मृणाल ठाकुर महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म के हिंदी संस्करण को पेन स्टूडियोज के डॉ. जयंतीलाल गाड़ा और फिल्म निर्माता स्वप्ना सिनेमाघरों में ला रहे हैं।




अब सत्यप्रेम की कथा - बॉलीवुड के फिल्म निर्माता, चाहे किसी धर्म से हों, हिन्दू देवी देवताओं के नामों को लेकर अपनी घटिया फिल्म की घोषणा करने का दुस्साहस दिखाने से नहीं चूकते. ऐसी ही एक फिल्म सत्यनारायण की प्रेम कथा शीर्षक के साथ फिल्म निर्माता @sajidnadiadwala ने घोषित की थी. स्वाभाविक रूप से कार्तिक आर्यन और किअरा अडवाणी अभिनीत इस फिल्म के शीर्षक पर सुगबुगाहट शुरू हो जाती. उधर अक्षय कुमार अपनी हिन्दुफोबिक फिल्मों और टाइटल के कारण बॉक्स ऑफिस पर मार खाते जा रहे थे. इस से घबरा कर निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सत्यनारायण की प्रेमकथा को सत्यप्रेम की कथा कर दिया. दिलचस्प बात यह थी कि साजिद ने इसकी घोषणा स्वयं न कर, फिल्म के निर्देशक समीर विद्वांस से करवाई.




क्यों बंटा भाईजान ! - बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को इस साल इंडस्ट्री में ३४ साल हो गए. उनकी पहली फिल्म फारूक शेख और रेखा पर केंद्रित पारिवारिक फिल्म बीवी हो तो ऐसी थी. सलमान खान के करियर को ऊंचाई दी सूरज बडजात्या की फिल्म मैंने प्यार किया ने. इस फिल्म के बाद, सलमान खान ने मुड़ कर नहीं देखा. अलबत्ता, वह वांटेड फिल्म से आज के विश्वसनीय सलमान खान बन गए. पर पिछली दो फिल्मों राधे योर मोस्ट वांटेड भाई और अंतिम द लास्ट ट्रुथ की असफलता ने सलमान खान के विश्वास को डगमगा दिया लगता है. तभी तो वह अपनी आगामी फिल्म के शीर्षक को तय नहीं कर पा रहे है. इस साल दिसम्बर में प्रदर्शित होने जा रही उनकी फिल्म की शूटिंग कभी ईद कभी दिवाली टाइटल के साथ शुरू हुई थी. कोरोना महामारी के करण इस फिल्म की शूटिंग में रुकावट आई. तभी यह खबर आई कि कभी ईद कभी दिवाली को अब भाईजान कहा जायेगा. भाईजान टाइटल, सलमान खान पर फिट लगता था, क्योंकि इंडस्ट्री में लोग उन्हें भाईजान ही कहते है. वह फिल्म में आयुष शर्मा और जहीर इकबाल के भाईजान बने थे. पर जल्द ही भाईजान के इन दोनों भाइयों को फिल्म से बाहर कर देने की खबरें आई. इस बीच सोशल मीडिया पर बायकाट अला फिल्म बायकाट फलां फिल्म का ट्रेंड चल निकला. यह ट्रेंड बॉलीवुड के खान अभिनेताओं के भारत में दम घुटता है जैसे बयानो के कारण वायरल हो रहे थे. इससे सलमान खान घबडा गए लगते है. खबर है कि उनकी दिसम्बर में प्रदर्शित होने वाली फिल्म न तो कभी ईद कभी दिवाली होगी, न ही भाईजान. बल्कि भाईजान को भाई और जान के दो टुकड़ों में बाँट कर शीर्षक को किसी का भाई किसी की जान बना दिया गया है. क्या इस शीर्षक से बॉलीवुड के भाई सलमान खान की फिल्म में जान आ गयी है? ऐसा लगता तो नहीं है.




पठान का भाड़े का हत्यारा जॉन अब्राहम - यशराज फिल्म्स में विलेन का समय आ गया है. विगत सप्ताह पठान के विलेन का सप्ताह था. शाहरुख़ खान की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म पठान में जॉन अब्राहम, विलेन की भूमिका कर रहे है. वह एक भाड़े के हत्यारे की भूमिका कर रहे है. यानि हॉलीवुड के शूटर या असैसिन जैसी कुछ. पठान के २५ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा फिल्म में जॉन अब्राहम के चरित्र का फर्स्ट लुक पोस्टर हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु और तमिल भाषा में जारी कर की गई. यह फिल्म तीन भारतीय भाषाओँ में प्रदर्शित की जा रही है. कभी यशराज फिल्म्स में विलेन केन्द्रित फिल्मों ने धूम मचाई थी. इस बैनर की फिल्म धूम (२००४) के विलेन हीरो कबीर जॉन अब्राहम ही थे. छोटे बजट की फिल्म को बड़ी सफलता मिली. इसके बाद, वायआरएफ ने धूम सीरीज में दो अन्य फ़िल्में हृथिक रोशन और आमिर खान को विलेन बना कर बनाई. यह तीनों फिल्में सफल हुई. आज जब पठान के विलेन का स्वागत किया जा रहा है, क्या जॉन अब्राहम के पठान विलेन की एक बार फिर धूम मचेगी? क्योंकि, पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का मानना है कि विलेन को हीरो से बड़ा नहीं तो हीरो की तरह बड़ा तो होना ही चाहिए.




हड्डी की महिला नवाज़ुद्दीन ! - अपने उत्तर प्रदेश के अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपना जलवा बॉलीवुड में स्थापित कर लिया है. वह हिंदी फिल्मों में नायक, खलनायक और चरित्रनायक, सभी बन चुके है. अब वह शायद नायिका बन कर आ रहे है. आपको भी ऎसी गलतफहमी इस चित्र को देख कर हो सकती है. यह चित्र फिल्म हड्डी का है. यह एक नाटकीय बदला फिल्म है. फिल्म में प्रमुख भूमिका नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कर रहे है. वह एक ऐसे व्यक्ति बने है, जो अपना बदला पूरा करता है. इसी फिल्म के एक दृश्य में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने स्त्री वेश धरा है. जब उनका यह चित्र सोशल मीडिया पर सामने आया तो काफी लोग इसे कपिल शर्मा शो की जोर जोर से हंसाने वाली जज अर्चना पूरण सिंह समझ बैठे. जब चेहरा समझ में आया तो मजेदार स्थिति बन गई. इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट ऑफ़ मीम बनने लगे. उनके इस लुक को अर्चना पूरण सिंह के लिए चुनौती बताया जाने लगा. इस पर अर्चना पूरण सिंह ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे अपने केश विन्यास की सफलता बताया. उन्होने इसे अपना सौभाग्य बताया कि किसी भी कारण से उनकी तुलना नवाज़ जैसे एक्टर से की जा रही है. निर्माता जी स्टूडियोज, संजय साहा और राधिका नंदा की फिल्म हड्डी की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा कर रहे है. 




एक आर्टिस्ट का चुप - निर्देशक आर बल्कि ने लगभग चुप'चाप अपनी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट को पूरा कर लिया है. इस फिल्म पूरी हो जाने का पता, फिल्म के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा के समय चलता है. यह फिल्म २३ सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित हो रही है. यानि विक्रम वेधा और पोंनियिन सेल्वेन १ से एक हफ्ता पहले. इस फिल्म की खासियत फिल्म की अनोखी स्टार कास्ट है. फिल्म में मलयाली फिल्मों के सुपरस्टार दुलकर सलमान बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल के सामने है. इस फिल्म में पूजा भट्ट और श्रेया धन्वन्तरी की भूमिकाएं भी हैं. बल्कि ने इस फिल्म का टीज़र जारी करते हुए बताया कि उनकी फिल्म गुरुदत्त और उनकी फिल्म कागज के फूल से प्रेरित है कि कैसे एक आर्टिस्ट गलत आलोचना का शिकार हो जाता है. इस फिल्म को ऋषि विरमानी और राजा सेन के साथ स्वयं आर बल्कि ने लिखा है.

बॉलीवुड के सुपर हीरो : अशोक कुमार से विकी कौशल तक



फिल्म निर्माता कंपनी स्टार स्टूडियोज की साँसे रुकी होंगी. डिज्नी से ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स का अधिग्रहण करने के बाद
, स्टार स्टूडियोज की पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा प्रदर्शित होने जा रही है. यह फिल्म बड़े बजट की बड़े सितारों वाली फिल्म है. फिल्म का बजट ३०० करोड़ के लगभग बताया जा रहा है. इस फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह माने जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन और बादशाह शाहरुख़ खान है तो तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन भी, बॉलीवुड की युवा रोमांटिक जोड़ी रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के साथ है. अयान मुख़र्जी और करण जोहर के लिए यह परीक्षा की घडी है और जीवन मरण का प्रश्न भी. स्वभाविक है कि आज के माहौल में जबकि लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन एक महीने से कम समय पहले बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. स्वभाविक है कि स्टार स्टूडियोज के सामने आमिर खान के प्रोडक्शन और वायाकॉम १८ का खट्टा उदाहरण नवीनतम है.



चिंता का ब्रह्मास्त्र ! - क्या आमिर खान, करीना कपूर और नाग तथा अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की बड़ी असफलता रणबीर कपूर, अलिया भट्ट और नागार्जुन को चितित कर रही होगी? बिलकुल, इस फिल्म से जुड़े सभी लोग चिंतित होंगे. अन्य दूसरे फिल्म निर्माता भी चिंतित होंगे. क्योंकि, ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा का भविष्य भारतीय सुपर हीरो विशेष रूप से बॉलीवुड के सुपर हीरो का भविष्य तय करेगा. अगर शिवा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी तो दूसरी और तीसरी ब्रह्मास्त्र फ़िल्में नहीं बनेंगी. कुछ प्रीप्रोडक्शन में फ़िल्में भी डब्बा बंद हो जायेंगी. क्योंकि, बॉलीवुड के सुपर हीरो को हिंदी फिल्म दर्शको ने कोई बहुत महत्त्व नहीं दिया है.




मिस्टर इंडिया से पहले मिस्टर एक्स - हालाँकि, भारतीय सुपर हीरो की बात निकलती है तो सभी के मस्तिष्क में शेखर कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया (१९८७) का नाम याद आ जाता है. परन्तु, अनिल कपूर और श्रीदेवी की इस हिट फिल्म से पहले भी रुपहले परदे पर सुपर हीरो आया है. अशोक कुमार और नलिनी जयवंत अभिनीत फिल्म मिस्टर एक्स (१९५७) भी मानवेत्तर शक्ति रखने वाले व्यक्ति की कहानी थी. इसके सात साल बाद, उनके छोटे भाई किशोर कुमार भी कुमकुम के साथ फिल्म मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (१९६४) में मानवेतर शक्ति रखने वाले नायक बने थे. फिल्म रिटर्न ऑफ़ सुपरमैन (१९६०) में पी जयराज अपनी मानवेतर शक्तियों से पुलिस की मदद करने वाले व्यक्ति की भूमिका कर रहे थे, जिसे एक शातिर अपराधी एक अपराध में फंसा देता है.




कोई ट्रेंड नहीं- इन फिल्मों को, उस समय की दृष्टि से अपवाद मान ले और बात मिस्टर इंडिया से करें तो भी सुपर हीरो ट्रेंड सफल होता नजर नहीं आता है. हालाँकि, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली थी. इसके बावजूद मिस्टर इंडिया की सीक्वल फिल्म नहीं बनी. शेखर कपूर को अपनी विज्ञानं फंतासी फिल्म टाइम मशीन को डब्बा बंद करना पड़ा. क्योंकि, इसी समय बनाई गई पुनीत इस्सर की सुपर हीरो भूमिका वाली धर्मेन्द्र, अशोक कुमार, शक्ति कपूर, उर्मिला भट्ट, आदि की फिल्म सुपरमैन, जैकी श्रॉफ की फिल्म शिवा का इन्साफ, अमिताभ बच्चन की तूफ़ान और अजूबा बॉक्स ऑफिस पर कोई तूफ़ान नहीं बरपा सकी तथा बॉक्स ऑफिस पर अजूबा साबित हुई.




नागिन की शक्ति - देखा जाए तो मानवेतर शक्तियां नाग या नागिन होने के कारण भी मिली. यह ट्रेंड श्रीदेवी कि नागिन भूमिका वाली फिल्म नगीना से बना, जिसमे श्रीदेवी इच्छाधारी नागिन बनी थी. हालाँकि, इससे काफी पहले राजकुमार कोहली नागिन (१९७६) फिल्म में इच्छाधारी नागिन के बदले को दिखा चुके थे. दूसरी फिल्म निगाहें को उतनी सफलता नहीं मिल सकी. यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि इस दौरान, सुपरहिट फिल्म राम तेरी गंगा मैली की मन्दाकिनी और राजीव कपूर की जोड़ी की अभिनीत फिल्म नाग नागिन (१९८९) बुरी तरह से फ्लॉप हुई. इसके अलावा, महाभारत के कृष्ण नितीश भरद्वाज की नाग नागिन फिल्म नाचे नागिन गली गली, रेखा और जीतेंद्र की फिल्म शेषनाग, आमिर खान और जूही चावला की तुम मेरे हो, पूजा बेदी और कुनाल गोस्वामी की फिल्म विषकन्या (१९९१), नागिन (१९७६) की सफलता दोहराने के ख्याल से बनाई गई राजकुमार कोहली की फिल्म जानी दुश्मन भी बुरी तरह से असफल फिल्मों में शामिल हुई. इस कड़ी में जैकी श्रॉफ और नीलम की दूध का कर्ज की असफलता भी उल्लेखनीय है.




कई हीरो लम्बी कड़ी - सुपर हीरो फिल्मों की असफलता की कड़ी बड़ी लम्बी है. इस कड़ी में रा वन के शाहरुख खान, द लीजेंड ऑफ़ द्रोण के अभिषेक बच्चन, मिस्टर एक्स के इमरान हाश्मी, अ फ्लाइंग जट्ट के टाइगर श्रॉफ, भावेश जोशी सुपर हीरो के हर्षवर्द्धन कपूर, मर्द को दर्द नहीं होता के अभिमन्यु दासानी, आदि उल्लेखनीय नाम और फिल्में है. बॉलीवुड सुपर हीरो को सफलता दिलाने की बात करें तो यहाँ हृथिक रोशन का नाम याद आता है. वह पहली बार फिल्म कोई मिल गया में सुपर पॉवर रखने वाले रोहित की भूमिका में सफलता के झंडे गाड़ पाने में सफल हुए. हृतिक रोशन ने इस सफलता को कृष और कृष ३ में भी बनाए रखा. अब उनके कृष ४ में भी सुपर हीरो की भूमिका करने का समाचार है.




कृष बनाम शिवा ! - हृतिक रोशन की कृष ट्राइलॉजी की सफलता के दृष्टिगत यह प्रश्न स्वभाविक है कि रणबीर कपूर क्यों नहीं सुपर हीरो शिवा के रूप में सफल हो सकते ? सवाल स्वाभाविक है. उत्तर ९ सितम्बर को मिलेगा. उसी समय यह अनुमान लगाया जा सकेगा कि क्या भ्रह्मस्त्र २ और ब्रह्मास्त्र ३ बनेंगी? ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी ही नहीं, दूसरी ट्राइलॉजी का भविष्य भी दांव पर लगा हुआ है. कभी टीवी पर सुपर हीरो शक्तिमान बन का छा जाने वाले मुकेश खन्ना सुपर हीरो शक्तिमान पर ट्राइलॉजी बनाने की घोषणा कर चुके है. निर्माता निखिल द्विवेदी श्रद्धा कपूर को नागिन बना कर नागिन ट्राइलॉजी बनाने की घोषणा कर चुके है. विक्की कौशल की फिल्म इममोर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा के निर्माण की गति पहले से ही मंद है. इसके अलावा पिछले दिनों जॉन अब्राहम के रक्षक और कैटरीना कैफ के सुपर सोल्जर फिल्म में सुपर हीरो भूमिका करने के समाचार थे. अब इनमे से कितनी फ़िल्में बनेंगी या कितनी नई फिल्मे घोषित होंगी, इसका पता तो ९ सितम्बर के बाद ही चलेगा. 

Sunday 28 August 2022

राष्ट्रीय सहारा २८ अगस्त २०२२



 

सितम्बर में ब्रह्मास्त्र और फिर अवतार !

अगस्त में बॉलीवुड की छीछालेदर होने के बाद, अब सितम्बर का महीना जीवन मरण का प्रश्न हल करने जा रहा है. सचमुच बॉलीवुड के लिए यह परीक्षा की घडी है या यह कहिये कि दर्शकों के निर्णय की प्रतीक्षा है. क्योंकि, सितम्बर में ब्रह्मास्त्र के अचूक साबित न होने के बाद, विक्रम वेधा का हथियार कितना कारगर साबित होगा, शर्तिया नहीं कहा जा सकता. क्योंकि, दक्षिण का चोल साम्राज्य चढ़ाई करने आ रहा है.



दक्षिण का जलवा- अगस्त में, जबकि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन, दर्शकों द्वारा बॉक्स ऑफिस से बंधन मुक्त कर दी गई थी, उस समय कार्तिकेय २ की कृष्ण महिमा दर्शकों द्वारा गाई जा रही थी. जहाँ, लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन के शो दिनों दिन निरस्त किये जा रहे थे, परदे घटाए जा रहे थे, वही तेलुगु फिल्म कार्तिकेय २ का हिंदी संस्करण हर दिन बढ़ते शो और पर्दों के साथ, सिंगल डिजिट से शुरुआत कर डबल डिजिट में पहुँच गया था. जब लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन ५० करोड़ तक पहुंचते पहुंचते हांफ गई थी, वही कार्तिकेय २ ने शतक जमाने में कोई देर नहीं की. इससे साबित हो गया कि फिल्म की कहानी और कहने में दम हो तो फिल्म चाहे किसी भाषा की हो, हिंदी दर्शक उसे हाथोंहाथ लेगा.




नई अग्नि परीक्षा ! - अब, अगस्त की परीक्षा में असफल होने के पश्चात् बॉलीवुड को नई अग्निपरीक्षा से गुजरना है. हालाँकि, जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, तेलुगु फिल्मों के युवा सितारों में से एक विजय देवेराकोंडा की एक्शन फिल्म लाइगर, २५ अगस्त को प्रदर्शित हो चुकी होगी. इस लेख को पढ़ते पढ़ते दर्शक यह जान चुके होंगे कि लाइगर साला क्रॉस ब्रीड बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिला रही है! इस फिल्म का करण जोहर के लिए महत्त्व है. क्योंकि, उन्होंने फिल्म में पैसा लगा रखा है. हालाँकि, वह लाइगर से बहुत बाद में जुड़े. पर फिल्म से उनकी नीपो कन्या अनन्या पांडे विजय की नायिका के रूप में शामिल की जा चुकी थी. अगर फिल्म लाइगर की ओपनिंग डबल डिजिट में नहीं होती और फिल्म में दम नजर नहीं आती तो करण जोहर को आर्थिक नुकसान तो होगा. पर विजय का अखिल भारतीय अभिनेता बनने का ख्वाब टूट जायेगा. अनन्या पांडे को भी शायद स्क्रैच से शुरुआत करनी पड़े या उनका करियर खतरे में पड़ जाए.




ब्रह्मास्त्र का अस्त्र - अब आते है सितम्बर की बात करते है. सितम्बर के महीने में, अक्षय कुमार ओटीटी पर अपनी कठपुतली नचाते दिखाई देंगे. इस फिल्म को ओटीटी पर दर्शक मिलने या न मिलने से अक्षय कुमार को फर्क पड़ सकता है. परन्तु, बॉलीवुड को फर्क पड़ेगा ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा की सफलता या असफलता से. निर्देशक अयान मुख़र्जी की फंतासी फिल्म बीरबल की खिचड़ी की तरह सालों से बन रही है. यह फिल्म जब शुरू हुई, तब रणबीर कपूर किसी अलिया भट्ट के प्यार में पड़े नहीं थे. परन्तु, अब जबकि यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है, वह अलिया भट्ट से एक बच्चे के पिता बनने जा रहे है. उन्हें जितनी प्रसन्नता अपने बच्चे के आने की होगी, उससे कहीं ज्यादा चिंता ब्रह्मास्त्र को बॉक्स ऑफिस पर दर्शको की प्रतिक्रिया की होगी. क्योंकि उनको फिल्म शमशेरा के बुरी तरह से फ्लॉप हो जाने के बाद, ब्रह्मास्त्र के बड़ी हिट होने की सख्त जरूरत है. पर करेला में नीम चढ़ा यह है कि फिल्म की नायिका और उनकी पत्नी आलिया भट्ट कह चुकी है कि अगर मेरी शक्ल पसंद नहीं तो मुझे मत देखना. यानि वह दर्शकों को फिल्म न देखने की चुनौती दे चुकी है. अगर यह चुनौती दर्शकों ने स्वीकार कर ली तो ! इसका जवाब रणबीर कपूर के अलावा करण जोहर और अयान मुख़र्जी भी देना या सुनना नहीं चाहेंगे.




फिर अवतार - ब्रह्मास्त्र के बाद, सितम्बर में सरोज का रिश्ता, जहाँ चार यार, मिडिल क्लास लव, मोदी जी की बेटी, लव यू लोकतंत्र, सिया, मत्तो की सायकिल, धोखा राउंड द कार्नर और प्रेम गीत ३ भी प्रदर्शित हो रही है. प्रेम गीत ३ एक भारत नेपाल सहकार हिंदी फिल्म है. धोखा राउंड द कार्नर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. इन सबके बीच विशेष हो सकती है, जेम्स कैमरून की २००९ में प्रदर्शित विज्ञान फंतासी फिल्म अवतार का पुनर्प्रदर्शन. यह फिल्म उच्च तकनीक के साथ फिर इसलिए प्रदर्शित की जा रही है ताकि दर्शक इस फिल्म से २००९ को याद करें और १६ दिसम्बर को अवतार २ के प्रदर्शित होने की प्रतीक्षा करें.




तमिल कन्धों पर सैफ-हृथिक - परन्तु, सितम्बर का अंतिम शुक्रवार चुनौतीपूर्ण होगा. इस दिन, दक्षिण के कंधे पर सवार बॉलीवुड के दो सितारों हृथिक रोशन और सैफ अली खान की थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा. इस फिल्म में हृथिक रोशन एक गैंगस्टर वेधा की भूमिका कर रहे है, जबकि, सैफ अली खान पुलिस अधिकारी विक्रम बने है. यह फिल्म तमिल हिट विक्रम वेधा का रीमेक है. यह दोनों एक्टर विजय सेतुपति और माधवन वाली भूमिकाएं कर रहे है. दिलचस्प तथ्य यह है कि हिंदी रीमेक का न्रिदेशन मूल तमिल फिल्म की निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री ही कर रहे है. तमिल फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी. लेकिन, क्या विक्रम और वेताल की कहानी और परिणाम की शक्ल में लिखी गई इस कहानी को हिंदी दर्शक भी पसंद करेगा ? सवाल १०० टके का है. क्या होगा दर्शकों का जवाब ?




चोल साम्राज्य का आक्रमण - दर्शकों का यह जवाब इस वजह से भी ख़ास है कि ३० सितम्बर को ही मणिरत्नम निर्देशित दक्षिण के प्राचीन चोल साम्राज्य के वैभव, संकट और युद्ध को दर्शाने वाली तमिल फिल्म पोंनियिन सेल्वेन १ का हिंदी संस्करण भी प्रदर्शित होने जा रहा है. इस फिल्म में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी दोहरी भूमिकाओं के कारण बड़ा आकर्षण है. फिल्म मे दक्षिण से चियान विक्रम, प्रकाश राज, कार्ति, तृषा कृष्णन, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी, आदि प्रतिष्ठित अभिनेता अभिनेत्रियाँ दक्षिण के ऐतिहासिक चरित्रों को अपने सशक्त अभिनय से सजीव कर रहे है. इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है. जिस प्रकार से दक्षिण की फिल्मो को हिंदी दर्शक पसंद कर रहा है, उससे कोई शक नहीं अगर पोंनियिन सेल्वेन १ का हिंदी संसकरण दर्शकों को पसंद आ जाए. 




क्या होगा ? - पर सवाल फिर वही है. तेरा क्या होगा बॉलीवुड ! सितम्बर में हिंदी बेल्ट का ट्रेड दक्षिण के कन्धों पर सवार है. लाइगर में तेलुगु सितारे विजय देवेराकोंडा और निर्देशक पुरी जगन्नाथ का साथ करण जोहर को मिला है. वैसे ही, ब्रह्मास्त्र में भी नागार्जुन और तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम संवाद सहयोगी की भूमिका निबाह सकते है. विक्रम वेधा तो पूरी तरह से तमिल बैसाखी पर खडी हुई है. यह बैसाखी ज़रा असंतुलित हुई, हृतिक रोशन और सैफ अली खान का औंधे मुंह गिरना निश्चित है. सैफ अली खान तो अपनी बयानबाजी से पहले ही निशाने पर है. पर हृथिक ने लाल सिंह चड्डा को देखने की सिफारिश कर, उड़ता तीर अपने सीने पर ले लेने वाला काम किया है. क्या होगा ? प्रतीक्षा करते है सितम्बर की. 

कुछ बॉलीवुड की २८ अगस्त २०२२

धनुष की फिल्म के पचास करोड़ - जहाँ एक तरफ, बॉलीवुड के दो बड़े सितारों अक्षय कुमार और आमिर खान की ११ अगस्त को प्रदर्शित फिल्में रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्डा, लाइफटाइम कलेक्शन ५० करोड़ के आसपास झूल रही हैं, वही तमिल फिल्म सुपरस्टार धनुष की पारिवारिक फिल्म तिरुचित्राम्बलम ने १८ अगस्त को प्रदर्शित हो कर, रिलीज़ के चार दिनों में ही वर्ल्डवाइड ५० करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. एक सीधे सादे व्यक्ति को तीन लड़कियों द्वारा ठुकराए जाने के कथानक पर ड्रामा फिल्म दर्शकों के सीधा दिलों पर उतर चुकी है. इस फिल्म में धनुष का साथ नित्या मेनन, प्रिय भवानीशंकर, भारतीराजा और प्रकाशराज दे रहे है. इस फिल्म के धनुष के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने की उम्मीद की जा रही है. स्पष्ट है कि सामग्री अच्छी हो तो दर्शक फिल्म देखने जाएगा ही. यह धनुष के साथ रान्झाना और अतरंगी रे बनाने वाले रक्षा बधन के निर्देशक आनंद एल राय के लिए भी एक सबक है.




अक्षय कुमार से टकरायेंगे अरशद वारसी! - लेखक निर्देशक सुभाष कपूर की कोर्ट ड्रामा कॉमेडी फिल्म जॉली एलएलबी (२०१३) में अरशद वारसी, बोमन इरानी और सौरभ शुक्ल की तिकड़ी ने धमाल मचा दिया था. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. लेकिन, जब चार साल बाद, इस फिल्म का सीक्वल जॉली एलएलबी २ रिलीज़ हुई तो इससे अरशद वारसी बाहर थे. बोमन ईरानी भी नहीं थे. पर अक्षय कुमार के जॉली के साथ जज सौरभ शुक्ला की मजेदार नोंकझोंक थी. अरशद वारसी को सीक्वल से बाहर किया जाना अच्छा नहीं लगा था. पर अब निश्चित ही वह खुश होंगे. अब जो तीसरी जॉली बनने वाली है, उसमे एक जॉली नहीं दो दो जॉली है. अधिवक्ता जगदीश्वर मिश्र से जगदीश त्यागी उर्फ़ जॉली टकरायेंगे. इस टकराव को सुभाष कपूर मजेदार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. दर्शक भी आशा करते हैं कि जगदीश और जगदीश्वर जॉली का टकराव कहीं बहुत अधिक जॉली यानि हास्यप्रद होगा.




पूरी होगी कमल हासन की इंडियन २ - हिंदी दर्शकों को जेंटलमैन, कादलन, इंडियन, नायक, शिवाजी द बॉस, रोबोट, आदि फिल्मों से मनोरंजन करने वाले निर्देशक शंकर ५८ साल के हो गए. उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए अभिनेता कमल हासन ने अपने प्रशंसकों को खुशखबरी भी दी. उन्होने जो कुछ लिखा उससे साफ़ होता था कि इंडियन २ बनेगी. १९९६ में प्रदर्शित शंकर और कमल हासन की जोड़ी की हिट फिल्म इंडियन के रीमेक की शुरुआत २०१९ में हो गई थी. लेकिन, फरवरी २०२० में एक क्रेन टूट कर क्रू के लोगों पर गिर गई. इससे तीन लोग मारे गए तथा दस घायल हो गए. इसके बाद, कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया. इंडियन २ की शूटिंग रुक गई. इसी दौरान फिल्म के दो कलाकार नेदुमुदी वेणु और हास्य अभिनेता विवेक की मौत हो गई. कमल हासन के ट्वीट के बाद, आशा की जा रही थी कि फिल्म में नए कलाकारों को जोड़ कर फिल्म जल्द शुरू हो जाएगी. ऐसा हुआ भी. इस फिल्म की शूटिंग २४ अगस्त से चेन्नई में प्रारंभ हो गई है.




परदे पर संन्यासी विद्रोह ! - लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन की असफलता के सदमे से बॉलीवुड सन्निपातग्रस्त हो गया है. परन्तु, कार्तिकेय २ ने, दक्षिण के सिनेमा को उत्साहित कर दिया है. तभी तो कार्तिकेय २ की हिंदी बेल्ट में सफलता के छठवे दिन, दक्षिण से एक हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बांगला में बनाई जाने वाली फिल्म १७७० की घोषणा एक मोशन पोस्टर जारी करने के साथ कर दी गई  है. इस फिल्म को बाहुबली, बजरंगी भाईजान और थालैवी के लेखक वी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखा है. बंगाल के दुर्भिक्ष के ठीक बाद, बंगाल में १७७० में सन्यासी विद्रोह के कथानक पर यह फिल्म आधुनिक बांगला भाषा के लेखक बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास आनंदमठ पर आधारित है. इस फिल्म के क्रिएटर लेखक फिल्म निर्माता राम कमल मुख़र्जी है. फिल्म का निर्देशन ईगा और बाहुबली की दोनों फिल्मों के सह निर्देशक आश्विन गंगाराजू करेंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म की प्रमुख स्टारकास्ट की घोषणा दशहरा के पहले कर दी जायेगी. दिवाली तक पूरी स्टारकास्ट सामने आ जायेगी.




मिशन सिन्ड्रेला बनी कठपुतली - रक्षाबंधन के फ्लॉप होने के ठीक छटवें दिन अक्षय कुमार की एक अन्य अप्रदर्शित फिल्म कठपुतली के सिनेमाघरों में प्रदर्शित किये जाने का समाचार आया था. कठपुतली, एक तमिल साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म रात्सासन की हिंदी रीमेक है. इसे मिशन सिन्ड्रेला टाइटल के साथ बनाया गया. इस साल के प्रारंभ में इसे ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम किये जाने की खबर थी. अब इसे सिनेमाघरों में प्रदर्शित किये जाने की खबर इस लिए है कि ओटीटी वालों ने यह शर्त रख दी है कि वह अब सभी फिल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के बाद ही अपने प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करेंगे. सीधे फ़िल्में रिलीज़ कर ओटीटी प्लेटफार्म को जो नुकसान झेलना पडा है, शायद यह कदम उसकी भरपाई है. ओटीटी पर रिलीज़ करना आसान जान कर फिल्म निर्माता अपना कचरा माल भी पेश कर देते है. बहरहाल, सिनेमाघरों में प्रदर्शित किये जाने के लिए, रणजीत तिवारी निर्देशित फिल्म सिन्ड्रेला का नाम बदल कर कठपुतली तो कर दिया गया, पर सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. इसलिए अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर ही प्रदर्शित की जाएगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के पुलिस चरित्र के साथ राकुल प्रीत सिंह, शर्गुन मेहता और चंद्रचूड सिंह के चरित्र भी है.




करण राजदान का हिंदुत्व! - मंगलवार को, जिस फिल्म की घोषणा की गई, वह चौंकाने वाली थी. इस फिल्म का नाम, आजकल सबसे अधिक विवादित शब्द पर हिंदुत्व है. वास्तव में यह फिल्म पूरी हो चुकी है और आगाम ७ अक्टूबर २०२२ को प्रदर्शित भी की जाने वाली है. इस फिल्म के लेखक निर्देशक करण राजदान है. इस फिल्म को जयकारा फिल्म्स और प्रगुणभारत द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म में आशीष शर्मा, सोनालिका भदौरिया, अंकित राज, गोविन्द नामदेव, दीपिका चिखलिया, आदि अभिनय कर रहे है. फिल्म की सामग्री पर चर्चा करना तो उपयुक्त नहीं होगा. परन्तु, करण राजदान का नाम जुड़ जाने से, फिल्म के विवादित हो जाने की पूरी आशंका है. क्योंकि, निर्देशक- लेखक करण राजदान ने जहाँ, अपनी पत्नी प्रिया तेंदुलकर के साथ रजनी जैसा क्रन्तिकारी टीवी सीरियल बनाया, वहीँ सौतन द अदर वुमन, गर्लफ्रेंड और हवस जैसी छिछली फ़िल्में भी बनाई है. अब वह २५ साल बाद, वापसी कर रहे हैं तो कितने बदले होंगे इसका प्रमाण तो हिंदुत्व फिल्म ही देगी.

Saturday 27 August 2022

AVS Studios announces “VRUSHABHA” with Megastar Mohanlal



Over the last few months, the industry has been excited and waiting with much anticipation for the newest entrant in the filmed content and entertainment business, AVS Studios to unveil its slate.




Founded by former Netflix executive Abhishek Vyas, AVS Studios has been set up with a vision to harness the massive growth in Indian content consumption and disrupt the market with its breakthrough storytelling backed by world class larger than life production values and scale.




In its Phase 1, AVS Studios shall be producing 6 films across languages and genres and has collaborated with some of the best directorial and acting talent in the country. The movies shall have widespread theatrical released followed by Digital and Television exploitation. The movies have already attracted huge interest from leading streaming platforms and Satellite Television broadcasters and an announcement on the said partnerships will be made shortly.




The first film rolling out from the AVS Studios stable is “Vrushabha”, a magnum opus spread across lifetimes. High on emotions, the film revolves around the conflict between 2 emotions that run the world – Love vs Revenge. Shot in Malyalam and Telugu, the multilingual film will also be dubbed in Tamil, Kannada and Hindi. The film is a high-octane father son drama, with megastar Mohanlal essaying the role of the Father. A big Telugu star is likely to play the part of the son and the same will be announced over the next couple of months.  




Said Abhishek Vyas, Founder, AVS Studios, “In an industry which is focused on drawing up film projects on excel sheets, AVS Studios is here primarily to back the best of scripts and writing talent. I am excited to work with the one and only megastar Mohanlal, an actor whom I have always admired! We have a solid script in place and are confident that we’ll give the audience a truly entertaining experience with Vrushabha”



 

Said megastar Mohanlal, “The moment I heard the script, I was hooked onto the idea of Vrushabha. It’s a riveting father son high energy drama which spans across lifetimes. I am impressed with Nanda Kishore’s vision and delighted to partner with AVS Studios on this first film together.”          




Said Director Nanda Kishore, "At the heart of every good film is characters which connect with you and stay with you for years after ever you have seen the film. I have been writing VRUSHABHA for the last 5 years. It’s a dream come true to work with Mohanlal Sir and I am excited to take the movie to the floors"




Vrushabha is a AVS Studios Presentation in association with Shyam Sunder’s First Step Movies. Directed by Nanda Kishore and Produced by Abhishek Vyas, Praveer Singh and Shyam Sunder, the film is scheduled to go on floors in May 2023, and expected to release in early 2024 in over 3000 cinemas worldwide.