Sunday 30 December 2018

खान धराशाई, उभरे युवा रणवीर और रणबीर


हर नए साल  में, बॉलीवुड की निगाहें खान अभिनेताओं यानि शाहरुख़  खान, आमिर खान और सलमान खान की फिल्मों पर होती है।  इन अभिनेताओं की फिल्मों के लिए हॉलिडे वीकेंड सुरक्षित रहता है।  इन अभिनेताओं की फिल्में इस दौरान रिलीज़ हो कर बढ़िया कारोबार करती हैं।  ओपनिंग ही इतनी धुंआधार होती है कि १००-२०० करोड़ क्लब तो आसानी हो जाता है। २०१८ की ख़ास बात यह रही कि इस साल तीनों खान अभिनेताओं की फ़िल्में रिलीज़ हुई।  उम्मीद के मुताबिक़ यह फ़िल्में हॉलिडे वीकेंड में रिलीज़ हुई।  दो फिल्मों को धमाकेदार ओपनिंग भी मिली।  लेकिन... !

सलमान खान की रेस ३- अमूमनसलमान खान की फ़िल्में ईद वीकेंड पर रिलीज़ होती है।  सलमान खान की फिल्म रेस ३ भी, ईद  वीकेंड पर १५ जून को रिलीज़ हुई।  सफल रेस फ्रैंचाइज़ी की इस तीसरी फिल्म से बढ़िया कारोबार की उम्मीद इस लिए भी ज़्यादा थी कि फिल्म में सलमान खान थे।  इस फिल्म की, ३९.८७ करोड़ की ओपनिंग ज़बरदस्त थी।  लेकिन, हर पर प्रकार से कमज़ोर फिल्म अपना टेम्पो बरकरार नहीं रख सकी। ट्रेड के अनुसार १८५ करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड ३०३ करोड़ का अनुमानित कारोबार कर लुढ़क गई।  सलमान खान की ट्यूबलाइट के बाद यह दूसरी बड़ी असफलता थी।

आमिर खान की ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान - इस साल, आमिर खान नेक्रिसमस वीकेंड  शाहरुख़ खान के लिए छोड़ दिया था।  आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान दीवाली वीकेंड पर ८ नवंबर हो रिलीज़ हुई।  आमिर खान, २०१७ में फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार से सफलता का स्वाद चखा था। सीक्रेट सुपरस्टार ने दीवाली वीकेंड पर, अजय देवगन की गोलमाल अगेन के सामने भी बढ़िया कारोबार किया था।  इसलिए, आमिर खान को उम्मीद थी कि ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान अमिताभ बच्चन की मौजूदगी के बाद ज़बरदस्त कारोबार करेगी।  फिल्म के ५०० करोड़ क्लब बनाने की उम्मीद   भी की जा रही थी।  फिल्म को रिकॉर्ड प्रिंट्स और स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया।  टिकट दरें भी बढ़ा दी गई थी।  नतीजे के तौर पर ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का पहला दिन ५० करोड़ के ऊपर का गया।  लेकिन, सब तरह से घटिया ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को दर्शकों ने अगले दिन ही ठुकरा दिया।  ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का लाइफटाइम कलेक्शन १३५ करोड़ तक सिमट गया।

शाहरुख़  खान की फिल्म जीरो -  शाहरुख़ खान की बौना किरदार फिल्म जीरो क्रिसमस की छुट्टियों और दर्शकों के त्योहारी मूड का फायदा उठाने के लिए  २१ दिसंबर को रिलीज़ हुई।  हालाँकि, जीरो का ट्रेलर भी रेस ३ और ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की तरह काफी कमज़ोर था।  इसके बावजूद, फिल्म के चारों ओर हाइप बना दी गई थी।  ऐसा लगता था कि शाहरुख़ खान का बऊआ किरदार दर्शकों को अपनी हरकतों से मुरीद कर लेगा।  लेकिन, रेस ३ और ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान से जला दर्शक अब समझदार हो गया था।  इसलिए वह हाइप पर नहीं गया।  वेट एन वाच का निर्णय काम आया।  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल से २० प्लस लाख का कारोबार ही कर सकी।  फिल्म को समीक्षकों की मेहरबानी नहीं मिली।  इसका मतलब तीसरा खान पिलर भी गिर गया!

रणवीर सिंह और रणबीर कपूर
एक ओर जहाँ, खान अभिनेताओं और उनकी फिल्मों ने दर्शकों को निराश किया था।  वही दूसरी ओर कुछ दूसरे अभिनेताओं की फिल्मों ने दर्शकों को पैसा वसूल मनोरंजन दिया।  रणवीर सिंह, ऐसे पहले युवा अभिनेता थे, जिन्होंने दर्शकों को खुश कर दिया।  संजय लीला भंसाली की  ऐतिहासिक काल्पनिक रोमांस फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में रणवीर सिंह पूरी फिल्म पर छा गए।  दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के साथ उन्होंने कुछ ऐसा माहौल बनाया कि फिल्म २०१८  की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई।  रेस ३ द्वारा बॉक्स ऑफिस पर बनाये गए माहौल से उबारा फिल्म संजू ने।  राजकुमार हिरानी निर्देशित, संजय दत्त बायोपिक फिल्म संजू में अपने बेजोड़ अभिनय से रणबीर कपूर ने दर्शकों का मोह लिया।  केवल रणबीर के अभिनय के बलबूते संजू ने २०१८ में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा  कमाई करने वाली फिल्म बनने का गौरव हासिल कर लिया।  फिलहाल, २०१८ में उनके इस कीर्तिमान को की दूसरा सितारा  भंग नहीं कर सका।

अक्षय कुमार और रजनीकांत
अक्षय कुमार, हमेशा से ऐसे भरोसेमंद सितारे रहे हैं, जिनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस  पर निराशा पैदा नहीं करती।  इस साल रिलीज़ उनकी बतौर नायक दो फिल्मों पैडमैन और गोल्ड ने  दर्शकों को  निराश नहीं किया।  हालाँकि, यह दोनों फ़िल्में धमाकेदार शुरुआत नहीं कर सकी।  लेकिन, अपने निर्माताओं को निराश भी नहीं किया।  लेकिनअक्षय कुमार के विलेन किरदार पक्षी राजन यानि क्रोमैन ने रजनीकांत के वशीकरण, चिट्टी और २.० के साथ कुछ ऐसा माहौल तैयार किया कि मूल तमिल में बनी फिल्म २.० के हिंदी रूपांतरण के विज्ञान और फंतासी में हिंदी दर्शक उलझ गया।  यह फिल्म २००  करोड़ क्लब की  दावेदार बन गई है।  दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की इतनी बड़ी  सफलता पाने वाली यह पहली हिंदी फिल्म बन गई। 

अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ
अजय देवगन, बॉलीवुड ऐसे अभिनेता है, जो किसी ख़ास इमेज के गुलाम नहीं।  वह जहाँ कॉमेडी गोलमाल रिटर्न्स को हिट करा ले जाते हैं, वही अपने मज़बूत  अभिनय के बलबूते रेड जैसी दफ्तर के एक कमरे और एक हवेली में फिल्माई गई फिल्म को हिट करा ले जाते हैं।  इस फिल्म को धीमी पर बड़ी  सफलता मिली। यह फिल्म २०१८ में १०० करोड़ क्लब में पहुँचने वाली फिल्म बनी।  दर्शकों का धमाके दार ध्यान खींचा टाइगर ने।  २०१४ में, एक्शन कॉमेडी फिल्म हीरोपंथी से डेब्यू करने वाले जैकी श्रॉफ के इस बेटे ने अपनी फिल्म बागी २ को ज़बरदस्त ओपनिंग दिलवाई।  इस फिल्म में रॉनी की भूमिका में टाइगर एक्शन और इमोशन में अव्वल नंबर से पास हुए।  इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड  २०० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया।

जॉन अब्राहम की परमाणु और सत्यमेव जयते
बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम अब लीक से हट कमर्शियल फ़िल्में बनाने लगे हैं।  वह अपनी फिल्मों के निर्माता भी होते हैं और नायक भी।  परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और सत्यमेव जयते ऎसी ही फ़िल्में थी, जो इस साल सफल रही।  परमाणु में भारत एक पोखरण में किये गए परमाणु विस्फोट की साहसिक कथा थी।  जबकि सत्यमेव जयते एक सजग नागरिक की भ्रष्ट पुलिस वालों को सबक सिखाने वाली कहानी थी।  इन दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली।   सत्यमेव जयते का मुक़ाबला तो अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से था।  इसके बावजूद जॉन अब्राहम की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई नुकसान नहीं हुआ। 
  
वरुण धवन, विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना
वरुण धवन ने हास्य फिल्मों के ज़रिये दर्शकों में अपनी पकड़ बना रखी है। लेकिन, इस  साल वह अलग शैली की दो फिल्मों में बिलकुल अलग भूमिका में नज़र आये।  अक्टूबर में वह होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे युवक की एकतरफा रोमांस की कहानी थी।  जबकि, सुई धागा  में वह दरजी बने अनुष्का शर्मा की बुनकर के साथ सफलता की कहानी लिख रहे थे। इन दो फिल्मों ने वरुण धवन को प्रतिभाशाली अभिनेता साबित कर दिया।  लेकिन, दर्शकों को चौंकाया विक्की कौशल ने।  मसान और रमन राघव २.० से चर्चा में आये विक्की  कौशल ने पहले फिल्म राज़ी की एक पाकिस्तानी सैन्य अफसर इक़बाल  सईद की भूमिका से, फिर संजू में रणबीर कपूर के दोस्त कमली की भूमिका से दर्शकों को चकित कर दिया।  लेकिन, जब फिल्म मनमर्ज़ियाँ में पूरा दारोमदार उन पर पड़ा, वह फिसल गए।  फिल्म अंधाधुन और बधाई हो से आयुष्मान खुराना ऐसे  अभिनेता बन कर उभरे हैं, जिनके साथ कथा प्रधान फ़िल्में बनाई जा सकती हैं और हिट की जा सकती हैं। 

कुछ खट्टा कुछ मीठा
२०१८ का साल, सैफ अली खान के लिए खट्टा मीठा रहा।  उनकी साल की पहली फिल्म कालकांडी  असफल रही तो अक्टूबर में रिलीज़ बाज़ार को सफलता मिल गई। राजकुमार राव की फिल्म स्त्री हिट हुई तो फन्ने  खान और ओमेर्ता फ्लॉप हो गई।

फ्लॉप अभिनेता
सनी देओल और गोविंदा की रिलीज़ सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई।  शाहिद कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू फ्लॉप हुई। अर्जुन कपूर की परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म नमस्ते इंग्लैंड औंधे मुँह गिरी।  अभिषेक बच्चन की मनमर्ज़ियाँ भी नहीं चली। नया चेहरा आयुष शर्मा लवयात्री का असफल नायक बना।  संजय दत्त की, बायोपिक फिल्म संजू के ठीक बाद रिलीज़ फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर ३ फ्लॉप हुई।  अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की फिल्म जीनियस असफल हुई।

हीरोइन ओरिएंटेड फ़िल्में यानि अभिनेत्रियों का ज़माना - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हीरोइन ओरिएंटेड फ़िल्में यानि अभिनेत्रियों का ज़माना


०१८, नायिका प्रधान फिल्मों का रहेगा, इसका इशारा साल की पहली फिल्म १९२१ ने कर दिया था।१९२० की रिबूट फिल्म १९२१ में, नायिका रोज अपने प्रेमी को प्रेतात्मा के चंगुल से बचाती है।  आगे चले कर यह साफ नज़र आया कि अगर नायक अभिनेता अपनी फ़िल्में नहीं हिट करा पा रहे हैं तो  नायिका अभिनेत्रियों ने आगे बढ़ कर इसमें मदद की।  इस साल कई नायिका प्रधान फ़िल्में हिट हुई।  कई ऎसी फ़िल्में भी थी, जिनमे नायिका की भूमिका अहम् थी।

दीपिका पादुकोण की पद्मावत 
अगर चौतरफा विरोध न होता तो आज दर्शक पद्मावत को पद्मावती टाइटल के साथ याद कर रहे होते।  विरोध के चलते राजपूत रानी पद्मिनी उर्फ़ पद्मावती पर फिल्म का नाम काव्य ग्रन्थ पद्मावत पर रख तो दिया गया, लेकिन पद्मावती का किरदार काफी अहम् रहा।  फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इस भूमिका में डूब कर अभिनय किया।  जहाँ एक ओर खिलजी  के किरदार में ओवर एक्टिंग करते रणवीर सिंह नायक पर छा गए थे, वही अपने सहज और संवेदनशील अभिनय से दीपिका पादुकोण ने खुद की प्रतिष्ठा में चार चाँद लगवा लिए।

आलिया भट्ट की राज़ी 
उड़ता पंजाब के बाद, आलिया भट्ट ने फिर साबित कर दिया कि वह संवेदनशील अभिनेत्री हैं।  मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म राज़ी में, आलिया भट्ट ने एक कश्मीरी लड़की की भूमिका की थी, जो अपने देश की जासूसी के लिए पाकिस्तान मे शादी करना मंज़ूर करती है। राज़ी  को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी  सफलता मिली थी।  इस सफलता का पूरा श्रेय आलिया भट्ट के संतुलित और संवेदनशील  अभिनय को जाता है।

अनुष्का शर्मा की परी और सुई धागा 
हालाँकि, अनुष्का शर्मा की इस साल की चौथी फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर हलचल नहीं मचा पाई।लेकिन, अपनी अलीफा की भूमिका से अनुष्का ने दर्शकों को प्रभावित  किया।  लेकिन, अपनी साल की पहली दो फिल्मों परी और सुई धागा में वह फिल्म को अपने कन्धों में सम्हाल लेने के अंदाज़ में नज़र आई।  हॉरर फिल्म परी में एक भूतनी की भूमिका में अनुष्का शर्मा ने खुद को साहसिक अभिनेत्री साबित किया।  वहीँ फिल्म सुई धागा में  वह वरुण धवन का सक्रिय सहयोग कर रही थी।

रानी  मुख़र्जी की हिचकी, काजोल हेलीकाप्टर ईला 
माँ बनने के बाद अपनी वापसी फिल्म हिचकी में रानी मुख़र्जी ने हिचकी की बीमारी से ग्रस्त लड़की के स्कूल टीचर बनने की दास्ताँ को कुछ इस तरह जीवंत किया था कि दर्शक सीटों से उठ नहीं पाया।  इसी प्रकार से फिल्म हेलीकाप्टर ईला में काजोल एक माँ की भूमिका में थी, जो अपने बेटे के स्कूल  में पढ़ने जाती है।

करीना कपूर और सोनम की वीरे दी वेडिंग 
शशांक घोष की फीमेल बडी फिल्म वीरे दी वेडिंग अपने बोल्ड विषय के कारण सफल हुई ही थी।  इस फिल्म की सफलता स्वरा भास्कर हस्त मैथुन दृश्य और क्लब में आदमी के पिछवाड़े हाथ मारने के कारण दर्शकों की उत्सुकता का केंद्र बनी रही। करीना कपूर और सोनम कपूर का बोल्ड और बिंदास अंदाज़ भी दर्शकों को पसंद आया। पूरी तरह से महिला किरदारों पर निर्भर वीरे दी वेडिंग बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ कमाने में कामयाब हुई।

हैप्पी फिर भाग जाएगी और प्रेतनी स्त्री 
मुदस्सर अज़ीज़ की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी दो हैप्पी किरदारों पर केंद्रित कॉमेडी फिल्म थी।  इन भूमिकाओं को सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी ने किया था।  इस फिल्म को  दर्शकों की पसंदगी मिली। श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को सफलता नहीं मिली थी।  लेकिन, हॉरर फिल्म स्त्री की सफलता के केंद्र में श्रद्धा कपूर का रहस्य से भरा किरदार था।  श्रद्धा ने इस भूमिका को बहुत खूब किया।  राजकुमार राव के साथ उनकी यह फिल्म हिट साबित हुई।

लेकिन, असफल तापसी पन्नू 
इस साल तापसी पन्नू की चार फिल्मे दिल जंगली, सूरमा, मुल्क और मनमर्ज़ियाँ रिलीज़ हुई थी।  यह चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी।  कॉमेडी दिल जंगली बुरी तरह से असफल हुई।  हॉकी खिलाडी पर बायोपिक फिल्म सूरमा में वह दिलजीत दोसांझ के किरदार संदीप सिंह को सपोर्ट नहीं कर सकी। मुल्क में, वह एक  मुस्लिम लडके से शादी करने वाली महिला वकील की भूमिका में ओवर एक्टिंग का शिकार हुई।  मनमर्ज़िया में उनका विक्की कौशल को  धुआंधार चुम्बन और आलिंगन फिल्म को हिट नहीं बना सका।

कुछ असफल भी 
हीरोइन ओरिएंटेड फिल्मों में सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान की पटाखा असफल हुई।  मृणाल ठाकुर की सोनिया पर केंद्रित और उनकी डेब्यू फिल्म लव सोनिया को घरेलु दर्शकों से  प्यार नहीं मिला।  पूनम पांडेय ने द जर्नी ऑफ़ कर्मा में अर्ध नग्न दृश्य देकर दर्शकों को आकर्षित करने की नाकाम कोशिश की।  ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की फातिमा सना शैख़ बेजान लगी।

 कुछ दूसरी नायिका प्रधान फ़िल्में 
हेट स्टोरी ४ की कहानी उर्वशी रौतेला के किरदार के बदले पर केंद्रित थी।  फिल्म पैडमैन में सोनम कपूर और राधिका आप्टे के चरित्र फिल्म के नायक को मज़बूत बना रहे थे।  फिल्म रेड के इनकम टैक्स अफसर बने अजय देवगन को रील लाइफ में उनकी पत्नी बनी इलीना डिक्रूज़ सशक्त सहयोग कर रही थी। वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर में नवोदित तरीका बनिता संधू ने अपने सधे हुए अभिनय से फिल्म को सुस्त  रफ़्तार बनने से बचा लिया।  प्रीटी ज़िंटा की वापसी भी सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट को हिट नहीं बना सकी।

श्रीदेवी और अमृता सिंह के बेटियां 
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क एक रोमांटिक दुखांत फिल्म थी।  इस फिल्म में जाह्नवी के साथ, शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर का भी डेब्यू हो रहा था।  इस फिल्म को ठीकठाक सफलता मिली तथा नए चेहरों का अभिनय सराहा गया।  सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ भी केदारनाथ त्रासदी पर  दो धर्मों के रोमांस पर फिल्म थी।  इस फिल्म को औसत सफलता मिली। सारा की दूसरी सिम्बा २८ दिसंबर को रिलीज़ हुई है।

टॉप की अभिनेत्रियों के लिए निराशा ! 
इस साल की खासियत यह रही कि बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों से निराशा ही हाथ  लगी।  प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत की कोई भी हिंदी फिल्म इस साल रिलीज़ नहीं हुई।  बॉलीवुड की टॉप की अभिनेत्रियों में कैटरिना कैफ के लिए यह साल अच्छा नहीं कहा जा सकता।  उनकी दो फ़िल्में ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को ज़बरदस्त  असफलता मिली।  वहीँ जीरो को भी सफलता नहीं मिल सकी।  ख़ास  बात यह रही कि इन फिल्मों के कारण कैटरीना कैफ पर आइटम  गर्ल का टाइटल चस्पा हो गया। फिल्म सुई धागा के एन्ड क्रेडिट में भी वह आइटम के तौर पर इस्तेमाल की गई।  इस लिहाज़ से, जीरो की दूसरी नायिका  अनुष्का शर्मा परी, सुई धागा और संजू से अपनी  नाक बचा पाने में कामयाब हुई।  ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान असफल रही।  जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ को बागी २ के आइटम नंबर और रेस ३ की जेसिका के तौर पर देखना निराशाजनक था।  दिशा पटानी, हुमा कुरैशी, परिणीति चोपड़ा, कृति सैनन, नरगिस फाखरी, यामी गौतम, आदि ने भी निराश किया।

ऊंची दूकान के फीके पकवान, बड़ी हिट छोटी फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ऊंची दूकान के फीके पकवान, बड़ी हिट छोटी फ़िल्में


जब, संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावत को बड़ी सफलता मिली थी तो लगा था कि अभी भी बड़ी फ़िल्में ही बड़ा कारोबार करने में सक्षम है।  पद्मावत (२५ जनवरी २०१८) ने, कुछ राज्यों में रोक के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ से ऊपर का कारोबार कर लिया था।  रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी की भूमिका से सजी इस फिल्म की सफलता के पीछे बड़ी स्टारकास्ट और बड़ा बजट भी था।  इसीलिए, बॉलीवुड को बड़ी फिल्मों के इंतज़ार था।  सलमान खान की फिल्म रेस ३ (१५ जून २०१८) ऎसी पहली फिल्म थी।  इस फिल्म में सलमान खान के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, डेज़ी शाह, आदि सितारों की भीड़ थी।  ईद वीकेंड पर रिलीज़ रेस ३ ने बड़ी ओपनिंग भी ली।  फिल्म ने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश भी पाया।  इसके बावजूद फिल्म ऊंची दूकान के फीके पकवान जैसी साबित हुई।  क्योंकि, यह फिल्म १८५ करोड़ के भारी बजट से बनी थी। फिल्म को औसत पाया गया।

जून में संजू सुपरहिट  
जब इंडस्ट्री, रेस ३ की असफलता से स्तब्ध नज़र आ रही थी, उसी समय २९ जून को रणबीर कपूर की फिल्म संजू रिलीज़ हुई।  संजू, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता संजय दत्त पर राजकुमार हिरानी की फिल्म थी।  संजय  दत्त अब सफल नहीं हो पाते।  रणवीर कपूर ने भी, जग्गा जासूस, तमाशा, बॉम्बे वेलवेट और रॉय जैसी बड़ी फ्लॉप फ़िल्में दी थी।  इसके बावजूद, संजू ने सिर्फ रणबीर कपूर के शानदार अभिनय के बूते पर बढ़िया ओपनिंग तो पाई ही, २०१८ की सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली फ़िल्म भी बन गई।  ऐसा लगा रेस ३ असफल हुई तो क्या हुआ बड़ा सितारा और बैनर दर्शक खींच ही लाता है।  बॉलीवुड से यहीं गलती हो गई। 

छुट्टियों के वीकेंड में बड़े सितारों के द एंड
बड़ी सितारों और बड़े बजट की फिल्मों पर खुशफहमी पालने का नतीजा  नवंबर और दिसंबर में देखने को मिला।  इन दो महीनों में तीन बड़ी हिंदी फ़िल्में और एक साउथ की डब फिल्म रिलीज़ होनी थी।  हालाँकि, २.० को धर्मा प्रोडक्शंस ने हिंदी बेल्ट में रिलीज़ किया था, लेकिन  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को पूरी उम्मीद ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान, जीरो और  सिम्बा पर लगी हुई थी।  रजनीकांत की पिछली फिल्म काला को हिंदी दर्शकों ने ठुकरा दिया था।  उनकी फिल्म २.० (२९ नवंबर २०१८) क्या ख़ाक कारोबार कर सकती थी।  जबकि, आमिर खान ने दंगल जैसी बड़ी हिट फिल्म दी थी।  शाहरुख़ खान की फिल्म रईस भी सफल हुई थी।  इसलिए, दक्षिण के सुपरस्टार के बजाय इंडस्ट्री ने बॉलीवुड के सुपरस्टार पर  भरोसा किया।  परन्तुबॉलीवुड के हीरो अक्षय कुमार के साथ, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत छा गये।  विज्ञानं फंतासी फिल्म २.० को हिंदी डब संस्करण २०० करोड़ के क्लब के करीब है।  वही, आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ की भारी बजट वाली फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (८ नवंबर २०१८), दीवाली वीकेंड का फायदा उठाते हुए ५० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार करने में कामयाब हुई।  लेकिन, इस हर तरह से खराब बनी फिल्म ने दर्शकों को निराश किया।  इसे दुगुनी बैड माउथ पब्लिसिटी मिली।  दूसरे दिन ही फिल्म लुढ़क गई।  दो हफ्ते में फिल्म परदे से उतर गई।  सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल के नायक आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान १५० करोड़ से पहले ही रुक गई।  इसे डिजास्टर फिल्म के तौर पर याद किया जाएगा। इसके बाद, २१ दिसंबर को, शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो रिलीज़ हुई।  इस फिल्म की काफी हाइप बनाई गई थी।  आक्रामक प्रचार भी किया गया था।  लेकिन, ट्रेलर से फिल्म का अंदाजा लगाने में माहिर हिंदी फिल्म दर्शकों ने जीरो को हीरो नहीं बनने दिया।  इस फिल्म की मुश्किल से २० करोड़ से ज़्यादा की ओपनिंग लगी।  दूसरे दिन फिल्म १० प्रतिशत नीचे आई।  अब इस फिल्म को भी, डिजास्टर की ओर जाती समझा जा रहा है। 

अक्षय कुमार से अनुष्का शर्मा तक
अगर, जनवरी के बाद और नवंबर-दिसंबर के बीच रिलीज़ फिल्मों के कारोबार पर नज़र डाला जाए तो संकेत बढ़िया मिलते हैं।  इस दौरान रिलीज़ फ़िल्में बेशक खान अभिनेताओं की नहीं थी।  लेकिन, अजय देवगन और अक्षय कुमार  के साथ कुछ युवा अभिनेताओं ने बॉक्स ऑफिस को गुलजार कर दिया।  फिल्म अभिनेत्रियों ने नायिका प्रधान फिल्मों से अपना इक़बाल बुलंद कर दिया।  जनवरी में पद्मावत धमाके के बाद अक्षय कुमार का पैडमैन अपना सन्देश आम दर्शक को पहुंचा पाने में कामयाब हुआ।  पैडमैन हिट फिल्मों में शुमार की गई।  इसके बाद, कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी बढ़िया संगीत और युवा दर्शकों को आकर्षित करने वाली थीम के कारण १०० करोड़ क्लब में शामिल हो गई। 

मार्च में तीन हिट 
मार्च में तीन फ़िल्में हिट  श्रेणी में  रखने के काबिल समझी गई।  अजय देवगन और इलीना डिक्रूज़ के अभिनय से सजी थ्रिलर फिल्म रेड बढ़िया स्क्रिप्ट और अजय देवगन के अभिनय की गहराई की वजह से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब हुई।  इसके बाद, रानी मुख़र्जी की माँ बनने के बाद रिलीज़ पहली फिल्म हिचकी को भी कामयाबी हासिल हुई।  इस फिल्म में, रानी मुख़र्जी ने हिचकी आने की  बीमारी के बावजूद टीचर बनने वाली महिला की भूमिका की थी।  इसके बाद, फिल्म इंडस्ट्री को एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर युवा शक्ति का अनुभव हुआ।  टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की एक्शन फिल्म बागी २ ने न केवल धमाकेदार शुरुआत की, बल्कि १०० करोड़ क्लब में शामिल होने में भी कामयाब हुई।  मार्च में अनुष्का शर्मा की पहली हॉरर फिल्म परी को भी दर्शकों ने पसंद किया।

नारी प्रधान फ़िल्में सफल
अप्रैल में, वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर को दर्शकों की पसंदगी मिली।  लेकिन बॉक्स ऑफिस गुलजार किया  हॉलीवुड की सुपरहीरोज फिल्म अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर ने।  यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में पहुँचाने में कामयाब हुई।  मई में, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म राज़ी, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म १०२ नॉट आउट और जॉन अब्राहम और लिसा हैडन की फिल्म परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरण ने सफलता की इबारत लिखी।  लेकिन, राज़ी ने नारी प्रधान फिल्मों  की सफलता की शुरुआत कर दी।  यह फिल्म भी १०० करोड़ क्लब की दावेदार बनी।  जून में, संजू के अलावा करीना कपूर खान, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर की फिल्म वीरे दी वेडिंग सफल ही। वीरे दी वेडिंग ने फिर से नारी शक्ति का परिचय दिया। यह फिल्म भी १०० करोड़ क्लब में पहुंची।  जुलाई में, श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान का धड़क से हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ। इसी महीने हॉकी पर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा रिलीज़ हुई। सूरमा औसत रही ।

सफल फिल्मों के तीन महीने
बॉलीवुड के लिए अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर के तीन महीने अहम् साबित हुए ।  इन तीन महीनों में अक्षय कुमार की हॉकी पर फिल्म गोल्ड, जॉन  अब्राहम की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जंग सत्यमेव जयते, मलयालम सुपर स्टार दुलकर सलमान की इरफ़ान खान के साथ डेब्यू फिल्म कारवां, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर फिल्म स्त्री, वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा, आयुष्मान खुराना की दो फ़िल्में बधाई हो और अंधाधुन, हॉरर फिल्म तुम्बाद और सैफ अली खान की फिल्म बाज़ार रिलीज़ हुई।  यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अपने हिस्से का रेवेन्यू बटोर पाने में सफल हुई।  ख़ास बात यह थी कि यह फ़िल्में नारी सशक्तिकरण  का चित्रण करने वाली और भिन्न कथानक वाली फ़िल्में थी। 

यानि कथानक जीता  
२०१८ की फिल्मों की ख़ास बात यह रही कि कंटेंट यानि कथानक जीता।  बढ़िया कथानक हो तो दर्शकों ने स्टारकास्ट नहीं देखी।  यह भी नहीं देखा कि फिल्म हीरो सेंट्रिक है या हीरोइन सेंट्रिक।  रानी मुखर्जी सफल हुई तो श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट भी सफल हो गई। अंधाधुन की सफलता में फिल्म में तब्बू की भूमिका महत्वपूर्ण थी।   जहाँ, आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान नहीं चले, वही आयुष्मान खुराना ने दो सफल फ़िल्में बधाई हो और अंधाधुन अपने नाम लिखवा दी।  कार्तिक आर्यन ने सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी १०० करोडिया फिल्म का हीरो बनने का, आमिर खान और सलमान खान वाली प्रतिष्ठा हासिल कर ली।  साफ तौर पर, बॉलीवुड की बड़ी दूकान के सुपरस्टार पकवान फीके साबित हुए, वही छोटे छोला भटूरा एक्टर हिट हो गए।

बाप-बेटी के रिश्ते को समर्पित गायक शान का गीत- क्लिक करें 

बाप-बेटी के रिश्ते को समर्पित गायक शान का गीत


बेटियों के लिए सबसे करीबी दोस्त होते हैं, उनके पिता। अपने पिता को देखकर ही बेटियाँ जिंदगीं को जीने का तरीका सिखती हैं।  पिता हर बेटी के लिए रोल मोडलहोता हैं।

बाप-बेटी के इसी खास रिश्ते को डेडिकेट करता हुआ गाना, सुप्रसिध्द पार्श्वगायक शान ने गाया हैं। शान का गाया नो स्मोकिंग पापा’ गीत बहुत खूबसूरत गीत है। यह गाना १ जनवरी को लाँच होने जा रहा हैं।

वीडियो पैलेस की प्रस्तुति, डॉ. दीपा सुरेंद्र देसाई और अनुराज फास्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड, और एडलिब्स प्रॉडक्शन्स की पेशकश नो स्मोकिंग पापाके गीत प्रितीश कामत ने लिखे हैं। शान के गाये इस गाने को मितेश-प्रितेश ने संगीत दिया हैं। 


अपने गाने के बारे में बात करते हुए गायक शान कहते हैं, "मैने हाल ही में, इस गाने का वीडियो देखा है। यह गाना जितना सुरीला हैं, उतना ही, इसका विडीयो भी मजेदार हैं। जब किसी सुरीले गीत को उतना ही खुबसुरत विडीयो मिलता हैं, तब वह गाना सुनने और देखने का मजा ही कुछ और होता हैं। इस गाने के अंत में एक खास ट्विस्ट हैं, जो मुझे बेहद पसंद आया। गाने का टिजर लाँच हुआ हैं। जिसका मुझे काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैं। और मुझे पुरा यकीन है कि जब यह विडीयो रिलीज होगा, तब वह काफी लोगों को प्रेरित करेगा।



सोनाक्षी सिन्हा इस फोटोशूट के साथ करेंगी नये साल का स्वागत - क्लिक करें 

Saturday 29 December 2018

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इस फोटोशूट के साथ करेंगी नये साल का स्वागत









सेंसर के फंदे में लिटिल टेररिस्ट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सेंसर के फंदे में लिटिल टेररिस्ट


कुछ हफ़्तों पहले, समाचार रिपोर्टें सामने आई थीं, जिसमें अपनी शॉर्ट फ़िल्म लिटिल टेररिस्ट के लिए भारत के सबसे कम उम्र के ऑस्कर नामांकित निर्देशक अश्विन कुमार, ने खुद को ऐसी जगह पाया, जहाँ कोई फिल्म निर्माता नहीं होना चाहता। एक रचनात्मक माध्यम होने के नाते, फिल्मों का सीबीएफसी के साथ लंबे समय से  मुद्दों पर टकराव का एक व्यापक स्तर रहा है। किसी आवाज पर अंकुश लगाने के उनके बढ़ते तरीकों के साथ साथ, कई फिल्मों को अस्वीकार कर देने या गलत प्रमाण पत्र देने के अपने विभिन्न कारणों के संदर्भ में सीबीएफसी कई बार खबरों में रहा है। और अश्विन कुमार की अगली फिल्म नो फादर्स इन कश्मीरइस समय ऐसा ही नया मुद्दा है। जुलाई से लेकर अब तक सीबीएफसी के साथ फिल्म का अपना अनुभव रहा है जब फिल्म ने पहली बार प्रमाणन के लिए आवेदन किया था। इस प्रक्रिया में आमतौर पर जहां 60-68 दिन लगते हैं, इस फिल्म को केवल प्रमाण पत्र प्राप्त करने में भी 100 दिन लगे। फिर इसके बावजूद कि बोर्ड द्वारा बनाए गए सभी वैध दिशानिर्देशों का पालन किया गया, सीबीएफसी ने अक्टूबर में फिल्म को '' सर्टिफिकेट दिया। 


नो फादर्स इन कश्मीर 16 साल के दो मासूमों की प्रेम कहानी है, जो अपने पिता के खो जाने की समान परिस्थिति में एक दूसरे मिलते हैं। उनके पिता वापसी की अनिश्चितता के साथ कश्मीर में गायब हो गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि अश्विन ने इससे पहले इंशाल्लाह फुटबॉल और इंशाल्लाह कश्मीर नामक दो अन्य लघु फिल्में बनाई हैं, जिन पर पहले फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने प्रतिबंध लगाया था और बाद में दोनों ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। अब जब फिल्म निर्माताओं ने अपनी नवीनतम फिल्म के लिए यू/ए के लिए प्रमाण पत्र में संशोधन के लिए सवाल व अनुरोध करने का फैसला किया, तो यह मामला फिल्म प्रमाणन के लिए अंतिम निर्णय लेने वाली संस्था एफसीएटी को दे दिया गया। मामले की जांच के बाद, एफसीएटी ने अपनी स्क्रीनिंग में जो 11 दिसंबर को आयोजित की गई थी, सीबीएफसी संशोधन समिति से फिल्म को उचित सुनवाई के लिए देने की मांग की और 10 दिनों में यानी 21 दिसंबर तक एक लिखित उचित प्रमाण पत्र देने के लिए कहा। तब से सीबीएफसी ने पहले ही आदेश को हटा दिया है और फिल्म पर अपना आदेश देने के लिए और विस्तार के लिए कहा है। 



यह एक फिल्म निर्माता के लिए बुरे सपने समान होता है, जिसने फिल्म बनाने में पैसे के अलावा समय और रचनात्मकता का निवेश किया है, खासकर जब यह स्वतंत्र प्रोजेक्ट हो। इन दो फिल्म प्रमाणन निकायों के बीच चल रही रस्साकशी ने नो फादर्स इन कश्मीर के निर्माताओं को अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर काफी अनिश्चितता में डाल रखा है। इस फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, सोनी राजदान और अंशुमान झा जैसे प्रभावशाली कलाकारों की टीम है जिसमें दो बच्चे ज़ारा वेब, शिवम राणा भी हैं।    



तमिल फ़िल्म के लिए निकिता रावल का ग्लैमर फ़ोटो शूट  - क्लिक करें 

तमिल फ़िल्म के लिए निकिता रावल का ग्लैमर फ़ोटो शूट



मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता रावल ने हाल ही में, मुंबई में एक तमिल फ़िल्म के लिए ग्लैमर फ़ोटोशूट कराया । इस फोटोशूट के लिए निकिता रावल ने कई ड्रेस पहन कर ग्लैमर मुद्रा में फ़ोटोशूट करवाया ।

निकिता रावल की यह तमिल फ़िल्म फरवरी २०१९ से भारत और इंडोनेशिया के बाली में शूट होगी। 


फ़िल्म के निर्माता हैं शिवा शरन फिल्म्स और निर्देशक हैं रवि शंकर।

निकिता इस फ़िल्म में एक कॉर्पोरेट बिज़नेस लेडी का किरदार करनेवाली हैं।


इस तमिल फ़िल्म के हीरो हैं विजय कुमार शेट्टी। निकिता ने इस फोटो शूट के लिए दस किलो वज़न भी कम किया है।

निकिता एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं  इन्होने ५०० से ज़्यादा शो किये हैं ,बीस से ज़्यादा म्यूजिक वीडियो किये है।  वह, दस हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।


ALTBalaji’s special episode of X.X.X Uncensored will leave you evoked - क्लिक करें