सोनाक्षी सिन्हा २९ नवंबर २०१३ को, जब सैफ अली खान के साथ फ़िल्म बुलेट राजा रिलीज़ होगी, वह बॉलीवुड में ३ साल २ महीना १९ दिन की हो चुकी होंगी। इस समय तक वह ११ फिल्मों की पायदान भी चढ़ चुकी होंगी। बुलेट राजा उनकी बतौर नायिका ९ वीं फ़िल्म होगी। उन्होंने दो फिल्मों ओह माय गॉड और बॉस में कैमिया किया है. नौ फिल्मों में, केवल दो फ़िल्में ही फ्लॉप हुई हैं. उनकी बाकी सात फ़िल्में सुपर हिट हुई हैं। इन तमाम फिल्मों में सोनाक्षी सिन्हा का ग्लैमरस रूप ही नज़र आया है. इस बीच उन्होंने लुटेरा फ़िल्म में अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय भी दिया। इसके बावज़ूद की उन्होंने अपने ग्लैमर को ज्यादा भुनाया है, वह हिंदी फ़िल्म दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई हैं. उनको देखते समय पुराने समय की शोख और गदराये हुस्न वाली नायिकाएं हैं, जिनकी आँखों से शराब बरसा करती थी. वह आधुनिक आशा पारेख, साधना और सायरा बानो को रिप्रेजेंट करती हैं.
तीन साल के कैरियर में सोनाक्षी सिन्हा ने लम्बी दूरी तय कर ली लगती है. वह सभी बड़े सितारों के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं. सलमान खान और अक्षय कुमार उनके पसंदीदा अभिनेता हैं. वह अजय देवगन के अलावा आज के युवा दिलों की धड़कन अभिनेता रणवीर सिंह के साथ भी फ़िल्म चुकी हैं. अब वह सैफ अली खान के साथ बुलेट राजा में आ रही हैं. अगर फ़िल्म टली नहीं होती तो सोनाक्षी सिन्हा अपनी बुलेट राजा का मुक़ाबला आर राजकुमार से कर रही होती। आर राजकुमार में उनके नायक शाहिद कपूर हैं. शाहिद कपूर अच्छे डांसर
हैं। सोनाक्षी को भी डांस से ख़ास लगाव है. प्रभुदेवा की फ़िल्म आर राजकुमार में वह शाहिद के साथ तेज़ बीत पर डांस करती नज़र आ रही हैं. बुलेट राजा जहाँ एक क्राइम एक्शन फ़िल्म है, वही आर राजकुमार एक कॉमेडी एक्शन फ़िल्म है. बुलेट राजा में सोनाक्षी सिन्हा फ़िल्म अभिनेत्री बनाने की इच्छुक बंगाली लड़की की भूमिका कर रही हैं. आर राजकुमार में वह एक तेज़ तर्रार देहाती लड़की के किरदार में है. एक हफ्ते के अंतराल में रिलीज़ हो रही यह दोनों फिल्मे सोनाक्षी सिन्हा के कैरियर को मज़बूती देंगी। सोनाक्षी सिन्हा अगले साल थुपक्की के रीमेक में अक्षय कुमार और एक्शन जैक्सन में अजय देवगन के साथ हैं. थुपक्की का रीमेक ए आर 'गजिनी' मुरुगदॉस बना रहे हैं, जबकि एक्शन जैक्सन सोनाक्षी के पसंदीदा प्रभुदेवा की फ़िल्म है।
No comments:
Post a Comment